एक पेड़ मां के नाम" – एक भावनात्मक पर्यावरणीय पहल - देवेन्द्र कुमार
"एक पेड़ मां के नाम" केवल एक वृक्षारोपण अभियान नहीं है, बल्कि यह एक भावनात्मक संकल्प है
गाजियाबाद। मेरा युवा भारत, गाजियाबाद द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत आज महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद में संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तथा माननीय मंत्री श्री मनसुख मांडवीया के निर्देशन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान का हिस्सा है।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनोद वैशाली, अध्यक्ष, नगर पालिका मोदीनगर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मेरा युवा भारत, गाजियाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की उद्देश्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –एक पेड़ मां के नाम का उद्देश्य मात्र वृक्षारोपण नहीं, बल्कि उस वृक्ष की उसी प्रकार देखभाल करना है जैसे एक मां अपने बच्चे की करती है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसे पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करे । मुख्य अतिथि श्री विनोद वैशाली ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए घोषणा की कि जो भी बच्चे पौधे लगाएंगे और पूरे वर्ष उसकी देखभाल करेंगे, उन्हें अगले वर्ष विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने मैदान में लगाए गए पौधों की सुरक्षा हेतु 31 पेड़ गार्ड उपलब्ध कराने की घोषणा की।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंशु सिंह ने आश्वासन दिया कि पौधारोपण करने वाले बच्चों की पौधों की नियमित निगरानी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रांगण में प्रतिदिन छात्रों के प्रवेश के समय पौधों का निरीक्षण अनिवार्य किया जाएगा। इस अवसर पर छात्रों ने "एक पेड़ मां के नाम" विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागी छात्रों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर श्री देवेंद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथियों मे प्रो. अमर सिंह (एम.एम. कॉलेज), श्री संघर्ष शर्मा (प्रिंसिपल, फाइन आर्ट कॉलेज, मोदीनगर), एवं श्रीमती अंशु सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रवि भूषण जी ने बड़े ही सुंदर तथा मनमोहक तरीके से किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही।अंत में सभी अतिथियों, छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों ने मिलकर वृक्षारोपण किया ।कार्यक्रम की सफलता में मेरा युवा भारत, गाजियाबाद के स्वयंसेवकों तालिब, प्रकाश तिवारी, सन्नी, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री तुषार वर्मा का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment