कांवड यात्रा में होने वाली किसी भी असुविधा के निदान हेतु हेत्पलाईन नम्बर जारी

गाजियाबाद। गत वर्षों की भांति इस वर्ष श्रावण मास दिनांक 11-7-2025 से प्रारम्भ हो गया है तथा शिवरात्रि का पर्व दिनांक 23/24-7-2025 को मनाया जाएगा। श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ियों / श्रद्धालुओं हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से पैदल/वाहनों से गंगाजल लेकर शिव मन्दिरों में चढाते हैं। श्रावण शिवरात्रि के पर्व को कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के निम्न चार स्थानों पर 24X7 (राउण्ड दि क्लॉक) प्रशासनिक शिविर / कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है एवं उक्त स्थलों पर हेल्पलाईन नम्बर स्थापित किये गये हैं। जिसमें प्रशासनिक शिविर /कन्ट्रोल रूम का विवरण, कन्ट्रोल रूम प्रभारी का नाम आदि का विवरण व हेल्पलाईन नम्बर है: 1. मुख्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम— पी०डी० डी०आर०डी०ए०, गा०बाद। (9415073740)— 0120-2986150, 0120-2989032, 0120-2829040, 7017579445, 9085959906 2. मेरठ रोड तिराहा कन्ट्रोल रूम — उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र, गाजियाबाद। (7017781545), 0120-2989194 3. गंग नहर कन्ट्रोल रूम— मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद। (9412313943)— 01232-298230 4. टीला मोड कन्ट्रोल रूम — जिला समाज कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद। (8287836894), 0120-2989509 5. राजचौपला मोदीनगर कन्ट्रोल रूम— उप श्रमायुक्त, गाजियाबाद।(9634837550)— 01232-298220 6. दुधेश्वरनाथ मंदिर कन्ट्रोल रूम — अपर उपजिलाधिकारी, गाजियाबाद। (9696014372)—0120-2989195 कांवड यात्रा में होने वाली किसी भी असुविधा के लिए उक्त हेत्पलाईन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments