जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उर्वरक वितरण ड्यूटी हेतु कार्मिकों की नियुक्ति

गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में खरीफ सीजन 2025-26 के अंतर्गत किसानों को समय से आवश्यक उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में उर्वरक वितरण ड्यूटी हेतु कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न उर्वरक विक्रय केंद्रों पर निगरानी हेतु नामित किया गया है।

प्रत्येक अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे विक्रय केंद्र पर उपलब्ध उर्वरकों की गुणवत्ता, मात्रा एवं उचित मूल्य पर बिक्री सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी समयबद्ध रिपोर्टिंग व समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि जिले में उर्वरकों का निर्बाध वितरण सुनिश्चित हो सके।

Comments