लोनी। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर आज एक कार्यक्रम से लौटते समय जब कांवड़ मार्ग के समीप अमित विहार क्षेत्र से गुज़रे, तो उन्होंने देखा कि श्रावण माह और ऑर्डिनेंस के बावजूद मीट की दुकान खुली हुई है। इस पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नाराज़गी जताते हुए इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताया।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि श्रावण जैसे पवित्र माह में कांवड़ मार्ग समीप मांसाहारी दुकानों का खुला होना न केवल धार्मिक भावना का अपमान है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही का उदाहरण भी है, जो कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी से वार्ता कर फूड इंस्पेक्टर व संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही कराई जाएगी।साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी कि जहां कहीं भी मांस की दुकान या होटल खुले पाए जाएंगे, वहां के संबंधित अधिकारी सीधे जिम्मेदार माने जाएंगे।
Comments
Post a Comment