Posts

Showing posts from November, 2021

पांडव नगर में 20 वर्षो से जल भराव की समस्या होगी जड़ से खत्म:महापौर

Image
1 करोड़ 60 लाख से सुधरेगी ड्रैनेज की समस्या, महापौर ने किया उद्घाटन दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। वार्ड 24 पांडव नगर से मुख़र्जी पार्क तक आर सी सी नाले का उद्घाटन महापौर आशा शर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 60 लाख है। लगभग 20 वर्षो से लगातार जल भराव की समस्या हो रही थी जिसकी निकासी के लिए कोई समाधान नही हो पा रहा था आय दिन सड़क पर जल भराव होता था और सड़क टूट जाती थी लेकिन महापौर आशा शर्मा ने इस समस्या के समाधान के लिए 15वां वित्त में बजट पास कराकर आज कार्य का उद्घाटन किया है इस कार्य के होने से लगभग आने जाने वाले लाखो लोगो को एवं स्थानीय लोगो एवं व्यसायिक लोगो को भी राहत मिलेगी। स्थानीय लोगो द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था उक्त नाले को बनवाने के लिए जिसको लेकर महापौर जी ने फंड आते ही    पांडव नगर की समस्या के समाधान के लिए नाला निर्माण पास किया,इस नाले के निर्माण से बहुत से कॉलेज के बच्चों को भी लाभ मिलेगा क्योंकि पांडव नगर में 1-2 स्कूल कॉलेज भी है जिसमे बच्चो का आना जाना होता है,जल भराव वह सारी सड़क पर भर जाता था और बच्चों को आने जाने में समस्या

उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान का पार्षद पिंटू सिंह ने किया जोरदार स्वागत

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद व पूर्वांचल समाज संयोजक गाजियाबाद पार्षद पिंटू ने जोरदार स्वागत व सम्मान उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान का व साथ ही राम दरबार भैंट किया पार्षद पिंटू अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुचें उनके शिरकत करते ही  कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पिंटू सिंह जिंदाबाद नारे से उनका स्वागत किया पार्टी कार्यकर्त्ताऔ ने पिंटू सिंह ने अपने संबोधन मे कहां की जो लक्ष्य पार्टी ने रखा है वह लक्ष्य प्रभारी के नेतृत्व मे हम लोग जरूर हासिल करेगें।

विधायक सुनील शर्मा ने किया बालाजी विहार में ​गली निर्माण कार्य का उद्घाटन

Image
दो दिनों में शुरू होगा निर्माण कार्य धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड—44 में विधायक सुनील शर्मा ने बालाजी विहार की  एसआरबी पब्लिक स्कूल वाली गली सहित कई गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।  वार्ड—44 की बालाजी विहार कॉलोनी में कॉलोनी की मेन रोड़ बनने से कई गलियां नीचे पड़ गयी थी जिसके चलते आए दिन ​गलियों में नाली का पानी भरा रहता था। गंदगी के चलते लोग आये दिन बीमार हो रहे थे। जिसके मद्देनज़र कॉलोनी वासी लगातार नगर निगम सहित नेताओं को ज्ञापन देते रहे। मीडिया द्वारा भी कॉलोनी की समस्या के निराकरण के लिए पूर्ण सहयोग दिया गया। स्थानीय निवासी दीप सिंह, राजेश​ गिरि, अमरजीत यादव सहित अन्य समाजसेवियों के द्वारा लगातार प्रदर्शन किये गये और उसके खबरे लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रही। राजेश गिरि भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी एसआरबी पब्लिक स्कूल वाली गली ने बताया कि वे पिछले काफी समय से गली के निर्माण करवाने के लिए नगर निगम कार्यालय एवं मोहन नगर जोन नगर निगम के चक्कर काटते रहे। उन्होने आगे बताया कि इस मामले से भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और महामंत्री

ग़ज़ल

Image
----काम बड़ा नही करते। जो हालात से लड़ा नहीं करते, वे कोई काम बड़ा नही करते। वतन परस्ती है जिनकी रगों में,  मुल्क़ से कभी दगा नही करते। कुछ मसलों का हल नरमी है, हर बात पर अड़ा नही करते। जिनको मंज़िल तक पहुँचना है, बीच रास्ते में रुका नहीं करते। दिल के रिश्ते हैं कांच की मानिंद, इक बार टूटे फिर जुड़ा नहीं करते। 'सुदामा' बेशक हम सियासी हैं,  झूठे इल्ज़ाम जड़ा नहीं करते। ग़ज़लकार-सुदामा पाल

पूछता है पूर्वांचल समाज आखिरकार कब मिलेगा उसको उसका भव्य पुर्वाचल भवन

Image
दीपेन्द्र सिंह—उपसम्पादक समीक्षा न्यूज  जी हां जिस पूर्वांचल भवन का सपना पूर्वांचल वासियों ने देखा था ना जाने अब वह कब पूरा होगा यह एक सवाल हर पूर्वांचल वासी के मन मे उभर रहा यह हम नही कह रहे अपितु प्रत्येक पूर्वांचली यही कह रहा जिस पूर्वांचल भवन की नींव स्वंय स्थानीय जन प्रतिनियों ने रखी होगी तो उनसे सवाल तो बनता ही आखिर और कितना इंतजार सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जिले मे एक दिन रात्रि विश्राम पर रहने वालें है वह भी स्वयं पूर्वांचल की प्रस्ट भूमि से आते हैं उन्होने भी पूर्वांचल भवन और उत्तरांचल भवन की बात कहीं हुईं और लोगों को उनकी बात पर भरोसा भी यह कार्य होगा जरूर होगा परंतु कब तक होगा इसका लोगों को अब मलाल भी है आगामी विधानसभा चुनाव भी नजदीक जिसमें पूर्वांचल समाज का वोटों का अहम रोल रहना वाला है व हमेशा रहता भी है सूत्र तो यहां तक कह रहे की लाखों की संख्या में पूर्वांचल वोट और अब पूर्वांचल समाज के लोग अपनी भी भागीदारी चाहे रहे राजनीति की प्रस्ट भूमिका की उनका भी कोई कहीं कुछ होना चाहिए आगामी विधानसभा चुनाव में इसको लेकर कयिं विधानसभायों में बैनर और होगिंड भी लग

नेताजी ने समाजवादी पार्टी के मूल भावना से जन-जन को लाभ पहुँचाया: वीरेन्द्र यादव

Image
वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में सादगी के साथ मनाया पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धनसिंह—समीक्षा न्यूज   साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के संस्थापक/संरक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री, पूर्व रक्षामंत्री, किसानों, मजदूरों, हर वर्ग की आवाज श्री मुलायम सिंह यादव का जन्म-दिन ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना में जन-धन की हानि, कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए 700 किसानों के संघर्ष में शहीद होने के कारण सादगी से मनाया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी एस0 पी0 छिब्बर ने किया, आयोजन सरदार अवतार सिंह काले ने, संचालन महानगर छात्र सभा अध्यक्ष अंशु ठाकुर ने किया| साहिबाबाद विधान सभा महिला सभा अनीता सिंह ने कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया| समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव भी जन्म-दिन समारोह में शामिल रहे, कार्यक्रम के बाद फूलमती द्वारा मिष्ठान व पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मास्क वितरण का शुभारम्भ किया गया| कार्

अखिल भारतीय अमन कमेटी के प्रदेश कार्यालय पर बैठक आयोजित

Image
  समीक्षा न्यूज संवाददाता    लोनी।  अखिल भारतीय अमन कमेटी के प्रदेश कार्यालय इंद्रापुरी पर एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमे पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद कुमार गुप्ता जी का प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर के सक्सेना जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कन्नौजिया जी, प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र सक्सेना जी और जिला गाजियाबाद के पदाधिकारीगण ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया l  पार्टी के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पन्नालाल शर्मा जी के निधन के बाद राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्यों की बैठक में सभी के एक मत से श्री विनोद कुमार गुप्ता जी को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया l  श्री गुप्ता जी ने सभी का धन्यवाद किया और पार्टी की गतिविधियों को पूर्ण रूप से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया और तन मन धन से पार्टी को सहयोग करने की बात की l मीटिंग में पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री सक्सेना जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कन्नौजिया जी और प्रदेश महासचिव श्री सक्सेना जी ने मिशन 2022 को टारगेट करते हुए पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की बात कहीं और अन्य विषयों पर चर्चा की l  मी

गाजियाबाद के सिद्धांत शर्मा बने सेना में लेफ्टिनेंट जिले का नाम किया रोशन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। 20  नवम्बर चेन्नई आर्मी ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड़ में गाजियाबाद के होनहार सिद्धांत शर्मा को गोल्ड मेडल व  शोर्ड ऑफ़ ऑनर  आर्मी के  वाईस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहोंती  द्वारा दिया गया   साधारण परिवार के सिद्धांत शर्मा का परिवार जगनी गंज घंटा घर  गाजियाबाद के निवासी पंडित नंदकिशोर शर्मा के पौत्र व पंडित अमित किशोर शर्मा व माता समाजसेवी हिमांशी शर्मा जी के पुत्र है ।  लेफ्टिनेंट सिद्धांत शर्मा की पढ़ाई हिंडन केंद्रीय विद्यालय से हुई । इनका सपना पहले से ही देश की सेवा करने का था । इन्होंने अपने पहले ही प्रयास में CDA OTA की परीक्षा पास की ओर आज देश की सेवा में बतौर लेफ्टिनेंट के पद को प्राप्त किया  लेफ्टिनेंट सिद्धान्त शर्मा जी की माता जी हिमांशी शर्मा जी जिला गाजियाबाद की जानी मानी समाजसेविका है उन्होंने बताया है कि सिद्धान्त शर्मा ने परिवार के साथ साथ अपने जिले व प्रदेश व अपने देश का नाम रोशन किया है मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश सेवा में है  सिद्धान्त शर्मा मेरे एक ही बेटा है अगर मेरे दो भी बेटे होते तो में उन्हें भी देश सेवा चुनने

सुनील शर्मा के नेतृत्व में महंगाई हटाओ नारे के साथ प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। कांग्रेस महानगर सेवादल अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में महंगाई हटाओ नारे के साथ वार्ड नंबर 37 विक्रम एनक्लेव शालीमार गार्डन में प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली गयी, जिसकी शुरुआत कृष्णा जूस सेंटर 80 फुटा रोड से करते हुए पूरे क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के बुलंद नारों के साथ पूरे वार्ड में पदयात्रा की गई। इस कार्यक्रम में श्री संजय कटारिया जी (प्रदेश अध्यक्ष, गुरु रविदास महासभा, दलित कांग्रेस), रविन्द्र सिंह (गुरु रविदास महासभा, दलित कांग्रेस), जगत बिष्ट साहिबाबाद विधायक भावी प्रत्याशी, एडवोकेट अशोक कुमार साहिबाबाद विधायक भावी प्रत्याशी, श्री रवि कुमार चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित विभाग, श्री अमित चौधरी, श्री वली हसन, श्री रविंद्र गोस्वामी, श्री जय किशन जिला अध्यक्ष गुरु रविदास महासभा दलित कांग्रेस,श्री विजयपाल चौधरी महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, श्री आशीष प्रेमी महानगर अध्यक्ष अनुसूचित विभाग, एहसान अली जी, अकरम खान आदि शामिल रहे।

समाजवादी पार्टी का लगातार विशेष फागिंग अभियान जारी है.....

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   नाएडा। नोएडा में लगातार डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं पर जिला प्रशासन आंकड़ों को लगातार छुपाने में लगी है , कागज पर आंकड़े और जमीनी आंकड़े में बहुत अंतर है, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि जब तक डेंगू पूरी तरीके से खत्म नहीं हो जाता उनका विशेष फागिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, आज इस अभियान के तहत सेक्टर 122 नोएडा के उन्नति बिहार वह खड्डा कॉलोनी मैं घर घर फागिंग कराई गई और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया गया, मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गौरव कुमार यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के इस विशेष फॉकिंग अभियान से लोग काफी खुश हैं और जहां जहां भी यह अभियान चलाया जा रहा है लोग भरोसा दे रहे हैं कि इस बार समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और इस बार समाजवादी पार्टी को वोट देकर भारी अंतर से जीत दिलवाकर ही दम लेंगे आज इस अभियान में मौजूद मुख्य लोगों में विनीता यादव, रानी पाल ,राजकुमारी ओसामा बेगम, उषा देवी ,सतपाल यादव, सचिन यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के चुनाव में हार के डर से वापस लिए कृषि कानून : सुनील चौधरी

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि काले कानूनों की वापसी अहंकार की हार है। यह किसानों की जीत है। लोकतंत्र की जीत है जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी, इन्हें साफ करने का काम करेगी जनता आने वाले समय में। उत्तर प्रदेश के चुनाव में हार के डर से भाजपा सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए है।  मगर सैकड़ों किसानों की सच्ची मौत के सामने किसी की झूठ की माफी नहीं चलेगी। जिन्होंने माफी मांगी है वह राजनीति छोड़ने का भी वचन दें। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रैलियों में जो समर्थन मिल रहा है और जिस तरह लोग सड़कों पर नजर आए। सिर्फ दिल्ली के बार्डर पर ही नहीं हर जगह किसान, नेता और नौजवान सड़कों पर निकले तो भाजपा सरकार हिल गई। सरकार यह सोच रही है कि दिखावटी माफी मांग कर फिर से या दोबारा सत्ता में आएंगे, ये जनता इनको समझती है। इससे पूर्व भी चुनाव से नोटबंदी करके भी पहले ऐसा ही फैसला लिया गया था। जिसका परिणाम आज तक

भाजपा महानगर प्रभारी अमित बाल्मीकि गाजियाबाद प्रवास के दौरान विरेंद्र सारस्वत के आवास पहुंचे, जाना बूथ का हाल

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। भाजपा महानगर के प्रभारी अमित बाल्मीकि गाजियाबाद प्रवास के दौरान सहकारिता प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक विरेंद्र सारस्वत के राजनगर सेक्टर दस स्थित आवास पर पहुंचे चाय चर्चा के दौरान उन्होंने उनके सेक्टर और बूथ का हाल जाना। भाजपा उत्तर प्रदेश के मंत्री महानगर प्रभारी अमित वाल्मीकि के विरेंद्र सारस्वत के आवास पर पहुंचने पर उन्होंने शानदार स्वागत अभिनंदन किया। जिसमें उनके साथ महानगर के मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा महामंत्री नीरज त्यागी, ऐडवोकेट भूपेंद्र चितौड़ीया, प्रभाकर त्यागी, ओम प्रकाश भोला,वरिष्ठ भाजपा नेता कामेश्वर त्यागी सेक्टर दस सनातन धर्म मन्दिर के पुजारी पण्डित विग्नेश झा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमित बाल्मीकि ने कहा हमारा प्रवास संगठनात्मक गतिविधियों को जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से जोड़कर उसको अधिक गतिशील करने के साथ-साथ बूथ पर निवास कर रहे प्रमुख कार्यकर्ता को ऊर्जावान करना भी है तथा उसके परिवार में बैठकर पार्टी व परिवार के बीच आत्मीयता को स्थापित करना है। आवास पहुंचने पर वीरेंद्र सारस्वत ने महानगर प्रभारी अमित बा

साहिबाबाद में चलाया गया 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' डोर टू डोर संपर्क अभियान

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। साहिबाबाद गांव में पूर्व डीआईजी एवं भाजपा नेता सच्चिदानंद राय जी के नेतृत्व में डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाकर 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' का स्टीकर लगाया ,और व्यापक अभियान चलाकर २१३ लोगो को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विनेश कौशिक जी के निवास पर सैकड़ो लोगों ने सच्चिदानंद जी की उपस्थिति में भाजपा परिवार में शामिल हुए।।कार्यक्रम में शामिल गुंजन जी,विजय जी,सत्यप्रकाश जी,प्रवीण जी,अजय जी नागेंद्र जी,घनश्याम जी,विशाल जी,मुन्ना जी, अवधकिशोर जी,अवधेश जी,मुकेश जी,यदुनाथ जी,लव जी,पृथ्वी जी शामिल हुए।

सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। समाजवादीयों ने महानगर कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन मनाया। इस मोकै पर जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, महानगर अध्यक्ष, व जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष संतोष यादव, मनमोहन झा गामा, जिलासचिव पवन कसाना, मोहम्मद असलम कुरैशी, सोनू बग्गा आदि मौजूद रहे।

पार्षद पिंटू सिंह ने कैम्प लगवाकर बनवाये पहचान पत्र

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद पिंटू सिंह के द्वारा अपने वार्ड मे पहचान पत्र कैंप लगवाया गया तथा बड़ी संख्या में नवीन पहचान  पत्र बनवाने हेतु स्थानीय लोगों ने फार्म भरें ।।

पार्षद पिंटू सिंह नें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से की मुलाकात

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद  व पूर्वांचल समाज संयोजक पार्षद पिंटू सिंह नें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बुकका देकर किया 56 वां शहरी विधानसभा में स्वागत व इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने उनका आभार व्यक्त किया।

पार्षद हाजी आसिफ चौधरी ने ने मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 48 हाजी आसिफ चौधरी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 83 वें जन्मदिन पर काटा 21 किलो का कैक इस मोकै पर बडी संख्या मे सपा कार्यकर्ता उनके साथ उनके कार्यालय पर मौजूद रहें।

प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। गाजियाबाद लोहिया नगर हिंदी भवन प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के स्थापना दिवस  अवसर पर कोरोना महामारी के दौरान मानवता की सेवा में उत्कृष्ट सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय डी पी यादव पूर्व सांसद व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बलदेव राज शर्मा सुरेश बंसल आशुतोष गुप्ता ने ज्योति प्रज्वलित कर किया।  पूर्व सांसद व मंत्री डी पी यादव ने कहा कि प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन 30 वर्षों से समाज सेवा करता आ रहा है। , कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगे उसके लिए निरंतर जनता को जागरूक करने का कार्य किया, गरीब लड़कियों की शादी करवाना, जरूरतमंदों के इलाज करवाना, झुग्गी झोपड़ी में गर्म कपड़े बांटना, भंडारे लगाना, चिकित्सा कैंप लगाना आदि कार्य करता रहता है। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि  जिन संस्थाओं व समाजसेवियो ने कोरोना महामारी में समाज सेवा की, उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जो अपनी परवाह न करते हु

नेताजी शुरू से ही छुआछूत के बेहद खिलाफ थे: जेपी कश्यप

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   समाजवादी पार्टी को जन्म देने वाले दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव का आज 82वां जन्मदिवस है. मुलायम सिंह यादव राजनीतिक जीवन में 62वर्ष भी पूरे कर रहे हैं. 1960 में राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले मुलायम सिंह यादव देश के उन ​चुनिंदा नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने 6 दशक से बदलते भारत को न सिर्फ जिया है, बल्कि उसमें योगदान भी किया है. वह अपने राजनीतिक जीवन में किंग मेकर से लेकर ​किंग तक की भूमिका में रहे. चाहे वह केंद्र की सत्ता हो या उत्तर प्रदेश की, हर जगह मुलायम ने अपना लोहा मनवाया. आज मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक हैं. मुलायम सिंह का राजनीतिक कैरियर देश के दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने देश की राजनीति में अपना पहला कदम वर्ष 1954 में रखा था.तब उनकी उम्र 15 वर्ष थी.15 साल की ही छोटी सी उम्र में मुलायम सिंह यादव के गरीब दलितों की भलाई के लिए कॉग्रेस सरकार के प्रति उग्र तेवर लोगों को दिखाई देने लगे थे डॉ. राम मनोहर लोहिया के आह्वान पर हुए नहर रेट आंदोलन में मुलायम सिंह यादव ने बेहद क्रांतिकारी अंदाज में हिस्सा लिया और इस आंदोलन का प्रति

सभी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुचाया जाना चाहिए: स्वतंत्र देव सिंह

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। लीलावती पब्लिक स्कूल विजय नगर में श्रमिक चौपाल व भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यक्रम रखा गया जिस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वतंत्र देव सिंह ने फीता काट कर श्रमिक ई-कार्ड का उद्धाटन भी किया इस अवसर पर स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओ व श्रमिको को बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं इन सभी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुचाया जाना चाहिए यदि किसी श्रमिक को इन योजनाओं की जानकारी नहीं है तो भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित की जा रही श्रमिक चौपाल के माध्यम से इन योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए दिव्यांग पेंशन योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, आसक्षम पेंशन योजना, कन्या विवाह सहायता, निर्माण कारगर आवास सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना, आवासीय विद्यालय योजना जैसी जितनी भी योजना चल रही है वह सभी गरीबों की खुशहाली की योजनाएं हैं। मोदी जी जानते थे गरीबों का सबसे अधिक शोषण होता है इसलिए मोदी जी ने सबसे पहले स

भारतीय शिक्षण मण्डल पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा कार्यक्रम आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। भारतीय शिक्षण मण्डल पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग 19, 20, 21 नवम्बर 2021 के कार्यक्रम के अन्तर्गत मेवाड़ इन्स्टिट्यूट, वसुन्धरा गाजियाबाद में शुभाम्भ हुआ। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय शिक्षण मण्डल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.उमाशंकर पचैरी ने भारतीय शिक्षण मण्डल के महत्व के बारे में बताया। उन्होने राष्ट्रीय शिक्षा व शिक्षण के क्षेत्रा में अखिल भारतीय स्तर पर किये जा रहे सुधार के बारे में जानकारी इस तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग में पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्रा ब्रज, मेरठ व उत्तराखण्ड प्रान्तों से लगभग 100 कार्यकर्ता/शिक्षकगण प्रतिभाग कर रहे हैं। जिनकी रहने खाने की समस्त व्यवस्था मेवाड़ इन्टस्टीट्यूट वसुन्धरा गाजियाबाद में की गयी है। ये सभी प्रतिभागी तीन दिन तक कार्यकर्ता एवं व्यक्तित्व निमार्ण एवं विकास पर ज्ञान/कौशल प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के अतिरिक्त संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्राी शंकरानंद तथा संगठन राष्ट्रीय सह प्रमुख अरूंधति ने कार्यकर्ता निर्माण व विकास पर महत्वपूर्ण बौद्धिक व

अत्याचारी और निरंकुश केंद्र सरकार ने चुनावों में हार के डर से काले कृषि कानून वापस ले लिए

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। आज का दिन  भारत के इतिहास में स्वर्ण शब्दों के साथ लिखा जाएगा आज देश मैं अत्याचारी निरंकुश सरकार में किसानों के संघर्ष के आगे घुटने टेकते हुए तीनों कृषि काले कानून वापस लेने का फैसला किया 1 साल से भारत का अन्नदाता गर्मी सर्दी बरसात मैं सड़क पर बैठा हुआ था और अत्याचारी सरकार तरह तरह से किसानों के शांतिप्रिय आंदोलन को कुचलने की साजिश करती रही परंतु किसानों की एकता के आगे आखिरकार 700 किसानों का बलिदान देने के बाद निरंकुश सरकार की समझ में आ गया के आगामी विधानसभा चुनावों में जनता इस सरकार के खिलाफ अपने मत का प्रयोग करने जा रही है हार के डर से इस निरंकुश सरकार ने हथियार डालते हुए कृषि कानूनों को वापस लिया पर सरकार यह नहीं समझे की किसान उसको माफ कर देगा नौजवान माफ कर देगा बहुत दर्द खेला है भारत के अन्नदाता ने और इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को उठाना पड़ेगा उत्तर प्रदेश में चल रही जनविरोधी निरंकुश सरकार को किसान भाई एकजुटता के साथ सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का क्रिकेट महाकुंभ में सीए गाजियाबाद ब्रांच विजयी, नीरज सिंह ने विजेता टीम को दी ट्रॉफी

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। सीए की ग़ाज़ियाबाद शाखा द्वारा मेरठ के साथ मिलकर भारत वर्ष के सात राज्यों की केंद्रीय परिषद के तत्वावधान में क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 7 राज्यों की 16 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट महाकुंभ का उद्घाटन अपर नगर आयुक्त गाजियाबाद प्रमोद कुमार  ने किया मैच की शुरुआत 16 नवंबर दिन मंगलवार से आरंभ होकर चौथे दिन गुरू पूर्णिमा अर्थात् 19 नवंबर 2021 को ग़ाज़ियाबाद के नेहरू नगर क्रिकेट मैदान पर संपन्न हुआ । फाइनल मैच में जो गाजियाबाद और मेरठ के बीच हुआ था इसमें गाजियाबाद 4 विकेट से विजई हुई यह टूर्नामेंट 4 दिन चला तथा मैच ग़ाज़ियाबाद और मेरठ दोनों शहरों में खेला गया।  भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण माननीय श्री नीरज सिंह जी  FICCI मेंबर व श्री बृजेश गर्ग जी सचिव जीडीए के द्वारा हुआ । इनके साथ भाजपा नेता हातम सिंह नागर, डाक्टर अशोक नागर, पवन गोयल, मयंक गोयल, सुशील गौतम,प्रदीप चौधरी, अजय सिंघल, बालकिशन गुप्ता, रवि भाटी, सचिन डेढ़ा, अनीता शर्मा आदि रहे। कार्यक्रम में सफल आयोजन सीए आदित्य गुप्ता जी ग़ाज़ियाबाद की सीए शाखा के अ

व्यापारियों ने किया नीरज सिंह का स्वागत सम्मान

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गाजियाबाद नेहरू स्टेडियम में पहुंचे फीक्की सदस्य नीरज सिंह का शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर नीरज सिंह ने कहा व्यापारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है कोरोना काल में सबसे अधिक मार उसी को पड़ी है फिर भी वह समाज सेवा में बने रहे इसके लिए मैं सभी व्यापारी वर्ग को और राष्ट्रीय पर मंडल की टीम को बधाई देता हूं कि उन्होंने अपने संगठन के माध्यम से गाजियाबाद में सर्वाधिक वैक्सीनेशन करा कर गाजियाबाद के लोगों को सुरक्षित करने का प्रयास किया है और सरकार की मुहिम में गति प्रदान की है। स्वागत के दौरान राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल, जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय व डॉ अशोक नागर उपस्थित रहे।

कवि सरकार और देश के लिए आईना है जिसमें मैंने राष्ट्रवाद और श्रीराम के दर्शन किए - मोहित बेनीवाल

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद, लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन सभागार में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन इंस्टिट्यूट चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया एवं लोक प्रहरी एक सामाजिक संस्था के साझा तत्वाधान में किया गया।हिंदी भवन में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पूरे भारत के सात राज्यों से आई 16 जिलों की सीए क्रिकेट टीम के कप्तान व उप कप्तान को मंच पर बुलाकर मुख्य अतिथि मोहित बेनीवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा व आई सी आई के केंद्रीय अध्यक्ष सीए  निहार एम जम्बूसरिया के द्वारा सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर की गई। साथ ही साथ आगामी 19 नवम्बर को होने वाले फाइनल पुरूस्कार वितरण की ट्राफी का अनावरण भी किया गया। फाइनल में ट्राफी व पुरूस्कार वितरण यूथ आइकोन भाजपा नेता फिक्की सदस्य नीरज सिंह द्वारा किया जायेगा। मुख्य अतिथि मोहित बेनीवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा ने अपने संबोधन में कहा मैंने कवियों में राष्ट्रभक्ति और श्रीराम के विषय को आधार मानकर काव्य पाठ करने के दर्शन से ही पूरे देश में राष्ट्र प्रेम की झलक के साथ श्री राम की जन्मभूमि वाले प्रदेश का वासी हो

गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने प्रथम अंतराष्ट्रीय ई-काता प्रतियोगिता में जीते 6 पदक

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। प्रथम वर्ल्ड ऑनलाइन ई-काता कराटे चैंपियनशिप में गाजियाबाद के 5 खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 स्वर्ण व 3 रजत  पदक के साथ कुल 6 पदक जीतकर जनपद, राज्य व देश का नाम रोशन किया। देश का गौरव बढ़ाने पर आज राष्ट्रपति पदक से सम्मानित माननीय श्री वीके अग्रवाल जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन अग्रसेन वाटिका में किया और खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर मेडल,सर्टिफिकेट देकर भव्य सम्मानित किया व खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों पर गर्व है और हम आगे भी ऐसे ही आशा करते हैं कि खिलाड़ी देश के लिए खेलते हुए पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाते रहेंगे। उत्तर प्रदेश आशिहारा कराटे सी- फोर्स के अध्यक्ष व तकनीकी निदेशक तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस 4 दिवसीय अंतराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर  केशव कराटे अकैडमी तेलंगाना द्वारा किया गया था । उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में साउथ फ़िल्म के सुपरस्टार डॉ. सुमन तलवार जी का काफी सहयोग रहा। जिसमें कुल 30 देशों के 2300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। भारत देश

क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने किया कमल शक्ति चौपाल कार्यक्रम को संबोधित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद मोदीनगर देहात मंडल की मंडल अध्यक्ष निधि चौधरी के नेतृत्व में मोदी नगर मंडल के लगातार तीन शक्ति केंद्रों पर चौपालों का आयोजन कर लाभार्थी महिलाओं का कमल शक्ति चौपाल कार्यक्रम संपन्न कराया  इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल  ने उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा दिए जाने वाली योजनाओं से विस्तार से कमल शक्ति चौपाल में उपस्थित महिलाओं को अवगत  कराया और चौपाल में उपस्थित सभी महिलाओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा दी जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सौगात की बधाई दी और क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने लाभार्थी बहनों से एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए आग्रह किया मोदीनगर देहात शक्ति केंद्र 8 सारा व शक्ति केंद्र 9 बिसोखर और शक्ति केंद्र कादराबाद पर लाभार्थी महिला चौपाल लगाकर कार्यक्रम संपन्न किया इस अवसर पर मंडल मंत्री रेखा सिंह निधि, शशि, मालती, रूपा,पल्लवी, गौतमी रानी,देव श्री, लताबाई अन्य महिला शक्ति उपस्थित रही।

प्रबुद्ध सम्मेलन की तैयारी पर जायजा करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा 25 नवम्बर 2021 को मेरठ में होने वाले महिला मोर्चा के विशालमहिला प्रबुद्ध सम्मेलन  में पश्चिम उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक अपनी टीम के साथ मेरठ में स्थित  आई आई एम टी कॉलेज पर पहुंचकर कार्यक्रम की   व्यवस्था देखने हेतु अपनी क्षेत्रीय टीम जो विशेष रूप से महिला प्रबुद्ध सम्मेलन के लिए लगी हुई है उस टीम को साथ लेकर  कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु पहुंची इस दौरान महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही कार्यक्रम की संयोजिका कविता सिरोही व ज्योति चौहान व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका  निभाते दिखाई दी और महिला प्रबुद्ध सम्मेलन मे आने वाले अतिथियों व  प्रबुद्ध बहनों की सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक के साथ अंजना त्यागी अल्पना चौहान बीना शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रही।।

सरफाबाद गांव के लोगों की मांग पर सपा नेता सुनील चौधरी ने करवाया घर घर फॉगिंग

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी जी के सौजन्य से समाजवादी पार्टी का फागिंग अभियान नोएडा के गांव-गांव व सेक्टरों में लगातार जारी है आज सरफाबाद गांव के लोगों की मांग पर फागिंग अभियान चलाया गया, साथ ही साथ सेक्टर 71 मैं भी फॉगिग किया गया, सपा के इस विशेष कॉजिंग अभियान से लोग काफी खुश दिखे उन्होंने बोला कि उन्होंने कई बार प्राधिकरण में फागुन के लिए कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई लगातार डेंगू के केस जिले में बढ़ते जा रहे हैं और डेंगू से होने वाली मौतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है लोग इससे काफी डरे सहमे से देखे जा सकते हैं, भाई सुनील चौधरी ने कहा कि आपका की घड़ी में समाजवादी पार्टी नोएडा के प्रत्येक व्यक्ति के साथ कंधे से मिल कंधे मिलाकर साथ खड़ा है उन्होंने कहा कि करुणा के टाइम में भी उन्होंने नोएडा के प्रत्येक गांव सेक्टर और जहां जहां भी लोगों ने कहा सैनिटाइजेशन करवाने का काम किया और आज जब डेंगू के प्रकोप से पूरा शहर परेशान है, समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है और लगातार फॉगिंग अभियान चला रही है आज स्पोकन अभियान में शामिल मुख्य लोग

रवि भाटी ने दी स्व.प्रसून पाठक को श्रद्धांजलि

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। रवि भाटी क्षेत्रीय सदस्य भाजयुमो पश्चिम उत्तर प्रदेश ने कन्नौज पहुंचकर कन्नौज सांसद एवम प्रदेश महामंत्री भाजपा सुब्रत पाठक के बड़े भाई स्व० प्रसून पाठक जी की तेरहवीं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें। इस अवसर पर अनेक राजनेता एवं वरिष्ठ एवं युवा नेता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यूपीएससी में कार्यरत सभी लोगों को किया सम्मानित

Image
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। हॉलीवुड ड्रीम्स वैशाली के प्रबंधक दीपक गुप्ता द्वारा यूपीएससी वैशाली सेक्टर 1 की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम को कोरोना वारियर्स अवार्ड देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर पार्षद मनोज गोयल द्वारा यूपीएससी में कार्यरत सभी लोगों को उनके बेहतर काम के लिए अवार्ड दिया गया 2020 या 2021 के कोरोना काल  में इन लोगों दिन रात मेहनत की चाहे वैक्सीन हो या घर घर जाकर टेस्टिंग हो इन्होंने बहुत अच्छे तरीके से काम किया  जिसकी वजह से यह सेंटर फर्स्ट डोज में गाजियाबाद में प्रथम भी आया यह सेंटर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा गोद लिया गया हुआ है हॉलीवुड ड्रीम के प्रबंध  दीपक गुप्ता जी द्वारा भी इस सेंटर में बड़ी मदद की गई  इस अवसर पर अमित जैन कौशांबी सेंटर पार्क मंदिर कमेटी से गुलशन सदाना नरेश कोहली मनीष अग्रवाल व्यापार मंडल वैशाली  से संजय रस्तोगी अनिरुद्ध वशिष्ट भाजपा नेता श्याम सुंदर सिंह आरडब्ल्यू कौशांबी से सुधीर गुप्ता तथा हरिओम गुप्ता कनक राय प्रेमलता अंशु कविता रावत मोहित सर्वेश सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे