मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरावा व गोयना विकासखंड हापुड़ का किया औचक निरीक्षण

छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता पर दे विशेष ध्यान: हिमांशु गौतम

हापुड़।  हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरावा व गोयना विकासखंड हापुड़ का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय सरावा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता परखी। प्राथमिक विद्यालय गोयना में साफ सफाई की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय में छात्र_छात्राओं को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की। इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय सरावा विकासखंड हापुड़ का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के समय सभी अध्यापक गण उपस्थित मिले। शिक्षामित्र अनुपस्थित पाई गई जिसका वेतन काटने के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराना  सुनिश्चित करें। कक्षा एवं विद्यालय परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विद्यालय परिसर में घास फूस हो रही थी जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गए।


Comments