जनपद के माननीय ने प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जी ने बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान नोएडा का किया स्थलीय निरीक्षण
माननीय प्रभारी मंत्री जी ने ओपीडी ब्लॉक में उपस्थित मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी
मरीज के परिजनों ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में संतुष्टि व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ की, की सराहना
स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रत्येक जरूरतमंद तक आसानी से लाभ पहुंचाने का काम करें चिकित्सालय स्टाफ : मा0 प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री जी ने 220 केवी विद्युत उपकेंद्र तथा राजकीय हाई स्कूल सलेमपुर गुर्जर का भी स्थलीय निरीक्षण किया
गौतमबुद्धनगर। मा० राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ०प्र०/जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जी ने बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान, नोएडा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान नोएडा के निदेशक डॉ एके सिंह उपस्थित थे।
मा० प्रभारी मंत्री जी ने सर्वप्रथम ओ०पी०डी० ब्लाक का निरीक्षण किया एवं वहां पर उपस्थित मरीजों व मरीजों के परिजनों से बातचीत की एवं संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं के विषय में जानकारी ली। मरीजों के परिजनों द्वारा चिकित्सा सेवाओं के बारे में पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की गयी एवं समस्त चिकित्सालय स्टाफ की सराहना की गयी। उसके बाद मा० मंत्री जी द्वारा ब्लड बैंक एवं नियोनेटल इन्टेन्सिव केयर यूनिट का निरीक्षण किया गया। ब्लड बैंक में ब्लड कैंसर के मरीजों में बोन मैरों ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। नियोनेटल इन्टेन्सिव केयर यूनिट में प्रीमेच्योर एवं अत्यन्त कम वजन के बच्चों की देखभाल से संतुष्ट होकर मा० मंत्री जी ने नर्सिंग स्टाफ एवं डाक्टर्स की सराहना की।
मा० प्रभारी मंत्री जी ने पीडियाट्रिक गैस्ट्रोइण्ट्रोलॉजी वार्ड में भर्ती मरीज जोकि एसिड पीने की वजह से खाने में असमर्थ हो गया था, उसके सफलतापूर्वक इलाज के लिए चिकित्सकों को बधाई दी। तत्पश्चात बोनमैरो ट्रान्स्प्लान्ट यूनिट का भी निरीक्षण किया गया।
संस्थान निदेशक डा० ए०के० सिंह ने यह जानकारी दी कि लगभग 70 मरीजों का बोनमैरो ट्रान्सप्लान्ट सफलता पूर्वक किया जा चुका है। मा० प्रभारी मंत्री जी ने इस उपलब्धि के लिए सभी स्टाफ को बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार की गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया। मा० प्रभारी मंत्री जी ने संस्थान में मरीजों के परिजनों को विश्राम के लिए उपलब्ध कराये जाने वाले बंकर बेडस की सराहना की और इन्हें मरीजों के परिजनों के लिए अत्यन्त सुविधाजनक बताया।
इस अवसर पर मा० सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, जिला संयोजक गणेश जाटव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्धनगर डा० नरेन्द्र कुमार, डीन डा० डी०के० सिह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकुल कुमार जैन एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान नोएडा का निरीक्षण करने के उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जिले में विभिन्न विभागों में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
इसके उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री जी ग्राम सलेमपुर गुर्जर पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत राजकीय हाई स्कूल करायें गए निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां पर मंत्री जी ने अलंकार योजना के तहत स्कूल में कराए गए स्वच्छ पाइप पेयजल की सुविधा, प्रयोगशाला, मल्टीपरपज हॉल, खेल का मैदान/बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट/ओपन जिम तथा पुस्तकालय कक्ष एवं बालक बालिका हेतु अलग-अलग शौचालय ब्लॉक्स व अतिरिक्त कक्षाओं के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने ग्रामीणों से भी संवाद किया। ग्रामीणों ने माननीय मंत्री जी के सम्मुख राजकीय हाई स्कूल को इंटर तक करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर मंत्री जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस हाई स्कूल विद्यालय को इंटर तक की मान्यता दिलाने हेतु शासन स्तर से प्रयास किया जाएगा। इस दौरान माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
तदोपरांत ग्रेटर नोएडा में स्थित 220 केवी(जी.आअई.एस.) उपकेंद्र केपी-5 का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसके द्वारा समस्त ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाती है। यहां पर मंत्री जी ने स्काडा मॉनिटरिंग रूम, गैस इंसुलेटेड स्विचगियर एवं समस्त उपकेंद्र परिसर में लगाए गए विद्युत इक्विपमेंट के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इस प्रकार अपनी तैयारी एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखें।
इस दौरान प्रभारी मंत्री जी के साथ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया एवं विद्युत विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment