हापुड़। विश्व जूनोसिस दिवस पर पशुपालन विभाग, हापुड़ द्वारा पशुचिकित्सालय सदर, हापुड़ पर निःशुल्क एन्टी रेबीज टीकाकरण किया गया तथा समस्त पशुचिकित्साधिकारियों की पशुजन्य संक्रमण एवं रोग की रोकथाम नियन्त्रण हेतु कार्यशाला का आयोजन विकास भवन, हापुड़ में किया गया इस अवसर पर डा० ओ०पी० मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, हापुड़, डा० ओमवीर सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सदर हापुड़, डा० नवनीत कुमार उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गढ़मुक्तेश्वर एवं डा० अभिलाषा, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, धौलाना तथा समस्त पशु चिकित्सालयों पर कार्यरत पशुचिकित्साधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जानवरों से मनुष्य में फैलने वाली मुख्य बीमारी जैसे रेबीज, ब्रुसेल्ला आदि हैं जिनका टीकाकरण कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
Comments
Post a Comment