गौतमबुद्धनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली तथा मीडिएशन एवं कॉन्सिलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के तत्वाधान में संपूर्ण राष्ट्र में 01 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाए जाने के लिए माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर मलखान सिंह के दिशा निर्देशन में एवं अपर जिला जज प्रथम सोनप्रभा मिश्रा की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक आज आहूत की गई।
अपर जिला जज प्रथम सोनप्रभा मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वह राष्ट्र मध्यस्थता अभियान के तहत अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करें, जिसमे समझौते के आधार पर पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह समझौता की संभावना अधिक हो, जिससे ऐसे प्रकरणों को उक्त अभियान के अंतर्गत मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण कराया जा सके, जिससे कि न सिर्फ वादकारियों को त्वरित न्याय मिल सकेगा अपितु उनके धन व समय की भी बचत होगी ।
इस अभियान के अंतर्गत न्यायालय में लंबित वैवाहिक विवादों के मामले, दुर्घटना विवाद के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउंस के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनिय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, संपत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, बेदखली से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले तथा अन्य उपयुक्त दीवानी व अन्य प्रकृति के मामलों को शामिल किया जाये।
अपर जिला जज प्रथम / अध्यक्षा सोनप्रभा मिश्रा ने बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि यह अभियान 01 जुलाई 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक चलाया जाएगा एवं प्रेस के माध्यम से आमजन व वादकारियों से अपील की गई कि वह सुलह समझौते के माध्यम से अपने वादों के निस्तारण के संबंध में अपने प्रार्थना पत्र संबंधित न्यायालय में माह जुलाई 2025 मे ही जमा कराकर इस अभियान का लाभ उठायें।
उक्त बैठक में अपर जिला जज प्रथम सोनप्रभा मिश्रा सहित, अपर जिला जज विजय कुमार हिमांशु, अपर जिला जज संजय कुमार सिंह, अपर जिला जज अभिषेक पांडेय, अपर जिला जज व नोडल अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, अपर जिला जज सौरभ द्विवेदी, अपर जिला जज प्रियंका सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कुमार त्रिपाठी, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीमती बबिता पाठक, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मयंक त्रिपाठ, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी त्यागी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार सागर, सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी सुमित कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन रिचा शुक्ला, सिविल जज जूनियर डिवीजन अंकिता सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन आकृति सिंह, जज जूनियर डिवीजन जूही आनंद सिविल, सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी प्रभात कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी सिद्धार्थ कुमार, विशेष मजिस्ट्रेटराजेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment