लो0नि0वि0 एवं जल निगम विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त
धनसिंह—समीक्षा न्यूज सड़क के किनारे सोल्डर न बनाए जाने से हो रहे हादसे मोदी नगर।(चमकता युग) लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम विभाग द्वारा नियमानुसार सड़क के किनारे सोल्डर न बनाए जाने से लोग सड़क के किनारे हादसे के शिकार हो रहे हैं। मोदी नगर में जल निगम द्वारा सीवरेज का कार्य चल रहा है । जिससे जल निगम कर्मचारियों द्वारा सड़क पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं लेकिन कार्य पूरा जाने बाद सड़क के दोनों किनारों पर सोल्डर न बनाए जाने से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। सड़क के किनारे बरीक बजरी टाइप पड़ी होने के लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में चमकता युग के संपादक सुरेश शर्मा भी गोविन्द पुरी डाक खाने के सामने शिकारगये। जिससे उनके सीधे पैर में दो से हड्डी टूट गई है। जबकि नियम भी कि सड़क के दोनों किनारों पर सोल्डर बनाए जाने जरूरी है जिससे कोई हादसा न हो। सड़क का निर्माण करते समय सोल्डर बनाए जाने जरूरी है जिससे कोई हादसा न हो। जिससे वाहनों को साइड रोका जा सके। लो0नि0वि0 गाजियाबाद के ठेकेदार मोदी नगर में सड़क के सोल्डर क्यों नहीं बनाये इसकी भी जांच होनी चाहिए जिससे वास्तविकता पता चल सके।