जनपद में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ निर्देश जारी

बुलंदशहर। जनपद में कावंड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए कांवड़ यात्रा के लिए संबंधित विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में एलडीएवी इंटर कॉलेज अनूपशहर के सभागार में आहूत हुई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से जनपद में कावड़ यात्रा मार्गो, शिव मंदिरो एवं श्रद्धालुओं के द्वारा जल भरकर ले जाने वाले गंगा घाटों पर विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। हरिद्वार, गढ़ एवं जनपद में अनूपशहर, डिबाई में गंगा घाट से जल लेकर कांवड़िए आते हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जोनवार जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ साथ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद में प्रमुख मंदिरों पर जिनमें अधिक संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाता है वहां ओर व्यवस्था बनाये रखने के लिए 24 घण्टे में शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही गंगाजल भरने वाले घाटों पर भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। बैठक में जिलाधिकारी महोदया ने निर्देशित करते हुए कहा कि आज से सावन माह की शुरुआत हो गई है हरिद्वार से गंगा जल लेकर कांवड़िए अपने अपने गंतव्य की ओर निकल गए हैं इसलिए हमारे जनपद में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करा ले। जनपद में गंगा घाटों पर भी गहरे जल में बैरिकेटिंग कराने, संकेतक लगाने, गोताखोर, सीसीटीवी कैमरे, महिलाओं के लिए कवर्ड चेंजिंग रूम, खोया पाया कक्ष, मोबाइल शौचालय, पेयजल आदि की सभी आवश्यक व्यवस्था करायी जाए। सभी ईओ को निर्देशित किया गया कि मंदिरों पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। सफाईकर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। यात्रा मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, गांव में बने सामुदायिक शौचालय को प्रयोग करने की व्यवस्था कराए। पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया कि कांवड़ मार्ग में जर्जर सड़क को तत्काल सही कराया जाए जिससे कांवड़ियों को चलने में कोई असुविधा न हो। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि कावंड़ मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत पोलो एवं खुले में रखे ट्रांसफार्मर को सुरक्षा के दृष्टिगत कवर कराया जाए। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्रों का भृमण करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा करायी जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा जाए, कोई भी कमी संज्ञान में आती है तो उसके बारे में सूचित करें जिससे उन्हें समय से पूर्ण कराया जा सके। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को कांवड़ यात्रा सम्पन्न कराये जाने के लिए जो दायित्व  सौंपे गए हैं उनका पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये। यात्रा के दौरान शालीनता का परिचय दे। यात्रा के लिए जो निर्देश सरकार की ओर से दिए गए हैं उन्हें शत प्रतिशत रूप से पालन कराये। परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि हरिद्वार से जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार  जाने के लिए पर्याप्त बसों की संख्या उपलब्धता रखे। बसों का संचालन हेतु ड्राइवर एवं कंडक्टर को सुरक्षित बसों का संचालन करने के लिए निर्देशित किया जाए।  सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिरों, कांवड़ मार्गो, प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। फूड विभाग को निर्देशित किया गया कि कावड़ यात्रा मार्ग पर लगने वाले शिविरों में गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ दिए जाने के लिए खाद्य पदार्थो की जांच निरंतर करायी जाए। मार्ग पर पड़ने वाले ढाबों पर रेट लिस्ट भी चस्पा कराई जाए। 

सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोई भी कांवड़ शिविर बिना अनुमति के नहीं लगेगा। शिविर लगाने के लिए  जो नियम बनाये गए हैं उनका पालन सुनिश्चित कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही कांवड़ मार्ग पर एम्बुलेंस, स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती, एंटी वेनम वैक्सीन सहित आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराए। 

आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि यात्रा मार्ग में आने वाली दुकानों को कवर कराया जाए। सभी जोनल, सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कम्युनिकेशन प्लान के अनुसार कार्मिको से वार्ता कर यात्रा के सकुशल संपन्न कराने हेतु जो भी आवश्यक व्यवस्था है उन्हें सुनिश्चित करा ले। अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए गए कि डीसीआरबी एवं कांवड़ यात्रा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से दोनों पालियों तैनात अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन भी  किया जाए। औचक रूप से जिलाधिकारी महोदया, एसएसपी महोदय द्वारा भी कार्मिको की उपस्थिति का सत्यापन भी किया जाएगा। 

एसएसपी श्री दिनेश कुमार सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ व्यवस्था करानी है । छोटी से छोटी घटना पर तत्काल संज्ञान लेकर उसका निस्तारण करें। इसके साथ ही जनपद स्तर पर बनाये गए कंट्रोल रूम में भी सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए। सभी जोनल, सेक्टर अधिकारी को निर्देश दिए गए कि यात्रा मार्ग पर भ्रमणशील रहकर यात्रा को सकुशल संपन्न कराए। जितने भी शिविर लगाए जा रहे हैं सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें भी चेक करते रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर ले। वालंटियर्स, सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। ड्यूटी के दौरान शालीनता से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य की ओर जाने में सहयोग करे। यात्रा के दौरान असामाजिक तत्व भी कोई घटना नहीं करने पाए इसका भी ध्यान रखे। यात्रा में कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित वस्तु लेकर नहीं चले। डीजे संचालन करने वालो को सूचित कर दे की मानक से अधिक ऊंचाई और तेज ध्वनि में डीजे नहीं बजाए। यदि नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कांवड़ मार्ग पर संवेदनशील गांवों में शान्तिव्यवस्था बनाए रखने के लिए संभ्रांत लोगों को भी जिम्मेदारी देकर यात्रा को सकुशल संपन्न कराए। यातयात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए बनाए गए डायवर्ट प्लान के अनुसार डायवर्ट करते हुए वाहनों को उनके गंतव्य की ओर भेजा जाए। रूट डायवर्ट प्लान के बारे में प्रचार प्रसार भी कराया जाए। जनपद में जलाभिषेक के लिए प्रमुख शिवालय पर सुव्यवस्थित रूप से श्रद्धालुओं के द्वारा जल चढ़ाया जा सके इसके लिए वॉलिंटियर, पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही व्यवस्थित रूप से जलाभिषेक हो सके और मंदिर में अत्यधिक भीड़ न हो मंदिर के पुजारियों से भी वार्ता करते हुए व्यवस्था कराए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रमोद कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी देहात, अपराध, सीएमओ, उप जिलाधिकारी, सीओ सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।







Comments