Posts

Showing posts from July, 2021

नगर निगम आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर संजीव शर्मा और पप्पू पहलवान सहित अन्य लोगों के साथ किया पौधारोपण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   साहिबाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे हमारे आदरणीय  महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री माननीय श्री पप्पू पहलवान जी के माध्यम से पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर जी के साथ नगर निगम अधिकारी अपर नगर आयुक्त श्री आर एन पांडे श्री प्रमोद कुमार श्री शिवपूजन यादव मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार जोनल स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश कुमार अग्रवाल जोनल प्रभारी श्री राजवीर सिंह कर निर्धारण अधिकारी श्री अनिल कुमार अरुण कर अधीक्षक श्री बनारसी दास मुख्य अभियंता श्री  मोइनुद्दीन अधिशासी अभियंता श्री देशराज महाप्रबंधक जल श्री योगेश कुमार अधिशासी अभियंता श्री देशराज सहायक अभियंता श्री ओम प्रकाश पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ अनुज जोनल प्रभारी श्री सुनील राय जोनल प्रभारी श्री सुधीर शर्मा जोनल प्रभारी श्री हरी किशन गुप्ता कर अधीक्षक श्री झमन सिंह कर अधीक्षक श्रीमती शीतल गुप्ता कर अधीक्षक गजेंद्र सिंह उद्यान निरीक्षक अजय हरित कर अधीक्षक भोलानाथ मुख्य सफाई निरीक्षक पवन कुमा

"इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस अवार्ड" से प्रीतम सिंह हुए सम्मानित

Image
वाचस्पति रयाल   समीक्षा न्यूज   नरेन्द्रनगर। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में "इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस अवार्ड"  से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि उक्त संस्था किसी भी क्षेत्र अथवा समाज में असाधारण प्रतिभा दिखाने,उत्कृष्ट अथवा जोखिम भरा कार्य करने वाले चयनित शख्सियतों को प्रतिवर्ष सम्मानित करती है। संस्था ने प्रीतम सिंह को यह सम्मान कोरोना काल में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया है। यह भी बताते चलें कि "इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस(IFUNA)"  संस्था द्वारा पिछले वर्ष विश्व प्रसिद्ध स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह को अवार्ड देकर नवाजा गया था। अवार्ड से सम्मानित होने के बाद प्रीतम सिंह ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि वे इस सम्मान को उत्तराखंड कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के असली हकदार वे कांग्रेस कार्यकर्ता हैं-जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात जरूरतमंद लोगों की मदद की। प्रीतम यह

रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी बने कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, बधाइयों का लगा तांता

Image
वाचस्पति रयाल   समीक्षा न्यूज     नरेंद्रनगर।कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह नेगी द्वारा रिटायर्ड कैप्टन  गब्बर सिंह नेगी को टिहरी जिले का सैनिक प्रकोष्ठ  जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों और पूर्व सैनिकों ने खुशी जाहिर की है। चंबा में निवासरत सेवानिवृत्त कैप्टन गब्बर सिंह नेगी मूल रूप से विकासखंड जाखणीधार के निवासी हैं। बताते चलें कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह नेगी ने रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी को टिहरी जिले का पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। अपने को जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर गब्बर सिंह नेगी ने प्रांतीय अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे टिहरी के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है,उस पद की गरिमा रखते हुए मैं एक निष्ठावान फौजी के वसूलों पर चलते हुए संगठन की मजबूती व जनता के हितों के लिए अपने काम में खराब उतरने का प्रयास करूंगा।   रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी कोे पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ

राम किशन इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद।  सीबीएसई बोर्ड की हाल में संपन्न हुई 12वीं कक्षा की परीक्षा में संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम इस बार भी शत प्रतिशत रहा। खास बात यह है कि विज्ञान वर्ग में छात्रा पलक शर्मा  96.6 प्रतिशत, खुशबू जोशी 94.4 प्रतिशत, व प्रांजल कुशवाह ने 93 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में विदुषी शर्मा 94.4 प्रतिशत ,गति अग्रवाल 94.2 प्रतिशत तथा विधि  ने 94 प्रतिशत प्राप्त कर अपना दबदबा बनाया।,वही कला वर्ग में  वैष्णवी दुबे 95 प्रतिशत ,कनक मिश्रा 88.4 प्रतिशत तथा श्रेया चौधरी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का झंडा गाडा। राम किशन इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ आलोक गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण जैसी महामारी में भी  विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर  स्कूल का नाम रोशन किया है । उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी सफलता की इस राह को जारी रखने का आह्वान किया। इसी क्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ मालती गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने की बधाई दी।

पत्रकार हितों के लिए एनआई महासचिव डॉ० गौड़ ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

Image
अश्वनि अरोड़ा  देहरादून। न्यूज पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विपिन गौड़ ने  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर  पत्रकारों के हित के लिए एक ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में श्री गौड़ ने मांग की है , कि उत्तराखंड राज्य में जो भी श्रमजीवी पत्रकार हैं उनके लिए राज्य पेंशन स्कीम  लागू करते हुए   पत्रकारों के लिए एक्सीडेंटल सुरक्षा कवच पॉलिसी दी जाय। जिससे कभी भी किसी पत्रकार के साथ कोई हादसा हो जाय तो उसके परिवार को पॉलिसी द्वारा मदद मिल सके तथा घायल होने की स्थिति में किसी भी प्राइवेट अस्पताल में पत्रकार का इलाज हो सके। ज्ञापन में  आगे उन्होंने मांग करते हुए कहा कि  राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाय, जिससे कि पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों की घटनाओं को रोका जा सके। उत्तराखंड राज्य में छोटे व मझोले समाचार पत्रों के लिए भी विज्ञापन नीति बनाई जाय, जिससे सभी छोटे और मझौले  समाचार पत्रों को विज्ञापन मिलें और उनको अपना समाचार पत्र चलाने में सरकार द्वारा मदद मिले।उत्तराखंड राज्य में श्रमजीवी पत्रकारों को परिवहन पास दिए जांय, जिससे राज्य में किसी भी खबर की कवरेज के लिए जाने वाले प

मनोज गोयल द्वारा कौशांबी के ए ब्लॉक में वैक्सीन कैंप का किया आयोजन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवानी बहुत जरूरी है इसी कार्यक्रम के तहत  वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी के ए ब्लॉक मैं एक वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया  कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से ऊपर और 45 से ऊपर बिना बुकिंग कराएं वैक्सीन लगा सकता था उनके लिए यह सुविधा विशेष कैंप के तहत  उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कराई जा रही है ऐसे लोग जो अपने फोन से कोविड एप रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहे थे उन लोगों को इस कैंप से काफी लाभ मिल रहा है लगभग 495 लोगों ने इसे कैंप पर वैक्सीन लगवाई सेंटर के प्रबंधक डॉ रितु वर्मा की टीम जिसमें रश्मि कनक राय  मोहित पवित्रा सर्वेश यादव आदि ने सहयोग किया के ए  आरडब्ल्यू कौशांबी तथा रोटरी क्लब इंदिरापुरम का  विशेष सहयोग रहा कोरोना वारियर डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम का पार्षद मनोज गोयल और वहां की अध्यक्ष नीतू जैन द्वारा  पौधों का गमला देकर स्वागत किया गया  इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार वार्ड के अध्यक्ष मुरारीलाल सेठ शालू सिंगला प्रशांत वशिष्ठ मिहिर वशिष्ठ रत्नेश जैन संजय सिंगला दीपक गोयल

मुंशी प्रेमचंद ने सामाजिक बुराइयों पर प्रहार कर इन्हें दूर करने का प्रयत्न किया: रामदुलार यादव

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज      धनपत राय श्रीवास्तव से नबाब राय, मुंशी प्रेमचंद तक साहित्यिक-यात्रा जन्म-दिवस 31 जुलाई 2021 पर विशेष:- भारत ही नहीं विश्व पटल पर उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार, विभिन्न विधाओं में हिंदी और उर्दू साहित्य को समृद्धि प्रदान करने वाले बेजोड़ लेखक मुंशी प्रेमचंद, धनपत राय, नबाब राय नाम से साहित्य सृजन करते रहे| उन्होंने समाज में व्याप्त विषमता, गरीबी, बेबसी, लाचारी, रुढ़िवाद, परम्परावाद, कुप्रथाओं, रीतिरिवाजों, शोषण, अन्याय, भ्रम, पाखण्ड को नजदीक से देखा था तथा अनुभव के आधार पर अपने उपन्यासों, कहानियों में उसे उजागर करने तथा इन सामाजिक बुराइयों पर प्रहार कर इन्हें दूर करने का प्रयत्न किया| उन्होंने प्रगतिशील लेखक संघ के सम्मेलन की अध्यक्षता भी की| आप का जन्म 31 जुलाई 1880 में वाराणसी के नजदीक लमही नामक ग्राम में कायस्थ परिवार में हुआ था| इनका बचपन संघर्षमय रहा, इनकी शादी भी जब संपन्न हुई, उसके एक साल बाद पिता का साया भी छूट गया, माँ का निधन आपके बाल्यकाल में ही हो गया था| आपका पूरा जीवन संघर्षों का इतिहास है, लेकिन आप कभी भी निराश नहीं हुए, लगन और मेहनत करते हुए अध्यय

भारत संचार निगम लिमिटेड, दूरसंचार की सलाहकार समिति की बैठक का आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। भारत संचार निगम लिमिटेड, दूरसंचार जिला ग़ाज़ियाबाद द्वारा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य विषय दूरसंचार विकास सम्बंधित योजनाओं, दूरसंचार सेवाओं की उन्नति एवं बेहतर अनुरक्षण आदि विषयों पर केंद्रित रहा. रवि भाटी दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य भारत सरकार ने अधिकारियों से अपने विचार रखते हुए बीएसएनएल की 4G सुविधा जल्द आरम्भ करने का सुझाव रखा, जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े एवं लाभ प्राप्त करें, रवि भाटी ने अपने प्रस्ताव मे अधिकारियों से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर एवं संतोषजनक सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया. बैठक मे महाप्रबंधक श्रीमान सुखदेव जी,उप-महाप्रबंधक अजीत नागर जी, रमेश चन्द्र जी, मण्डल अभियंता आर. के जुनेजा, राजेश सिंह जी, सहायक निदेशक देवेश जी, शने महमूद जी, अवर दूरसंचार अधिकारी वंदना मालिक जी, अल्पना जी, वाणिज्य अधिकारी रेखा जी, अवर-दूरसंचार अधिकारी रामभूल सिंह जी एवं दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य रवि भाटी जी, मनोज प्रधान जी,जाहिद अली, सतीश शर्मा जी एवं प्रतिमा जायसवाल जी

जिलाधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों ने की व्यापारियों के साथ बैठक

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। जिलाधिकारी व पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गाजियाबाद द्वारा पुलिस लाइन स्थित परमजीत बहुउद्देशीय हॉल में जनपद के प्रमुख व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे वार्ता की गई एंव उनकी समस्याओ को सुनकर उनके निस्तारण हेतु अधीनस्थो को निर्देशित किया गया । इस अवसर पर गाजियाबाद के लगभग सभी व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने अपने स्तर से सुझाव देते हुए गाजियाबाद के समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा साथ ही साथ व्यापारिक सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा और पुख्ता इंतजाम करने का आग्रह किया। व्यापारियों की ओर से पुलिस प्रशासन को यह आश्वासन दिया गया कि उनके संगठनों द्वारा बहुत जल्द बाजार क्षेत्र को बहुत जल्द कैमरे की निगरानी से लैस कर दिया जायेगा। डीआइजी अमित पाठक व डीएम राकेश कुमार सिंह , एस पी सिटी निपुण अग्रवाल ने व्यापारियों के द्वारा सुरक्षा की पहल में सार्थक व महत्वपूर्ण सहयोग करने का आश्वसन देने पर सभी व्यापार मंडल का आभार जताया। इस अवसर पर जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष स

पीसीएमए के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त सीएमओ का किया सीएमओ जोरदार स्वागत

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद के नए सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर का पीसीएमए के पदाधिकारियों ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर किया सीएमओ साहब का जोरदार स्वागत। स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर के शर्मा राष्ट्रीय महासचिव डॉ जमील अहमद खान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आरके वर्मा नेशनल प्रमोटर डॉ जुबेर त्यागी डॉ सुनील वशिष्ठ जिला प्रभारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ शाह आलम डॉ वाईएस राठौर डॉ विनय डॉ  प्रवीण चौहान डॉक्टर बी पी शर्मा डॉ लकी राघव डॉ ताराचंद मिंटू सिंह डॉ संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।

पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर किया विभिन्न गलियों के विकास कार्य का उद्घाटन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   साहिबाबाद। वार्ड 20 भोपुरा की राजीव नगर कालोनी में क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर विभिन्न गलियों का उद्घाटन किया । जिसकी लागत 28,60,000/ है ।पार्षद ने बताया की राजीव नगर की नागर मार्केट से मस्जिद वाला रोड ओर उसके साथ में एक नम्बर कांति वाली गलियों की हालत बहुत ख़स्ता हालत थी लोगों का निकलना भी दूभर था रोड पर पानी बहता रहता था इन गलियों की शुरुआत की गयी है पिछले 20 वर्षों से ये गालियाँ बनी नही थी यहाँ के लोग लम्बे समय से माँग कर रहे थे स्थानीय लोगों ने अपने पार्षद का आभार प्रकट किया । वार्ड अध्यक्ष डॉक्टर कमल नरेश चौधरी ,राजवीर चौहान ,डॉक्टर सतेंदर ,सुमित चौधरी ,कांति प्रसाद सचिन याधुवंशी ,चंदरपाल कसाना नीरज अधाना ,पंडित हरिदत ,हाजी शौक़ीन ,हाजी मकीम ,साजिद सलमानी ,राईस भाई ,ऋतिक ,वर्मा जी जावेद ,बिजेन्दर ,मोहित आदि उपस्थित रहे ।

कोरदी गांव की दुकान को अनजान ने किया आग के हवाले

Image
3 लाख का सामान जलकर हुआ राख, राकेश राणा ने की जांच की मांग  वाचस्पति रयाल नरेन्द्रनगर।आए दिन गांव क्षेत्र में भी असामाजिक तत्व कई तरह की वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। घटना टिहरी जनपद के प्रतापनगर विकासखंड स्थित कोरदी गांव की है। कोरदी गांव के शूरवीर सिंह नेगी की गांव में ही दुकान है। खबर है कि दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल निकालकर दुकान में आग लगा दी और 3 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। उक्त मामले की जानकारी देते हुए जनपद टिहरी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश सिंह राणा ने बताया कि विगत रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शूरवीर सिंह नेगी की दुकान को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया गया। बताया कि दुकान के अंदर रखा परचून का सामान, बेकरी,फास्ट फूड,4 गैस सिलेंडर व फर्नीचर सहित लगभग 3 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया।  जिला अध्यक्ष राणा ने बताया कि आज सुबह उठने के बाद ही परिजनों को घटना का पता चला। राणा ने बताया कि शूरवीर के पिता वाहन दुर्घटना में 10 वर्ष पूर्व गुजर गए थे। गरीबी और विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए माँ ने किसी

प्रमोद मिश्रा ने दी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह जांगड़ा को बधाई

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   लोनी। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर डॉक्टर प्रमेंद्र सिंह जांगड़ा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इसी दौरान प्रमोद मिश्रा अध्यक्ष लोनी पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन लोनी ने उनसे शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वार्ड-76 नि:शुल्क कोविड-19 कैंप में लगभग 430 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वार्ड-76 की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी द्वारा वैशाली सेक्टर-2 स्थित श्री शिव मंदिर में नि:शुल्क कोविड-19 कैंप का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यकर्ता गौरव सोलंकी जी ने कैंप का उद्घाटन किया,  कैंप में लगभग 430 लोगों को वैक्सीन लगाए गए। स्थानीय नागरिकों ने निशुल्क कोविड-19 कैंप की बहुत ही प्रशंसा की और स्थानीय पार्षद जी का आभार व्यक्त किया।  गौरव सोलंकी जी ने डॉ रितु वर्मा और उनके साथ आए नर्सिंग स्टाफ की सराहना करते हुए बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में टीम गौरव सोलंकी, भाजपा पदाधिकारियों तथा स्थानीय समाजसेवी कार्यकर्ता बंधुओं का बड़ा योगदान रहा सभी ने अपने अपने स्तर से कैंप को सफल बनाने के लिए विशेष सहयोग किया।

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ग्राम पंचायत बुगाला में खुला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

Image
वाचस्पति रयाल नरेंद्रनगर/पावकी देवी। पुनरुथान रूरल डेवलपमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के मकसद से जगह-जगह सिलाई प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। पट्टी दोगी क्षेत्र की ग्राम  पंचायत बुगाला में उक्त संस्था द्वारा स्थानीय महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 3 माह का सिलाई प्रशिक्षण कैंप प्रारंभ किया गया था। इसका उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक व क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष पति रयाल ने किया था।  गांव क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के मकसद से इस तरह के प्रशिक्षण केंद्रों की शुरुआत करने के लिए उन्होंने स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों की प्रशंसा की।  प्रशिक्षण समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद रयाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मकसद महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है। प्रशिक्षण कैंप में महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेने पर खुशी जाहिर करते हुए रयाल ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि महिलायें स्वावलंबी बनना चाहती हैं। यही वजह है कि वे निष्ठा पूर्वक काम को सीखने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।  इस मौक

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा गाजियाबाद द्वारा स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप सम्मानित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा गाजियाबाद द्वारा एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन लोनी स्थित संगम विहार कार्यक्रम के संयोजक जीत पाल कश्यप के द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप पूर्व सांसद का स्थानीय लोग एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पटका शॉल ओढ़ाकर एवं पगड़ी पहनकर स्वागत किया लोनी की जनता के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया और बड़ी माला से स्वागत किया । जिसमें जगह जगह टीला मोड़ गोल चक्कर एवं ग्राम निठोड़ा में जनता के द्वारा भव्य स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया । ग्राम वासियों में बहुत ही भारी उत्साह देखने को मिला ग्राम की सैकड़ों महिलाओं के द्वारा पारंपरिक लोकगीत के माध्यम से आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र कश्यप जी का स्वागत किया गया इस अवसर पर श्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे यह सम्मान दिया गया है उससे मैं आप सभी का सदैव ऋणी रहूंगा और यह भी कहा कि पार्टी द्वारा मुझे जो इस दायित्व को सौंपा गया है मैं इसके लिए प्रदेश नेतृत्व मानन

क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने दी क्षेत्रीय अध्यक्षा को जन्मदिन की बधाई

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र की महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती वर्षा कौशिक जी के जन्मदिन पर उनके मेरठ निवास स्थान पर जाकर जन्मदिन की बधाई दी इस दौरान वर्षा कोशिकजी ने अपने सभी टीम के पदाधिकारियों से बड़े सरल व रोचक अंदाज में जन्मदिन की बधाई लेते  हुए कहा कि जिस तरह का उल्लास मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी पदाधिकारियों के अंदर दिखाई दे रहा है वही जोश और अंदाज मेरी टीम के अंदर आने वाले समय में कार्य के समय दिखाई देना चाहिए इस दौरान भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल जी के साथ नीरू शर्मा मीडिया प्रभारी उदिता त्यागी क्षेत्रीय मंत्री, मोनिका पंडिता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,  अंचला सिंह , अल्पना चौहान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, प्रमोद देवी क्षेत्रीय सदस्य आदि बहन उपस्थित रही ।।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व एवं वर्तमान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको को किया सम्मानित

Image
स्नोवर खान समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। कोरोना महामारी एवं टोकियो ओलंपिक मे खिलाड़ियों को प्रेरित करने मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व एवं वर्तमान राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों को नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद द्वारा सम्मान प्रतीक  एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र,गाजियाबाद के जिला युवा समन्वयक श्री देवेंद्र कुमार  ने बताया कि युवा ही देश का भविष्य होते है, हमे युवाओ को सह़ी मार्ग एवं सह़ी दिशा दिखाने की जरूरत है,जो नेहरू युवा केंद्र करता आ रहा है, उसी के चलते नेहरू युवा केंद्र युवाओ को समाज सेवा के क्षेत्र से जोड़ते हुए देश भावना के लिए प्रेरित करता है। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री मुकुंद वल्लभ शर्मा ने बताया युवाओ के द्वारा कोरोना महामारी मे अपनी जान की परवाह किए बिना अतुल्य कार्य किया  है। ऐसे युवाओँ को नेहरू युवा केंद्र हमेशा ही सम्मानित करता रहा है और करता रहेगा। ऐसे सम्मान से युवाओ मे ऊर्जा का संचार होता है,और युवा पूरी लगन से कार्य करते है। आज पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास, नीतीश, पवन, एवं चेतन को 2 वर्ष राष्ट्रीय युवा स्

पुलिस मुठभेड़ में 50000 रु0 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Image
प्रमोद मिश्रा लोनी। बंथला नहर के पास चौकी चिरोड़ी थाना लोनी क्षेत्र में 50000 रु0 के इनामी बदमाश सोनू डेढा निवासी डीएलएफ अंकुर विहार के साथ थाना लोनी पुलिस और एसपी देहात एसओजी की टीम के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश सोनू डेढा के गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल विजय राठी भी घायल हुऐ हैं। । सोनू डेढा लगभग 8 माह से हत्या के मामले में वांछित था। इसके अलावा रंगदारी के भी मामले इसके विरुद्ध दर्ज हैं । गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 32 बोर का पिस्टल कारतूस और एक मोटर साईकल भी बरामद हुई है । गिरफ्तार बदमाश का एक अन्य साथी बदमाश अनिल फरार हो गया तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

"मानव जीवन में दिव्य शक्ति के उपाय" पर गोष्ठी सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    मानव प्रभु की सर्वोत्कृष्ट रचना -आचार्य चंद्र शेखर शर्मा गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में आयोजित 256 वें राष्ट्रीय बेबिनार में मुख्य वक्ता आचार्य चन्द्रशेखर शर्मा ने कहा कि "मानवजीवन प्रभु की सर्वोत्तम कृति" आचार्य जी ने कहा कि विधाता की अनुपम सृष्टि-संरचना में मानवजीवन की रचना,निर्माण, संपोषण,संरक्षणऔर संवर्धन परम श्रेयस्कर है।"न हि मानुषात् किञ्चितरं हि श्रेष्ठम्" अर्थात् मानवजीवन ही समस्त प्राणियों में सर्वश्रेष्ठ है।परमात्मा की प्राकृतिक कृतियों में मानव शरीर के अंगों का निर्माण,कार्य-विभाजन, परस्पर संगतिकरण,सुनिश्चित स्थान का चयन और अनेकता में एकता का अनुभव कराना ही प्रभु की महान कृति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि "मानवजीवन की दिव्यता एवं दिव्यशक्ति" दिव्य भावों,दिव्य शक्तियों,दिव्य संकल्पों,दिव्य मनोरथों,दिव्य कार्यों और दिव्य प्रेरणाओं का पावनतम महासंगम यह दिव्यता पूर्ण शरीर है।साथ ही "जन्म कर्म चमे दिव्यम् "मेरा जन्म और कर्म दोनों दिव्यतामय हों व" मानवजीवन में दिव्यता का महाचक्र" हो

एसपी सिटी एवं एसएचओं की व्यापारियों के साथ हुई बैठक

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। कोतवाली घंटाघर गाजियाबाद में एसपी सिटी एवं कोतवाल साहब के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी व्यापार मंडल वालों ने हिस्सा लिया जिसमें व्यापारी सुरक्षा शहर में अतिक्रमण यातायात शहर में कैमरों की व्यवस्था आदि के विषय में चर्चा हुई। इस बैठक में संदीप बंसल प्रेमप्रकाश चीनी रजनीश बंसल अनिल सांवरिया अशोक भारती राकेश स्वामी मूलचंद गर्ग मुकेश प्रजापति राकेश लाहोरिया राजू चावड़ा गौरव गर्ग आदि व्यापारी मौजूद रहे।

पार्षद मनोज गोयल द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वार्ड 72 स्थित सेक्टर 1 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया गया इसके तहत  विटामिन ए की खुराक बच्चों को दी गई इस अवसर पर वहां की संचालिका डॉ रितु वर्मा इस कार्य को उत्सव के रूप में मनाया गया उनके सहयोगी रश्मि प्रेमलता मोहित पवित्रा तथा भाजपा नेता अवधेश कटिहार इस अवसर पर उपस्थित है।

आईसीएसई बोर्ड में दसवीं क्लास टॉप करने पर नेहल जैन को किया सम्मानित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। आईसीएसई बोर्ड में दसवीं क्लास टॉप करने पर समाजसेवी ने दी बधाई गाजियाबाद अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के तत्वाधान में आईसीएसई बोर्ड में दसवीं क्लास टॉप करने पर नेहल जैन को उनके निवास स्थान जीडी 61 संजय नगर पहुंच कर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीके अग्रवाल के नेतृत्व में दसवीं क्लास की बिटिया नेहल जैन उनके पिता नरेंद्र जैन बड़ी बहन अनुष्का जैन वह माता मीनू जैन जी को अंग वस्त्र चुनरी पगड़ी पुष्पों का हार पहना कर मनोबल बढ़ाया और शुभकामना देकर साधुवाद की कामना की इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान व प्रदीप गर्ग चेयरमैन संजय नगर सेक्टर 23  रितेश गुप्ता नरेंद्र सिंह एवरग्रीन प्रकाश गुप्ता अतुल जैन ज्योति प्रकाश सुभाष चंद जैन सुभाष चंद जैन बीना गुप्ता चित्र कंचन मिश्रा ब्रह्मगुप्ता ललित गुप्ता बीके गुप्ता आदि मौजूद थे।

सौरभ जायसवाल को गुलदस्ता पटका माला देकर किया सम्मानित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप द्वारा गाजियाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी सौरभ जायसवाल को ओबीसी मोर्चा का प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सौरभ जायसवाल को गुलदस्ता पटका माला देकर उसका सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ बीके शर्मा हनुमान अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीके अग्रवाल , जनशक्ति एक आवाज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ हरीश शर्मा संजय नगर व्यापार मंडल के चेयरमैन प्रदीप गर्ग संजय नगर आवासीय कल्याण परिषद के कोषाध्यक्ष सुनील पाल त्यागी सचिव हरिओम त्यागी मोहितचौधरी फईम खान आदि लोग मौजूद थे

पं मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद के नेतृत्व में सपा का हस्ताक्षर अभियान जारी

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के कदावर नेता सांसद आजम खान व अब्दुल्ला आजम की रिहाई की मांग को लेकर पं मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया गया,पं मनमोहन झा गामा ने कहा ईमानदारी के मिसाल है आजम साहब,योगी सरकार ने द्वेष भावना ,व कुंठित मानसिकता से  ग्रस्त हो सपा नेता आजम खान व सपा नेताओं कार्यकताओ के खिलाफ फर्जी मुकदमा कर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है जो देश हित मे ठीक नही है, ,समाजवादी पार्टी आजम साहब पर लगाए झूठे मुकदमो को वापस लेने की मांग करता है,ये हस्ताक्षर अभियान निरंतर 1 अगस्त 2021 तक चलेगा,आज हस्ताक्षर सपा नेता हाजी ताहिर अंसारी के शालीमार गार्डन स्थित बी 124   कार्यालय पर चौथे दिन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, कार्यक्रम का आयोजन मो कल्लन पार्षद दल नेता उपाध्यक्ष सपा महानगर,सत्तार मलिक उपाध्यक्ष पिछडबर्ग ने किया ।हस्ताक्षर अभियान में मुख्यरूप से ताहिर अंसारी, मेहबूब मलिक,अभिषेक कसाना,अरशद खान,समीर मंसूरी,फिरोज मलिक,सलीम,मो आकिल,गुलाम,शमसुद्दीन मलिक,गौरव कसाना,प्रिंस गुज्जर, गुज्जर,कुलदीप

खोड़ा में हुए विकास कार्य सपा सरकार की देन: वीरेन्द्र यादव

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। सरस्वती विहार खोड़ा कॉलोनी में समाजवादी पार्टी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला महासचिव ग़ाज़ियाबाद वीरेंद्र यादव एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी एहसान कुरेशी रहे। बैठक का आयोजन समाजवादी पार्टी के खोड़ा नगर अध्यक्ष राहुल यादव एवं युवा नेता भूषण यादव, अध्यक्षता श्री रणवीर सिंह यादव पूर्व बीडीसी संचालन विधानसभा महासचिव लाल सिंह यादव ने किया। जिला महासचिव वीरेंद्र यादव एडवोकेट एवं जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी एहसान कुरैशी के द्वारा राजेश कुमार यादव को लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष खोड़ा बनाया गया। राजपाल चौहान, मनीष शर्मा, अबरार को नगर उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर वीरेंद्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खोड़ा कालोनी में जो भी अब तक विकास हुआ समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ| नगर पालिका का दर्जा पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की देन है। खोड़ा में जितने भी विकास कार्य अब तक हुए हैं। चाहे वह बिजली घर बनाने  का हो, ट्रांसफार्मर, विद्युत लाइनों का बिछाने का, सड़कों का,

भारतीय कुराश महासंघ के सरंक्षक जगदीश टाइटलर कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव भावना शर्मा से की मुलाकात

Image
स्नोवर खान दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कुराश खेल के विस्तारीकारण हेतु भारतीय कुराश महासंघ के सरंक्षक जगदीश टाइटलर कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव भावना शर्मा ने दिल्ली में की मुलाकात। भारतीय कुराश महासंघ के संरक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय कुराश महासंघ के उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर से कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव भावना शर्मा ने दिल्ली में कुराश खेलो को आगे बढ़ाने के लिए और उत्तर प्रदेश में कुराश खेल के विस्तार हेतु सौजन्य मुलाकात की । बृहद चर्चा में बहुत से विषयों पर और सभी जिलों में कुराश खेल कैसे पहुंचे और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को कुराश खेल जो कि एशियन खेल में शामिल है गत 2018 के एशियन खेलों में भारत को कुराश खेल में 2 पदक भी प्राप्त हुए थे इसका लाभ उत्तर प्रदेश के खिलाडयिों को कैसे मिले इसके लिए जगदीश टाइटलर से सचिव भावना शर्मा की चर्चा हुई तथा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को कुराश के राष्ट्रीय तथा जोनल आयोजन करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा कुराश एसोसिएशन आफ  उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा ने बताया कि कुराश जुडो जैसे खेलें जाने वाला खेल है

आजम खान व अब्दुल्ला आजम की रिहाई की मांग को लेकर पं मनमोहन झा गामा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के कदावर नेता सांसद आजम खान व अब्दुल्ला आजम की रिहाई की मांग को लेकर पं मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया गया,पं मनमोहन झा गामा ने कहा ईमानदारी के मिसाल है आजम साहब,योगी सरकार ने दुर्भावना से ग्रस्त हो सपा नेता के खिलाफ करवाई कर रहे है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नही है,समाजवादी पार्टी आजम साहब पर लगाए झूठे मुकदमो को वापस लेने की मांग करता है,ये हस्ताक्षर अभियान निरंतर 1 अगस्त 2021 तक चलेगा,आज हस्ताक्षर सपा नेता पवन कसाना के सफेद गेट भोपुरा स्थित कार्यालय पर तीसरे दिन हस्ताक्षर अभियान का आयोजन मो कल्लन पार्षद दल नेता उपाध्यक्ष सपा महानगर,सत्तार मलिक उपाध्यक्ष पिछडबर्ग ने किया ।हस्ताक्षर अभियान में मुख्यरूप से पवन कसाना,पुनीत गुज्जर,बन्टी गुज्जर,अभिषेक कसाना,गौरव कसाना,प्रिंस गुज्जर,यू ड्डी गुज्जर,कुलदीप कसाना,तसलीम, अस्लाम ,अंसार,सजील बदायू वाले,पूतन शुक्ला,हस्सान खान,मुस्तकीम,सहित 270 लोगो ने हस्ताक्षर किए।

डॉ ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम परिश्रम, इमानदारी, प्रतिभा से मिसाइल मैन, महान वैज्ञानिक थे: वीरेन्द्र यादव

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। भारत के 11वें राष्ट्रपति मिसाइल मैन बिलक्षण प्रतिभा के धनी भारत-रत्न महा मानव डॉ ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि “राष्ट्र निर्माण दिवस” के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एड्वोकेट के नेतृत्व में आयोजित की गयी| कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर अली शेर ने आयोजन साहिबाबाद विधान सभा अध्यक्ष अवतार सिंह काले ने, संचालन मोहिसन जी ने किया, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष विन्दु राय ने डॉ ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया, समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य उ० प्र० राम दुलार यादव मुख्य वक्ता कार्यक्रम में शामिल रहे|  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम दुलार यादव ने कहा कि डॉ ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम विलक्षण प्रतिभाशाली, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, मिसाइल मैन अद्भुत इंसान थे जिन्होंने देश के विकास लिए अनेकों उल्लेखनीय कार्य किये, राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए रात-दिन काम किया, जीवन के अंतिम क्षण तक राष्ट्र-निर्माण में लगे रहे| उन्होंने नवजवानों को