हापुड़। मोहर्रम के दृष्टिगत आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर कानून व्यवस्था एवं स्थानीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसी क्रम में गोल मार्केट स्थित शहीद स्थल का निरीक्षण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान शहीद स्थल के आस-पास अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मोहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भीड़भाड़ की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment