Thursday, 30 June 2022

संजय नगर राजनगर में भव्यता से निकलेगी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा



सौरभ जायसवाल—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। इस्कॉन गाजियाबाद द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसके संबंध में श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर राज नगर गाजियाबाद में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया यह यात्रा वैदिक पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि को मनाई जाती है हमारा सौभाग्य है कि श्रील प्रभुपाद की कृपा से भगवान श्री जगन्नाथ एक बार फिर से गाजियाबाद में अपने रथ पर विराजमान होकर आ रहे हैं उन्हें देखकर उनके भक्त प्रेम से अभिभूत होकर शंख मृदंग करताल एवं अनेक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के साथ उनका गुणगान करते हैं जिसे देख वसुनकर सभी जीव आनंद से तिलक उठते हैं तो आइए इस शुभ अवसर को हाथ से ना जाने दें और इसका लाभ उठाकर भगवान श्री कृष्ण के इस दिव्य रूप में नामा अमृत को अपने हृदय में उतार लें यह यात्रा रही पुर चौराहा m-block से प्रारंभ होकर l-ब्लॉक मानसी विहार गेट हनुमान मंदिर टेंपो स्टैंड नागर चौक पी ब्लॉक से राजनगर वरदान चौक सेक्टर 10 होती हुई इस्कॉन मंदिर राजनगर पर विश्राम लेगी प्रेस वार्ता में मंदिर अध्यक्ष आदिकर्ता दास सुरेश्वर दास बीके अग्रवाल गौरव गर्ग सौरभ जायसवाल मीडिया प्रभारी प्रबल गर्ग विभा रावत आदि प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे।

Monday, 27 June 2022

श्री नरेंद्र कश्यप ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन



सौरभ जायसवाल—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। श्री नरेंद्र कश्यप जी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया एमएलसी बनने के बाद सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया जिसमें माननीय मंत्री ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहां की मैं सर्वप्रथम माननीय नरेंद्र मोदी जी माननीय योगी जी माननीय श्री जेपी नड्डा जी माननीय श्री अमित शाह जी माननीय श्री स्वतंत्र देव सिंह जी माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्या जी एवं माननीय श्री बृजेश पाठक जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे अपने मंत्रिमंडल में रखकर प्रमुख जिम्मेदारी दी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करती है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास तथा पार्टी के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास ही किसी पार्टी में है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है आगे उन्होंने अपने 100 दिन के रोड मैप की चर्चा करते हुए बताया कि उनके द्वारा जो कार्य पिछड़ा वर्ग कल्याण के द्वारा किए गए हैं निम्नलिखित इस प्रकार है निर्माणाधीन तीन छात्रावासों का लोकार्पण अंबेडकर नगर आजमगढ़ व गोरखपुर जनपद अंबेडकर नगर में छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण है हस्तांतरण के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के स्थलीय निरीक्षण की कार्रवाई हो चुकी है जनपद आजमगढ़ के छात्रावास निर्माण का कार्य पूर्ण कराकर शिक्षण संस्थान को हस्तांतरित करा दिया गया है जनपद गोरखपुर में छात्रावास का निर्माण कार्य प्रगति पर है वित्तीय प्रगति 87% है साथ में छात्रावासों के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भारत सरकार को प्रेषित है समस्त संचालित विभागीय योजनाओं को उमंग एप से कनेक्ट किया जाना है कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में संस्था तथा आवेदकों का नियमानुसार चयन पूर्ण कराते हुए प्रशिक्षण प्रारंभ कराना शादी अनुदान योजना अंतर्गत वर्ष 2022 में आवेदन करने वाले समस्त पात्र आवेदकों को भुगतान मंत्रालय के द्वारा दिया गया है। इसी क्रम में 100 दिवस हेतु निर्धारित कार्य की प्रगति दिव्यांगजन सशक्तिकरण की बताई जिसमें उन्होंने बताया कि सभी विशेष विद्यालय जो कि 16 विशेष विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है. पोर्टल विकसित किए जाने हेतु एजेंसी का चयन करके 30 जून 2022 को कार्य देश निर्गत करा दिया गया है पदक्रम में एजेंसी द्वारा पोर्टल का विकास आरंभ कर दिया गया है, मैनेजमेंट सिस्टम का सॉफ्टवेयर तैयार कर शुरू किया जा चुका है डोमेन वह स्पेस प्राप्त करने संबंधी कार्य प्रचलन में है जो कि 15 जून 2022 से सॉफ्टवेयर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, प्रथम चरण में लक्षित 9 बचपन डे केयर सेंटर्स जोकि लखनऊ प्रयागराज गौतम बुध नगर वाराणसी गोरखपुर आगरा सहारनपुर बरेली चित्रकूट को आई एस ओ 9001 2015 प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है, ब्रेल प्रेस मशीन क्रय किए जाने हेतु क्रय आदेश दिनांक 18 मई 2022 को निर्गत किया जा चुका है परम द्वारा अवगत कराया गया है कि मशीन की आपूर्ति जून माह में कर दी जाएगी ग्लोबल निविदा होने के कारण दृष्टिगत भुगतान हेतु आपूर्तिकर्ता बैंक एवं विश्वविद्यालय के मध्य क्रेडिट लिंक हेतु सहमति प्रदान की जा चुकी है 30 जून 2022 तक कार्रवाई पूर्ण किया जाना लक्षित है, विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है, विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित विशिष्ट स्टेडियम का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है

मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप जी ने बताया कि तीन विशेष विद्यालय भवनों का हस्त गत किया जाना है राजकीय ममता विद्यालय लखनऊ मानसिक मंदिर आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय आजमगढ़, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का ऑनलाइन संचालन प्रारंभ किया जा चुका है, ई लर्निंग रिसोर्सेस सेंटर की स्थापना हेतु एजेंसी का चयन दिनांक 30 मई 2022 को किया जा चुका है दिनांक 6 जून 2022 को संबंधित एजेंसी के साथ किक ऑफ बैठक संपन्न की गई है, प्रत्येक गुरुवार को प्रगति बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है सभी विद्यालयों द्वारा आईएसओ 9001 2015 प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अपनी अधोसंरचना एवं मानकों में आवश्यक परिवर्तन व परिवर्धन करते हुए 11 विद्यालयों द्वारा आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा चुका है, ई ऑफिस व्यवस्था को निदेशालय स्तर पर लागू किया जा चुका है, दिव्यांग जनों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 200000 नवीन विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र यूडी आईडी कार्ड बनवाए जाने का लक्ष्य है,

आगे उन्होंने मंत्रालय संबंधित जो योजनाएं सरकार द्वारा दी जा रही है उसको भी विस्तार से बताया सर्वप्रथम मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजन हेतार्थ राज्य शोध एवं संसाधन केंद्र की स्थापना किया जाना माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 100 100 दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल अब उपलब्ध कराई जाएगी निर्माणाधीन 4 भवनों जनपद गोरखपुर बरेली चित्रकूट एवं बांदा को पूर्ण कराया जाना प्रस्तावित पात्रता बीपीएल श्रेणी के दिव्यांगजन को पालनहार योजना प्रस्तावित नवीन योजनाएं कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना जिसमें प्रत्येक लाभार्थी अनुदान रुपए 10,000 से बढ़ाकर रुपए 15000 दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत अनुदान की दर रुपया ₹1000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 15 ₹100 प्रति माह व्यक्ति किया जाना है राजकीय ब्रेल प्रेस एक नवीन मशीन की स्थापना एवं संचालन किया जाना विभाग के विद्यालयों एवं बचपन डे केयर सेंटर में शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों काकिलियर इन प्लांट कराया जाना, नवीन समेकित विद्यालयों प्रयागराज कन्नौज एवं औरैया का संचालन प्रारंभ किया जाना प्रदेश के 8 महत्वकांक्षी जनपदों में स्थापना, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय मैं दिव्यांग बालिकाओं के लिए छात्रावास भवन का निर्माण कराया जाना पैरामेडिकल पाठ्यक्रम का संचालन प्रारंभ किया जाना नेक एवं एनआईआरएफ ग्रेडिंग प्राप्त किया जाना, बचपन डे केयर सेंटर मैं 8 महत्वाकांक्षी जनपदों में संचालन प्रारंभ किया जाना है अंत में पुनः सभी पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद करते हुए प्रेस वार्ता का समापन किया

Saturday, 25 June 2022

नौकरशाही में लोकप्रियता की कसौटी पर खरा उतरते अयोध्या उनियाल


वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  

कोरोना काल में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने अयोध्या उनियाल के कार्यों की करी थी प्रशंसा



अयोध्या प्रसाद उनियाल, तहसीलदार

नरेन्द्रनगर। देश की आजादी से पहले हो अथवा बाद में,अक्सर देखने में यह आया है कि तब से लेकर अबतक नौकरशाही व जनता   के बीच जनमुद्दों को लेकर खटास की बू आती रही है,जो आज भी हर जगह यदा-कदा दृष्टीगोचर हो जाती है।

  मगर नौकरशाह की संवैधानिक डोर  की ढाँचे के हिस्से में बंधे ऐसे नौकरशाह भी हैं जो अपने काम के प्रति दायित्व भरी निष्ठा,लगन, संघर्षशीलता,साहस,व आम जन के साथ सहजता,सरलता जैसे मृदु व्यवहार से लवरेज किसी भी पद पर कार्यरत रहते हुए जनता के बीच खासी लोकप्रियता हासिल कर लेते हैं।

 ऐसी ही एक शख्सियत हैं,नरेन्द्रनगर में 24 जून 2022 को तहसीलदार के पद पर कार्यभार ग्रहण करने वाले अयोध्या प्रसाद उनियाल।

   अयोध्या प्रसाद उनियाल द्वारा यहाँ  तहसीलदार के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की सूचना मात्र से ही उनसे मिलने वालों का पहले ही दिन से यहाँ ताँता लगा हुआ है।

   जनता और एक छोटे प्रशासनिक अधिकारी के बीच संवाद का यह पुल  ऐसे ही परिलक्षित नहीं हुआ।इसके पीछे लेखपाल से लेकर तहसीलदार के पद तक के सफर में उनियाल की टिहरी, देहरादून, उत्तर काशी सहित नरेन्द्रनगर विकास खंड में बरसों-बरसों से निष्पक्ष भाव से की जाती रही राजकीय सेवा है। जन मुद्दों को निष्पक्ष भाव से निपटाने की खूबी अयोध्या प्रसाद उनियाल की एक ऐसी धरोहर पूँजी है,जो आज के नौकरशाहों की जमात में उन्हें अलग  पहिचान दिलाती है।बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी  अयोध्या प्रसाद उनियाल निष्पक्ष व दमदार कार्य शैली की बदौलत  नौकरशाही में लोकप्रियता की कसौटी पर खरे उतरते हुए आमजन के बीच अपनी खासी पहिचान बनाते नजर आ रहे हैं।

    56 वर्षीय अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बतौर तहसीलदार यहाँ दूसरी बार कार्यभार ग्रहण किया है, इससे पूर्व कोरोना काल में भी उन्होंने यहाँ 13 महीनों की अल्पावधि में तहसीलदार का पद सुशोभित करते हुए ना शिर्फ कोरोना योद्धाओं के साथ फ्रंट लाईन में रहकर काम किया था,बल्कि गजब की प्रशासनिक क्षमता का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए,अपनी क्षमता व उपयोगिता को साबित करने में सफल रहे थे।तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी कोरोना काल में  अयोध्या प्रसाद उनियाल के कार्यों की सराहना की थी।

  सटीक जानकारी रखने के साथ नि:स्वार्थ भाव से जनमुद्दों के निस्तारण को कृतसंकल्प तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल की बढ़ती लोकप्रियता उनकी कार्य कुशलता की ऐसी पूँजी है,जो औरों के लिए प्रेरणा है।

  तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल के कार्य भार ग्रहण करने पर पूर्व सभासद जयपाल सिंह नेगी,उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय सचिव सरदार सिंह पुँडीर, पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र गुसाईं, विक्रम सिंह कैन्तुरा,पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राणा,व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चाँदपुरी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेन्द्र कंडारी,मनवीर सिंह नेगी,नरेन्द्र सिंह व सुरेन्द्र सिंह कंडारी ने खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई है कि तहसीलदार उनियाल की निश्पक्ष कार्यशैली समस्या ग्रस्त लोगों के लिए संजीवनी साबित होगी।

Thursday, 23 June 2022

नरेन्द्रनगर पालिका,न०पंचायत गजा,म०वि०पोखरी,खाडी व नरेन्द्रनगर के योग शिविरों में उमड़ी भीड़



वाचस्पति रयाल — समीक्षा न्यूज 

दैनिक दिनचर्या में लोग,शामिल करें योग-पंवार

स्वास्थ्य के लिए संजीवनी है योग-राम भरोशे

नरेन्द्रनगर।ग्रामीण क्षेत्रों के सुदूर इलाकों में भी 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाये जाने की खबरें सामने आ रही हैं।

  विकासखंड नरेंद्रनगर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पट्टी क्वीली के पोखरी स्थित शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय में भव्य योग शिविर के आयोजन को धरातल पर उतारकर साकार करने वाले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विज्ञान विभाग के शोधार्थी योगाचार्य अंकित भट्ट इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

  महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशिबाला वर्मा के दिशा निर्देशन तथा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम भरोसे के सफल संचालन में चले योग शिविर में कॉलेज के छात्र- छात्राओं सहित क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।



  योगाचार्य अंकित भट्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।जबकि नरेंद्रनगर मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।

 योगाचार्य अंकित भट्ठ ने वर्तमान खानपान से बिगड़ रहे स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त रखने को दैनिक जीवन में योग अपनाने पर बल दिया।

 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व मंडी समिति के अध्यक्ष वीरसिंह रावत ने योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है।जिसे आज पूरी दुनियां स्वीकार रही है।

  प्राचार्य डा० शशि बाला वर्मा ने जहां मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित सभी आगंतुकों का आभार जताया वहीं उन्होंने कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे द्वारा शिविर की बेहतरीन व्यवस्था के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की।

  एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी तथा कार्यक्रम संचालक डॉक्टर राम भरोसे ने अपने सारगर्भित व मार्मिक संबोधन में कहा कि आज के युग में स्वास्थ्य के लिए योग संजीवनी है। निरंतर योग करने से असाध्य रोग भी नजदीक नहीं फटकते।



  इस मौके पर मुख्य अतिथि योगाचार्य अंकित भट्ट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

  योगाभ्यास से पूर्व छात्र-छात्राओं सहित अन्यों को भी परिधान तथा टी-शर्ट वितरित किये गये।

 परिधान व टीशर्ट पाने के बाद कालेज के छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे और वे बेहद खुश तथा उत्साहित नजर आए।

  इस मौके पर नरेंद्र बिजल्वाण,डा० सरिता,डा०मुकेश,डा० सुमिता पंवार,डा० बंदना सहित भारी संख्या में लोग योगाभ्यास शिविर में उपस्थित थे।

  पालिका हाल नरेन्द्रनगर में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया।

  पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार,संयोजक डा०मीनाक्षी किथोरिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  योग प्रशिक्षक आकाँक्षा रतूड़ी द्वारा शिविर में आये लोगों को योगाभ्यास कराया गया।

  इस मौके पर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि खानपान की गड़बड़ी के इस दौर में बिगड़ते जा रहे स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना बेहद जरूरी है।

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि यह मोदी जी का ही विजन है जो आज समूचे विश्व के 177 देशों द्वारा 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। यह पहचान मोदी जी की देन है और भारत को इस पर गर्व है। पालिका अध्यक्ष पंवार ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग की अवश्य आदत डालें।

  इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ मीनाक्षी किथोरिया,डॉ वंदना डंगवाल,वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी, प्रधानाचार्य पंकज ड्यूँडी,द्वारिका प्रसाद जोशी,सूर्य प्रकाश जोशी,आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी बृजमोहन कुड़ियाल, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं,स्वास्थ्य विभाग,पुलिस,होमगार्ड सहित कई विभागों के अधिकारी/कर्मचारी योगाभ्यास में शिरकत करने पहुंचे।

   उधर नगर पंचायत गजा में भव्य  योग शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती व नोडल अधिकारी भास्करानंद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

  इस मौके पर नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि नियमित योग के बिना अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती। लिहाजा असाध्य रोगों से छुटकारा पाने के लिए लोग नियमित योगाभ्यास की आदत डालें।

  मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने कहा कि दुनियाँ में योग भारत की देन है।

   इस मौके पर प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश उनियाल,विनोद चौहान,बीजेपी के वरिष्ठ नेता गजेन्द्र खाती,रतन रावत,मानसिंह,विनोद चौहान,अजय रणाकोटी,नीरज भट्ट, डॉक्टर राम मणि दुबे,आनंद खाती आदि बडी़ संख्या लोग मौजूद थे।

    महाविद्यालय खाडी व डिग्री कालेज नरेन्द्रनगर(काँडा) में भी बेहतरीन योग शिविरों का आयोजन किया गया।

  महाविद्यालय खाड़ी के योग शिविर का शुभारंभ प्राचार्य ए०के० सिंह तथा नरेंद्रनगर महाविद्यालय में दीप प्रज्वलित करने के साथ योग शिविर का शुभारंभ योग विधा के मूर्धन्य हस्ताक्षर व योगा गुरु के नाम से मशहूर प्राध्यापक डा० संजय महर ने किया।

  डा० महर ने योगाभ्यास की क्रियाओं से असाध्य रोगों को बढ़ने से रोकने के लिए शारीरिक प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाने व पातंजलि योग सूत्र के सम्बंध में सविस्तार समझाया।

  डॉक्टर संजय महर ने छात्र-छात्राओं को योग विधाओं तथा पतंजलि योग सूत्र की बारीकियों को समझाया।

  योग शिविर में डा० राजपाल, डा०नताशा,मुनीन्द्र कश्यप,अनूप नेगी,रमेश पुँडीर,रमा विष्ट,संजीव, मुकेश,भूपेंद्र,समशेर,जयेंद्र, प्रियंका, शीशपाल, डा०निरंजन शर्मा, डा०आरती अरोड़ा,डा०अनुराधा, प्रियंका,लक्ष्मी कठैत,पंकज,दीपक, आशीष, हितेश, सुषमा, स्वाति, सविता,रमा बिष्ट, संजीव, मुकेश, भूपेंद्र,मनीष,अनूप,रमेश सहित भारी संख्या में लोग योगाभ्यास में तल्लीन थे।

Wednesday, 22 June 2022

पूर्व सांसद केदार नंदन चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष प्रधान का



समीक्षा न्यूज संवाददाता

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे प्रवासी एकता स्वाभिमान विचार मंच खोड़ा ने किया

पूर्व सांसद केदार नंदन चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष प्रधान का स्वागत

गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे प्रवासी एकता स्वाभिमान विचार मंच खोड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खोड़ा निवासी नेपाल के पूर्व सांसद केदार नंदन चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष प्रधान का स्वागत किया गया। इस उपलक्ष में नेपाल के पूर्व सांसद  केदार नंदन चौधरी ने कहा कि भारत और नेपाल का आपस में रोटी और बेटी का संबंध है। मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत के संबंध समस्त पड़ोसी देशों से मधुर हुए हैं नेपाल भी उनमें से एक है। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के कुछ अनसुलझे मुद्दों को लेकर अतिशीघ्र एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जिसमें दोनों देशों के नीतिकारों को आमंत्रित किया जाएगा। भारत के प्रयास से योग दिवस को मनाने के लिए आज पूरा विश्व एक मंच पर दिखाई देता है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल ने कहा कि यदि मन आत्मा और शरीर को स्वस्थ रखना है तो उसके लिए योग ही एकमात्र साधन है । योग आसन से शरीर स्वस्थ रहता है। प्राणायाम से सांसो में वृद्धि होती है। ध्यान से आत्मा जागृत होती है और मन के समर्पण से ईश्वर की प्राप्ति होती है, उन्होंने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज पूरा विश्व भारत की सनातन संस्कृति योग को अपना रहा है। 

भाजपा नेता सुभाष प्रधान ने कहा कि योग वह चमत्कारिक शक्ति है जो मनुष्य को समस्त रोगों से दूर  रखती है। भारत की धरती पर समय-समय पर ऋषि मुनियों के रूप में महान योगियों ने जन्म लिया है जिनके विचारों पर चलकर आज भारत विश्व गुरु बन पाया है।

नेपाल के पूर्व सांसद ने इस अवसर पर अतिथियों को भगवान पशुपतिनाथ  की प्रतिमा भी भेंट की। कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ समाजसेवी  राकेश तिवारी, रोहित जैन, कौशल मिश्रा, अशोक साह, परविंदर यादव, शंभू सिंह, रेहान अहमद, जितेंद्र सिंह, एडवोकेट शंकर दयाल पांडे, सतीश मिश्रा, बाबू खान, विकास कुमार, आईसी झा , सद्दाम भाई सुरेंद्र सिंह, डॉ डी के चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।

Sunday, 5 June 2022

महाविद्यालय पोखरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

वाचस्पति रयाल -समीक्षा न्यूज़



नरेन्द्रनगर। विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय पोखरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

  इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा के निर्देशन व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम भरोसे के संचालन में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण,साफ-सफाई तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

  कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा लक्ष्य गीत गायन के साथ हुआ।

  कॉलेज की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाये जाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि घटते वनों की वजह से जल स्रोत पतले पड़ गए हैं, जंगल आग के हवाले होते जा रहे हैं, जिससे जंगल में रहने वाले लाखों वन्य प्राणी आग के हवाले होते जा रहे हैं।

  कहा कि बिना पेड़ पौधों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। लिहाजा वनों को बचाने का अभिनव प्रयास युद्ध स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है।

  एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डा० राम भरोसे ने विश्व पर्यावरण के प्रमुख कारकों में जल,जंगल व जमीन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सविस्तार समझाया।

  इस मौके पर कालेज परिसर में वृक्षारोपण,स्वच्छता अभियान चलाने के साथ पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

   कार्यक्रम में डॉक्टर सरिता ,डॉ मुकेश सेमवाल,डॉ वंदना,डॉक्टर सुमित,रचना राणा,नरेंद्र बिजल्वाण, रेखा,अंकित,अमिता,नरेश,दीवान सिंह,सुनीता व मूर्ति लाल आदि थे।

ग्रा०पं०मिंडाथ के वासियों ने वनों को बचाने, नशे को छोड़ने व क्षेत्र को नेटवर्क से जोड़ने को कसी कमर


वाचस्पति रयाल -समीक्षा न्यूज़



पाँच समितियों का गठन कर सौंपी गई अलग-अलग जिम्मेदारी



सत्ये सिंह, कमला देवी, भगवान  सिंह, नीलम देवी व विशाल सिंह बने समितियों के अध्यक्ष



नरेन्द्रनगर।वनों को संरक्षित/ संम्बर्धित करने,नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने तथा क्षेत्र में नेटवर्किंग जैसी अनेकों समस्याओं को लेकर विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी दोगी के गांव मिंडाथ के सामुदायिक मिलन केन्द्र में  ग्रामीणों ने आम सभा का आयोजन कर विस्तृत चर्चा उपरांत ठोस प्रस्ताव पारित कर उन्हें क्रियान्वयन में लाने का संकल्प लिया।

  ग्राम पंचायत के प्रधान गोविंद सिंह दंवाण की अध्यक्षता,कार्यक्रम के व्यवस्थापक सत्ये सिंह दंवाण व संयोजक अर्जुनसिंह दंवाण के नेतृत्व में चली ग्राम पंचायत की आम बैठक में वक्ताओं ने घटते वन,बिगड़ते पर्यावरण से उत्पन्न समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि यदि वक्त रहते, इन समस्याओं के समाधान के संयुक्त प्रयास नहीं किए गए तो निकट भविष्य में मानव जीवन का अस्तित्व बहुत बड़े खतरे में पड़ जाएगा।

   सत्ये सिंह दंवाण,अर्जुन सिंह दंवाण,गोविंद सिंह,कमला देवी व ध्रुव सिंह आदि वक्ताओं का कहना था कि हर मामले में सरकार के भरोशे रहने के बजाय स्वयं काम को धरातल पर उतारने के लिए एक साथ कमर कस कर आगे आने की आवश्यकता है।

  वक्ताओं ने कहा कि तथा कथित विकास के नाम पर पेड़ों के सफाया होने तथा आये दिनों जंगलों में हो रही वनाग्नि की घटनाओं से जंगल साफ होते जा रहे हैं।पेडों व जंगलों के अभाव में हवा,पानी,स्वास्थ्य, वातावरण,सभी पर प्रतिकूल असर पड़ता जा रहा है।

  अफसोस जताया गया कि 22 वीं शदी में विकसित भारत की बात की जा रही है,मगर इस गंभीर विषय पर सरकारी कार्यक्रम शिर्फ़ विज्ञापनों तक सीमित हैं,इस ढुलमुल नीति पर मानव अस्मिता खतरे में पड़ती जा रही है।

  पर्यावरण संरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर धरातल पर काम को अंजाम देने की जरूरत है।

  बैठक में सभी के विचार आमंत्रित किए गए।

  5 घंटे तक चली ग्रामीणों की इस मैराथन बैठक में वन पंचायत,महिला समूह,युवक मंगल,महिला मंडल दल सहित वनाग्नि सुरक्षा समिति का गठन किया गया।

  सत्ये सिंह दंवाण,कमला देवी, भगवान सिंह,नीलम देवी तथा विशाल सिंह समितियों के अध्यक्ष चुने गये।

  सभी समितियों के गठन में लिए गये  कुल 42 महिला/पुरूषों को दायित्व सौंपे गये हैं।

 बैठक में लिए गये निर्णय के मुताबिक ग्राम पंचायत में फलदार, चारापत्ती,औषधीय व इबारती लकड़ी की पौध लगाने,गांव में पौध शाला तैयार करने, नंगी धरती पर वृक्षारोपण करने,हरित क्रांति लाने, तथा युवा पीढ़ी में बढ़ती जा रही नशे की लत को देखते हुए नशा मुक्ति अभियान चलाने का संकल्प लिया गया है।

  क्षेत्र में नेटवर्किंग की गंभीर समस्या के समाधान के लिए सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह दंवाण द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए,उनसे इस समस्या के निदान हेतु त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया है।

  प्रस्ताव पारित कर सरकार से उक्त माँगों पर मदद की अपेक्षा की गई है।माँगों के लंम्बित रहने पर आँदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

  इस मौके पर वन विभाग के वन दरोगा सीताराम डबराल,रविंद्र राठौर, सुरेश चंद्र वन बीट अधिकारी,भवानंद  रयाल, ध्रुव सिंह जेठुड़ी आदि थे।   

   विभिन्न समितियों में ध्रुव सिंह,गोविंद सिंह,बचन सिंह,विनोद सिंह,मंगल सिंह,बचन सिंह,धन सिंह, शिवानी, अंजलि, हिमानी,पायल,प्रमिला, निर्मला,वीरा देवी,सपना,विशंदे देवी,विमलादेवी,सोनिका,कैलाशी, दिनेश, पूरण सिंह,धनवीर ,अनिल, अमित व मोहिनी आदि को दायित्व सौंपा गया है।

Friday, 3 June 2022

उद्योग व्यापार मंडल साहिबाबाद ने किया सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा का अभिनंदन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। उद्योग व्यापार मंडल साहिबाबाद विधानसभा के व्यापारियों पदाधिकारियों द्वारा आज पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ इंदिरापुरम श्री अभय कुमार मिश्रा जी का अभिनंदन किया गया । कुछ दिन पूर्व पुलिस टीम द्वारा दुर्दांत अपराधियों को पकड़ा गया एवं उनका एनकाउंटर किया गया था। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष विकास अग्रवाल, संरक्षक एवं पार्षद मनोज गोयल, महासचिव प्रशांत गुप्ता, उपाध्यक्ष ईतेश पोसवाल, अध्यक्ष इंदिरापुरम संजीव गर्ग , अध्यक्ष वसुंधरा राजकुमार राणा, अनुज शर्मा उपाध्यक्ष, अजीत राजवंशी उपाध्यक्ष, अनिल चौहान सचिव ,विमला चौहान सचिव, अवधेश कटियार समाजसेवी गौरव अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे

पंजाबी सभा गाजियाबाद ने गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर लगाई छबील



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सिक्ख धर्म के पांचवे गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर पंजाबी सभा गाजियाबाद द्वारा इंदिरापुरम कार्यालय पर छबील की सेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरमीत बक्शी अध्यक्ष, मनबिर सिंह भाटिया महासचिव, रिषभ राणा कोषाध्यक्ष, नरेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, मनोहर लाल दुग्गल उपाध्यक्ष, हरीश मनचंदा सचिव, तेजेंद्र सिंह, परमपाल सिंह, अनुपम बक्शी, गितिका नारंग, एचके भाटिया, विजय गुलाटी एवं आरआर खन्ना संरक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।








लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस पर छबील लगा मीठे पानी का किया वितरण





धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” द्वारा सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस आयोजित किया गया, जनता में छबील लगा मीठे पानी का वितरण किया गया, डा0 विशल लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य और वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, आयोजन  इंजी0 धीरेन्द्र यादव, संचालन छात्र नेता अंशु ठाकुर ने किया, सैकड़ों लोगों ने मीठा जल ग्रहण किया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि गुरु अर्जुन देव जी महराज शांत, धीर, वीर, गम्भीर स्वभाव के थे, उन्होंने त्याग, तपस्या से सिख धर्म को घर-घर  पहुँचाने का कार्य किया, पाखण्ड का समूल नाश करने के लिए लोगों को तैयार किया, वह ब्रह्मज्ञानी तो थे ही बेजोड़, उद्भट विद्वान भी थे। वह लोक में सर्वमान्य गुरु थे, तथा रात-दिन संगत-सेवा में लगे रहते थे, सभी धर्मों और मानवता के कल्याण का भाव उनके मन में था, वह सभी धर्मों के प्रति अपार स्नेह, सम्मान रखते थे, उनका जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा, कट्टरपंथी शासक जहाँगीर गुरु जी से अन्दर ही अन्दर खिन्न रहता था, तपी रेत और तपते तवे पर गुरु जी को अपार यातना दी गयी, लेकिन उन्होंने आह तक नहीं की। मानव कल्याण, सत्य, धर्म की रक्षा के लिए वह शहीद हो गये। उन्हें आज भी शहीदों का सरताज कहा जाता है, सिख धर्म सेवा, त्याग और बलिदान में कभी पीछे नहीं रहा, दूसरे के कष्ट निवारण में अपना सब अर्पण कर देते हैं, इनके अनुयायी। गुरु अर्जुन देव जी के आह्वान पर ही अपनी नेक कमाई का 10 प्रतिशत समाज के लिए, संगत और पंगत के लिए सहर्ष अर्पण करना लोग सिख धर्म से सीखें। हम सभी गुरु अर्जुन देव जी के चरणों में शीश नवाते है, आपके बताये सेवा मार्ग पर चलने का प्रयत्न करेंगें। 

कार्यक्रम में प्रमुख लोग शामिल रहे: वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, डा0 विशल लाल गौड़, मुकेश शर्मा, राम दुलार यादव, डा0 देवकर्ण चौहान, एस0 एन0 जायसवाल, बिन्दू राय, रेनूपुरी, शबाना, संजू शर्मा, श्रीमती कमलेश चौधरी, अनीता सिंह, एस0 पी0 छिब्बर, विक्की ठाकुर, राम नरेश यादव, अवधेश यादव, सुनील चौहान, गुड्डू यादव, सुशील वर्मा, कृष्ण कुमार दीक्षित, कपिल गर्ग, ओम प्रकाश अरोड़ा, तरविंदर सिंह, शिवानन्द चौबे, नागेन्द्र मौर्य, राजेश यादव, बाबू सिंह आर्य, अंशु ठाकुर, संजय पटेल, राहुल यादव, फौजुद्दीन, माजिद ठाकरान आदि।

समाजवादी चिन्तक, शिक्षाविद, समाजसेवी राम दुलार यादव का 70 वाँ धूम-धाम के साथ मनाया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। समाजवादी चिन्तक, शिक्षाविद, समाजसेवी राम दुलार यादव का 70 वाँ  जन्म-दिन समारोह ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में धूम-धाम से उनके शुभ चिंतकों द्वारा आयोजित किया गया, समारोह का संचालन पत्रकार शिक्षाविद मुकेश शर्मा ने किया, डा0 विशन लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया, एस0पी0 छिब्बर, अवधेश कुमार मिश्र एडवोकेट, शिक्षाविद  जे0 एन0 शर्मा ने आशीर्वाद वचन दिया, तथा कहा कि ज्ञानपीठ केन्द्र में हम सभी सामाजिक, राजनैतिक, अध्यात्मिक ज्ञान अर्जित करते है। महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय  अध्यक्षा बिन्दू राय ने गीत और शायरी प्रस्तुत कर उपस्थित सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों को आत्म विभोर कर दिया। डा0 विशन लाल गौड़ जी ने “कोणार्क रथी सुभाष” पुस्तक राम दुलार यादव को भेंट की। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए डा0 विशन लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य अपने शिष्य राम दुलार यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जैसे चन्द्रमा अकेले अन्धकार को हर लेता है, असंख्य तारे प्रकाश नहीं फैला पाते वैसे राम दुलार मुस्कराता हुआ समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर लोगों की हर तरह से हर समय सहायता में लगा हुआ ज्ञान का प्रकाश फैला रहा है, हमें अपने शिष्य पर गर्व है, कि हमने सादा जीवन उच्च विचारवान महामानव पैदा किया जिसका जीवन बेदाग है। उसने कोई असामाजिक कार्य नहीं किया, जिससे हमारा सिर झुके, बल्कि हर जगह हमारे मस्तक को ऊँचा किया, गुरु को सबसे अधिक ख़ुशी होती है कि उसका शिष्य लोगों के लिए समर्पित है, गुरु-शिष्य का नाता पिता-पुत्र का होता है, मै इनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। समारोह में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर माला-फूल, बुके देकर राम दुलार यादव को सम्मानित किया, महिला शक्ति ने विशाल केक काटकर तथा पण्डित मदन मोहन मालवीय नि:शुल्क पुस्तकालय और वाचनालय वैशाली के बच्चों ने केक काटकर ख़ुशी मनाया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे: डा0 विशन लाल गौड़, मुकेश शर्मा, जे0 एन0 शर्मा, एस0 पी0 छिब्बर, कमलेश चौधरी, संजू शर्मा, एस0एन0 जायसवाल, बाबू सिंह आर्य, अवधेश कुमार मिश्र, डा0 देवकर्ण चौहान, ओम प्रकाश अरोड़ा, के0के0 दीक्षित, बिन्दू राय, उर्मिला पटेल, डा0 नीतू जैन, माजिद ठाकरान, राहुल यादव, रेनूपुरी, अवधेश यादव, गुड्डू यादव, चक्रधारी दुबे, किरण कालिया, जुबैर अहमद, अनीता सिंह, राम नरेश यादव, संजय पटेल, शबाना, मोहम्मद कल्लन पार्षद नगर निगम, अंशु ठाकुर, विक्की ठाकुर, सुनील चौहान एडवोकेट, सम्राट सिंह यादव आदि सैकड़ों लोगों ने शुभ कामना दे, दीर्घायु होने की कामना की।

Thursday, 2 June 2022

क्रांतिकारी वीरांगना दुर्गा भाभी ने अपना अंतिम समय गाजियाबाद में गुजारा -सुशील शर्मा, पत्रकार





समीक्षा न्यूज़-----

जब देश अंग्रजों के कब्जे में था तब स्वतंत्रता आन्दोलन के वरिष्ठ क्रांतिकारी भगवतीचरण वोहरा बम बनाते हुए असमय ही शहीद हो गए थे ,उस समय उनकी पत्नी दुर्गा वती (जो इतिहास में दुर्गा भाभी के नाम से प्रसिद्ध हुई) ने गोद में छोटा बच्चा होते हुए अपने पति को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए  हौसला दिखाया और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की हर मोर्चे पर  मदद करती रही।वह  निडर होकर अंग्रेजी सरकार की आंखों में धूल झोंकने के लिए क्रान्तिकारियों के साथ सफर करती थी तथा उन्हें हथियार पहुंचाने का काम भी वही करती थी। गाजियाबाद निवासियों को गर्व है कि ऐसी विरांगना दुर्गा भाभी 1935 में गाजियाबाद प्रवास के दौरान कन्या वैदिक इंटर कालेज में शिक्षिका भी रहीं। देश आजाद होने के बाद अपने अंतिम समय में 1983 से मृत्युपरंत 1999 तक अपने राजनगर सैक्टर- 2 स्थित आवास में रहीं। दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना उनके प्रति बहुत श्रद्धा रखते थे जब तक वह रहे उनको प्रति वर्ष एक लाख की राशि देने आते थे। गाजियाबाद के पत्रकारों की पुरातन संस्था "गाजियाबाद जर्नलिस्ट्स क्लब" ने भी देश की आजादी में अतुलनीय योगदान के लिए उनके निवास पर जाकर उनका सम्मान किया था और उनके मुख से उनके संस्मरण भी सुने थे।उसी ऐतिहासिक क्षण के कुछ चित्र भी साझा कर रहा हूं। उल्लेखनीय है गाजियाबाद के पार्षद राजीव शर्मा उस समय दैनिक जागरण के पत्रकार थे।जब वह पत्रकारिता छोड़ राजनीतिक जीवन में उतरे तो सबसे पहले उन्होंने स्थानीय नवयुग मार्केट के पास सिहानी गेट चौराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापित कराई तथा उस चौराहे का नाम "दुर्गा भाभी चौराहा" कराया। प्रति वर्ष वह वहां श्रद्धांजलि समारोह भी आयोजित करते हैं। ऐसी महान वीरांगना दुर्गा भाभी को नमन है।

Wednesday, 1 June 2022

स्वतंत्रता सेनानिययों के सिद्धांतों को साथ लेकर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है- डीएम राकेश कुमार सिंह

 


धन सिंह समीक्षा न्यूज़

गाजियाबाद

दुर्गा भाभी का असली नाम दुर्गावती देवी था। दुर्गा भाभी का जन्म 07 अक्टूबर, 1907 को उत्तर प्रदेश के शहजादपुर गांव में हुआ था। दुर्गावती भारत की आजादी और ब्रिटिश सरकार को देश से बाहर खदेड़ने के लिए सशस्त्र क्रांति में सक्रिय भागीदार थीं। जब वह भगत सिंह और उनके दल में शामिल हुईं तो उन्हें आजादी के लिए लड़ने का मौका भी मिल गया। भारत की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना अंग्रेजो से लड़ने वालों में महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी विशेष महत्व है। देश की आजादी की लड़ाई के लिए महिलाओं ने खुद को बलिदान कर दिया था। झांसी की रानी, अहिल्या बाई और कई दमदार व्यक्तित्व की महिलाओं की जाबांजी का भारतीय इतिहास गवाह है। इन महिलाओं में एक नाम भी शामिल हैं, वह हैं दुर्गावती का। 



दुर्गा भाभी भले ही भगत सिंह, सुख देव और राजगुरू की तरह फांसी पर न चढ़ी हों लेकिन कंधें से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई लड़ती रहीं। स्वतंत्रता सेनानियों के हर आक्रमक योजना का हिस्सा बनी। दुर्गा भाभी बम बनाती थीं तो अंग्रेजो से लोहा लेने जा रहे देश के सपूतों को टीका लगाकर विजय पथ पर भी भेजती थीं। दुर्गा भाभी को भारत की 'आयरन लेडी' भी कहा जाता है। जिस पिस्तौल से चंद्रशेखर आजाद ने खुद को गोली मारकर बलिदान दिया था, वह पिस्तौल दुर्गा भाभी ने ही आजाद को दी थी। आजादी का अमृत महोत्सव संपूर्ण भारत में मनाया जा रहा है इसी क्रम में आजादी से अंत्योदय तक 90 दिवसीय अभियान पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों के जनपदों में धूमधाम के साथ उन्हें श्रद्धांजलि और स्मरण करने के लिए मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 03 जनपदों में से एक जनपद गाजियाबाद को भी इस अभियान के विशेष जनपदों में चुना गया है क्योंकि स्वतंत्रता सेनानी दुर्गावती जिन्हें स्नेह से सब दुर्गा भाभी के नाम से पुकारते हैं वह गाजियाबाद से ही संबंध रखती हैं। उक्त क्रम में हिंदी भवन के सभागार में आज दुर्गा भाभी के भतीजे जगदीश भट्ट जी को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दुर्गा भाभी के चित्र पर समस्त प्रतिभागियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई और दुर्गा भाभी के जीवन से जुड़े अनेक चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, चित्र प्रदर्शनी में अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र भी प्रदर्शित किए गए। दुर्गा भाभी पर लिखी गई किताबों का स्टॉल भी परिसर में सजाया गया। इस अवसर पर संग्रहकर्ता विनय जिन्दल एडवोकेट के द्धारा शहीदों एवं महापुरूषों के ऊपर भारत सरकार द्वारा जारी किए गए सिक्कों की भी प्रदर्शनी लगायी गई। गायक कलाकार संगीता द्वारा "ए मेरे वतन के लोगों" गीत प्रस्तुत किया जिससे सभागार में उपस्थित जनों की आंखें नम हो गई। दुर्गा भाभी के परिजनों को शॉल पहनाकर तथा मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की गई। तत्पश्चात अक्षयवरनाथ श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित "आजादी की दीवानी दुर्गा भाभी" नाट्य प्रस्तुति की गई। दर्शकों ने नाटक की सजी बता की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर दुर्गा भाभी के भतीजे जगदीश भट्ट जी द्वारा स्मरण करते हुए उनके जीवन काल की विभिन्न उपलब्धियों से सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं बच्चों को अवगत कराया गया। उन्होंने दुर्गा भाभी की जिंदगी के खट्टे मीठे पलों को याद करते हुए कहां की दुर्गा भाभी का जनपद गाजियाबाद से विशेष लगाव रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वातंत्रता संग्राम सेनानियों से हम सभी परिचित है। उनको लेकर जब भी कोई कार्यक्रम करते है, जो उसके पीछे मुख्य उद्देश्य यह होता है कि जिन आर्दशों, विचारों को ले करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों  ने निष्कपट संघर्ष करके देश को आजादी दिलाई उनकों ध्यान में रखा जाए। उन्होंने कहा कि किस तरह उन्होंने देश की भलाई के लिए अपने प्राण दाँव पर लगाए या हँसते- हँसते न्योछावर कर दिए। आजादी की लडाई लड़ते समय स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने आने वाली पीढियों के लिए यही सोचा होगा कि हम लोग देश को अपने विचारों व आचरणों से नई उचाईयों पर ले जाए क्योकि जब गुलामी झेल रहे थे तब देश वासियों को निर्णय लेने के अधिकार नहीं थे। अब हमारे पास सभी अधिकार है। हम अपने हिसाब से सोच सकते है, योजना बना सकते है साथ ही उन योजनाओं को धरातल पर भी उतार सकते है। अब हमारे ऊपर किसी का भी दवाब नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानिययों के सिद्धांतों को साथ लेकर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। अंत में हिंदी भवन समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल जी ने नाटक के निर्देशक को रु0- 125000 सहयोग राशि का चैक भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा हिंदी भवन समिति एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंच का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया