जिलाधिकारी ने स्वच्छता लक्ष्य की तीव्र पूर्ति के दिए निर्देश, लाभार्थियों को जल्द मिलेगी धनराशि

बुलंदशहर। जिलाधिकारी महोदया बुलन्दशहर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबन्धन समिति की बैठक अपराहन 01:30 कलैक्ट्रेट सभागार में आहुत की गयी जिसमें समिति के सदस्य द्वारा प्रतिभाग किया गया है। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी बुलन्दशहर द्वारा समिति के समक्ष निम्न बिन्दु रखे गये-

1. व्यक्तिगत शौचालय / मुख्य मंत्री डैशबोर्ड, उ०प्र०-

जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत जनपद में अबतक कुल लक्ष्य 58668 के सापेक्ष 58239 लाभार्थियों के शौचालय की जियोटैग करा दी गयी है जिसका प्रगति प्रतिशत 99.27 है जो सी०एम० डैशबोर्ड पर 'ए' ग्रेड में है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देश दिये गये की तीव्र गति से कार्य करते हुए प्रगति बढाई जायें, एवं व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को शीघ्र ही धनराशि हस्तांतरित की जायें।

2. मॉडल ग्राम/मुख्य मंत्री डैशबोर्ड, उ०प्र०-

जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद के कुल 1156 ग्रामों के सापेक्ष अबतक कुल 1134 ग्रामों को मॉडल ग्राम धोषित किया गया है जिसका प्रगति प्रतिशत 98.10 है, जो सी०एम० डैशबोर्ड पर 'बी' ग्रेड में है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देश दिये गये की तीव्र गति से कार्य करते हुए प्रगति बढाई जायें और जनपद को 'ए' ग्रेड में लाया जायें।

3. प्लास्टिक अपशिष्ट यूनिट (पीडब्ल्यूएमयू)-

जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समिति को मानचित्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 04 पीडब्ल्यूएमयू निर्मित है जिनका विवरण निम्न प्रकार है-

 सिकन्द्राबाद देहात विकास खण्ड सिकन्द्राबाद, जो औद्योगिक क्षेत्र एवं करवन नदी के निकट स्थित है।

शहजादपुर कनैनी विकास खण्ड खुर्जा, जो करवन नदी के निकट स्थित है।

 राजघाट विकास खण्ड डिबाई, जो गंगा नदी के निकट स्थित है 

कुचैसर विकास खण्ड बी०बी०नगर, जो उत्तरी क्षेत्र में स्थित है।

शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद में एक नवीन प्लास्टिक अपशिष्ट यूनिट (पीडब्ल्यूएमयू) का लक्ष्य निर्धारित है जिसे काली नदी के निकट जनपद के मध्य में विकास खण्ड शिकारपुर की ग्राम पंचायत चित्सौन में निर्माण कराया जाना प्रस्तावित किया गया जिसको समिति एवं जिलाधिकारी महोदया द्वारा सहमति प्रदान की गयी।

4. फीकल स्लज मैनेजमेन्ट-

शासन द्वारा जनपद को 02 फीकल स्लज मैनेजमेन्ट इकाई का लक्ष्य दिया गया है। प्रयाप्त भूमि एवं सेपटिक की संख्या के अनुसार इसका स्थल चयन किया जाना प्रस्तावित है जिसपर समिति एवं जिलाधिकारी महोदया द्वारा विकास खण्ड खुर्जा में 01 इकाई निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा दुसरी इकाई हेतु निर्देश दिये गये की सेपटिक टेंक वाले शौचालयों की अधिकता के अनुसार विकास खण्ड का चयन किया जायें, तदपश्चात जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकरी द्वारा धन्यवाद सहित बैठक समाप्त की गयी।




Comments