जीडीए उपाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद समाजवादी आवासीय योजना के आवंटियों को मिल सकेंगे बिजली कनेक्शन

कई साल से आवंटी बिजली कनेक्शन  न मिलने से थे परेशान 

पी वी वी एन एल ने कनेक्शन  देने हेतु आज ट्रांसफॉर्मर किया चार्ज 

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा विकसित मधुबन बापू धाम योजना में समाजवादी आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए भवनों के आवंटियों को अब बिजली के कनेक्शन मिलने शुरू हो सकेंगे। पीवीवीएनएल द्वारा कार्य के हस्तगत हेतु जी डी ए से सुपर-विजन चार्ज एवं टोटल एस्टीमेट पर जीएसटी का भुगतान किए जाने के लिए पत्र प्रेषित किये गए थे । ये मामला जब प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स के सामने लाया गया तो उनके द्वारा पावर कार्पोरेशन  के प्रबंध निदेशक के साथ पत्राचार करते हुए हस्तक्षेप किया गया,292 फ्लैटो के अवंटियों द्वारा लगातार बिजली का कनेक्शन दिलाए जाने के लिए लगातार आग्रह किया जा रहा था। योजना के कुछ आवंटियों के द्वारा बिजली के कनेक्शन  के प्रकरण को लेकर माननीय उच्च न्यायालय की भी शरण  ली गई थीं। प्राधिकरण के द्वारा साल 2021 में ही भवनों में आंतरिक व बाह्य विद्युतीकरण का कार्य करा दिया गया था। प्राधिकरण उपाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग के द्वारा अब योजना में बिजली का ट्रांसपफार्मर को चार्ज कर दिया गया हैै। इस तरह योजना के आवंटियों को अब आवेदन उपरांत बिजली के कनेक्शन उपलब्ध होंगे।






Comments