Posts

Showing posts from March, 2022

व्यक्ति की पॉजिटिव और नेगेटिव थिंकिंग पर निर्भर होती है सफलता और विफलता- रोशन रतूड़ी

Image
वाचस्पति रयाल —समीक्षा न्यूज रतूड़ी ने मानदेय के रूप में प्रशिक्षकों को 12 हजार प्रति माह देने की करी घोषणा नरेंद्रनगर। किसी कार्य की सफलता और विफलता उस कार्य को करने अथवा कराने वाले की पॉजिटिव अथवा नेगेटिव सोच पर निर्भर करती है। क्या कारण है कि एक ही व्यक्ति द्वारा एक ही समय में बनाया गया  सरकारी विद्यालय आठ-10 वर्षों में खंडहर में तब्दील हो जाता है, जबकि    उसी दौरान बना उसका अपना मकान साठ-70 वर्षों से भी अधिक समय तक बेहतर हालत में खड़ा रहता है।   यह बात मुनिकीरेती ढालवाला के पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने नरेंद्रनगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित सामुदायिक विकास योजना की एडवाइजरी कमेटी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने  संबोधन में कही।    कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि यह संस्था टिहरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार देने के लिए कई तरह के प्रशिक्षण आयोजित करता आ रहा है।    उन्होंने कहा बेरोजगारी देश की ही नहीं विश्व की बहुत बड़ी समस्या है और इससे निपटने के लिए कौशल विकास पर

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है- उप जिलाधिकारी

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन नरेंद्रनगर। यहां स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा कांडा में आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया। कांडा स्थित एनएसएस शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नरेंद्र नगर के उप जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी तथा तहसीलदार रेनू सैनी ने कैंप के निरीक्षण के साथ एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा शिविर के दौरान किए जा रहे क्रियाकलापों/गतिविधियों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कैंप में मौजूद एनएसएस के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कलके देश के भविष्य होंगे। लिहाजा बहुत जरुरी है कि बच्चों के उत्कृष्ट,परिमार्जित तथा सुनियोजित भविष्य पर ही राष्ट्र का भविष्य भी निर्भर है। उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए काम के प्रति लगन,निष्ठा समर्पण व संघर्ष से लवरेज व्यक्तित्व का होना पहली खूबी है।ऐसी राह पर चलने वालों ने सदैव बड़ा सा बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनका कहना था कि परिश्

शिक्षाविद राम दुलार यादव द्वारा बहुजन नायक, मान्यवर काशीराम के जन्म दिन 15 मार्च 2022 पर विशेष लेख

Image
समीक्षा न्यूज सन्त कबीर, सन्त शिरोमणि रविदास, महात्मा ज्योतिराव फूले, डा0 भीमराव अम्बेदकर, बाबा गाडगे महराज के बाद यदि बहुजन समाज को समता, सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित करने में जिसने पूरा जीवन समर्पित कर दिया, वह नाम मान्यवर काशीराम है, उनका संघर्ष उन लोगों के विरुद्ध था जो देश के 80 प्रतिशत संसाधनों पर कब्ज़ा जमाये बैठा सदियों से शोषण कर मौज, मस्ती का जीवन जी रहा है, 80 प्रतिशत लोग अभाव, अशिक्षा, भूख और पीड़ा झेल रहे है, यही लोग मेहनत कर अन्न उपजाते है, गगनचुंबी इमारतें बनाते है, मिलों, फैक्टरियों में हड्डियाँ जलाते है, उन्हें न भरपेट भोजन मिलता है, न समाज में सम्मान, काशीराम ने मेहनतकश, कमेरावर्ग की बेबसी को बहुत नजदीक से अनुभव किया था, तथा उनका संकल्प और सपना था कि मै उपेक्षित और आर्थिक दृष्टि से कमजोर समाज को संगठित कर एक बड़ी ताकत के रूप में देश में खड़ा करूँगा, जिससे वह सम्मानजनक, गरिमापूर्ण जीवन जी सके, रात-दिन मेहनत कर संसाधनों के अभाव में भी नेपोलियन वोनापर्ट के कथन को अमलीजामा पहनाया कि “असंभव शब्द हमारे शब्दकोष में नहीं है” उत्तर प्रदेश में राजनीति की दिशा अपनी प्रतिभा और

“कंजल जल” प्रतिष्ठान का समाजसेवी राम दुलार यादव ने किया फीता काट उद्घाटन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। किसान चौक, प्लाट नं0 95 शिव शक्ति विहार जी0टी0 रोड लाजपत नगर साहिबाबाद खान ड्राईक्लीनर शॉप में “कंजल जल” दुनिया का सर्वोत्तम पानी, सभी प्रकार की बीमारियों में सहायक प्रतिष्ठान का फीता काट उद्घाटन शिक्षाविद, समाजसेवी राम दुलार यादव ने किया, यहाँ मशीन द्वारा पानी को स्वच्छ और गुणवत्ता पूर्ण बनाया जाता है, क्षेत्रीय प्रबन्धक शशि मैडम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि “पानी बदलिए, जीवन बदलिए” यह पानी कैंसर, बी0पी0, माइग्रेन, एसिडिक, यूरिक एसिड, डाइबिटीज, अस्थमा, थाइराईड, दिल की बीमारी, गठिया, पाचन, मोटापा, किडनी, लीवर, घुटनों के दर्द, हड्डियों के दर्द, एग्जिमा, सोरायसिस, दांत दर्द, गैंगरिन, दाद, खाज, खुजली, माउथ क्लीनर, जख्म, चर्मरोग, सिर की जुएँ, बाल झड़ना, डैड्रफ में बहुत लाभदायक है, फल, सब्जियों, अनाज से पेस्टीसाइड निकालता है, उन्होंने बताया कि  साहिबाबाद क्षेत्र में लगभग 100 मशीनें हम लगा चुके हैं, बहुत से लोग लाभान्वित हो रहे है, हमारी संस्था नि:शुल्क पानी की जाँच भी करती है|      लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष, शिक्षाविद राम दुलार

“एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम का आयोजित,समाजसेवी राम दुलार यादव ने बच्चों को किए प्रतीक चिन्ह भेंट

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। मोहसिन राना की बैठक ग्राम पसोंडा में “एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को मुख्य अतिथि राम दुलार यादव शिक्षाविद, संस्थापक / अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने सम्बोधित किया तथा बच्चों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया, विशिष्ट अतिथि सुशील वर्मा, चन्द्र वीर सिंह, बिन्दू राय, रेनूपुरी, माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया, अंशु ठाकुर ने शिक्षा पर प्रकाश डाला, सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री यासीन कुरैशी, अली हसन, शमशाद चौधरी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।     कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि “एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम के संयोजक मोहसिन राणा का उद्देश्य “सभी पढ़ें और स्वस्थ्य रहें” वे सैकड़ों छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अवसर प्रदान कर रहे है, हम इस अव