राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान को सफल बनाए जाने के लिए मध्यस्तों के साथ बैठक हुई आहूत : जिला जज

गौतमबुद्धनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली तथा मीडिएशन एवं कॉन्सिलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के तत्वाधान में संपूर्ण राष्ट्र में दिनांक 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाए जाने के लिए माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर मलखान सिंह की अध्यक्षता में उपस्थित न्यायिक अधिकारी चन्द्र मोहन श्रीवास्तव अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार मिश्रा अपर जिला जज व नोडल अधिकारी साहित मध्यस्थगण के साथ बैठक जिला न्यायालय में आयोजित हुई। 

माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर मलखान सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद वासियों के लिए यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मेडिएशन व कॉन्सिलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है ।

राष्ट्र मध्यस्थता अभियान के तहत मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालय में लंबित ऐसे प्रकरण जिसमे समझौते के आधार पर समाधान की संभावना अधिक हो, तो ऐसे प्रकरणों को उक्त अभियान के अंतर्गत मध्यस्थता  के माध्यम से निस्तारण कराया जाएगा, जिससे कि न सिर्फ वादकारियों को त्वरित न्याय मिल सकेगा अपितु उनके धन व समय की भी बचत होगी।

इस अभियान के अंतर्गत न्यायालय में लंबित वैवाहिक विवादों के मामले, दुर्घटना विवाद के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउंस के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनिया आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, संपत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, बेदखली से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले तथा अन्य उपयुक्त दीवानी प्रकरणों को शामिल किया गया है। 

माननीय जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि यह अभियान 1 जुलाई 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक चलाया जाएगा एवं जनपद न्यायाधीश द्वारा आमजन से व वादकारियों से अपील है कि वह सुलह समझौते के माध्यम से अपने वादों के निस्तारण के संबंध में अपने प्रार्थना पत्र संबंधित न्यायालय में माह जुलाई 2025 मे ही जमा कराकर इस अभियान का लाभ उठायें।

उक्त बैठक में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर चंद्र मोहन श्रीवास्तव सचिव व अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार मिश्रा, अपर जिला जज व नोडल अधिकारी के साथ मध्यस्थ उषा राठौर, शिखर ठकराल, अवधेश कुमार शर्मा, अमित कुमार कटारिया, विमलेश रावल, चरण सिंह भाटी, यतेन्द्र कुमार शर्मा, दीपा जैन, यशेन्द्र सिंह चौहान, प्रमोद कुमार शर्मा एवं बलराम सिंह उपस्थित रहे।




Comments