" मेरा युवा भारत गाजियाबाद" द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद। मेरा युवा भारत गाजियाबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी एवं "एक पेड़ माँ के नाम" विषयक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन आज डायमंड पब्लिक स्कूल, टीला शाहबाजपुर में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर मेरा युवा भारत, गाजियाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने विश्व जनसंख्या दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा वर्ष 1989 में की गई थी। यह दिन 11 जुलाई 1987 को विश्व की जनसंख्या पाँच अरब पार होने की घटना से प्रेरित होकर मनाया जाता है। आज यह संख्या साढ़े आठ अरब के आसपास है। उन्होंने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या के प्रति जनजागरूकता फैलाना तथा उससे उत्पन्न समस्याओं जैसे – संसाधनों पर दबाव, बेरोजगारी, पर्यावरणीय असंतुलन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की चुनौतियों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है।यह दिन केवल एक प्रतीकात्मक अवसर नहीं बल्कि देश और विश्व के भविष्य की दिशा तय करने की दिशा मे एक संवेदनशील क्षण है यह हमें एक ऐसे दौर की ओर ले जा रहा है जहां नीतियों, योजनाओं, जन भागीदारी और सामाजिक चेतना के समुचित समावेश के बिना आगे बढ़ना संभव नहीं। प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज विशेषकर लड़कियों की शिक्षा इस जनसंख्या संकट से निपटने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।कार्यक्रम में छात्राओं विधिता और सिमरन ने "बढ़ती जनसंख्या और पर्यावरण संरक्षण" पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही छात्राओं ने सामूहिक गीत और नाटक के माध्यम से जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया।कार्यक्रम के समापन पर भाषण, सामूहिक गीत एवं नाटक में भाग लेने  वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।इस अवसर पर शिक्षिकाएँ श्रीमती सीमा रानी, अंजली दिवाकर, चेतना, एवं अंकित सहित लगभग 140 छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री तालिब ने विशेष योगदान दिया। 









Comments