कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें: जिलाधिकारी
कांवड़ यात्रा से सम्बंधित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाएं, ना हो कोई असुविधा: जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा
प्लास्टिक मुक्त कांवड़ यात्रा हेतु जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने किया आह्वान
गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा कांवड़ मार्ग (पाइप लाइन मार्ग मुरादनगर) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा मार्ग में यदि सड़क क्षतिग्रस्त तो उसे तुरन्त सही करवाया जाएं, कांवड़ यात्रा मार्ग में कहीं भी गंदगी नहीं ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सड़क के किनारे झाड, फूंस, गूलर, भांग आदि के पौधे हैं ना हो, मीट/मांस/मदिरा आदि की दुकानों के संचालकों को समयान्तराल में जारी दिशा—निर्देशों से अवगत कराया जाएं। अस्थाई कांवड़ शिविरों में समुचित व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएं साथ ही उन्हें प्लास्टिक मुक्त कांवड़ यात्रा सम्पन्न कराने हेतु जागरूक व प्रेरित किया जाए, साथ ही वहां लगे अग्निशमन यंत्रों की भी जांच की जाएं। विद्युत के खम्भों को इंसुलेटिड शीट से कवर शीघ्र कवर किया जाएं। कांवड़ मार्ग पर कहीं भी जल भराव की स्थिति ना बने, इस बात का ध्यान रखा जाएं। कावंड़ यात्रियों से सम्बंधित अन्य सभी सुविधा एवं सुरक्षा के विशेष बिन्दु पर ध्यान दिया जाएं।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों के संचालकों से वार्ता करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं का उपयोग ना किया जाएं साथ ही यात्रियों के भोज्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो, भोज्य पदार्थों को ढ़ककर एवं सावधानी के साथ पकायें। अपने आप—पास सफाई व स्वच्छता बनाये रखे। दुकानों पर दुकान का लाईसेंस और रेट लिस्ट अवश्य चस्पा करें। आप लोग अपने क्षेत्र में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित अन्य का नम्बर अवश्य सुरक्षित कर लें जिससे कि कोई समस्या होने पर उसका त्वरित ही समाधान किया जा सके। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।
Comments
Post a Comment