महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा गुलमोहर पार्क मे रिपेयर कार्य का शुभारंभ किया गया

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन विस्तार प्रथम स्थित गुलमोहर पार्क में फुटपाथ के रिपेयर कार्य का उद्घाटन गाजियाबाद महानगर महामंत्री आदरणीय श्री पप्पू पहलवान जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस नव निर्माण कार्य की कुल लागत ₹9,50,000/- निर्धारित की गई है। यह कार्य क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित आवश्यकता थी, जिसके पूर्ण होने से आमजन को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों व कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और महामंत्री पप्पू पहलवान का आभार व्यक्त किया। यह कार्य क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है। इस अवसर पर शत्रुघ्न लाल केके शर्मा द्वारकानाथ कॉल भूषण लाल प्रतीक माथुर सुनील शर्मा  विजय रावत सुभाष चंद्र गोपाल भगत मनोज राघव वीरेंद्र सिंह चौहान सिख देव शर्मा गौरव भारद्वाज सीमा सिंह निशा चौहान कुसुम आर्य श्रावणी भट्टाचार्य आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 







Comments