प्राप्त प्रकरणों का किया जाएं समयान्तराल में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: ​जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा

 

जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक आहूत

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार​ विकास भवन में जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री दीपक मीणा द्वारा जनपद गाजियाबाद के औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक की प्रकरणवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। 

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी औद्योगिक क्षेत्र में सड़क का निर्माण कराए जाने संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान ही उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से वार्ता की गई एवं उक्त प्रकरण को शीघ्र निस्तारित कराए जाने हेतु कहा गया। उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद द्वारा आगामी उद्योग बंधु बैठक से पूर्व उक्त प्रकरण का निस्तारण कराए जाने हेतु आश्वस्त किया गया।

ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी लोनी औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर में पानी की टंकियां से पीने का पानी उपलब्ध कराए जाने संबंधी प्रकरण पर टेस्ट नलकूप के निर्माण संबंधी कार्य में अधिक विलंब हो जाने पर जिलाधिकारी महोदय ने अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड प्रथम, उत्तर प्रदेश जल निगम नगरी राजनगर गाजियाबाद एवं वरिष्ठ प्रबंधक सिविल तृतीया, यूपीएसआईडीए, ट्रांस दिल्ली सिगनेचर सिटी गाजियाबाद को उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्षता में उपायुक्त उद्योग एवं परियोजना अधिकारी, यूपीसीडा, गाजियाबाद, अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम गाजियाबाद एवं वरिष्ठ प्रबंधक सिविल तृतीय, यूपीसीडा, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी की कमेटी गठित करते हुए उक्त प्रकरण में आगामी उद्योग बंधु बैठक से पूर्व जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

दिल्ली लोनी रोड पर नालों का गंदा पानी जवाहर नगर मेट्रो स्टेशन से दो नंबर बस स्टैंड तक अधिकांश भरा रहने तथा रोड पर गड्ढे, क्षतिग्रस्त रोड होने संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण एवं जल निकासी की स्थाई व्यवस्था हेतु लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद द्वारा कार्य योजना तैयार की जा चुकी है, जिसके अंतर्गत वर्षा के बाद उक्त कार्य लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद द्वारा संपन्न कराया जाएगा।

विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरणों पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों जैसे अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि वे औद्योगिक संगठनों के क्षेत्रवार ग्रुप में जुड़े रहें एवं ग्रुप में डाली गई समस्याओं एवं सुझावों पर तत्काल रेस्पॉन्ड कर उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाही हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें । साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड गाजियाबाद उपायुक्त उद्योग से संपर्क स्थापित करके औद्योगिक संगठनों के साथ प्रत्येक मा एक बैठक अवश्य करें एवं उनकी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराएं।

एनएच— 9 से औद्योगिक क्षेत्र प्रवेश व निकास पर लगने वाले जाम का स्थाई समाधान किए जाने संबंधित प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्थल का दिनांक 16 जुलाई 2025 को स्वयं स्थलीय निरीक्षण करके परियोजना निदेशक, एनएचएआई से वार्ता कर उक्त समस्या का निस्तारण कराए जाने हेतु आश्वस्त किया गया

औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण नाली—नाला निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक प्रकरण में स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें एवं एस्टीमेट के अनुसार वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रथमतया आवश्यक व्यवस्थाएं कारण एवं वर्ष के बाद कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। 

उद्योग कुंज इंडस्ट्रियल एरिया में सड़कों पर जल भराव एवं पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने संबंधी प्रकरण पर उपमहाप्रबंधक सिविल यूपीसीडा, प्रथम गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि उद्योग कुंज औद्योगिक क्षेत्र में सड़क नालों एवं खलवात के निर्माण हेतु लगभग रुपए 6 करोड़ 11 लाख का आगमन तैयार कर वैट हेतु आईआईटी जम्मू को प्रेषित किया जा चुका है। आईआईटी जम्मू से शीघ्र उक्त रिपोर्ट प्राप्त होना संभावित है। अध्यक्ष महोदय द्वारा डीजीएम यूपीएसआईडीए गाजियाबाद से जानकारी चाही गई कि इस प्रकार के एस्टीमेट में वैट होने, स्वीकृति प्राप्त होने आदि में लगभग कितना टाइम लगता है तथा उक्त कार्य को शीघ्र कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

ऑल इंडिया मेटल फोर्जिंग संगठन द्वारा प्रस्तुत प्रकरण की मैसेज कार्बन कॉन्टिनेंटल इंडिया लिमिटेड के पास स्थित ग्रीन बेल्ट में गंदगी एवं एसिडिक वाटर के कारण उक्त क्षेत्र का पानी पीने योग्य नहीं बचा है, संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण गाजियाबाद को उक्त पार्क में एसिटिक वाटर डालने वाली इकाई का स्वयं स्थलीय निरीक्षण किए जाने तथा एक सप्ताह के अंदर उक्त प्रकरण में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

लघु उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा प्रस्तुत हिंडन बिहार क्षेत्र में डाली गई सिविल लाइन एवं पानी की पाइपलाइन को चालू ने किए जाने संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त गाजियाबाद से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की गई एवं युक्त पानी की टंकी एवं सीवर लाइन संबंधित प्रकरण पर प्रभावी कार्यवाही कराए जाने हेतु कहा गया।

बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाए जाने संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि वे औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से खड़े ट्रक, ट्राले एवं अनावश्यक रूप से सड़कों पर पड़े समान एवं अतिक्रमण पर जुर्माना लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

यदु गैस एजेंसी, डी 33, साइट4 साहिबाबाद गाजियाबाद के नजदीक यूपीसीडा के पार्क पर अवैध कब्जा होने संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी, सदर गाजियाबाद को उक्त पार्क की पैमाइश कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा उद्योग बंधु बैठक के दौरान निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा उपरांत लंबित प्रकरणों की विभाग बार समीक्षा करते हुए उक्त प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कराए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को सभी प्रकरणों पर तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए 15 दिन के अंदर अनुपालन आख्या प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद श्री अभिनव गोपाल, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गाजियाबाद श्रीनाथ पासवान, क्षेत्रीय प्रबंधक,यूपीएस आईडीए, अधिशासी अभियंता, उत्तर प्रदेश जल निगम गाजियाबाद, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद एवं अन्य विभागों के अधिकारियों तथा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।







Comments