सीईओ सेमवाल की शानदार विदाई बनी यादगार
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज नरेन्द्रनगर। टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल का स्थानांतरण हरिद्वार होने पर यहां स्थित शहीद भगत सिंह नेगी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षा विभाग के अनेकों संगठनों ने उनके सम्मान में एक शानदार विदाई समारोह आयोजित कर यादगार बना दिया। शिक्षा के हर क्षेत्र में अपनी विद्वत्ता के लिए पहचाने जाने वाले श्री सेमवाल के सम्मान में यह विदाई समारोह राजकीय शिक्षक संघ,माध्यमिक शिक्षक संघ,मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित किया गया था। समारोह में श्री सेमवाल का फूल-मालाओं से स्वागत करने के साथ ही, विदाई/अभिनंदन पत्र भेंट कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक एक चिरस्मरणीय विदाई देकर यादगार बनकर रह गयी। इस विदाई समारोह की खास बात यह रही कि शिक्षा से जुड़े जनपद के सभी संगठनों द्वारा अपनी भव्य विदाई समारोह में बोलते हुए जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल का यह संबोधित एक बार फिर से सभी के लिए मार्मिक व ज्ञान वर्धक साबित हुआ। अपनी विदाई समारोह में श्री सेमवाल ने कहा कि एक दूसरे से सीखने-सिखाने,समझने-समझाने के