ईपीआईसी कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों में कमी पाएं जाने पर प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये सुधार: श्री नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
एनजीएसपी में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, शिकायकर्ताओं से लें फीडबैंक: श्री नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
आगामी एसएसआर के पूर्व मतदेय स्थलों का मतदाताओं की सुविधा हेतु किया जायेगा सम्भाजन: श्री नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
शिकायतकर्ता की समस्याओं का कराये गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, शिकायतकर्ता हो सन्तुष्ट: श्री नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
आवेदन पत्रों को स्वीकृत करना अथवा निरस्त करना, में सावधानी बरती जाए: श्री नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
आगामी एसएसआर हेतु बीएलओ'स और एईआरओ'स को दिया जाएं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण: श्री नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचक मतदाता सूची को स्वस्थ बनाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु किया जाएं हर सम्भव प्रयास: श्री नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
गाजियाबाद। श्री नवदीप रिणवा मा0 मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों से सम्बंधित विषयों एवं भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के क्रम में बीएलओ की नियुक्ति तथा निरन्तर पुनरीक्षण—2025 में लम्बित फार्मों की स्थिति पर समीक्षा बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान मा0 श्री नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय, उत्तर प्रदेश को अवगत कराया गया कि श्री दीपक मीणा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी व श्री रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजियाबाद हैं। जनपद गाजियाबाद में कुल तहसीलों की संख्या—03 है। जनपद गाजियाबाद में कुल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या— 05 पूर्ण एव 01 आंशिक है। जनपद गाजियाबाद में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या— 02 आंशिक हैं। कुल मतदान केन्द्रों की संख्या— 853 व कुल मतदेय स्थलों की संख्या— 3224 है। कुल निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की संख्या—05, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की संख्या—26 हैं। वहीं जनपद की कुल जनसंख्या (प्रोजेक्टेड पोपुलेशन 2025)—4692725, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या—2828595, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या— 1561221 व महिला मतदाताओं की संख्या— 1267186, थर्ड जेण्डर मतदाताओं की संख्या— 188, कुल सर्विस मतदाताओं की संख्या— 3390, कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या— 16480, 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या— 26631 व 85+ आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या—11922 है। जनसंख्या के आधार पर जनपद गाजियाबाद का जेण्डर रेशियो— 878, मतदाताओं के आधार पर जनपद गाजियाबाद का जेण्डर रेशियो— 812 व जनपद गाजियाबाद का ई.पी. रेशियो— 60.26 है। जनपद में 3224 बीएलओ, 330 बीएलओ सुपरवाइजर, 26 एईआरओ, 05 ईआरओ हैं।
बैठक में मा0 मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया कि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये जाने हेतु आयोग के निर्देशानुसार समस्त बी.एल.ओ. की तैनाती की जा रही है तथा वर्तमान में प्रचलित निरन्तर पुनरीक्षण के सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिये हैः-
1. अधिक से अधिक अर्ह व्यक्तियों को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 04 अर्हता तिथियाँ यथा 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी हैं, उक्त अवधि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अर्ह नागरिक आनलाइन पोर्टल voters.eci.gov.in / voters helpline app एवं बी.एल.ओ. के माध्यम से फार्म-6 में आवेदन कर सकते हैं।
2. प्राप्त फार्मों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु 07 दिवस का समय निर्धारित किया गया है, जिसके उपरान्त आवेदक को मतदाता पहचान पत्र ईपीआईसी के रूप में निर्गत होता है तथा भौतिक पहचान पत्र अधिकतम 45 दिनों में मतदाता को पहुँचाने हेतु स्पीड पोस्ट के माध्यम से वितरित कराये जाते हैं। उक्त के साथ ही समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्राप्त फार्मों का निस्तारण निर्धारित अवधि में करना सुनिश्चित करेंगे तथा निस्तारण उपरान्त स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहचान पत्र के वितरण का दायित्व भी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का होगा।
3. मतदाताओं को मतदाता सूची अथवा मतदाता फोटो पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की से अवगत कराने हेतु एनजीएसपी पोर्टल विकसित किया गया है, जिसपर मतदाता शिकायत कर सकते हैं। उक्त के सम्बन्ध में महोदय द्वारा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनजीएसपी पोर्टल पर प्राप्त शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक किया जाये। निस्तारण की गुणवत्ता हेतु मुख्यालय द्वारा फीडबैक प्राप्त किया जाता है। असंतोषजनक रूप से शिकायत के निस्तारण पर उक्त शिकायत री-ओपन हो जायेगी।
4. मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी मतदाता पुनरीक्षण कार्य हेतु समस्त बीएलओ एवं समस्त एईआरओ का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाएं।
5. मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व मतदेय स्थलों का संभाजन 1200 मतदाताओं के आधार पर किया जायेगा। उक्त के साथ ही एक ही परिवार के मतदाताओं को एक ही मतदेय स्थल पर लाने की कार्यवाही की जायेगी। सम्भाजन की कार्यवाही माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा—निर्देशों के अनुरूप ही सम्पन्न करायी जायेगी।
6. मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय को निर्देशित किया कि जनपद गाजियाबाद बहुमंजिली इमारतों का शहर है, मतदाताओं की सुविधा हेतु ऐसे बहुमंजिली भवन जो आयोग के मानक पूरे करते हैं, में मतदेय स्थल बनाये जाने हेतु प्रेरित करते हुए समय से प्रस्ताव भेजें।
7. बैठक के अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पुनरीक्षण कार्य हेतु समस्त स्टेक होल्डर्स का सहयोग प्राप्त करते हुए मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत माइक्रो प्लानिंग कर ली जाए।
बैठक में मुख्य रूप से श्री दीपक मीणा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी ईआरओ, एईआरओ सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment