Posts

Showing posts from October, 2020

कठिन तपस्या और साधना के बल पर रत्नाकर से महर्षि बाल्मीकि हो गये: राम दुलार यादव

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा महर्षि बाल्मीकि प्रकटोत्सव दिवस का आयोजन पण्डित मदन मोहन मालवीय पुस्तकालय, नि:शुल्क वाचनालय 5/65 सेक्टर-5 वैशाली गाजियाबाद के प्रांगण में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव वरिष्ट नेता समाजवादी पार्टी, शिक्षाविद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती छवि मिश्रा ने, संचालन मुकेश शर्मा शिक्षाविद ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, कार्यक्रम में समाजवादी महिला सभा उपाध्यक्ष संजू शर्मा, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय, शिक्षाविद प्रमोद कुमार, संतोष कुमार दुबे, मुकेश गौड़ ने विचार व्यक्त करते हुए महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया तथा आदिकवि की पहली रचना रामायण महाकाव्य के सन्देश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया, यह समारोह “समता-सम्मान” दिवस के रूप में मनाया गया|    समारोह को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि रत्नाकर —बाल्मीकि— को अमर्यादित व असामाजिक कार्य करने के कारण लोक में अपमानि

पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज     गाजियाबाद। वार्ड- 76, वैशाली की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने सेक्टर 2ए के मकान संख्या 7 से मकान संख्या 38 तक पूरे विधि विधान के साथ नारियल तोड़कर सड़क निर्माण के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्थानीय लोग मौजूद रहे। वार्ड- 76, वैशाली में पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी द्वारा लगातार विकास कार्य करवाये जा रहे हैंं।

खेल हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए: मनोज धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज—    लोनी। भारतीय जनता पार्टी के लोनी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने गांव सभापुर मे शूटिंग बाल प्रतियोगिता का रिबन काटकर उद्घाटन किया।  इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा का फूल-माला व पटका पहनाकर अभिनन्दन किया।  मनोज धामा ने मैदान पर पँहुचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा सभी को मैदान पर उपस्थित दर्शकों के लिये अच्छी खेल भावना के साथ खेल दिखाने के लिये प्रेरित किया।  इस अवसर पर मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि आज का समय बहुत ज्यादा भागदौड़ का समय है हम लोग अपने जीवन मे इतने व्यस्त हो चुके हैं कि हमारे पास खुद के लिये भी समय नही है ये खेल ही माध्यम हैं जो हमे हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रेरित करते हैं कुछ खेल होते हैं जो इंडोर गेम्स मे आते हैं लेकिन जो खेल आउटडोर होते हैं वो मैदान मे खेले जाते हैं जिनसे हमारे शरीर का व्यायाम होता है तथा हमे एक नयी ऊर्जा प्राप्त होती है।  हमे चाहिए कि हम सभी अपने बच्चों को मोबाइल मे व्यस्त ना रखे तथा उनको आउटडोर गेम्स के लिये प्रोत्साहित करे जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विका

जन चौपाल लगाकर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने सुनी वार्डों की जनसमस्यायें

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। वार्ड 37 साहिबाबाद ग़ाज़ियाबाद मे नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त श्री महेंद्र सिंह तंवर जी की अध्यक्षता में एवं वार्डों के पार्षदों जी एवम आरडब्लूए और क्षेत्रवासियों की सहभागिता से वार्ड  34, 37, 82 एवं 90 का जन चौपाल कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद ब्लॉक शालीमार गार्डन मैन के विवेकानंद पार्क मे रखा गया, जिसमे आरडब्लूए के अध्यक्षों, सामाजिक संघटनो एवं जनमानस ने अपने वार्डों से सम्भंदित विकास कार्यों के लिए निगम महापौर श्रीमति आशा शर्मा जी , नगर आयुक्त एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी जी को शुभकामनायें एवं आभार व्यक्त किया एवं क्षेत्र से सम्भंदित विभिन्न सुझाव देकर प्रशासन के  सहयोग की आशा करी. 80 फूटा रोड पर अतिक्रमण की समस्या, जल निकासी से सम्भंदित समस्या, अवैध रूप से खुले मे चल रही मीट की दुकाने आदि महत्वपूर्ण विषय प्रशासन के समक्ष रखें, नगर आयुक्त श्री महेंद्र सिंह तंवर जी ने समस्त विषयों पर अपने विचार रखें एवं समस्त समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण का भरोसा दिलाया, पार्षद सरदार सिंह भाटी ने समस्त निवासियों को आश्वासन दिया की विकास के क्षेत्र मे अपना वार्ड 37 पूरे ग़ाज़ि

निर्भीकता व निर्णायकता के पर्याय थे सरदार पटेल - डॉ आनन्द कुमार (पूर्व पुलिस महानिदेशक)

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज—     145 वीं सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती सौल्लास सम्पन्न अखण्ड भारत की संरचना सरदार पटेल ने की -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाज़ियाबाद। शनिवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 145 वीं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आर्य गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट पर किया गया।उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल का जन्म  गुजरात के नाडियाड में 31 अक्टूबर,1875 को हुआ था । संगठित भारत को बनाने में आपकी  विशेष भूमिका मानी जाती है।सरदार पटेल को भारत की 565 रियासतों का विलय करके अखंड भारत के निर्माण के लिए याद किया जाता है।यह कोरोना काल में परिषद का 112 वां वेबिनार था। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि सरदार पटेल स्पष्ट एवं निर्भीक वक्ता थे।स्वतन्त्रता के बाद उन्हें उपप्रधानमन्त्री तथा गृहमन्त्री बनाया गया।गृहमन्त्री होने के कारण रजवाड़ों के भारत में विलय का विषय उनके पास था।सभी रियासतें स्वेच्छा से भारत में विलीन हो गयीं;पर जम्मू-कश्मीर,जूनागढ़ तथा हैदराबाद ने टेढ़ा रुख दिखाया। सरदार की प्रेरणा से जूनागढ़ में जन विद्रोह हुआ और वह भारत में मिल गयी।हैदराब

समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा सरदार वल्ल्भभाई पटेल की जयंती दौड़ का आयोजन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज संजीव शर्मा ने किया दीप प्रज्ज्वलित, लगातार 9वीं बार हुआ कार्यक्रम का आयोजन संस्था का उद्देश्य है खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना: पप्पू पहलवान गाजियाबाद। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा सरदार वल्ल्भभाई पटेल की जयंती के अवसर पर नौवीं बार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर में एक दौड़ सरदार पटेल के नाम का आयोजन लोहिया पार्क मे हुआ जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया और प्रथम पुरस्कार रूपये 11000 का मुकद्दर अर्थला ने जीता। 5 बच्चों को 1100/- का पुरुस्कार और मैडल दिया गया और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट दिये गये। संस्था के अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने बताया समाधान शक्ति सामाजिक संस्था का उद्देश्य समाज के  दुर्बल आय वर्ग के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना नए नए खिलाड़ियों को मौका देना  और आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में कुछ समय अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी समय निकालना चाहिए इसे देखते हुए संस्था हर वर्ष बहुत विशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है इस बार कोविड-19 भारत में फैलने की वजह से कार्यक्रम को सुक्ष्म बनाकर किया गया सभी कोविड-1

देशी नस्ल की गाय की विशेषता पर जर्मनी में वेद नागर की आवाज़ से बनेगी फ़िल्म

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर से मिलने पहुँची जर्मन से सिल्कें डिरटिस जो देशी नस्ल की गाय पर सोर्ट फ़िल्म बनाने जा रही है फ़िल्म वेद नागर की आवाज़ में बनायी जायेगी सिल्कें डिरटिस ने गाय का दूध व गौमूतर से ईलाज व गौ रक्षा करने के बारे में विस्तार से अध्यक्ष वेद नागर से जानकारी हासिल की वेद नागर ने बताया देशी नस्ल की गाय ओषधि है गाय के गौमूतर व दूध से सैकड़ों बीमारी का ईलाज होता है ओर जो व्यक्ति सेवन करते है कभी बिमार नहीं होते वेद नागर ने बताया एक देशी नस्ल की गाय ऐसी है हर समय आक्सीजन लेने के बाद आक्सीजन देती है हमारे सनातन धर्म में गाय का सम्मान सबसे बड़ा है जिस माँ ने मनुष्य को जन्म दिया है उस माँ से बड़ा गाय का दर्जा है इस लिये हम गौहत्या नहीं होने देते विश्व को बचाने के लिये देशी नस्ल की गाय की बहूत जुरुरत हैं।

58 वें जन्म दिवस पर अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद को दी शुभकामनाऐं

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। 31 अक्टूबर 2020 को अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद के 58 वें जन्म दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीके अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र हितकारी सांसद मीडिया सलाहकार सौरभ जायसवाल बीके शर्मा हनुमान राजेश गुप्ता आयुष गुप्ता अनुज शर्मा आदि ने प्रमुख रूप से शुभकामनाएं दी।

गरीब व असहाय लोगों की होनी चाहिए मदद: ईश्वर मावी

Image
अनिल गुप्ता-    समीक्षा न्यूज नेटवर्क-    लोनी। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने शुक्रवार को लक्ष्मी गार्डन इंद्रापुरी कालोनी में स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में कराये गये जीर्णोद्धार कार्य के सम्पन्न होने के बाद उसका उदघाटन किया। बागपत में भाजपा किसान मोर्चा के नेता प्रमोद सिंह खोखर व उनकी पत्नी श्रीमती अनीता खोखर द्वारा मंदिर के बाहरी हिस्से पर टायल लगवाई गयी थी जिसका उदघाटन शुक्रवार को भाजपा नेता ईश्वर मावी व प्रमोद खोखर ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि समाज के साधन संपन्न लोगों को सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए बहुत सारे मंदिर अभी भी ऐसी हालत में है जिनका जीर्णोद्धार जरूरी है उनके लिए भी लोगों को आगे आना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि समृद्ध व्यक्तियों को गरीब व असहाय लोगो की मदद भी करनी चाहिए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र नागर, महंत देशराज उपवन, आजाद बंसल अशोक भाटी, दुर्गा प्रसाद वर्मा, शिव कुमार गुप्ता, नरेन्द्र खटाना, अनिल सोलंकी, जय प्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र कौशिक, महेंद्र सिंह मुनीम, रिक्की चौधरी व सतेंद्र कुम

जेसी जैन व पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने नारियल तोड़कर किया विकास कार्य का शुभारम्भ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। वार्ड-76, वैशाली सेक्टर 3ए के 93 वर्षीय बुजुर्ग जेसी जैन व पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने नारियल तोड़कर विकास कार्य का शिलान्यास किया। पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से सेक्टर 3ए में मकान संख्या 216 से मकान संख्या 255 तक की क्षतिग्रशत सड़क के निर्माण के कार्य का शुभारम्भ सम्मानित निवासियों की मौजूदगी में किया। इस मौक़े पर गौरव सोलंकी के साथ आरडब्लूए अध्यक्ष अशोक ग्रोवर, पूर्व आरडब्लूए अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, जैन मंदिर के अध्यक्ष महीम जैन, श्रीमती नीलू, श्रीमती वंदना, श्रीमती शर्मा, राजेश दुआ, संदीप गुप्ता, सुनील त्यागी, राजीव शर्मा, हरीश दुआ, टीटू त्यागी, जे.आर.विज, रावत जी, पंकज त्यागी, श्रीनलाल, रजत, वारिस, अमित त्यागी, राजेश, राकेश पाण्डेय, मोनू घंशेला आदि निवासीगण उपस्थित रहे।

“हम ईश्वर के उपकारों को जानें और उसके प्रति कृतज्ञ हों”

Image
-मनमोहन कुमार आर्य, देहरादून। मनुष्य का कर्तव्य होता है कि वह जिससे अपना कोई प्रयोजन सिद्ध करे, उसके उपकारों के बदले में उसके प्रति कृतज्ञता की भावना व्यक्त करे। कृतज्ञ होना मनुष्य का एक श्रेष्ठ गुण होता है। कृतज्ञ न होना अमानवीय होना एवं निन्दित कर्म होता है। यदि दूसरे मनुष्य व ईश्वर हम पर उपकार व सहयोग न करें तो हमारा जीवन यापन नहीं हो सकता। जिस प्रकार से हम दूसरों से सहयोग व सहायता लेते हैं उसी प्रकार से हमारा भी कर्तव्य है कि हममें जो बौद्धिक व शारीरकि शक्ति व सामर्थ्य है उससे हम भी निर्बलों व सहायता की अपेक्षा करने वालों की सहायता करें। ऐसा करना सभी विज्ञ मनुष्यों का कर्तव्य है। जब हम अपने जीवन पर विचार करते हैं तो ज्ञात होता है कि हमारा यह जीवन परमात्मा व माता-पिता से मुख्य रूप से हमें प्राप्त हुआ है। यदि सृष्टि में परमात्मा तथा माता-पिता आदि न होते व परोपकार आदि के कार्य न करते तो हमारी आत्मा का अस्तित्व तो अवश्य हो सकता था परन्तु हमें मनुष्य जन्म व उसका पालन होकर जो सुख प्राप्त होते हैं, वह कदापि प्राप्त न हो पाते। हम विचार करते हैं तो पाते हैं कि परमात्मा सच्चिदानन्दस्वरूप, नि

महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने वार्ड 78 में शुरू कराया रोड़ बनाने का कार्य

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज साहिबाबाद। वार्ड 78 में महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से पुलिस चौकी के पीछे साई मंदिर मार्ग से राधा कृष्णा मार्ग तक रोड बनाने का कार्य करवाया जा रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए पप्पू पहलवान जो कार्य कर रहे हैं उसका सभी निवानिसों हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

137 वें महर्षि दयानन्द बलिदान दिवस पर विचार गोष्ठी सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज महर्षि दयानन्द का बलिदान सदियों तक प्रेरणा देता रहेगा -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाजियाबाद। शुक्रवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य समाज के संस्थापक,महान समाज सुधारक महर्षि दयानन्द सरस्वती के 137 वें बलिदान दिवस पर आर्य गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट पर किया गया।उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर 1883 को स्वामी दयानंद जी का अजमेर में बलिदान हुआ था।यह कोरोना काल में परिषद का 111वां वेबिनार था। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद का बलिदान सदियों तक समाज का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।महर्षि दयानन्द महान क्रांतिकारी थे, उन्होंने हजारों लोगों के जीवन को प्रकाशित किया।वे एक मात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें जीवन में 17 बार जहर पीना पड़ा।उन्होंने कहा था कि कोई कितना भी करे परंतु स्वदेशी राज सर्वोत्तम होता है। उन्होंने एक वैचारिक क्रांति को जन्म दिया जिसने लोगों के सोचने की दिशा ही बदल डाली।स्वामी जी की प्रेरणा से हजारों नोजवान आजादी की लड़ाई में कूद पड़े, कांग्रेस के इतिहासकार पट्टाभि सीतारमैया ने भी लिखा कि देश की आजादी में 80%

प्रेमचंद, रेणु, अश्क, मंटो, गुलेरी की स्मृति में प्रदान किए जाएंगे "कथा भारती सम्मान"

कथा संवाद की संस्था "मीडिया 360 लिट्रेरी फाउंडेशन" ने की कथा प्रतियोगिता की घोषणा 11 हजार के प्रथम पुरस्कार सहित लेखन व अनुवाद के क्षेत्र में दिए जाएंगे 15 पुरस्कार संवाददाता गाजियाबाद। "मीडिया 360 लिट्रेरी फाउंडेशन" की ओर से आयोजित अखिल भारतीय "मीडिया 360 कथा भारती सम्मान-2020" के लिए देश भर के कथाकारों से कहानियां आमंत्रित की गई हैं। संस्थान के अध्यक्ष शिवराज सिंह के अनुसार विविध श्रेणियों में कुल पंद्रह कहानियां पुरस्कृत की जाएंगी। पुरस्कृत रचनाओं को पुस्तक रूप में भी प्रकाशित करने की योजना है। गौरतलब है कि विगत तीन वर्षों से संस्थान द्वारा "कथा संवाद" का मासिक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कहानी पर चर्चा करने के लिए देश भर के लेखक और आलोचक जुटते हैं।    संयोजक एवं वरिष्ठ रचनाकार सुभाष चंदर के अनुसार विशेष रूप से नवांकुरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "कथा भारती" सम्मान की शुरूआत की गई है। श्री चंदर के अनुसार प्रथम पुरस्कार "प्रेमचंद कथा सम्मान" की राशि 11 हजार रुपए निर्धारित की गई है। द्वितीय पुरस्कार हेतु राशि 51 सौ

उचित जांच न होने पर मुख्यमंत्री आवास पर धरना देगी किसान यूनियन अंबावता: प.सचिन शर्मा

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (अ) ने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को पत्र सौंपकर शासन द्वारा लोनी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा द्वारा किये गए 300 कऱोड के भ्रष्टाचार के मामलें में मांगी गई रिपोर्ट में सही जानकारी देने को कहा है। प. सचिन शर्मा ने कहा कि लोकायुक्त में भी मनोज धामा द्वारा मोटी रिश्वत देकर जांच को रुकवाने की बात कहीं। प. सचिन शर्मा ने कहा अगर जांच को भटकाने-लटकाने या प्रभावित करने की हुई कोशिश तो भाकियू देगा मुख्यमंत्री आवास पर धरना: (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने पत्र में कहा कि माननीय केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और मेरे द्वारा पत्र लिखने के बाद माननीय लोकायुक्त द्वारा पूर्व चेयरमैन मनोज धामा द्वारा नगरपालिका में किये गए 300 कऱोड के भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। तीन सफ्ताह पहले जांच से संबंधित शासन द्वारा फिर आपसे जांच रिपोर्ट मांगी गई है लेकिन जांच रिपोर्ट भेजने की जगह उसे समय बीत जाने के बाद भी लटकाकर रखा गया है। मनोज धामा के साथ रहने वाली टीम के एक सदस्य ने बताया कि हमने पहले भी जिला अधिकारी प्रशासन से सांठगांठ कर 20 लाख रुपए मोटी रिश्वत देकर शासन द्व

वेद नागर बल्लभगढ़ निकिता के परिवार से मिलने पहुंचे

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क फरीदाबाद। गौ रक्षा हिन्दू दल दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर सैकड़ों लोगों के साथ फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ निकिता के परिवार से मिलने पहूचे. वेद नागर ने निकिता के परिवार वालों से मिलकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया वेद नागर ने कहा लवजैहादिये किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा हिन्दू बहन निकिता के कतल से लवजिहादी ये ना समंझे की हिन्दू कमजोर है ना जैहादी ये समझे की हिन्दू कमजोर हो गया है ना जैहादी ये समझे की किसी ओर निकिता को गोली मार देगे पुरा हिन्दू समाज जाग उठा है वेद नागर ने कहा हम जातियों में बँट गये तभी हमारी बहन बेटियों को लवजिहाद का शिकारा बनाये जाने का काम जैहादी करने लगे है।वेद नागर ने कहा अब जातियों में समाज को नहीं बंटने दिया जायेगा हरियाणा के पूलिस प्रशासन को इस कार्यवाही से ऊपर उठकर इन निकिता के हतयारो को उसी जगह लेजाकर गोली मार देनी चाहिये थी वेद नागर ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ जी की तरह इनको सबक सिखाने की जुरुरत है। साथ में अतुल पंडित सोबित नागर मोनू गूर्जर बलराम गूर्जर समेत सैकड़ों हिन्दू कार्य करता मौजूद रहे।

संजीव शर्मा व पप्पू पहलवान ने जन चौपाल लगाकर वार्ड 78 की जनसमस्याओं से नगर आयुक्त को कराया रू—ब—रू

Image
अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के वार्ड 78 में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान की अध्यक्षता में गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर के द्वारा निगम के सभी अधिकारियों के साथ दयानंद पार्क शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 में एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें नगर आयुक्त को लोगों की स्थानीय समस्याओं जैसे सड़क, पेयजल, नालियों का निर्माण, पार्क, सड़कों पर लाईट तथा सीवर आदि की समस्याओं से अवगत कराया गया। इस जन चौपाल मे नगर निगम अधिकारी एस.के.गौतम जोनल अधिकारी मोहन नगर ज़ोन, अधिकारी जल कल विभाग एवं अन्य विभागों से सम्बंधित अधिकारी, आरडब्लूए अध्यक्ष, गणमान्य निवासीगण सम्मिलित हुए।

“हमारा मनुष्य होना तभी सार्थक है यदि हमनें ईश्वर को जान लिया है”

Image
-मनमोहन कुमार आर्य, देहरादून। मनुष्य को पता नहीं कि उसका इस संसार में जन्म क्यों हुआ है? उसको कोई इस बात का ज्ञान कराता भी नहीं है। मनुष्य जीवनभर संसार के कार्यों में उलझा रहता है, अतः अधिकांश मनुष्यों को तो कभी इस विषय में विचार करने का अवसर तक नही मिलता। यदि कोई इन विषयों पर विचार करना भी चाहे तो स्कूल के पाठ्यक्रम से लेकर हम जो साहित्य पढ़ते हैं, उसमें भी इस प्रश्न की अवहेलना ही दृष्टिगोचर होती है। क्या यह प्रश्न इतना महत्वहीन है कि इसकी चर्चा व उत्तर प्राप्त न किये जाये? हमें ऐसा लगता है कि सभी मनुष्यों का प्रथम कर्तव्य यही है कि जब किशोरावस्था व उसके बाद उन्हें विचार करने की शक्ति प्राप्त हो, तो उन्हें माता, पिता तथा स्कूल के आचार्यों द्वारा यह बताया जाना चाहिये कि मनुष्य किसे कहते हैं और उसका जन्म किस प्रयोजन को सिद्ध करने के लिये व किस सत्ता के द्वारा दिया जाता है। उसे यह भी ज्ञात होना चाहिये कि यह संसार कब व किसने बनाया है? इन प्रश्नों के उत्तर जानकर मनुष्य को अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिये। अपने जीवन के उद्देश्य व लक्ष्य को पूरा करने के लिये सत्यज्ञान के अनुसार आचरण व व्

बेटियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होनी चाहिए: हेमलता शिशौदिया

Image
सरकार की विभिन्न योजनाएं चाहे वह मिशन शक्ति हो या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सारी योजनाएं मात्र कागजी कार्यवाही ना बन कर रह जाएं सबसे पहले हमें बेटी के जीवन को सुरक्षित रखने के प्रयास करने होंगे क्योंकि बेटी है तो हम हैं चाहे बेटी घर में हो या बाहर उसे हर तरह से सुरक्षित रखने के उपाय करने होंगे। बेटियों की रक्षा के लिए उन्हें आत्म सुरक्षा के साथ-साथ परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षण देना अनिवार्य है इस कार्य के लिए अधिक से अधिक प्रयत्न किए जाने चाहिए और कॉलेजों ,बाजारों या रास्ते में होने वाली छेड़खानी बचाव करने के लिए पूरी तरह प्रबंध किए जाने चाहिए । लड़कियों पर किए जाने वाले किसी भी अत्याचार के विरुद्ध अतिशीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिए और अपराधियों को तुरंत दंड भी मिलना चाहिए क्योंकि कई बार दंड देते देते बहुत देर हो जाती है और लड़की को मानसिक , सामाजिक एवं शारीरिक तनाव एवं पीड़ा से गुजरना पड़ता है । आज समाज के हर व्यक्ति को सोचना होगा की बेटियां हमारी अमूल्य धरोहर है और उनकी सुरक्षा करना हमारा महत्वपूर्ण दायित्व है।        हेमलता शिशौदिया,  जय भारत मंच,  मेरठ मंडल महामं

भविष्य में प्रशिक्षित  कार्यकर्ता ही मोर्चे में दायित्व धारी बनेंगे: हाजी जमाल सिद्दीकी

Image
अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज—  अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा रिजवान खान मीर के आवास पर की बैठक  गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  हाजी जमाल सिद्दीकी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने गाजियाबाद शालीमार गार्डन पहुंचे इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा रिजवान खान मीर से उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक मोर्चा को सभी सीटों पर सामर्थ से अधिक परिश्रम कर अच्छे परिणाम देने के लिए निर्देशित किया और आश्वस्त किया आज  अल्पसंख्यक मोर्चा के जो कार्यकर्ता मेहनत और ईमानदारी से संगठन हित में कड़ा परिश्रम कर रहे हैं उन सभी पर संगठन की निगाहें हैं और बहुत जल्द सभी को सम्मानित किया जाएगा बातों बातों में उन्होंने यह भी बताया कि  इस बार अल्पसंख्यक मोर्चा में कार्यकर्ता निर्माण  प्रशिक्षण के माध्यम से किया जाएगा और भविष्य में प्रशिक्षित  कार्यकर्ता ही मोर्चे में दायित्व धारी बनेंगे काम के आधार पर जिम्मे

वंदना    

Image
अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज—          आओ मिलकर करें प्रतिज्ञा मात-पिता के सम्मान की जिसने मुझ को जन्म दिया पाल पोस कर बड़ा किया उंगली पकड़कर चलना सिखाया नित्य संस्कार का पाठ पढ़ाया भूलूंगी मैं कैसे उस माता को जिसने मुझे अमृत धार दिया भूलूंगी कैसे परम पूज्य पिता को जिसने गुरु सा ज्ञान दिया एक तरफ मेरे श्री गुरु हैं बैठे, एक तरफ मेरे परम पूज्य पिता ज्ञान का भंडार दिए दोनों, ने जैसे श्री गुरु वैसे पिता माता का कर्ज नहीं चुका पाओगे जिस ने पिलाई अमृत सा दूध की धारा नैनो की माता है ज्योति, जैसे सीप में होती है मोती चारों धाम बसते हैं ,जिस घर में माता-पिता हंसते हैं मित्रों यदि कुछ गाना है तो मात पिता के बंदन गाना है शाम सुबह माता पिता के चरणों में शीश झुकाना है अपने मृदुल भाषा से नित् मात पिता का दिल बहलाना है। लेखिका:— श्रीमती देवंती देवी धनबाद झारखंड।

गीत गुलमोहर की

Image
अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज—   तेरी चाहते तेरी हसरतें,  बहुत ही सताती है मुझे।  क्या शिकवा करूं तुमसे तुम और तुम्हारे इश्क  दोनों ही एक जैसे हो  कभी तन्हाई देते हो  तो कभी इंतजार। मगर जब भी मिलते हो तुम मेरे हाथों को चूम कर  लबों की मुस्कान देकर दिल की सारी शिकवें सभी शिकायतों पल भर में दुर कर देते हो। मुस्कान और खुशियों की तो बेशुमार बारिश हो जाती है मैं बावरी से झूम उठती हूं  तेरी बाहों के झूले में  कितनी दुआएं करती हूं  दुआओं में तुमको ही रोज मांगा करती हूं  डर जाया करती हूं अक्सर मैं की मेरे मित्र को किसी की बुरी नजर ना लग जाए लेखिका:—  श्रीमती देवंती देवी  धनबाद झारखंड

“मनुष्य के जन्म-मरण का कारण एवं इन दुःखों से छूटने के उपाय”

Image
-मनमोहन कुमार आर्य, देहरादून। हम संसार में प्रतिदिन मनुष्यों का जन्म होते हुए देखते हैं। प्रतिदिन देश विदेश में हजारों लोग मृत्यु के ग्रास बनते हैं। ऐसा सृष्टि के आरम्भ से होता आ रहा है। हम सभी ऐसा ही अनुमान व विश्वास भी करते हैं। इस सबको समझने के बाद भी मनुष्य इस विषय को जानने का प्रयत्न नहीं करते कि जन्म क्यों होता है, मृत्यु का कारण क्या हैं, क्या मृत्यु पर विजय प्राप्त की जा सकती है? मनुष्य की मृत्यु के बाद उसकी आत्मा का अस्तित्व रहता है या नहीं? मरने के बाद आत्मा की क्या गति होती है? पुनर्जन्म का सिद्धान्त यथार्थ है या नहीं? किन उपायों से मनुष्य के दुःखों की निवृत्ति होती है? इन सभी मौलिक व आवश्यक प्रश्नों पर मनुष्य विचार करते हुए दिखाई नहीं देते। इसका कारण मनुष्यों की अविद्या है और इसका अन्य कारण हमारे धार्मिक संगठन व सामाजिक वातावरण भी है। हमारे विद्वानों को इस विषय में एकमत होकर देश देशान्तर में प्रचार करना था, वह भी कोई करता हुआ दृष्टिगोचर नही होता।  आर्यसमाज के संस्थापक ऋषि दयानन्द सरस्वती (1825-1883) को अपनी किशोरावस्था में अपनी बहिन तथा चाचा की मृत्यु को देखकर वैराग्य हो गय

समाजसेवी डॉ.निधि वर्मा कई राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कारों से हुई सम्मानित 

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। के.चक्रवर्ती एडवोकेट मन्य फाउंडेशन मध्य प्रदेश द्वारा गाजियाबाद की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ती डॉ निधि वर्मा को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिनमें प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं सरदार वल्लभभाई पटेल पुरस्कार ,डॉ अब्दुल कलाम पुरस्कार ,श्रीमती इंदिरा गांधी अवॉर्ड श्री राजीव गांधी अवॉर्ड श्री जवाहरलाल नेहरू अवॉर्ड ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अवॉर्ड, श्री रविंद्र नाथ टैगोर अवॉर्ड ,स्वामी विवेकानंद अवार्ड,  डॉ निधि वर्मा  C.E.O.N.E.C.गाजियाबाद की एक ऐसी शिक्षित महिला है जो सदा सामाजिक कार्यों में तन मन धन से रुचि लेती हैं और किसी भी भले कार्य से कभी पीछे नहीं हटती इनकी मेहनत लगन और समाज सेवा की भावना के कारण यह युवाओं की प्रेरणा स्रोत बन चुकी है तथा अनेकों युवाओं ने आगे आकर उनके साथ सामाजिक कार्य करने की प्रबल इच्छा जारी है डॉक्टर निधि वर्मा कहा है कि जल्द ही गाजियाबाद में सामाजिक कार्य में रुचि रखने वालों को संगठित कर एक सेवा समिति बनाई जाएगी

त्वचा रोगों पर गोष्टी व वीर बंदा वैरागी की जयंती मनाई

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज—   प्राकर्तिक उपायों से त्वचा व बालो को स्वस्थ रखा जा सकता है-डॉ एंजी खुराना (सिरसा) वीर बंदा बैरागी के पराक्रम को अपनाने की आवश्यकता है -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाज़ियाबाद। बुधवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "त्वचा रोगों व वीर बंदा वैरागी की जयंती" पर गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट पर किया गया।यह कोरोना काल में परिषद का 110 वां वेबिनार था। मुख्य वक्ता डॉ एंजी खुराना (सिरसा) ने कहा कि ऐसे विकार या संक्रमण जो मानव त्वचा को प्रभावित करते हैं,उन्हें चर्म रोग कहा जाता है।त्वचा से एक व्यक्ति के आंतरिक स्वास्थ्य का पता चलता है।चर्म रोग के लक्षणों और गंभीरता में काफी भिन्नताएं हैं।कुछ त्वचा विकारों की स्थिति बेहद ही सुक्ष्म होती है,और कुछ जीवन के लिए खतरनाक हो सकते हैं।एलर्जी होने पर एलोवेरा जेल या कच्चे आम को पका कर उसके गूदे का लेप लगाने से काफी राहत मिलती है। इस प्राकृतिक उपाय से स्किन एलर्जी दूर करने की ताकत है।शरीर में पानी की मात्रा को बढ़ाएं।पानी आपके शरीर को ही नहीं,बल्कि आपकी त्वचा को भी हाइड्रेट रखता है।बालों के लिए हफ्ते में 3 बार बाल

महिला उन्नति संस्था (भारत) ने बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी के खिलाफ किया रोष प्रकट

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    ग्रेटर नोयडा,  हरियाणा के फरीदाबाद में कालेज से लौट रही छात्रा की गोली मारकर की गयी हत्या से क्षुब्ध महिला उन्नति संस्था (भारत) ने ग्रेटर नोयडा के महिला उधमी पार्क में मोमबत्ती जलाकर बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी के खिलाफ रोष प्रकट किया साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत बिटिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के संस्थापक डा.राहुल वर्मा ने घटना पर दुःख जाहिर करते हुए कहा कि तौफीक नाम के व्यक्ति ने दिन दहाड़े सरेआम स्कूल से लौट रही क्षात्रा के अपहरण की कोशिश की और नाकाम रहने पर उसको गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी यह घटना देश में महिलाओं एवं बच्चियों की असुरक्षा की स्थिति बयान करने के लिए काफी है उन्होंने सरकारों से सवाल किया कि क्या महिलायें घर से निकलना बंद कर दे केंद्र एवं राज्य सरकारें महिला एवं बच्चियों को सुरक्षित माहौल प्रदान कर पाने में क्यों सफल नहीं हो पा रही उन्होंने महिला एवं बच्चियों की सुरक्षा हेतु हरसम्भव क़दम उठाये जाने के साथ क्षात्रा के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाया जाने और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद मुहैया कराये जाने की मांग की

भाजपा सरकार में सनातन धर्म प्रेमी स्वयं को गौरवशाली महसूस कर रहे हैं: भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी

Image
समीक्षा न्यूज—                                   लोनी। विधानसभा क्षेत्र के बन्थला ग्राम सभा क्षेत्र की महल कालोनी में डॉ संदीप  शर्मा के आवास पर पहुँचकर भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने बताया की देश में मोदी जी की सरकार और उत्तरप्रदेश की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के कारण ही कोरोना महामारी पर हम सब लोगो ने काफी हद तक विजय प्राप्त की और हर तरफ धर्म की जय जयकार हो रही ह सभी सनातन धर्म प्रेमी अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहे है जल्दी ही आने वाले दिनों में भारत विश्वगुरु के पद पर आसीन होकर विश्व का मार्गदर्शन करेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप आरएसएस के जिला प्रचारक विशाल कुमार ,लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर , बाल्मीकि आश्रम के महंत, पंडित ललित शर्मा ,सचिन शर्मा ,नीटू शर्मा ,अश्वनी चौधरी ,अतुल पंडित  समेत सेकड़ो कालोनीवासी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ किया वर्चुअल संवाद

Image
प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज— लोनी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पीएम-स्वनिधि लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहें। संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की योजना आजादी के बाद पहली बार बनी है। मेरे गरीब भाई बहनों को कैसे कम से कम तकलीफ उठानी पड़े, सरकार के सभी प्रयासों के केंद्र में यही चिंता थी।  वहीं लोनी तहसील में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 1200 पात्र लोगों को स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थी प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में एसडीएम खालिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, नायाब तहसीलदार, नगर पालिका चैयरमेन, सभासदगण, सभी बैंक के प्रबंधक, व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, जेई पंकज गुप्ता व अन्य मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रिकॉर्ड 6 हजार नामांकन पर दी अधिकारियों को बधाई, कहा लोनी के स्ट्रीट वेंडरों के आये अच्छे दिन: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नंदकिशोर

लोनी में बढ़ रही गौहत्या, कहां सोये है रामराज्य लाने वाले: राहुल गोला गौरक्षक

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता लोनी। क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नम्बर १२, शान्ति विहार के निवासी कमल के द्वारा सूचना मिली कि उनकी गली में एक गौवंश मृत अवस्था में पड़ा है, जिसकी सूचना पाकर राहुल गोला गौरक्षक राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंगदल हिन्दुस्तान गौरक्षा विभाग व बृजेश हिन्दू रक्षा दल अपनी टीम के घटना स्थल पर पहुंचे। वहां जाकर गौवंश की हालत देखकर दिल दहल गया, उस मृत शरीर को कुत्तों ने बुर तरह नोच कर खा रखा था, राहुल गोला गौरक्षक ने तुरंत ११२ व नगर पालिका में जेसीबी के लिए फोन पर सूचना दी। पुलिस ने आकर बताया कि यह कोई गौकशी का मामला नहीं है इसके शरीर को कुत्तों ने ही नोच कर खा रखा है,जिसकी वजह से इसकी ऐसी हालत हुई है। हिन्दू संगठनों का मानना है कि लोनी में जहां कच्ची कालोनिया है या फिर जहां पर जंगल क्षेत्र है, वहां पर गोकशी की समस्या ज्यादा चल रही है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार को सख्त होने की जरूरत है। गोवंश की इस तरह की हालत देखकर वहां के निवासी वह हिंदू संगठनों में रोज दिखाई दिया, जिसको शांत कराने में उत्तर प्रदेश पुलिस का योगदान रहा। घटनास्थल पर मौजूद रहे अरुण (भीम), कमल, जीत

वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम आयोजित, श्रीमती रंजीता धामा ने सैकड़ों लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपे 

Image
प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज लोनी। लोनी नगरपालिका परिसर मे पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थीयों से देश के प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने अपने हाथों से सैकड़ों लाभार्थीयों को प्रमाणपत्र सौंपे।  कार्यक्रम का मे अपने विचार रखते हुई नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि निकाय क्षेत्र मे रेहडी-पटरी लगाने वाले 1154 लाभार्थीयों को लोनी नगरपालिका के कर्मचारियो की रात-दिन की मेहनत ने 10000रूपये सरकार की तरफ से लोन के रूप मे दिलाये हैं ।  रंजीता धामा ने जानकारी देते हुये कहा कि "मिशन शक्ति " को आगे बढाते हुये सर्वसमाज की महिलाओं को भी 10000 रूपये का लोन सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे कि वो अपनी आजीविका का साधन जुटा सके तथा लाकडाउन के कारण प्रभावित हुये अपने व्यापार को ढर्रे पर ला सके तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।  माननीय प्रधान मंत्री जी ने देश भर के रेहडी-पटरी वालों पर बिना किसी गारंटी बिना किसी जमा के ये लोन सरकार एवं अपने देश के नाग

“सृष्टि की उत्पत्ति रक्षण एवं प्रलय का ज्ञान विज्ञान सम्मत वैदिक सिद्धान्त”

Image
-मनमोहन कुमार आर्य, देहरादून। हम संसार में रहते हैं और इस सृष्टि का साक्षात् व प्रत्यक्ष अनुभव करते हैं। हम जानते व मानते हैं कि इस सृष्टि का अस्तित्व सत्य एवं यथार्थ है। हमारी सभी ज्ञान इन्द्रियां हमारे सृष्टि के प्रत्यक्ष एवं यथार्थ होने की पुष्टि करती हैं। हम आंखों से इस सृष्टि को देखते हैं, कानों से इसमें होने वाले शब्दों व स्वरों को सुनते हैं, त्वचा से वायु का स्पर्श व अनुभव करते हैं तथा नासिका से नाना प्रकार की गन्धों को सूंघ कर उन द्रव्यों व पदार्थों के होने का साक्षात अनुभव करते हैं। अतः हमारी सूर्य, चन्द्र, ग्रह, उपग्रहों वाली यह सृष्टि साक्षात एवं प्रत्यक्ष है। प्रश्न होता है कि यह सृष्टि कब से है और कब तक रहेगी? क्या यह हमेशा से है अर्थात् नित्य व अविनाशी है? ऐसा होना सम्भव नहीं है। हम सृष्टि में विकार व परिवर्तन देखते हैं। जिस वस्तु में विकार व परिवर्तन होते हैं वह स्थाई व अविनाशी नहीं होती। सृष्टि के पदार्थों के छोटे छोटे टुकड़े किये जा सकते हैं। इसका अर्थ यह है कि बड़े पदार्थ छोटे अणु व परमाणुओं से मिलकर बने हैं। अणु व परमाणु भी नष्ट व अवस्था परिवर्तन को प्राप्त होते व किये

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने किया उप—मुख्यमंत्री का स्वागत

Image
अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। सोमवार को दिल्ली से लखनऊ जाते समयहिण्डन एयरपोर्ट पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आगमन के शुभ अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, पार्षद यशपाल पहलवान, श्याम शर्मा ने उनका फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ वेटिंग हॉल में बैठकर उनके द्वारा किये गये कार्यों को बताते हुए, आगामी भाजपा रणनीति पर विचार विमर्श किया। श्री मौर्या ने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा कराये गये कार्यों को जानकार उनकी भूरि भूरि प्रशंसा कि और यह कहते हुए शाबाशी दी कि भाजपा हाईकमान द्वारा संजीव शर्मा को महानगर अध्यक्ष बनाने के फैसला सही ही नहीं अपितू सर्वोत्तम है। सभी के साथ मुलाकात करने के बाद श्री मौर्यां ने खुशी जाहिर करते हुए लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए।