माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों पर क्रिकेट स्टेडियम की अडचन दूर करने की प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने तेज की कवायद
बीसीसीआई के पदाधिकारियों के साथ प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स ने की समीक्षा बैठक
पूरे प्रोजेक्ट से संबंधित वस्तु स्थिति पर की गयी चर्चा
गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली सीमा से लगे गाजियाबाद में बीसीसीआई के सहयोग से प्रस्तावित अंतरास्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में आ रही अडचनों को दूर करने की दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देशों के क्रम में प्रगति पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स के द्वारा बीसीसीआई के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समीक्षा की। ये जानने का प्रयास किया गया कि प्राधिकरण स्तर से क्या किया जाना है। बैठक के दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया कि प्रथम चरण में प्राधिकरण के द्वारा 33 एकड भूमि बीसीसीआई को उपलब्ध करायी गई थीं, इसमें अभी तक पूरी भूमि का बैनामा नही हो पाया है। बैठक में बीसीसीआई के पदाधिकारियों का भी पक्ष सुना गया। संस्था के पदाधिकारियांें के द्वारा भू उपयोग परिवर्तन प्राधिकरण द्वारा किया जाना है,इससे अवगत कराया गया। प्राधिकरण के मुख्य नगर नियोजक के द्वारा अवगत कराया गया कि सौ फीसदी भूमि का स्वामित्व होना चाहिए,तभी नियमानुसार भू उपयोग किया जाना संभव है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष के द्वारा निर्देश दिए गए कि कब कब कितनी भूमि परचेज की गई, इसका विवरण तैयार किया जाए। शेष किसानों का विवरण तैयार किया जाए,ताकि किसानों के साथ बैठक करते हुए समाधान निकाला जा सकें। स्टेडियम से जुडी अडचन दूर करने की दिशा में अब 12 जुलाई को बैठक तय किया गया। यहां ये उल्लेखनीय है कि हाल में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा गाजियाबाद आगमन के दौरान इंदिरपुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण तेज करने के दिशा निर्देश दिए गये थे।
Comments
Post a Comment