Posts

हाथरस हादसा: एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित ने दिया मृतका के परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदत्त 02 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक

Image
गाजियाबाद। हाथरस में हुए हादसे का माननीय प्रधानमंत्री, माननीय  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सहित अन्य गणमान्यों द्वारा गहरा शोक प्रकट किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हादसे में मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को 2—2 लाख रूपये व घायलों को 50—50 हजार रूपये देने की घोषणा की गई थी। जिसके क्रम में गाजियाबाद की श्रीमती विमलेश पत्नी श्री सुरेंद्र, निवासी— लाल क्वार्टर, बिहारीपुरा, गाजियाबाद को माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदत्त 02 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक मृतका विमलेश के पति श्री सुरेंद्र को प्रदान की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी महोदय ने संवेदना प्रकट की और उनके परिवारजन को सांत्वना दी।

हमें अपना कार्य पूर्ण लगन व ईमानदारी से करना चाहिए: मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल

Image
मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में संचालित विकास कार्यों के मद्देनज़र कार्यन्वित बैठक आयोजित *गाजियाबाद।* दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में संचालित विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक त्वरित ग​ति से समयान्तर्गत पूर्ण कराने हेतु कार्यन्वित बैठक आयोजित की गयी।  जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, स्वतः रोजागर, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, अधि०अभि०, पीएमजीएसवाई, जिला युवा कल्याण प्रा०वि०द०अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक सहकारिता, भूमि संरक्षण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग 17-रोजगार सहायता अधिकारी, जिला समन्वयक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन, प्रधानाचार्य आई०टी०आई०, प्रधानाचार्य पाल्टेिक्निक, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला रामाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक

स्कूलों को नहीं हैं आय व घरों की जांच का अधिकार, 15 जुलाई तक आरटीई के तहत दाखिले सुनिश्चित किए जाएं: सीडीओ श्री अभिनव गोपाल

Image
*गाजियाबाद।* दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन गाजियाबाद में आर०टी०ई० योजना के अन्तर्गत दाखिले नहीं करने वाले स्कूलों की बैठक सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक में जनपद के 39 प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्रति​भाग किया गया। सी०डी०ओ० श्री अभिनव गोपाल ने स्कूलवार आर०टी०ई० दाखिलों की समीक्षा की। दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल वसुन्धरा, डी०एल०एफ० पब्लिक स्कूल राजेन्दर नगर, जिन्दल पब्लिक स्कूल, सुदामापुरी, के०आर०मंगलम वर्ल्ड स्कूल वैशाली, शम्भू दयाल ग्लोबल स्कूल द‌यानन्दनगर और गुरुकुल द स्कूल डासना रोड गाजियाबाद को बहुत कम दाखिले करने पर सी.डी.ओ. द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। शेष स्कूलों को निर्देश किया गया कि आरटीई सूची में भेजे गए, सभी बच्चों का दाखिला अवश्य लिया जायें। सी.डी.ओ. श्री अभिनव गोपाल ने स्कूलों से बात करने के बाद, स्कूलों को निर्देश दिया कि आपके द्वारा अभिभावक की आय और अभिभावक के घर की स्थिति की भौतिक जांच नहीं की जा सकती। कोई संदेह होने की स्थिति में बी०एस०ए० कार्यालय को सूचित किया जायें और बी.एस.ए. गाजियाबाद उस स्थिति की जांच अपने स्तर से करायें।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत 'जिला स्तरीय समिति' की बैठक आयोजित

Image
*गाजियाबाद।* महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत 'जिला स्तरीय समिति' की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासनादेश अनुपालन के क्रम में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत मार्गदर्शी सिद्धान्त प्रतिपादित करते हुये जिलाधिकारी की अध्यक्षता जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विषय विशेषज्ञ का चयन, परीक्षा की तैयारी के तरीके, टिप्स, प्रश्नों का उत्तर लिखने की विधि, सामान्य अध्ययन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जायेगी एवं समय-समय पर योजना का अनुश्रवण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पूर्व की भाति इन्ग्राहम इण्टर कालेज में अभ्युदय कोचिंग का संचालन सुनिश्चित कराया जाये। चयनित अतिथि प्रवक्ताओं के माध्यम से कोचिंग हेतु आवेदन किये गये छात्रों की प्रवेश परीक्षा इन्ग्राहम इण्टर कालेज में आयोजित कराते हुये पात्र छात्रों का चयन कर लिया जाये। यदि सिविल सेवा एवं पी०सी०एस० की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु द्वितीय वर्ष

एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Image
*गाजियाबाद।* जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में जोनल ऑफिस मोहन नगर में एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित की अध्यक्षा में अर्थला, करेहडा, आदि में बाढ़ आपदा प्रबंधन समीक्षा के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में ब्लॉक, नगर पंचायत, जोनल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सिंचाई,  पीडब्लूडी आदि विभागों और पार्षद/प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया गया।

निषादराज वोट सब्सिडी योजनान्तर्गत हेतु ऑनलाइन करें आवेदन

Image
*गाजियाबाद।* सहायक निदेशक मत्स्य गाजियाबाद द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि निषादराज वोट सब्सिडी योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 में संचालन हेतु मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करने हेतु मत्स्य विभाग के पोर्टल पर दिनांक 01.07.2024 से 21.07.2024 तक परियोजना प्रस्ताव के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परियोजना की विस्तृत जानकारी, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व अन्य विवरण विभागीय बेबसाइट http:/fisheries.up.gov.in/पोर्टल पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कं०नं०- 216 विकार भवन द्वितीय तल जनपद गाजियाबाद में किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते है।

श्री धर्मेन्द्र शर्मा ने सम्भाला गाजियाबाद के ​जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यभार

Image
  समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश श्रीवास का 02 जुलाई को गाजियाबाद से स्थानातंरण हो गया जिसके उपरान्त 03 जुलाई को श्री धर्मेन्द्र शर्मा जी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद का कार्यभार ग्रहण किया गया। श्री धर्मेंद्र शर्मा जी मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित होकर यहां आए है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होने जिला अधिकारी गाजियाबाद और मुख्य विकास अधिकारी से औपचारिक मुलाकात की। तदोपरांत कार्यालय के समस्त स्टाफ की बैठक लेते हुए सभी से परिचय प्राप्त किया और सभी को यथावश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर उनके द्वारा बताया गया की आईजीआरएस प्रकरण और तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता और गुणवत्ता पूर्ण समाधान किया जाय।

श्री अमित तिवारी बने गाजियाबाद के नए जिला पूर्ति अधिकारी

Image
समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद की जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा बालियान का स्थानातंरण हापुड़ हो गया है अब वह हापुड़ की जिला पूर्ति अधिकारी हैं। उनके स्थान पर जनपद कौशाम्बी के जिला पूर्ति अधिकारी श्री अमित तिवारी का स्थानातंरण किया गया जिन्होने गाजियाबाद के नए जिला पूर्ति अधिकारी का पद भार ग्रहण किया है। डॉ.सीमा बालियान ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।

गरीब कैदियों को सहायतार्थ हेतु 'अधिकार प्राप्त समिति' का हुआ गठन

Image
*गाजियाबाद।* भारत सरकार ने गरीब कैदियों की सहायता के लिए एक योजना बनाई है जिससे ऐसे गरीब कैदियों को सहायता प्रदान की जाएगी, जिन्हें जुर्माना न अदा करने, धनाभाव के कारण जमानत कराने में असमर्थ हैं, को जेलों से रिहा नहीं किया जा सका है। जिसमें जिला स्तरीय समिति द्वारा जमानत राशि 40 हजार रूपये व 40 हजार रूपये से अधिक की जमानत राशि के लिए जिला स्तरीय समिति, राज्य स्तरीय समिति को प्रस्ताव भेजकर अनुमोदित कराया जा सकता है, के तहत महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर (डीसी)/जिला मजिस्ट्रेट(डीएम) श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शासनादेश के अनुपालन में एक 'अधिकार प्राप्त समिति' जिसमें मा0जनपद न्यायाधीश द्वारा नामित मान0न्यायिक मजिस्ट्रेट, सदस्य, मा0सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सदस्य, पुलिस आयुक्त द्वारा नामित अधिकारी (न्यूनतम डीसीपी स्तर)/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सदस्य व वरिष्ठ अधीक्षक/अधीक्षक/प्रभारी अधीक्षक कारागार, सदस्य सचिव को सम्मलित कर कमेटी का गठन किया गया। बैठक के दौरान जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त के सम्बंध में

प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत रहे: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
 *सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, गाजियाबाद।* *दिनांक: 02.07.2024* *एक दिवसीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समायोजन विषयक जनपद गाज़ियाबाद के बैंक शाखा प्रबंधको का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित* *प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत रहे: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह* *किसी भी कार्य के सम्बंधित कोई शंका हो, तो उसका निवारण जरूर करवाएं: मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल* *गाजियाबाद।* दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत एक दिवसीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समायोजन विषयक जनपद गाज़ियाबाद के बैंक शाखा प्रबंधको का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार गाज़ियाबाद के दिशा निर्देशन में कार्यशाला का संचालन जे0एन0राय, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) भोजपुर द्

फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रो पर अनुदान का सुनहरा अवसर

Image
गाजियाबाद। फसल अवशेष को जलाने से रोकने एवं फसल अवशेष का मशीनों द्वारा भूमि में मिला कर भूमि में जीवांश कार्बन बढ़ाकर मृदा की उर्वरा शक्ति बढाने के लिए फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यन्त्रों पर अनुदान की योजना प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन पर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्डयू (सी०आर०एम०) योजनान्तर्गत फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यन्त्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु दिनांक-02.07.2024 के मध्यान 12 बजे से दिनांक-16.07.2024 रात्रि 12 बजे तक यन्त्र प्राप्त करने हेतु कृषक बंधु ऑन लाईन बुकिंग कर अनुदान प्राप्त करें। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्डयू (सी०आर०एम०) योजनान्तर्गत कृषि यन्त्रों यथा सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (सुपर एस०एम०एस), हैप्पी सीडर, स्मार्ट सीडर, सुपर सीडर, पैडी स्ट्रा चोपर / श्रेडर/ मल्चर, श्रब मास्टर / रोटरी स्लैशर, सरफेस सीडर, हाइड्रोलिक रिवर्सिवल एम.बी.प्लाऊ, बेलिंग मशीन, स्ट्रा रेक, जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, कॉप रीपर, ट्रैक्टर माउटेड/सेल्फ प्रोपेल्ड, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाइंडर एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के आवेदन बुक हेतु

विद्यालयों के पुन: खुलने पर जिलाधिकारी महोदय व सीडीओ महोदय ने छात्र—छात्राओं का 'स्वागत उत्सव' में किया स्वागत

Image
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालयों के पुन: खुलने पर छात्र—छात्राओं के स्वागत उत्सव हेतु जनपद के अनेक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुई। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय, कविनगर व प्राथमिक विद्यालय क्रिश्चियन नगर बागू में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'स्वागत उत्सव' में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी महोदय व सीडीओ महोदय द्वारा सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाते हुए उनके स्वागत में पुष्प डालकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर ​अध्यापकों का भी स्वागत किया गया। कविनगर वाले कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा अपनी कक्षा को प्रथम स्थान पर उत्तीर्ण करने करने वाले कक्षा 01 की अंशिका, कक्षा 2 की वंदना, कक्षा 3 की वैष्णवी, कक्षा 4 के तरुण व कक्षा 5 की पंखुड़ी राठौर को मेडल पहनाकर शील्ड पुरुस्कृत किया गया। विद्या​र्थियों के साथ—साथ काजल छिब्बर साथी फाउंडेशन, मीनाक्षी गुरबख्श कुदरत फाउंडेशन, राजकुमार प्रधान अध्यापक, पूनम शर्मा एसआरजी, विनीता त्यागी एसआरजी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिका