Posts

Showing posts from May, 2020

सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल का एक और सफल प्रयास मनाया ऑनलाइन मातृ दिवस का उत्सव

Image
गाजियाबाद। —हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब इसी का नाम है जिंदगी, चलते रहिए जनाब— जी हां यह कहावत सही लगती है यह देख कर कि  इस संकट की घड़ी में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री ममता शर्मा के मार्गदर्शन में ऑनलाइन मदर्स डे मना कर कैसे असंभव को भी संभव किया जा सकता है।  लॉक डाउन ने भले ही मानव की जीवन चर्या  में मुश्किलें खड़ी की हो किंतु यह लॉकडाउन सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल के बुलंद इरादों की दीवार को नहीं गिरा पाया।  समय-समय पर ऑनलाइन शिक्षा व  सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं का प्रतिभागी बनकर दिनांक 10.05. 2020 को मातृ दिवस (मदर डे ) के कार्यक्रम से सबको यह बता दिया कि इंसान अगर मन में ठान ले तो क्या नहीं कर सकता।   विद्यालय निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता जी को समर्पित इस कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम जैसे कविताएं गीत व नृत्य आदि प्रस्तुत कर मातृ-भक्ति के जज्बे को दर्शाया और नाटिका द्वारा दिखाया कि किस प्रकार मां एक शिक्षिका के रूप में व परिचायिका के रूप में हर सुख-दुख में अपने संतान के लिए ढाल बनकर खड़ी रहती है।  अंत में विद्यालय निर्देशिका श्रीमती