गाजियाबाद। आज यहाँ मुख्यविकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल , विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव , जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती निधि सिंह , साहयक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कविता चौहान एवं होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी (एचएफएस) की चेयर पर्सन श्रीमति रमा त्यागी ने उन 10 स्कूलो के प्रचार्यों को सम्मानित किया जिन्होने अपने यहाँ बेहतरीन किचन गार्डन विकसित किए है।
पिछले करीब दो वर्ष से होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी (एचएफएस) ने गाजियाबाद के करीब 100 सरकारी स्कूलो मे जाकर किचन गार्डन बनाने का प्रशिक्षण दिया , खाली पड़ी जमीन को खाद पानी डलवाकर तैयार करवाया , बीज दिये | जिन बच्चों ने बीज बोये थे वो अब उनसे उगी हुई सब्जी को खाकर प्रफूल्लित है। अगर सब्जी की मात्रा कम भी है तो भी वो दाल मे मिलाकर दोपहर के खाने मे परोसी जा सकती है।
होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी (एचएफएस) की अध्यक्षा श्रीमति रश्मि अग्रवाल , श्रीमती अर्चना प्रमोद , श्रीमति बबीता अग्रवाल ने बताया की हमने 100 सरकारी स्कूलो का चयन किया था और सभी मे बीज वितरण किए थे और प्रशिक्षण दिया था।
सिहानी 3 प्राइमरी स्कूल की प्रचार्या श्रीमती प्रीति सक्सेना ने सम्मान स्वीकार करते हुये कहा की हम होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी (एचएफएस) के आभारी है जिन्होने हमे एक नई दिशा दी है।
होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी (एचएफएस) की चेयर पर्सन श्रीमतीरमा त्यागी ने कहा की स्कूलो मे किचन गार्डन विकसित करना एक आंदोलन है जो हमारे बच्चों को स्वास्थ भी देगा , पोषण भी देगा और प्रकृति के प्रति समझ भी देगा। उन्होने कहा की हमारा उदेश्य केवल बागवानी नहीं है बल्कि ‘’ कुपोषण मुक्त विधालय , स्वस्थ और सशक्त बालक ‘’ भी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी ने सभी प्रचार्यों को प्रशस्ति पत्र और पौधा देकर सम्मानित करते हुये कहा की स्कूलो के बगीचो से उगाई गई ताजी और जैविक सब्जियाँ बच्चों के दोपहर के भोजन को और अधिक पोषण युक्त बना रही है।बहुत शीघ्र गाजियाबाद के प्रत्येक सरकारी स्कूल मे अपने स्तर पर सब्जियाँ उपलब्ध होने लगेगी। इसके लिए मे अपनी तरफ से और अपने तमाम अधिकारियों और कर्मचारियो की तरफ से होर्टी कल्चर फ्लोरी कल्चर सोसाइटी (एचएफएस) सोसाइटी को धन्यवाद भी देता हूँ और बधाई भी देता हूँ।
Comments
Post a Comment