समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिक्षा कैंप एवं निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन

गाजियाबाद। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा महानगर महामंत्री आदरणीय पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिक्षा कैंप और पर्यावरण विषय पर बच्चों की निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय पूर्व एमएलसी एवं विधायक श्री सुरेश कश्यप जी उपस्थित रहे। उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।

स्वास्थ्य कैंप में विभिन्न अस्पतालों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सहभागिता रही, जिनके माध्यम से स्थानीय नागरिकों को निम्न सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं दंत परीक्षण (डेंटल चेकअप) रक्त परीक्षण (ब्लड टैस्ट) नेत्र परीक्षण (आई चेकअप) कान परीक्षण (ईयर चेकअप)। इस अवसर पर जिन संस्थाओं ने विशेष योगदान दिया उनमें शामिल हैं सेंटर 4 साइट हियरिंग एड सेंटर 

 राजेन्द्र नगर , श्रेया हॉस्पिटल शालीमार गार्डन होप इमेजिंग डायग्नोस्टिक सेंटर , ऑनसाइट सेंटर । स्थानीय निवासियों ने इस शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया और संस्था के इस स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की प्रशंसा की।

महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी ने सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वयंसेवकों तथा सहभागी संस्थानों का आभार व्यक्त किया और यह भी घोषणा की कि संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

साथ ही सेंट एंड्रयूज नेशनल पब्लिक स्कूल नैशनल पब्लिक स्कूल दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों के लिए आयोजित "पर्यावरण पर युवा पीढ़ी का योगदान" विषय पर निबंध प्रतियोगिता में कुल 62 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का परिणाम 6 अगस्त को घोषित किया जाएगा।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे द्वारकानाथ कॉल भूषण लाल प्रतीक माथुर प्रेम त्यागी एस.पी. तिवारी हरीश गौड़ श्याम शर्मा प्रमोद राघव लेखराज देवेंद्र कुमार दुबे सुमन सती आशा पवार निशा चौहान प्रियंका सोलंकी और अन्य सम्माननीय पदाधिकारी निवासी उपस्थित रहे।








Comments