कारखानों के मानचित्र अनुमोदन, लाइसेंस जारी, संशोधन एवं नवीनीकरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन

गाजियाबाद। श्री कृपांशु गुप्ता, सहायक निदेशक कारखाना, गाजियाबाद क्षेत्र ने प्रेस वि​ज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि कारखाना अधिनियम, 1948 के अंर्तगत कारखानों के मानचित्र अनुमोदन, लाइसेंस जारी, संशोधन एवं नवीनीकरण हेतु माह जुलाई, 2025 के दौरान औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कारखाने का मानचित्र (साइट मैप व डिटेल्ड प्लान, फार्म-1, प्रश्नोत्तरी, प्रोसेस फ्लो चार्ट व स्थायित्व का प्रमाण पत्र सहित)। कारखाना भवन के कब्जा संबंधी पत्रजात। अग्निशमन विभाग का अद्यतन अनापत्ति प्रमाण पत्र। उ०प्र० प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड का अद्यतन अनापत्ति प्रमाण पत्र। औद्योगिक क्षेत्रों से कारखाने के बाहर स्थापित होने की दशा में नगर निकाय का अनापत्ति प्रमाण पत्र। शिविरों के आयोजन तिथि एवं आयोजन स्थल की सूचना निरन्तर स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित की जा रही है।


Comments