बजरंग दल कार्यकर्ता की शिकायत पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, अमानक जूस बेचने पर जूस शॉप सील

गाजियाबाद। श्री शेखर शर्मा कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) के शिकायती पत्र दिनांक 13.7.2025 के निस्तारण के क्रम में आज दिनांक 13.07.2025 समय लगभग अपराह्न 3:30 पर अमानक जूस विक्रय करने के आरोप में खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा मेसर्स फ्रेश दिल्ली जूस एंड शेक, शॉप नंबर 14 सिहानी चुंगी गाजियाबाद पर कार्यवाही की गई।

 प्रश्नगत खाद्य पदार्थ मिक्स जूस एवं मक्खन के नमूने खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना अगरिया द्वारा संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है।

उक्त नमूनो की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर यथा आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

दुकान में साफ सफाई  असंतोषजनक  तथा अस्वस्थ कर  परिस्थितियों में खाद्य कारोबार संचालन करते हुए पाए जाने के दृष्टिगत संबंधित प्रतिष्ठान का खाद्य रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दुकान का संचालन बंद कर दिया गया है। 

टीम मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंत गुप्ता श्री अरुण कुमार श्री अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।


Comments