वरिष्ठ भाजपा नेता महंत माकंर्डेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को 17 अगस्त से मिल रहे धमकी भरे पत्र
कपिल कुमार-समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता महंत माकंर्डेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को 17 अगस्त को एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें उनको देख लेने की बात कही लिखी थी। महा राज ने इस सम्बंध में साहिबाबाद पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया। जिसके बाद साहिबाबाद पुलिस ने उस पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ 506 धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। लेकिन धमकी देने पर इसका कोई असर नहीं हुआ और दोबारा 10 दिन बाद एक और धमकी भरा पत्र उनके यहां आया। जिस पत्र में साफ तौर पर लिखा था कि तुम्हारी एक ही सजा सर तन से जुदा । जिस के बाद महंत मारकंडे पशुपति उर्फ पंकज त्यागी ने दोबारा से स्थानीय पुलिस को व उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। साहिबाबाद पुलिस जहां एक तरफ अपराधियों की धरपकड़ करके सलाखों के पीछे भेज रही है और लगातार मुठभेड़ में अपराधियों को घायल करके उनके अंदर भय पैदा कर रही है, वहीं दूसरी ओर साहिबाबाद क्षेत्र में ही वरिष्ठ भाजपा नेता को दो बार धमकी भरा पत्र मिलता है और इतने दिन बीत जाने के बाद भी साहिबाबाद पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। साहिबाबाद पुलिस आखिर