Posts

Showing posts from September, 2022

वरिष्ठ भाजपा नेता महंत माकंर्डेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को 17 अगस्त से मिल रहे धमकी भरे पत्र

Image
कपिल कुमार-समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता महंत माकंर्डेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को 17 अगस्त को एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें उनको देख लेने की बात कही लिखी थी। महा राज ने इस सम्बंध में साहिबाबाद पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया। जिसके बाद साहिबाबाद पुलिस ने उस पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ 506 धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। लेकिन धमकी देने पर इसका कोई असर नहीं हुआ और दोबारा 10 दिन बाद एक और धमकी भरा पत्र उनके यहां आया। जिस पत्र में साफ तौर पर लिखा था कि तुम्हारी एक ही सजा सर तन से जुदा । जिस के बाद महंत मारकंडे पशुपति उर्फ पंकज त्यागी ने दोबारा से स्थानीय पुलिस को व उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। साहिबाबाद पुलिस जहां एक तरफ अपराधियों की धरपकड़ करके सलाखों के पीछे भेज रही है और लगातार मुठभेड़ में अपराधियों को घायल करके उनके अंदर भय पैदा कर रही है, वहीं दूसरी ओर साहिबाबाद क्षेत्र में ही वरिष्ठ भाजपा नेता को दो बार धमकी भरा पत्र मिलता है और इतने दिन बीत जाने के बाद भी साहिबाबाद पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। साहिबाबाद पुलिस आखिर

इंदिरापुरम में सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाने की मांग लेकर जीडीए वीसी से मिले

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। इंदिरापुरम के सभी पार्षद , मंडल अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी की उपस्थिति में जीडीए वीसी से इंदिरापुरम में सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाने की मांग लेकर मिले। जीडीए वीसी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आलोक रंजन को बुलाकर सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान पार्षद अभिनव जैन, पार्षद संजय सिंह, पार्षद मंजुला गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि सेलेक्ट त्यागी, पार्षद मीना भंडारी, नामित पार्षद सुनीता नागपाल एवं कपिल त्यागी जी मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला जी आदि उपस्थित रहे।

"लोनी की बदलती तस्वीर":- रंजीता धामा

Image
समीक्षा न्यूज लोीन।  लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लगभग 70 लाख रुपयों की लागत से मुस्तफाबाद व पूजा कालोनी मे होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कालोनी वासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल -माला पहनाकर ढोल-नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया । रंजीता धामा ने नारियल फोड़कर व रिबन काटकर विकास कार्यों का उद्घाटन किया तथा जानकारी देते हुये बताया कि लगभग 70 लाख रूपये की लागत से दोनों कालोनियों मे इंटरलाकिंग व नाली का निर्माण कार्य कराया जायेगा जिससे कि हजारों कालोनीवासियों को लाभ मिलेगा । इस अवसर पर मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि धामा परिवार ने पिछले दस वर्ष के अपने दोनों कार्यकाल मे लोनी मे हजारों गलियां बनवायी तथा लोनीवासियों को करोडों रूपये के विकास कार्य की सौगात दी है अब पुन: कुछ समय बाद नगरपालिका चुनाव का समय नजदीक आ रहा है हमारा परिवार फिर से चुनावी मैदान मे आयेगा हम लोगों ने हमेशा विकास कार्यों कराये हैं हमने हमेशा सभी जाति-धर्म का सम्मान किया है तथा कभी कोई टिप्पणी किसी के लिये नही की सर्वधर्म का सम्मान करते हुये हमने वि

पार्षद मनोज गोयल ने किया प्ले स्कूल का उद्घाटन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। पार्षद मनोज गोयल द्वारा मिनियन प्ले स्कूल इंग्लिश अकैडमी वैशाली सेक्टर 3f  मकान नंबर 45 मैं प्ले स्कूल का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर नीरू मिश्रा सुचिता गौड़ शालू शर्मा गरिमा गर्ग समाजसेवी दीपक गौड़ सेक्टर 3 32 मीटर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता भाजपा नेता नवीन उप्पल  शिव शंकर सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

वार्ड 89 में स्थापित हुए 10 दिवसीय सिद्धिविनायक: सिद्धि प्रधान अग्रवाल

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। दुखों को हरने वाले विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की स्थापना वार्ड 89 सेक्टर 5 वैशाली में पंडाल लगाकर बड़े धूमधाम के साथ स्थापित किए गए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश सिद्धि प्रधान अग्रवाल के द्वारा वैशाली सेक्टर 5 में सिद्धिविनायक जी की स्थापना करने भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं महामंत्री पप्पू पहलवान पूजा अर्चना के साथ गणपति बाबा को स्थापित करते हुए नजर आए महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल के द्वारा पिछले 10 वर्ष से वैशाली सेक्टर 5 में गणेश जी स्थापित की जारही हैं जिसमें गणेश भक्तों ने हमेशा पूर्ण भक्ति के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस वर्ष भी गणपति बप्पा को ढोल नगाड़ों के साथ व डीजे के साथ वैशाली सेक्टर 5 वार्ड 89 में स्थापित किया गया इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और महामंत्री पप्पू पहलवान ने पूर्ण भक्ति के साथ गणेश जी को स्थापित कर आयोजकों को बधाई दी और गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने गाजियाबाद की जनता के लिए सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना सिद्धिविनायक जी से की  इस दौरान वसुं