मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

एथलेटिक्स, क्रिकेट व बॉक्सिंग खेलों में करायी गयी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता समापन अवसर पर किया जाएगा सम्मानित

गौतमबुद्धनगर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसका महासचिव बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश/जिला सचिव ओलंपिक एसोसिएशन प्रमोद कुमार द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता की नोडल ज्योति नागर, एथलेटिक्स प्रतियोगिता के नोडल शीलांकुर तथा क्रिकेट प्रतियोगिता के परवेज अली द्वारा पर्यवेक्षक किया गया। 

वरिष्ठ कोच  गौतम बुद्ध नगर परवेज अली ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में से बालाजी चैंपियंस द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया, डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में अनिका ने प्रथम स्थान, बबीता ने द्वितीय स्थान तथा आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में सत्यम ने प्रथम स्थान, दिव्यांश ने द्वितीय स्थान तथा नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में साक्षी ने प्रथम स्थान, अविका ने द्वितीय स्थान तथा स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अमन ने प्रथम स्थान, गगन ने द्वितीय स्थान तथा अरुण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जंप प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अन्नया ने प्रथम स्थान, अद्विका ने द्वितीय स्थान तथा ईशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जंप बालक वर्ग में सत्यम ने प्रथम स्थान,  दिव्यांशु ने द्वितीय स्थान तथा नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में दिया ने प्रथम स्थान, दिशा ने द्वितीय स्थान तथा मीरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर बालक वर्ग में सम्राट ने प्रथम स्थान, राजनीतिक स्थान तथा विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में आशी ने प्रथम स्थान, अदिति ने द्वितीय स्थान तथा अवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं ट्रिपल जंप प्रतियोगिता बालक वर्ग में मान ने प्रथम स्थान, मोहित ने द्वितीय स्थान तथा नीर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वरिष्ठ कोच परवेज अली ने बताया कि कल दिनांक 14 जुलाई 2025 को वूशू, जूडो एवं नेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बताया कि प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। 





Comments