Posts

Showing posts from July, 2022

प्लॉट व फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

Image
 प्लॉट व फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी सालों तक किस्त भरते रहे गरीब परिवार ना प्लॉट मिला ना फ्लैट क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद, एसएसपी गाजियाबाद सहित जिलाधिकारी से की शिकायत, लगाई न्याय की गुहार संवाददाता गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्रांत्र्गत प्लॉट व फ्लैट दिलाने के नाम पर तीन सगे भाईयों ने गरीब परिवारों से लाखों रूपयों की किस्त ले ली और उन्हें ठेंगा दिखा दिया। पीड़ित परिवारों ने क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद, एसएसपी गाजियाबाद सहित जिलाधिकारी से भी शिकायत की और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि साहिब हमारे रूपये दिलवा दीजिए। सूत्रों की माने में साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तीन सगे भाईयों अनिल, सुनील व सुशील ने अपनी जान पहचान का फायदा उठाते हुए गरीब परिवारों को सस्ते दामों पर किस्तों में प्लॉट व फ्लैट दिलाने का झांसा दिया। जिनके झांसे में कई परिवार आ गये। वर्तमान में जब उक्त परिवारों ने अपने प्लॉट व फ्लैट के बारे में उनसे जानकारी ली तो वे आने कानी करने लगे और रूपये लौटाने के बात कहने लगे। उन्होने कई पीड़ितों को उनकी जमा राशि के चैक दिये किन्तु चैक बाउंस हो गये। चूंकि पीडित अब उनके घ

शालीमार गार्डन ग्रीन हाईवे पर कावंड शिविर का उदघाटन

Image
 राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने किया शालीमार गार्डन ग्रीन हाईवे पर कावंड शिविर का उदघाटन समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। अशोक भडाना शिव कावड़ सेवा समिति ने मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान द्वारा शालीमार गार्डन ग्रीन हाईवे पर कावंड शिविर का उदघाटन किया गया एव प्रसाद लिया।  राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप जी ने बताया की श्रावण मास में भगवान शिव से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। मान्यता है कि जब समुद्र मंथन से निकले हलाहल विष को भगवान शिव ने पीकर कंठ में ही रोक लिया तो उनका कंठ नीला हो गया और वे नीलकंठ कहलाए। इसके बाद उस विष के चलते भगवान शिव के गले में एकत्रित हुई नकारात्मक ऊर्जा बन गई जिसे दूर करने के लिए शिव का परम भक्त रावण कांवड़ में गंगाजल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने पहुंचा और उनका अभिषेक किया। मान्यता है कि इसके बाद भगवान शिव को विष के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिली। भगवान शिव की साधना से जुड़ी पावन क

कावड़ सेवा के लिए नि:शुल्क मोबाइल एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

Image
 श्रीराम मंदिर समिति द्वारा एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी के सौजन्य से महापौर श्रीमती आशा शर्मा व नगर आयुक्त श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने​ किया कावड़ सेवा के लिए नि:शुल्क मोबाइल एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद । कावड़ सेवा के लिए नि:शुल्क मोबाइल एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ नारियल फोड़कर रिबन काटकर ग़ाज़ियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा, नगर निगम ग़ाज़ियाबाद के नगर आयुक्त श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने मोबाइल एम्बुलेंस का उद्घाटन किया। महापौर आशा शर्मा ने बताया की श्रीराम मंदिर समिति द्वारा एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी के सौजन्य से यह एम्बुलेंस नगर निगम गाज़ियाबाद के कावड़ शिविर में कावड़ियों की सेवा के लिए निःशुल्क दी गई है महापौर जी ने श्रीराम मंदिर समिति का धन्यवाद किया। नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया की श्रीराम मंदिर समिति द्वारा यह एम्बुलेंस शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए नगर निगम ग़ाज़ियाबाद को दी गई है हम नगर निगम की तरफ से इनकी पूरी समिति का धन्यवाद करते है। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया यह एम्बुलेंस शिव भक्त का

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म-दिन “समता और सम्मान” दिवस के रूप में मनाया

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म-दिन “समता और सम्मान” दिवस के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे| अध्यक्षता पण्डित कृष्ण कुमार दीक्षित शिक्षाविद ने, संचालन श्रमिक नेता अनिल मिश्र, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, इस अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में वृक्षारोपण किया गया, ज्ञानपीठ केन्द्र पर उपस्थित सैकड़ों साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम के अन्त में भोजन वितरित किया गया। जन्म दिन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति चन्द्रशेखर आजाद भारत की गुलामी, असमानता और गरीबी के बारे में अवगत थे, वे यह अल्पायु में ही जान लिए थे कि यहाँ ऊँच-नीच, जातिवाद, धार्मिक पाखण्ड की जड़ें बहुत ही गहरी हैं, जब भारत आजाद होगा तो सभी को समान अधिकार मिलेगा, अ

ऋषभ राणा ने सादगी से मनाया जन्मदिन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद।  समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषभ राणा ने अपने परिवार के साथ अपना 39वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया। बताते चले कि ऋषभ राणा गाजियाबाद में एक प्रसिद्ध समाजसेवी है जिनके ​जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर सहित उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। ​

ऋषभ राणा ने सादगी से मनाया जन्मदिन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषभ राणा ने अपने परिवार के साथ अपना 39वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया। बताते चले कि ऋषभ राणा गाजियाबाद में एक प्रसिद्ध समाजसेवी है जिनके ​जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर सहित उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। ​ \

पप्पू पहलवान सहित अन्य लोगों ने लिया शिवभक्त कांवडियें से आशीर्वाद

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा महानगर कार्यालय नेहरू नगर पर कार्यकर्त्ता गिरीश अवस्थी के मामाजी जो की कावड़ लेकर राजस्थान जा रहे थे उनका लोनी में कावड़ शिविर में चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और पगड़ी पटका पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सह संयोजक सोशल मीडिया प्रतीक माथुर मनीष अवस्थी देवेन्द्र चौधरी इमरान चौधरी सचिन रूपेश अनिल आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। 

"हर हर महादेव के जयकारों से गूंज रही लोनी" :- रंजीता धामा

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता लोनी। नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने लोनी बॉर्डर पर हर वर्ष लगने वाले कावड़ शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन किया । कांवड़ शिविर का उद्घाटन विधिवत रूप से पूजा-पाठ कर हवन कर किया गया ।  इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से लोनी नगर पालिका के द्वारा लोनी बॉर्डर पर शिव भक्तों की सेवा के लिए कांवड़ शिविर लगाया जा रहा है जो कि पिछले दो-तीन वर्षों से कोरोना काल की वजह से नहीं लग पा रहा था लेकिन इस वर्ष सभी कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए तथा शिव भक्तों की सेवा के लिए एक बहुत ही सुंदर व्यवस्थित तथा सभी सुविधाओं से लैस कावड़ शिविर का आयोजन लोनी नगर पालिका के द्वारा किया जा रहा है हम और हमारे समस्त कर्मचारी व सभासद गण तथा अन्य सभी शिव भक्त भी इस शिविर के माध्यम से हरिद्वार व गंगोत्री धाम से जल लेकर आने वाले सभी भोले के भक्तों के लिए रात दिन सेवा में उपस्थित रहेंगे तथा भोलों के लिए खाना - पीने, रूकने तथा उनके स्वास्थ्य व चिकित्सा संबंधी सभी व्यवस्थाएं की गई है ।

पत्रकार सर्व समाज विभाग के राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त हुए जितेन्द्र बच्चन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता नई दिल्ली। भारतीय सर्व समाज महासंघ ने सफदरजंग एनक्लेव स्थित सफदरजंग क्लब में एक बैठक कर कई नए पदाधिकारियों को मनोनीत किया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री राम कुमार वालिया ने वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन को पत्रकार सर्व समाज विभाग का राष्ट्रीय संयोजक बनाया है। इसके अलावा उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अविनाशी को अधिवक्ता सर्व समाज का राष्ट्रीय संयोजक, राजकुमार रावल को सर्व समाज महासंघ का पश्चिम उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष एवं अनिल कुमार को सर्व समाज महासंघ के साउथ दिल्ली का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने की घोषणा की है। रामकुमार वालिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सर्व समाज महासंघ आज भारत की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है। पूरे देश में अब तक ढाई लाख के करीब सदस्य बन गए हैं। सदस्यता अभियान निरंतर जारी है। उनका लक्ष्य इस वर्ष 500000 सदस्य बनाने का है। उन्होंने कहा कि महासंघ ने देश में चले कोरोना काल में एक लाख से भी अधिक लोगों को राशन किट देकर उनकी मदद की। इसी कड़ी में संस्था शीघ्र ही विभिन्न प्रदेशों के गरीब युवक- युवतियों का दिल्ली में सामूह

राम दुलार यादव द्वारा छात्र-छात्राओं की मांग पर तीन दर्जन पुस्तकें की भेंट

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा संचालित पण्डित मदन मोहन मालवीय नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय 5/65 वैशाली, गाजियाबाद के प्रांगण में संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव द्वारा छात्र-छात्राओं की मांग पर इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल, हिन्दी, अंग्रेजी साहित्य, स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित तथा अध्यात्मिक सन्त-महात्माओं के अनमोल वचन पर लिखित तीन दर्जन से अधिक पुस्तकें भेंट की गयी।  छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट का उद्देश्य प्रतियोगी छात्रों को उच्चकोटि की सामान्य ज्ञान की पुस्तकें, पत्रिकाएँ उपलब्ध करना है जिससे वह परीक्षा में अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें, आज कमरतोड़ मंहगाई, भयंकर बेरोजगारी, आर्थिक संकट जन-जन के सामने है, अविभावक मंहगी पुस्तकें खरीदने में असमर्थ है, संस्था बच्चों के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है, पुस्तकालय में बच्चे लगन और मेहनत से पढ़ रहे है, हम वर्तमान सरकार से मांग करते है कि बेरोजगार

जींद कावड़ सेवा संघ ने भंडारा लगाकर नगर की बढ़ाई रौनक

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज    जींद कावड़ सेवा संघ ने भंडारा लगाकर नगर की बढ़ाई रौनक  भंडारा के सहयोग के लिए पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार का जताया आभार वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  नरेन्द्रनगर। वर्ष भर अक्सर वीरानगी में पसरे रहने वाले नरेन्द्रनगर शहर में इन दिनों काँवड़ यात्रा के चलते कुछ दिनों के लिए रौनक लौट आई है। बताते चलें कि बरसों-बरसों तक टिहरी जिले का मुख्यालय रहा ऐतिहासिक शहर नरेंद्रनगर से वर्ष 1989 में जिलामुख्यालय नई टिहरी शिफ्ट किये जाने के बाद से यह नगर वीरानगी की ओर अग्रसर होता चला गया। सन्नाटे का लिवास ओढ़े इस शहर की खामोशी वर्ष भर में 15 से 20 दिनों के लिए,तभी टूट पाती है,जब यहाँ नव रात्रों में सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ कुँजापुरी मेला व सावन मास में चलने वाली काँवड़ यात्रा के दौरान हरियाणा की जींद काँवड़ सेवा संघ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1974 से सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का आयोजन होता आ रहा है,जबकि जींद काँवड़ सेवा संघ हरियाणा का सावन माह में काँवड़ यात्रा के दौरान लगाया जाने वाला नरेंद्रनगर मे

भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने किया इंटरलॉकिंग टाइल एवं नाली निर्माण के कार्य का उद्घाटन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा गुलमोहर पार्क सोसाइटी शालीमार गार्डन में इंटरलॉकिंग टाइल एवं नाली निर्माण के कार्य का उद्घाटन किया सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी एन कॉल भूषण लाल शत्रुघ्न लाल, सुनील शर्मा, आज़ाद कसाना के राय एस डी शर्मा डी एस नेगी ए एन झा आर एन सिंहा मनोज राघव शुभम भाटी त्यागी जी रामनाथ सिन्हा, योगेंद्र त्यागी, अमरनाथ झा, शिव देव शर्मा, सिद्धार्थ दत्ता  डीएस नेगी सीमा सिंह कालिका राय सुशील कुमार विनीत जौहरी राज जैन सुमन सती निशा चौहान प्रियंका सोलंकी सीमा सिंह अनीता राणा उपस्थित रहे।   

पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू: पार्षद अभिनव जैन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। इंदिरापुरम वैभव खंड में पर्यावरण को बचाने की दिशा में पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू किया गया। पार्षद अभिनव जैन ने बताया कि इसी श्रृंखला में तिकोना पार्क एक हिस्से में जापान की टेक्निक से पाक के एक हिस्से में टिंबर के घने पेड़ जिसमें नीम, अर्जुन, जामुन, गुडेल आदि के बड़े पेड़ लगाए गए। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 1000 से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चंद्रशेखर, एमपी अग्रवाल, मेहंदी रत्ता, विकास, रोली बंसल आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।

ऋषभ राणा वरिष्ठ कांग्रेस नेता को जन्मदिन की हार्दिक बधाई

Image
समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। श्री ऋषभ राणा जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी को 17 जुलाई जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। समीक्षा न्यूज परिवार आपके उज्जवल भविष्य एवं लम्बी उम्र के लिए कामना करता है।

प्रतीक माथुर ने मनाया शालीमार मंडल महामंत्री हरीश गौड़ का जन्मदिन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। भाजपा शालीमार मंडल महामंत्री भाई हरीश गॉड जी का जन्मदिन प्रतीक माथुर द्वारा रॉयल किचन रेस्टोरेंट शालीमार गार्डन में पटका फूलमाला पहनाकर और पुष्पगुछ देकर भव्य रूप से मनाया गया जिसमे महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने पौधा भेंट किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजन आर्य सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी एन कॉल सह संयोजक सोशल मीडिया प्रतीक माथुर शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड  अध्यक्ष केशव सक्सेना स्वच्छता अभियान सह संयोजक प्रेम त्यागी भूषण लाल योगराज शर्मा सिमल शर्मा सुनील शर्मा मनोज शर्मा मनोज मिश्रा देवेंद्र चौधरी देवेंद्र दुबे मोहित पाल सुबोध भडाना वीरपाल मास्टर तरुण आकाश चौधरी सुनित खुराना विश्वजीत अकील भाई मीर सिंह भक्ति सिंह सुमन सती निशा चौहान अनीता राणा साधना पांडे रितु गुप्ता सीमा सिंह राखी चौधरी आदि कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए। 

पुनर्वास विश्वविद्यालय में "दिव्यांगजनों के शैक्षिक पुनर्वासन एवं कौशल विकास" विषयक एक दिवसीय कार्यशाला व ब्रेल प्रेस का उद्घाटन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दिनांक 14 जुलाई 2022 को "दिव्यांगजनों के शैक्षिक पुनर्वासन एवं कौशल विकास" के क्षेत्र में कार्यरत शैक्षिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला एवं "बेल प्रेस" का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती आनंदीबेन पटेल महामहिम श्री राज्यपाल महोदया /  विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ | इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र कश्यप माननीय मंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो• राणा कृष्ण पाल सिंह, श्री हेमंत राव अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं कुलसचिव श्री अमित कुमार सिंह मंच पर उपस्थित रहे |  कार्यक्रम का शुभारंभ महामहिम श्री राज्यपाल महोदया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया | इस अवसर पर सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया एवं कुलाध्यक्ष, माननीय मंत्री जी एवं अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया| इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल कुलाध्यक्ष / कुलाध्यक्ष महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में यह वि

"लोनी को लगे विकास के पंख " :-रंजीता धामा

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता लोनी। नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड नं :- 5 न्यू विकास नगर कालोनी मे लगभग 56 लाख रूपये की लागत से गलियों का निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया । इस अवसर पर कालोनीवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर व ढोल बजाकर स्वागत किया ।  लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर विकास कार्यों का उद्घाटन किया तथा कालोनीवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले काफी समय से इन गलियों के निर्माण की मांग कालोनी के लोगों दूारा की जा रही थी जिसको लेकर आज इन गलियों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है जल्द ही ये गलियों मे इंटरलाकिंग टाइल्स लगाकर व नाली बनाकर कार्य को कराया जायेगा जिससे कि कालोनीवासियों को सुविधा हो तथा गलियां सुन्दर बने ।  कालोनी कि महिलाओं ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का गली बनवाने के लिये धन्यवाद दिया तथा पुन: आने वाले नगरपालिका चुनाव मे तन-मन-धन से रंजीता धामा को समर्थन देने की बात कही ।  इस अवसर पर जय भोले पंडित जी, अमिंत पंवार, अंकित ढाका, धीरेन्द्र बालियान,रामसहाय पडंतजी, ओमप्रकाश शर्मा, यशपाल शर्मा, हरबीर शर्मा, रमेश

पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का 100 दिन के रोड मैप का कार्य पूर्ण - नरेन्द्र कश्यप

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता लखनऊ। मा ० मुख्य मंत्री जी की प्रेरणा से दोनों ही विभाग के कार्यों को गति मिली है । उ ० प्र ० सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) , श्री नरेन्द्र कश्यप ने निर्धारित प्रेस वार्ता के माध्यम से सम्बोधित करते हुए बताया कि उ ० प्र ० के मा ० मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मेरे दायित्व के दोनों ही विभागों , पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के 100 दिन के अन्तर्गत लक्षित रोड मैप के सभी निर्धारित कार्यों को बहुत ही कुशलता के साथ पूर्ण कर लिया गया है । पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत 100 दिन के रोड मैप के आधार पर कुल पांच विकास कार्यों का लक्ष्य बना कर कार्य प्रारंभ किया गया था , जिसमें , 1- निर्माणाधीन तीन छात्रावासों के कार्यों को पूर्ण करके लोकार्पण कराना - इस मद में निर्माणाधीन दो छात्रावास ( अम्बेडकर नगर एवं आजमगढ़ ) के निर्माण कार्य को शत - प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है । निर्माण कार्य की कुल लागत धनराशि क्रमशः 207.74 लाख , दोनों ही निर्म

पार्षद विनोद कसाना ने डॉक्टर सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री ऊर्जा को पटका पहनाकर किया स्वागत

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता मेरठ। नगर​ निगम गाजियाबाद वार्ड 20 के पार्षद विनोद कसाना ने डॉक्टर सोमेंद्र तोमर (राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश शासन) से उनके केम्प कार्यालय मेरठ पर जाकर उनको पटका पहनाकर स्वागत किया। भोपुरा क्षेत्र में हो रही लगातार बिजली की समस्या के बारे अवगत कराया। माननीय मंत्री जी तुरंत संज्ञान लेकर सम्बंधित अधिकारी को जल्द ही समाधान हेतु निर्देशित किया। नए बिजली घर, एबीसी केबल खम्भे आदि। ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष डब्बी पहलवान, नीरज अधाना, सन्नी, राजू व राहुल साथ में रहे।

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पार्षद विनोद कसाना ने लिया आशीर्वाद

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। पार्षद विनोद कसाना ने वार्ड 20 भोपुरा में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने क्षेत्र भोपुरा व तुलसी निकेतन स्तिथ देवालय शिवालय जाकर पुजारी पंडित उपेन्द्र पांडे व पंडित विकास जी का नारियल व पटका पहनाकर सम्मानित किया ,उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महिला मोर्चा मातृशक्ति का विशेष सहयोग रहा ।प्रतिमा जायसवाल रितु सरीन ,मिनाक्षी ,रमा जैन ,उषा गुप्ता ,परमजीत कौर उदयवीर भोला ,नितिन अग्रवाल ,संदीप सरदार ,अशोक चौधरी ,जतिन कसाना ,राहुल चंदेला ,आशु चंदेला आदि उपस्थिति रही ।

गुरु पूर्णिमा पर गुरु शब्द पुष्प भेंट

Image
 गुरु पूर्णिमा पर गुरु शब्द पुष्प भें ट *    *       *    *    *   *   *   * गुरू नाम  है सबसे प्यारा गुरु  हर लेते दुख सारा ।।    गुरु महिमा सबसे न्यारी,  छवि लगे गुरू की प्यारी गुरु ने सत्मार्ग दिखाया, भव  बंधन सभी छुड़ाया। है गुरू अलौकिक शक्ति हैं गुरु मोक्ष का द्वारा। गुरु नाम है सबसे प्यारा,  गुरु  हर लेते दुख सारा।  जो गुरु शरण में  आता ,अपने भव रोग मिटाता। गुरु महिमा जिसने जानी, वो हुआ न फिर अभिमानी । गुरु कृपा बरसती है जब , खुले  अनुभव शक्ति पिटारा।।  गुरु नाम है सबसे प्यारा   गुरु हर लेते दुख सहारा -0  गुरु करते  हैं रखवाली,  रखे  जैसे  बाग को  माली।  जप ध्यान भजन से विखरे ,चहुं दिशि एक छटा निराली।  शिव बह्मा विष्णु  समाकर ,  गुरु ज्ञान दे अपरम्पारा।। ,  गुरु नाम है सब से प्यारा गुरु हर लेते दुख सारा।। प्रमिला पान्डेय प्रस्तुति समीक्षा न्यूज

पप्पू पहलवान ने किया हरेला पर्व पर पौधारोपण का आयोजन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में महाराणा प्रताप पार्क में उत्तराखंड के लोकपर्व हरियाली का प्रतीक हरेला के उपलक्ष्य मे महाराणा प्रताप पार्क में वृक्षारोपण किया गया जिसमे 21 पेड़ महाराणा प्रताप पार्क में लगाए गए। महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने बताया की हरियाली का प्रतीक हरेला लोकपर्व न सिर्फ एक पर्व है बल्कि एक ऐसा अभियान है , जिससे जुड़कर तमाम प्रदेशवासी बरसों से संस्कृति और पर्यावरण दोनों को संरक्षित करते आ रहे हैं। हरेला पर्व साल में तीन बार मनाया जाता है, पहला चैत्र माह में, दूसरा श्रावण माह में और तीसरा अश्विन माह में. हरेला का मतलब है हरियाली।  इस पौधारोपण अभियान मे सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी एन कॉल , सह संयोजक सोशल मीडिया प्रतीक माथुर वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल सुनील शर्मा योगराज शर्मा मदन लाल शर्मा देवेंद्र चौधरी श्रीमती भट्ट ऐसी रमोला राजेंद्र किशन ध्यानी  प्रभाकर गुप्ता आरपी शर्मा ऋषि पाल गोयल युधिस्टर शर्मा सुधीर शर्मा रावत राजेंद्र भट्ट आंटी विमला घौलाखण्डी अनीता राणा निशा चौह

प्रतीक माथुर ने लिया पुजारी श्री रामकृष्ण बृजवासी का पूजन कर आशीर्वाद

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। महानगर भाजपा बूथ अध्यक्ष एवं सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद प्रतीक माथुर द्वारा शालीमार गार्डन शनि मंदिर के पूजनीय पुजारी श्री रामकृष्ण बृजवासी का व्यास पूजन कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात श्री महादेव भगवान का पूजन किया। गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा। गुरु साक्षात परम ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः ।। प्रतीक माथुर ने बताया की गुरू पूर्णिमा का दिन गुरु के प्रति सम्मान और आस्था प्रकट करने का दिन है। इस दिन गुरु का आशीर्वाद लेना चाहिए। कहते हैं बिना गुरु के जीवन अधूरा है, इसलिए गुरु शब्द का अर्थ है , अंधकार को हरने वाला प्रकाश और गुरु पूर्णिमा उस प्रकाश का उत्सव है। इस दिन हो सके तो गुरु को नमन कर उन्हें कोई भेंट देनी चाहिए। इस उत्सव पर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद प्रतीक माथुर सोशल वेलफेयर शालीमार व्यापारी एसोसिएशन रेजिटर्ड अध्यक्ष केशव सक्सेना सोशल वेलफेयर व्यापारी एसोसिएशन सचिव सोनू शर्मा महानगर महिला मोर्चा मंत्री सुमन सती मंडल सोशल मीडिया प्रभारी अनीता राणा शालीमार मंडल उपाध्यक्ष निशा चौहान आदि कार्यकर्त्ता सम्मिलित रहे।

भजन सुमिरन से ही मानव का कल्याण संभव है - श्री सतपाल जी महाराज

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता मुरादनगर। गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज के मैदान में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित गुरु पूजा महोत्सव पर सुविख्यात समाजसेवी व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज व्यक्ति बाहर के पूजा पाठ यज्ञ- हवन एवं तीर्थ- व्रत को ही भगवान की भक्ति समझ कर इन कार्यों में लगा हुआ है लेकिन भगवान श्री कृष्ण महाराज कर्म योग शास्त्र गीता में सच्ची भक्ति के बारे में समझाते हैं कि  हे अर्जुन! मेरी प्राप्ति ,मेरी भक्ति कभी भी बाहरी कर्मकांड और  पूजा-पाठ तीरथ व्रत करने से नहीं होती है, मेरी प्राप्ति अंतर्मुखी होकर भजन ध्यान करने से होती है । अनन्य भक्ति करने से होती है। आज लोग अनन्य का सही अर्थ नहीं समझते हैं। अनन्य का मतलब होता है किसी अन्य देवी- देवताओं की भक्ति पूजा न करके एकमात्र मेरी ही सच्ची भक्ति कर ,मेरी पूजा ध्यान स्मरण कर। मैं तुझे सभी पापों से मुक्त कर दूंगा। अनन्य भक्ति के लिए हमें समय के तत्वदर्शी महापुरुष, आत्मज्ञानी गुरु की शरण में जाकर और ज्ञान को जानकर भजन सुमिरण करना होगा। भजन सुमिरण से