संजय नगर राजनगर में भव्यता से निकलेगी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा
सौरभ जायसवाल—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। इस्कॉन गाजियाबाद द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसके संबंध में श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर राज नगर गाजियाबाद में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया यह यात्रा वैदिक पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि को मनाई जाती है हमारा सौभाग्य है कि श्रील प्रभुपाद की कृपा से भगवान श्री जगन्नाथ एक बार फिर से गाजियाबाद में अपने रथ पर विराजमान होकर आ रहे हैं उन्हें देखकर उनके भक्त प्रेम से अभिभूत होकर शंख मृदंग करताल एवं अनेक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के साथ उनका गुणगान करते हैं जिसे देख वसुनकर सभी जीव आनंद से तिलक उठते हैं तो आइए इस शुभ अवसर को हाथ से ना जाने दें और इसका लाभ उठाकर भगवान श्री कृष्ण के इस दिव्य रूप में नामा अमृत को अपने हृदय में उतार लें यह यात्रा रही पुर चौराहा m-block से प्रारंभ होकर l-ब्लॉक मानसी विहार गेट हनुमान मंदिर टेंपो स्टैंड नागर चौक पी ब्लॉक से राजनगर वरदान चौक सेक्टर 10 होती हुई इस्कॉन मंदिर राजनगर पर विश्राम लेगी प्रेस वार्ता में मंदिर अध्यक्ष आदिकर्ता दास सुरेश्वर दास बीके अग्रवाल गौरव गर्