विधान परिषद की समिति "अंकुश समिति " के सामने प्राधिकरण से जुडे प्रश्नों का प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया प्रगति रिपोर्ट/उत्तर

परिषद की प्राधिकरणों,आवास विकास परिषद ,जिला पंचायत,नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश  लगाने औैर जांच से जुडी समिति ने गाजियाबाद और गौतमबुद नगर जनपद के अधिकारियों के साथ की बैठक 

गौतमबुद नगर में हुई बैठक,समिति को प्राधिकरण के द्वारा संचालित व प्रस्तावित कार्यो से भी कराया अवगत 

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद  की प्राधिकरणों,आवास विकास परिषद ,जिला पंचायत,नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने और जांच किए जाने के लिए शासन की समिति के पदाधिकारियों के द्वारा गौतमबुद नगर और गाजियाबाद जिले के संबंधित अधिकारियों के साथ गौतमबुद्धनगर स्थित विश्वविद्यालय परिसर के सभागार कक्ष में बैठक की गई। समिति के सभापति माननीय श्री बृजेश कुमार सिंह 'प्रिन्सू' और समिति के दूसरे सदस्यों के समक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के द्वारा प्राधिकरण से जुडे प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इस दौैरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष के द्वारा अवगत कराया गया कि प्राधिकरण से जुडे तमाम प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है व उसकी रिपोर्ट माननीय समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी। प्राधिकरण के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को विस्तार पूूर्वक माननीय समिति पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके साथ साथ हाल में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन पर विधिवत शुभारम्भ किए "पहल" पोर्टल की प्रगति से भी अवगत कराया गया।




Comments