पूर्णिमा के पावन अवसर पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और भाजपा जिलाध्यक्ष चैनपाल ने किया संतों का सम्मान
लोनी। पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश भर में भाजपा पदाधिकारियों, मंत्रियों व नेताओं ने मंदिर-शिवालय पहुंचकर पुजारियों का सम्मान किया। लोनी में भी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह के साथ लोनी तिराहा स्थित श्री दुर्गा-हनुमान मंदिर पहुंचकर पुजारीगण पं. भवानी दत्त शर्मा जी एवं पं. कालिका प्रसाद जी को अंगवस्त्र भेंट कर सादर सम्मानित किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरानविधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि सद्गुरुओं व संतों का सानिध्य जीवन को दिशा देता है और भारतीय संस्कृति में गुरु व संतों का स्थान सर्वोच्च है। भाजपा लगातार धार्मिक तीर्थो का पुनरद्धार व भारतीय संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार, संतोष मिश्रा, जिला मंत्री आकाश गौतम, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment