Posts

Showing posts from November, 2019

अपने ही आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है प्रदेश सरकार

Image
30 वर्षों से नहीं खुला सब रजिस्ट्रार कार्यालय दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणा के  बावजूद आज भी ठंडे बस्ते में है मामला वाचस्पति रयाल नरेंद्र नगर। तहसील मुख्यालयों में सब रजिस्ट्रार कार्यालय स्थापित करने के सरकारी आदेश के बावजूद नरेंद्र नगर स्थित तहसील खुले 30 वर्षों के लंबे अर्से के बाद भी यहां आज तक सब रजिस्ट्रार कार्यालय न खोले जाने से सरकार अपने ही आदेश की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। वर्ष 1989 तक यहां जिला मुख्यालय होने के फलस्वरूप जिला अधिकारी ही रजिस्ट्रार होने के कारण भूमि संबंधी सहित तमाम अन्य दस्तावेजों के पंजीकरण यहीं हुआ करते थे। टिहरी डैम निर्माण के फल स्वरुप पुरानी टिहरी के पुनर्वास के लिए नई टिहरी का निर्माण किया गया था, नरेंद्र नगर पुनर्वास नीति में ना होने के बावजूद भी तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने तुगलकी नीति अख्तियार करते हुए नरेंद्र नगर से जिला मुख्यालय सहित अन्य कार्यालयों को आनन-फानन में 70 किमी से अधिक दूर नई टिहरी अंतरित कर दिया। नरेंद्र नगर से जिला मुख्यालय नई टिहरी अंतरित होने के बाद नरेंद्र नगर विकासखंड को तहसील का दर्जा देते हुए,  नरेंद्र नगर में तहसील मुख्या

अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा द्वारा 13 नवम्बर को होगी पत्रकार वार्ता

Image
संवाददाता गाजियाबाद। खत्री समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह एवं कार्यकारिणी सदस्य सूची की घोषणा को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष खत्री अरविन्द अरोड़ा ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी के आशीर्वाद से खत्री समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह एवं कार्यकारिणी सदस्य सूची की घोषणा का कार्यक्रम का आयोजन (बुधवार दिनांक 13 नवम्बर 2019 समय सुबह 11.00 बजे) को कृष्णा सागर होटल आर.डी.सी. राज नगर गाजियाबाद में होगा। इस शुभ अवसर पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन भी रखा गया है। हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि इस कार्यक्रम को कवर करें और अपने प्रतिष्ठित संस्थान में प्रकाशित एवं प्रसारित करने की कृपा करें। हम आशा करते हैं कि गाजियाबाद की समस्त प्रेस मीडिया इसमे शामिल होगी और आपके माध्यम से इस कार्यक्रम की जानकारी जन-जन तक पहुंचेगी।

अमर भारती साहित्य संस्करण संस्थान द्वारा 17 नवम्बर को होगा सम्मान समारोह

Image
रामदेव धुरंधर, विभूति नारायण राय, डॉ. सुभाष जैन, प्रताप सोमवंशी प्रदान करेंगे सम्मान  गाजियाबाद। अमर भारती साहित्य संस्कृति अलंकरण सम्मान- 2019" के लिए उपन्यासकार श्री गंगा प्रसाद विमल, कथा लेखन के लिए प्रियदर्शन, कविता के क्षेत्र में श्री अतुल सिन्हा, बहुमुखी प्रतिभा के क्षेत्र में डॉ. मुक्ता को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस वर्ष का युवा प्रतिभा सम्मान कविता के नव हस्ताक्षर श्री आशीष मित्तल एवं विधि क्षेत्र में प्रतिभा प्रदर्शित करने वाली सुश्री समृद्धि अरोड़ा को दिया जाएगा। निर्णायक मंडल की ओर से शनिवार को मीडिया को बताया गया कि रविवार 17 नवंबर को सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह की अध्यक्षता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्व विद्यालय वर्धा के पूर्व कुलगुरू एवं चर्चित उपन्यासकार विभूति नारायण राय करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं पूर्व रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  डॉ. सुभाष जैन होंगे।   संस्था के अध्यक्ष गोविंद गुलशन ने मीडिया को बताया कि समारोह में देश विदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकार

सपा कार्यकर्ताओं ने नोटबन्दी दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया

Image
संवाददाता साहिबाबाद। सपा साहिबाबाद विधानसभा द्वारा नोटबन्दी दिवस को काला दिवस  के रूप में समाजवादी पार्टी साहिबाबाद ने मनाया। बैंक की लाईन में ही जन्म लिए खजांची जी का 3 तीसरा जन्मदिन केक काटकर धूम धाम से मनाया गया एवं खजांची के लंबी उम्र एवं उज्वल भविष्य की कामना समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने किया, केक काटने से पूर्व समाजवादी पार्टी साहिबाबाद निवर्तमान अध्यक्ष पं मनमोहन झा गामा ने कहा कि नोट बंदी का निर्णय देश हित मे नही रहा आज नही आतंकवाद कम ,न ही कालाधन आया,न ही वेरोजगारो को रोजगार मिला न किसानों को उचित मूल्य मिला,आज देश का रुपया डॉलर के मुकाबले बहुत पीछे हो चुका है हम देश के नौजवानों को सोचना होगा, काय॔क्रम मे मुख्यरूप से सपा पाष॔द दल के नेता मौ कल्लन मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक वरिष्ठ सपा नेता अरविंद कठेरिया ट्रांस हिन्डन अध्यक्ष अजय कुमार  सचिव मुज्जू चौधरी वसीम इदरीशी ताजीन मन्सूरी समीर मन्सूरी शोभा पाठक अख्तर मलिक इरफान खान रंजीत कुमार  सोनू  चन्द्रशेखर विपिन मिश्रा राहुल नजर ताहिर नाजीम आदि लोग उपस्थिति थे  भवदीय =जब्बार मलिक पूर्व  मीडिया प्रभारी साहिबाबाद  विधान

पार्षद श्रीमती माया देवी ने एक नुक्कड़ सभा का किया आयोजन

Image
संवाददाता गाजियाबाद। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के क्रम में वार्ड नंबर 6 नंद ग्राम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं वार्ड 6 की पार्षद श्रीमती माया देवी ने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया  नुक्कड़ सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश  प्रभारी विधायक पंकज मलिक एवं प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार गुड्डू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज मल्लिक ने कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार गुंडागर्दी एवं अधिकारियों द्वारा गरीब व निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ संघर्ष करें इस अवसर पर सभा में जिला अध्यक्ष हरेंद्र कसाना  विधान परिषद के पूर्व नेता नसीब पठान पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल पूर्व मंत्री सतीश शर्मा पूर्व विधायक केके शर्मा  वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा राम भारती सतीश त्यागी त्रिलोक सिंह जिला प्रवक्ता प्रेमप्रकाश चीनी लालमन सिंह लोके

तेजपाल राणा ने की समाज में आपसी भाईचारा, अमन, शान्ति, सदभाव बनाये रखने की अपील

Image
संवाददाता साहिबाबाद। गरिमा गार्डन स्थित तेजपाल सिंह राणा निगम पार्षद वार्ड 64 गरिमा गार्डन ने अपने कार्यालय पर अपने क्षेत्र के हिंदू-मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा अयोध्या के फैसले को लेकर  समाज में आपसी भाईचारा,व अमन शान्ति सदभाव बनाये रखने की अपील की गई। सभी समाज के लोगों ने अपने अपने विचार रखे और समाज का माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की। माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करने का संकल्प लिया। समाज के सैकड़ों जिम्मेदार लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर हाजी इस्लाम, इक़बाल सैफी, नूर मोहम्मद, सिराज अहमद, इदरीश,जमालुद्दीन कुरैशी, रहीश कुरैशी, आकिल,  नईमुद्दीन, राजकुमार चौ, बाबू यादव, कुलदीप, नीरज गौतम,धीरज,उमेश चौधरी, राजीव चौधरी, विक्रांत,प्रददुम, सियाराम सिंह, सुक्रमपाल सैन, सौरव त्यागी, सागर जांगिड़ आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

महिलाओं में बढ़ रही है अंडाणु कम होने की समस्या 

Image
8 अक्टूबर 2019 मोदी नगर जिला गाजियाबाद में फ्री मेडिकल कैम्प सम्पन्न संवाददाता गाजियाबाद। प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन एवं एस सी आई -आई.वी.एफ हॉस्पिटल नोएडा द्वारा यूनिक इंटरनेशनल स्कूल कैम्पस राज चौपला मोदी नगर में निःसंतान दंपतियों के लिए एक फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया ।  इस कैम्प में 55 निःसंतान दम्पतिओ की फ्री जांच की गई जिनको फ्री परामर्श दिया गया एवं 10 पुरुष  मरीज़ो में शुक्राणुओं की कमी पाई गई व 15 महिलाओं में अंडाणुओं की कमी पाई गई ।  इस अवसर पर आई.वी.एफ विशेषज्ञ डॉ शिवानी गोर ने बताया कि वर्तमान में 50 फीसदी पुरूष ऐसे है जिनमे या तो शुक्राणु बहुत कम है या है ही नही । सम्पूर्ण विश्व मे ये चिंता का विषय है । आज के कैम्प में जिन लोगो की जांच की गई ।उनमे 50 फीसदी में शुक्राणुओं व अण्डाणुओं की कमी पाई गई । 20 फीसदी पुरूष ऐसे थे । जिनमें शुक्राणु थे ही नही । ऐसे लोगो मे बच्चा पैदा करने की क्षमता नगण्य होती है । डॉ शिवानी गोर ने बताया कि ये समस्या मोदी नगर की नही है या भारत की नही है ये समस्या पूरे विश्व की समस्या लोगो के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है । इस पर WHO भी श

साधना का गुर सिखाते हैं साज: मीरा पेंटल

Image
इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ने बाजी मारी ब्रिगेडियर तरुण मदान ने सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के छात्रों में भरा देशभक्ति का जज्बा संवाददाता गाजियाबाद। आज के बच्चे कल देश की सीमा और समाज के प्रहरी बनते हैं। संस्कार, अनुशासन और टीम भावना ही एक अच्छे नागरिक का निर्माण करती है। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में 'बैंड ओ मेनिया' प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि सुश्री मीरा पेंटल ने उक्त उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता भले ही साज बजाने की हो, लेकिन यह हमारे सधने की प्रथम सीढ़ी है। प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन स्कूलों की बैंड टीम ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वसुंधरा ने हासिल किया।    सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित शाखा में पुरस्कार वितरण करते हुए विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर तरुण मदान ने कहा कि सेना में बैंड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। युद्ध काल में बैंड के जरिए ही सैनिकों को युद्ध के लिए प्रेरित किया जाता है। शिक्षाविद संतोष ओबरॉय ने छात्रों को संबोधित क

राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी  के तत्वाधान में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज के सम्पादक धनसिंह व संवाददाता राजेश भास्कर को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित संवाददाता गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के अन्तरर्गत गरिमा गार्डन वजीराबाद रोड़​ स्थित न्यू इंडिया कैम्पस के प्रांगण में राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी के सहयोग से मीडियाकर्मियों की ऑनलाइन संस्था मीडिया फैमिली ने गत मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया जगत की कई नामी हस्तियों के साथ ही कई बड़े समाजसेवी और राजनेता मौजूद थे। इस मौके पर मु​ख्य अतिथि के रूप में अपनी उपलब्धियों से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान बनाने वाले चर्चित न्यूज एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, अमर भारती मीडिया के समूह संपादक शैलेन्द्र जैन, मैनेजिंग एडिटर आलोक वर्मा, चीफ मैनेजिंग एडिटर देवनाथ, गोपालगंज कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन के चेयरमैन मनीष सिन्हा, पूर्व विधायक बीएन जयसवाल, प्रख्यात ज्योतिषी सी के झा, विख्यात समाजसेवी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद करीबी रहे पंडित शिवकुमार शर्मा ने युवा पत्रकारों का हौसलावर्धन करते हुए अपनी बात रखी।  इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए महेन्द्र कुमार राजपूत

समाजसेविका बिन्दु राय और सटरडे स्कूल के प्रोफेसर सुरेश सैनी ने किया कन्यादान

Image
रामराज ट्रस्ट अनाथ आश्रम में समाजसेविका बिन्दु राय और सटरडे स्कूल के प्रोफेसर सुरेश सैनी कन्यादान करते हुए।

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा बैठक आयोजित

Image
संवाददाता नोएडा। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत ) द्वारा ग्रेटर नोयडा स्थित शारदा स्कूल ऑफ नर्सिग  शारदा यूनिवर्सिटी में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि कैंसर एक घातक जानलेवा बीमारी का रुप धारण कर चुका है जिसने आज पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर वर्ष 85 लाख मौतें कैंसर के कारण हो जाती है । जिसमें भारत में लगभग पांच लाख मौतें कैंसर के कारण हो रही है । उन्होने बताया कि भारत में मुख्यतःपाये जाने वाले कैंसर में से चार मुंह के कैंसर के मरीज ज्यादा होते है जिसका एकमात्र कारण तम्बाकू का सेवन है । इस अवसर पर..शारदा नर्सिग कि प्रिन्सिपल श्रीमती पॉलिन शर्मिला ने विचार गोष्ठी बोलते हुए कहा कि कैंसर से बचने का एकमात्र उपाय समय पर कैंसर की पहचान कर उसका नियमित इलाज कराना है इसके लिये शासन-प्रशासन द्वारा नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को कैंसर के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है । उन्होने बताया कि म