Posts

Showing posts from March, 2021

लो0नि0वि0 एवं जल निगम विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त

Image
धनसिं​ह—समीक्षा न्यूज    सड़क के किनारे सोल्डर न बनाए जाने से हो रहे हादसे  मोदी नगर।(चमकता युग) लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम विभाग द्वारा नियमानुसार सड़क के किनारे सोल्डर न बनाए जाने से लोग सड़क के किनारे हादसे के शिकार हो रहे हैं। मोदी नगर में जल निगम द्वारा सीवरेज का कार्य चल रहा है । जिससे जल निगम कर्मचारियों द्वारा सड़क पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं लेकिन कार्य पूरा जाने बाद सड़क के दोनों किनारों पर सोल्डर न बनाए जाने से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। सड़क के किनारे बरीक बजरी टाइप पड़ी होने के लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में चमकता युग के संपादक सुरेश शर्मा भी गोविन्द पुरी डाक खाने के सामने शिकारगये। जिससे उनके सीधे पैर में दो से हड्डी टूट गई है। जबकि नियम भी कि सड़क के दोनों किनारों पर सोल्डर बनाए जाने जरूरी है जिससे कोई हादसा न हो। सड़क का निर्माण करते समय सोल्डर बनाए जाने जरूरी है जिससे कोई हादसा न हो। जिससे वाहनों को साइड रोका जा सके। लो0नि0वि0 गाजियाबाद के ठेकेदार मोदी नगर में सड़क के सोल्डर क्यों नहीं बनाये इसकी भी जांच होनी चाहिए जिससे वास्तविकता पता चल सके।

जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, बच्चे दानी से निकाला गया साढ़े छ: किलो का ट्यूमर ( गौरव चौधरी)

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    झूमा विशवास उम्र 44 वर्ष पत्नी सुबोध कुमार विशवास निवासी रजोकरी विलेज़ नियर वाटर सप्लाई पंप 588 वेस्ट दिल्ली को काफी दिनों से बच्चे दानी में दर्द की शिकायत थी दर्द इतना बढ़ गया की पीड़ित झूमा ने तरह तरह की दवाइंया खाई लेकिन कोई असर नही हुआ दर्द से परेशान पीड़ित झूमा को थाना लोनी बॉर्डर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर गौरव ने बताया इनकी बच्चे दानी में काफी बड़ा ट्यूमर है जिसकी वजह से इनको दर्द हो रहा है ऑपरेशन करके ट्यूमर को निकाला जाएगा पीड़ित झूमा के परिजनों ने देरी न करते हुए डॉ गौरव चौधरी को ऑपरेशन करने के लिए हा बोल दिया डॉ.गौरव चौधरी, डॉ. निशा चौधरी, डॉ. सुनील, व डॉ. समीर की मदद से ऑपरेशन की तैयारी की गई लगभग 4 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद ऑपरेशन सफल रहा सभी डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और पीडित झूमा की बच्चें दानी से साढ़े छह किलो का ट्यूमर निकाला गया और झूमा की जान बचाई गयी ऑपरेशन सफल होने के बाद पीड़ित के परिजनों ने सभी डॉक्टरो का शुक्रिया अदा किया और कहा कहते है डॉक्टर भगवान का दूसरा रुप होता है और आज आप लोगो ने ये साबित भी करके दिखा दिया की सच मे

"अस्थमा में होम्योपैथी" व श्याम जी कृष्ण वर्मा की 91 वीं पुण्यतिथि पर गोष्ठी सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूूज   क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्रोत रहे श्यामजी कृष्ण वर्मा-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य अस्थमा का आघात जानलेवा हो सकता है-डॉ.प्रमोद पाल (जयपुर) गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "अस्थमा में होम्योपैथी कारगर" विषय पर  गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन ज़ूम पर किया गया व महान देशभक्त श्यामजी कृष्ण वर्मा को 91 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।यह परिषद् का कोरोना काल में 196 वां वेबिनार था। होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. प्रमोद पाल ने कहा कि अस्थमा में लापरवाही करने से यह जानलेवा भी हो सकता है। ये विभिन्न प्रकार की एलर्जी से होता है सभी के लिए अलग अलग कारण हो सकते है और प्रत्येक व्यक्ति की प्रकृति के अनुसार उपचार भी उसी के अनुसार होता है। उन्होंने कहा कि अस्थमा बहुत से लोगों के लिए एक जीवन-परिवर्तन की बीमारी हो सकती है क्योंकि यह कार्यालय या स्कूल में आने-जाने‚व्यायाम,करने‚ खेल-कूद‚ खाना पकाने और घर के कामों और सामाजिक कार्यों जैसी सामान्य दैनिक गतिविधियों में रूकावट या समस्याएं पैदा कर सकती है। दमा का आघात जानलेवा भी हो सकता है। बच्चों में‚यह स्कूल

महर्षि कश्यप जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर अनेकों वार्डों में बैठक का आयोजन - जितेंद्र कश्यप

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   लोनी। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री व कश्यप समाज के जिलाध्यक्ष द्वारा आगामी सृष्टि रचयिता भगवान महर्षि कश्यप जी की जयंती की तैयारी को लेकर लोनी विधानसभा के अनेकों वार्डों व कॉलोनियों जैसे राजीव गार्डन लक्ष्मी गार्डन न्यू विकास नगर संगम विहार नसीब विहार इलाइचीपुर इंदिरा मार्केट पंचवटी कॉलोनी प्रशांत विहार सरस्वती विहार बंथला राहुल गार्डन बेहटा गांव पूजा कॉलोनी मीरपुर हिंदू नानू नवादा गांव आदि कॉलोनियों में जनसंपर्क किया। जितेंद्र कश्यप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोनी विधानसभा में सृष्टि रचयिता भगवान महर्षि कश्यप जी व भारतीय संस्कृति के प्रतीक महाराज निषाद राज जी का जन्मोत्सव के अवसर पर दो नंबर 100 फुटा रोड पर आयोजित विशाल महारैली को सफल बनाने के लिए गांव गांव शहर शहर रहने को कॉलोनियों का दौरा किया। पूजा कॉलोनी में देवेंद्र कश्यप राजीव गार्डन में राकेश कश्यप संगम विहार में सोनू कश्यप इंदिरा मार्केट में लोकेंद्र कश्यप प्रशांत विहार में राजेश कश्यप सरस्वती विहार में अवधेश कश्यप राहुल गार्डन में सोमवीर कश्यप बैह

महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का सफाई अभियान चलाया जाता है हर बुधवार को

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद हमारे महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए निवासियो को प्रेरित करने के माध्यम से हर बुधवार को सफाई अभियान चलाया जाता है। आज सफाई अभियान " दयानन्द सोसाइटी "  में चलाया गया जिसमें सोशल वेल्फेयर अध्यक्ष डी एन कॉल, स्वछता अभियान अध्यक्ष प्रेम त्यागी, भूषण लाल, आरपी सिंह, आदित्य, सुमन सती,  लक्षमण पटवाल, मदनलाल गुप्ता, संजय शर्मा  रविभूषन, सुरेंदर सोलंकी, लीलाधर बेनिवाल, सुरेश सक्सेना, प्रवीण शर्मा, प्रेम जी, राजीव शुक्ला, प्रबोध राजेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर आदि कार्यकर्ता और निवासी सम्मिलित हुए। 

सेवा सदन ने किया होली मिलन समारोह

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। सेवा सदन प्रांगण, 5- सत्यम एन्क्लेव (न्यू कोट गांव) जी टी रोड में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सेवा सदन के महामंत्री चौ मंगल सिंह ने मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन के विषय में जानकारी देते हुवे बताया कि जीवन है, तो जहांन है राष्ट्रीय स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए हमें अपनी सांसें, पानी तथा अपने कीटनाशक रहित भोजन पर ध्यान देना होगा, यदि इस विषय पर कार्य नहीँ किया गया तो अगले दस वर्षों में लगभग 50 करोड़ लोग, आधी से अधिक आबादी केंसर से पीड़ित हो जाएगी। मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी विरिष्ठ समाज सेवियों ने संकल्प लिया, इस मौके पर सेवा सदन के सांस्कृतिक सहयोगी श्री कुलदीप (सिंगर) ने होली के सुंदर गीतों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया, प्रवीण आर्य जी "जो होली सो होली, भुला दो उसे, आज मिलने मिलाने का त्यौहार है" आदि सुंदर गीतों के माध्यम से सुंदर सन्देश दिया। सेवा सदन के राष्ट्रीय संरक्षक संचार रत्न परम् आदरणीय महेश कुमार सेठ जी ने बहुत ही सुंदर भजन के माध्यम से हम जीवन में कैसे सुखी रह सकते हैं हमें समझाया। इस मौके पर परम् आदरणीय वरिष

भावना शर्मा को दिल्ली ओलंपिक खेलों में रैफ्री के लिए आमंत्रण

Image
धनसिंंह—समीक्षा न्यूज  दिल्ली। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन व्दारा 02 से 07अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित दिल्ली ओलंपिक खेल में पंख हौसलों की उड़ान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भावना शर्मा को रैफ्री के रूप में आमंत्रित किया गया है. दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने के एल इंटरनेशनल स्कूल को लिखे गए पत्र में भावना शर्मा को विशेष अवकाश देकर दिल्ली भेजने का अनुरोध किया है। ज्ञात हो कि भावना के एल इंटरनेशनल स्कूल में शारीरिक शिक्षक है। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भावना शर्मा ने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से एम पी एड में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. तथा वर्तमान में कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश, और कजाक कुराश एसोसिएशन की सचिव तथा नेशनल रेफरी के रूप में खेलों को बढ़ावा दे रही है। भावना ने कई बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में भूमिका निभाई है। इस उपलब्धि पर भावना को  श्री जे वी चिकारा चेयरमैन कुराश एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, श्रीमती नीलम राजपूत, जिला अध्यक्ष पंख हौसलों की उड़ान संस्था मेरठ, सोनू शर्म

गाजियाबाद का नाम परिवर्तन हेतू कराया यज्ञ

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। यजमान बन नाम परिवर्तन के लिए 50 वां हवन किया हवन पंडित नीरज भारद्वाज द्वारा कराया गया। गाजियाबाद का नाम परिवर्तन कर गाजी शब्द विहीन नाम गजप्रस्थ नगर प्रदान करने का समर्थन करते हुए हवन का आयोजन किया जिसमें सब नागरिको से अपना पता लिखते समय गजप्रस्थ नगर लिखने का निवेदन किया गया उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने इस प्रस्ताव को एक मत से स्वीकार किया व सभी नागरिको से गजप्रस्थ नगर नाम लिखने की अपील की गई  नया गंज गजप्रस्थ नगर निवासियो ने गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का समर्थन करते हुए हवन कुंड में आहूति देकर प्रदेश सरकार से शीघ्र ही नाम बदलने की मांग का समर्थन करते हुए आंदोलन चलाने वाले संदीप त्यागी रसम को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया व माननीय मुख्यमंत्री को पत्र भेजने व सभी जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया  आपसी सौहार्द को मजबूत करने के लिए ऐसे नफरत के प्रतीक नाम बदलने की पहल करना सराहनीय कार्य है गाजी शब्द के साथ बसाये गये शहर का नाम परिवर्तन अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि  इस प्रकार के नाम हम सबके पूर्वजों के हत्यारे का सम्मान है  संदीप त्यागी रसम  का 100

परमार्थ समिति द्वारा होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद संजय नगर सेक्टर 23 में परमार्थ समिति की ओर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया  समिति के चेयरमैन वी के अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम होली पर प्रदूषण मुक्त एवं पर्यावरण मैत्री का संदेश देता है क्योंकि हमने इस वर्ष भी गोबर के उपलों से होली को सजाया है इस होली में कोई भी लकड़ी का प्रयोग नहीं किया गया इससे पहले भी हम इसी प्रकार होली जाते रहे इस बार होली में हमने हिना कश्यप की बहन होली का वह उसके भतीजे भक्त प्रहलाद को पुतले को होली में बैठाया था होली पूजन के पश्चात भक्त पहलाद को होली में से उतार कर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल द्वारा होली में आग लगा दी गई होली का पूजन पंडित सुनील दत्त तिवारी ने सुरेंद्र तिवारी ने किया होली दहन के पश्चात सभी दे ढोल के साथ व्रत करके एक-दूसरे को गुलाल लगाया उसे पूर्ण होलिका मैया की सात परिक्रमा की गई इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष वह विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्री

योग परिवार होली मिलन समारोह ऑनलाइन धूमधाम से सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   भारतीय संस्कृति दान देकर,बाँट कर खाने में विश्वास करती है-अशोक मित्तल ग़ाज़ियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान द्वारा आयोजित योग परिवार होली मिलन समारोह शिवालिक पार्क, अशोक नगर बड़ी धूमधाम से ऑन लाइन गूगलमीट पर सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के मंत्री दयानंद शर्मा ने ओ३म् की ध्वनि और गायत्री मंत्र से किया और साधकों को सुक्ष्म अभ्यास के साथ साथ  भस्रिका, कपालभांति और अनुलोम विलोम का अभ्यास कराया। योगाचार्य नेतराम जी ने साधकों को ध्यान प्रक्रिया का अभ्यास कराया। होली मिलन समारोह में पधारे कवियों सर्वश्री अशोक शास्त्री, और काव्यत्री श्रीमती रेखा गुलाटी, वीना वोहरा आदि कवियों ने होली पर्व पर सुंदर गीत, हास्य रचना व देश भक्ति के गीत व प्रकृति प्रेम की कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।  मंच का कुशल संचालन डी एन शर्मा ने किया व बीच बीच में होली के चुट्कलों को सुनाकर साधकों को लोट-पोट कर दिया। अशोक मित्तल ने अपने संदेश में कहा कि होली मनाने का सही विधान, वसन्त ऋतु के नये अन्न को यज्ञ (हवन) में आहुति देकर ग्रहण करना है। क्योंकि भारतीय संस्कृति दान द

हनुमान मंगलमय परिवार के तत्वाधान में धूमधाम से मनाई होली

Image
समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। हनुमान मंगलमय परिवार के संयोजक बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि बुराई पर अच्‍छाई की जीत की प्रतीक होली का सामाजिक महत्‍व भी है। यह एक ऐसा पर्व होता है जब लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाते हैं। मान्‍यता है कि इस दिन अगर किसी को लाल रंग का गुलाल लगाया जाए तो सभी तरह के मनभेद और मतभेद दूर हो जाते हैं। क्‍योंकि लाल रंग प्‍यार और सौहार्द का प्रतीक होता है। इस अवसर पर बीके शर्मा हनुमान ने हनुमान मंगलमय परिवार की ओर से होली के पावन पर्व के शुभ अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर आपके और आपके पूरे परिवार के सुख समृद्धि उन्नति वैभव सम्मान यश कीर्ति और संपन्नता को दिन दूना रात चौगुना बढ़ाते रहें रंग बिरंगी खुशियां आपके जीवन में हमेशा फैलती रहे जीवन के हर लक्ष्य को आप हंसी खुशी से प्राप्त करते रहे और समाज में खुशियां बांटते रहें इसी मंगल कामना के साथ आपको होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मंगलकामनाएं इस शुभ अवसर पर हनुमान मंगलमय परिवार की गृहमंत्री श्रीमती रीता शर्मा सुपुत्र हिमांशु शर्मा पुत्र वधू बबीता शर्मा सुपुत्र षजन शर्मा बेटी राधिका शर्मा पौत्र वियान शर्मा अयान श

अखिल भारतीय अमन कमेटी ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया होली पर्व

Image
समीक्षा न्यूज    लोनी। अखिल भारतीय अमन कमेटी उत्तर प्रदेश ने अपने कार्यालय इंद्रापुरी पर होली मिलन समारोह बड़ी ही शांति पूर्ण तरीके से हर्षोउल्लास के साथ मनाया ।  इस मौके पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर के सक्सेना जी ने समस्त पदाधिकारीगण और क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और रंगों के इस पावन त्यौहार का महत्व बताते हुए जीवन में ख़ुश रहने का सन्देश दिया साथ ही सर्वधर्म समभाव की भावना रख कर सभी को समाज के प्रति समर्पित होने का भी सन्देश दिया । होली मिलन समारोह मे उपस्थित सभी पदाधिकारियो को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी ने चन्दन का टीका लगा कर होली त्योहार मनाया l साथ ही समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण, बीजेपी नेता, पार्टी के अन्य कार्यकर्तायों और क्षेत्रवासियों ने एक दूसरे को गुलाल रंग लगा कर होली का त्यौहार मनाया ।  इस पावन त्यौहार पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कन्नौजिया जी, प्रदेश मुख्य महासचिव दीपांशु राय, प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र सक्सेना जी,  गाजियाबाद जिला के उपाध्यक्ष श्री उत्तम वर्मा जी, महासचिव श्री मनीष माथुर जी, सहसचिव श्री महिपाल शर्मा जी, श्री व

भारतीय कश्यप मल्लाह निषाद महासंघ के ने दी रंजीता धामा को बधाई

Image
समीक्षा न्यूज   लोनी। भारतीय कश्यप मल्लाह निषाद महासंघ के पदाधिकारी गण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कश्यप को साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को रंगो के त्यौहार होली की शुभकामनाएं देने पँहुचे ।  राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कश्यप ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को उनके निवास स्थान पर जाकर एवं बुके देकर रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी । लोनी नगरपालिका रंजीता धामा ने भी  सभी का सत्कार किया तथा सभी के साथ चाय पर चर्चा की तथा समाज को विषय मे व उनके समिति के दूारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी ली तथा सर्व समाज को होली की शुभकामनाएं दी तथा कामना करते हुये कहा कि होली हमारे हिन्दु समाज का एक बडा त्यौहार है जिसमे विभिन्न रंगों के साथ लोग अपने साथियों व परिवार के लोगों के साथ खेलते हैं सभी समाज को त्यौहार एकता व प्यार के सूत्र मे बाधनें का काम करते हैं । रंजीता धामा ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुये कहा कि सभी लोग शान्ति पूर्वक होली का त्यौहार मनाये तथा किसी भी प्रकार से रंग मे भंग ना डले सभी प्यार व सौहार्द के साथ त्यौहार

सिद्धि प्रदान अग्रवाल ने घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं से जनता को कराया अवगत, होली की दी शुभकामनाऐं

Image
समीक्षा न्यूज   भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महानगर मंत्री सिद्धि प्रदान अग्रवाल ने घर-घर जाकर लोगों से मुख्यमंत्री जी की योजनाओं से अवगत कराया और संगठन के द्वारा दी जाने वाली पत्र को को लोगों में वितरित किए। साथ ही होली की शुभकामनाऐं भी दी।

अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान जानकी वाटिका कक्षा द्वारा होली मंगल मिलन हर्षोल्लास से सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   ग़ाज़ियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान जानकी वाटिका कक्षा द्वारा होली मंगल मिलन नेहरू नगर मे हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ योगाचार्य नेतराम जी ने ओ३म् की ध्वनि और गायत्री मंत्र से किया और साधकों को सुक्ष्म अभ्यास के साथ साथ ताड़ासन,भस्रिका, कपालभांति और अनुलोम विलोम  प्राणायाम का अभ्यास कराया और इसके लाभों की चर्चा की।  कार्यक्रम संयोजिका वीना वोहरा ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया और उसके लाभों की चर्चा की उन्होंने स्नेह,प्यार और उमंग के साथ होली का त्यौहार मनाने पर बल दिया और होलिकोत्सव की सभी को हार्दिक बधाई दी और कक्षा में आये हुये सभी साधक साधिकाओं का आभार व्यक्त किया।  विशेष आमंत्रित सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह ने विषम स्थितियों मे कैसे खुश रहा जा सकता है पर विस्तृत चर्चा की। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के प्रांतीय मंत्री प्रवीण आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत शिक्षा के अभाव में हमें वास्तविक तथ्यों का ज्ञान नहीं हो पाता।आइये जानें होली का यथार्थ तिनको की अग्नि में भूने हुए अधपके फली युक्त फसल को होलक(होला)

सैंट हुड कॉन्वेंट में अध्यापकों ने काव्य पाठ के साथ मनाया होली का उत्सव

Image
समीक्षा न्यूज    गौतमबुद्ध नगर : पिंक सिटी रोड विद्या नगर स्थित सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों की अनुपस्थिति में अध्यापकों ने कोरोनावायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी में अध्यापकों की स्थिति एवं होली की प्रासांगिकता पर अपने विचारों को कविता पाठ के माध्यम से प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा, कोर्डिनेटर प्रिया वर्मा, कविता केहरी,नुपूर मिश्रा, दीपक वर्मा, रजनीश शर्मा,विनिशा, प्रियंका रॉय , दीप्ति, हेमन्त कुमार, अंकित,कल्पना सिंह एवं एस के वर्ल्ड की प्रधानाचार्या अनीता वैद्य आदि ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विद्यालय निदेशक संदीप शर्मा एवं प्रबंधक अर्पित शर्मा जी ने सभी अध्यापकों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज  फूलों की वर्षा कर मनाई होली राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने फूलों का हार चंदन तिलक लगाकर एक दूसरे का स्वागत किया व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल को वह जुम्मन लाल प्रधान जी संरक्षक को मिठाई का डब्बा देकर फूलों का हार पहनाकर,कर कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद लिया चंदेल जी ने संबोधित करते हुए बताया की होली रंगों का भाईचारा का त्योहार है इसको हम सब लोगों को मिलकर मनाना चाहिए और पिछले सब मनमुटाव को खत्म करते हुए साथ रहकर इस त्यौहार को मनाना  चाहिए अनिल चुड़ियाला कारवां अध्यक्ष ने कहा की हमें अपनों से बड़ों का आदर करना चाहिए और छोटू को प्यार करना चाहिए और बराबर के साथियों को गले लगा कर इस त्यौहार को खुशी के साथ मनाना चाहिए राहुल टाक महामंत्री ने आए हुए सभी अतिथियों का रसगुल्ले खिला कर मीठा मुंह कर आया इस मौके  एमसीडी पर्यावरण सहायक यूनियन पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष मोहनी चंदेल का भी राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के कार्यकर्ताओं ने फूलों का हार पहना कर चंदन तिलक लगाकर स्वागत किया वह उनकी शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी

होली जैसा कोई भी त्यौहार नहीं है: आशु ठाकुर

Image
समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। आओ हम सब मिलकर इस होलिका दहन में जात प्रथा और भेद भाव उच नीच को खत्म करें यह मात्र ऐसा त्यौहार है कि दुश्मनों से दुश्मनी भूल कर भी उन्हें गले लगाया जाता है सालों पुरानी लड़ाई इस त्यौहार पर भूलकर एक साथ एक ही रंग में रंग जाते है सभी  होली रंग ,गुलाल ,पानी के साथ साथ अपने भाई बंधुओं मित्रों साथियों के साथ मिल कर फगवा गाकर झूमने का पर्व है,ना कोई ब्रह्मण ना कोई दलित,ना कोई बनिया,ना कोई गुर्जर ना कोई जाट,ना कोई राजपूत,ना कोई खटीक हम सब केवल हिंदू होंगे।  यह अब केवल मात्र एक दिन के लिए नहीं अपितु सदा सदा के लिए होगा, आप सभी को होली और नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं  इस होलिका दहन में आइए हम सभी सनातनी प्रण लें की जातिगत भेद भाव भूलकर आपस के मतभेद भूल  केवल सनातनी हिंदू बनें।

"आर्य समाज और राष्ट्र निर्माण" पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  आर्य समाज राष्ट्रीयता की भावना का प्रसारक है-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य युवा ही है राष्ट्र निर्माण की पहली सीढ़ी-आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी (बिजनौर) गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "आर्य समाज और राष्ट्र निर्माण" विषय पर आर्य गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन ज़ूम पर किया गया।यह परिषद का कोरोना काल में 194वां वेबिनार था। वैदिक विद्वान आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी (बिजनौर) ने कहा कि राष्ट्र निर्माण का रास्ता युवा पीढ़ी से होकर ही निकलता है, बिना युवाओं के विकास से राष्ट्र निर्माण की कल्पना नहीं कि जा सकती। आर्य समाज युवा निर्माण कार्य से युवाओं को राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत करता है जिससे युवा राष्ट्र की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे ईमानदारी से प्रयासों के साथ तेजी से बदलाव और विकास ला सकते हैं। इसलिए,यदि आर्य समाज युवाओं की शक्ति का उपयोग बुद्धिमानी और आशा से करता है, तो यह निश्चित रूप से राष्ट्रीय विकास का कारण बन सकता है।हमें युवा शक्ति में राष्ट्रीयता की भावना के प्रचार प्रसार का कार्य करना चाहिए। केन्द्रीय आर्य य

भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्षेत्र मे विभिन्न कार्यक्रमों मे लिया भाग

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    लोनी। 1:- सर्वप्रथम लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी रामलीला मैदान मे नगरपालिका की तरफ से " स्वच्छ भारत अभियान " को आगे बढाते हुये डस्टबिन वितरित किये जिसकों नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने हाथों से महिलाओं को दिये तथा उनको साफ-सफाई को लेकर प्रेरित किया तथा सभी अपने आसपास सफाई रखे इसको लेकर जागरूक किया। 2:- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय स्वतंत्र देव सिंह व क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल का पुस्ता चौकी पर अपने सैकड़ों समर्थकों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बुके देकर व पुष्प वर्षा करते हुये भव्य स्वागत किया।  3:- वार्ड नं 9 मे सभासद भारती शर्मा व पूर्व सभासद नितिन शर्मा ने भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता मुख्य अतिथि के रूप में पँहुची  कार्यक्रम के आयोजकों दूारा रंजीता धामा का ढोल नगाड़ों के साथ फूल-माला पहनाकर व शोल ओढाकर भव्य स्वागत किया ।  रंजीता धामा ने सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित सभी वार्ड वासियों को संबोधित करते हुये कहा होली बेहद ही प्यार व मिलन का त्यौहार है जिसकों विभिन्

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में किसानों ने जगह-जगह प्रदर्शन किए और किया चक्का जाम

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चक्का जाम करने जा रहे  भारतीय किसान यूनियन अंबावत के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा  प्रशासन ने किया नजरबंद पुलिस प्रशासन की देखरेख में ही किए जा रहे हैं तानाशाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी शांतिपूर्ण बंद का समर्थन कर रहे (प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा को इस निरंकुश सरकार के इशारे पर नजर बंद कर दिया और पूरे देश में जगह जगह भारतीय किसान यूनियन अंबावता के अधिकतर पदाधिकारियों को पुलिस के द्वारा नजरबंद किया गया इस तरह के अत्याचार करके यह सरकार किसानों की जायज मांगों को मांगने से रोक नहीं सकती जितना यह सरकार तानाशाही रवैया अपनाएगी उतनी ही ताकत से पूरे देश के किसान एकजुट होकर इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे और अपनी मांगों को हर कीमत पर लेकर रहेंगे इस मौके प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू मास्टर राजकुमार गौड़  तहसील अध्यक्ष दिनेश पांडे पूर्व व्यापार  मंडल अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा वेद प्रकाश राणा व्यापार   उपाध्यक्ष ललित शर्मा प्रवीण शर्मा इंजीनियर संतोष पाठक पुष्पेंद्र बाल्मीकि विपिन कुमार सचिन चौधरी शकील मलिक आदि

होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    ग़ाज़ियाबाद। के समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता होली मिलन समारोह में शहर में विभिन्न जगहों पर जाना हुआ जिसमें राधा कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, भगवान से यही दुआ करता हूं कि मैं होली प्रेमचंद गुप्ता प्रेमचंद गुप्ता जाता रहूं और ऐसे ही राधा कृष्ण और सभी लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। और सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

बेटी के जन्म लेते ही योगी राज्य में बजाई जाती है थालियां :- सिद्धि प्रधान अग्रवाल

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। सरकार के 4 साल पूरे होने पर लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो जिम्मा लिया है उसमें भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महानगर मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने भी अपने  बूथ संख्या 650 पर जाकर लोगों के साथ बैठकर योजनाओं पर चर्चा की और सारी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को समझाया, जिससे जिन लोगों को इस योजनाओं के बारे में वास्तविक ज्ञान नहीं है, वह लोग इन योजनाओं से अवगत हो और योगी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ सभी मिल सके । भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महानगर सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने लोगों से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में जो भाग्य लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है वे वास्तव में बहुत ही सराहनीय योजना है एक समय ऐसा हुआ करता था जब लड़के के जन्म होने पर घरों में मोहल्ले में थालिया बजाई जाती थी लेकिन जब आज बेटी का जन्म होता है तो योगी सरकार के वजह से उन परिवारों में भी थाली बजाई  जाती हैं जिन परिवार में बेटी का जन्म होता है क्यों की बेटी के जन्म होते  ही उस बेटी के माता पिता के खाते में पचास हजार रुपये डाल दिये जाते है, औ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के लोनी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, बूथ समिति की बैठक और संपर्क अभियान को किया संबोधित, कहा कृषि सुधार कानून पर भम्र फैला रहा है विपक्ष, अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष ने की विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के कार्यशैली की प्रशंसा, कहा विकास के पथ पर अग्रसित है

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   लोनी। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने शुक्रवार को पहली बार लोनी विधानसभा के ग्राम अगरोला स्थित प्राइमरी विद्यालय पहुंचकर पार्टी की बूथ समिति बैठक ली और संपर्क अभियान में प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए त्रिस्तरीय चुनाव से संबंधित पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से जुटने के लिए कहा। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को सम्मान स्वरूप ग्रामीण भारत का प्रतीक ‘हल’ भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनूप बैंसला और उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी ने की। प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा सभी क्षेत्रीय पार्टियां आज एक ट्रस्ट बन चुकी है और किसान कानून पर अन्नदाताओं को गुमराह किया जा रहा है।    पुश्ता पर हुआ भव्य स्वागत, अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष ने जताया कार्यकर्ताओं का आभारः प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के