जिलाधिकारी व एसएसपी ने रामघाट और नरौरा बैराज का किया निरीक्षण, कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

बुलन्दशहर। आज जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं एसएसपी श्री दिनेश कुमार सिंह ने रामघाट गंगा घाट का निरीक्षण करते हुए सावन मास में घाट से जल लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए मजबूत बैरिकेटिंग कराने, नावों, गोताखोर की उपस्थिति रखने के निर्देश दिए गए। गंगा में कटान रोकने के लिए कटान वाले स्थानों पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए गए। गंगा घाट एवं कांवड़ मार्ग पर साफ सफाई कराने के निर्देश डीपीआरओ को दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके जिन विभागों द्वारा कार्य कराए जाने हैं उन्हें समय से सुनिश्चित कराया जाए। 

इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदया, एसएसपी महोदय ने नरौरा बैराज का भी निरीक्षण किया। एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि बैराज पर सड़क की मरम्मत कराए। साफ सफाई के लिए ईओ नगर पंचायत को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डिबाई श्री अंगद यादव, डीपीआरओ श्री नवीन मिश्रा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।











Comments