Posts

Showing posts from June, 2022

संजय नगर राजनगर में भव्यता से निकलेगी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा

Image
सौरभ जायसवाल—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। इस्कॉन गाजियाबाद द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसके संबंध में श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर राज नगर गाजियाबाद में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया यह यात्रा वैदिक पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि को मनाई जाती है हमारा सौभाग्य है कि श्रील प्रभुपाद की कृपा से भगवान श्री जगन्नाथ एक बार फिर से गाजियाबाद में अपने रथ पर विराजमान होकर आ रहे हैं उन्हें देखकर उनके भक्त प्रेम से अभिभूत होकर शंख मृदंग करताल एवं अनेक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के साथ उनका गुणगान करते हैं जिसे देख वसुनकर सभी जीव आनंद से तिलक उठते हैं तो आइए इस शुभ अवसर को हाथ से ना जाने दें और इसका लाभ उठाकर भगवान श्री कृष्ण के इस दिव्य रूप में नामा अमृत को अपने हृदय में उतार लें यह यात्रा रही पुर चौराहा m-block से प्रारंभ होकर l-ब्लॉक मानसी विहार गेट हनुमान मंदिर टेंपो स्टैंड नागर चौक पी ब्लॉक से राजनगर वरदान चौक सेक्टर 10 होती हुई इस्कॉन मंदिर राजनगर पर विश्राम लेगी प्रेस वार्ता में मंदिर अध्यक्ष आदिकर्ता दास सुरेश्वर दास बीके अग्रवाल गौरव गर्

श्री नरेंद्र कश्यप ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन

Image
सौरभ जायसवाल—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। श्री नरेंद्र कश्यप जी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया एमएलसी बनने के बाद सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया जिसमें माननीय मंत्री ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहां की मैं सर्वप्रथम माननीय नरेंद्र मोदी जी माननीय योगी जी माननीय श्री जेपी नड्डा जी माननीय श्री अमित शाह जी माननीय श्री स्वतंत्र देव सिंह जी माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्या जी एवं माननीय श्री बृजेश पाठक जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे अपने मंत्रिमंडल में रखकर प्रमुख जिम्मेदारी दी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करती है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास तथा पार्टी के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास ही किसी पार्टी में है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है आगे उन्होंने अपने 100 दिन के रोड मैप की चर्चा करते हुए बताया कि उनके द्वारा जो कार्य पिछड़ा वर्ग कल्याण के द्वारा किए गए हैं निम्नलिखित इस प्रकार है निर्माणाधीन तीन छात्रावासों का लोकार्पण अंबेडकर नगर आजमगढ़ व गोरखपुर जनपद अंबेडकर नगर में छात्र

नौकरशाही में लोकप्रियता की कसौटी पर खरा उतरते अयोध्या उनियाल

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   कोरोना काल में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने अयोध्या उनियाल के कार्यों की करी थी प्रशंसा अयोध्या प्रसाद उनियाल, तहसीलदार नरेन्द्रनगर। देश की आजादी से पहले हो अथवा बाद में,अक्सर देखने में यह आया है कि तब से लेकर अबतक नौकरशाही व जनता   के बीच जनमुद्दों को लेकर खटास की बू आती रही है,जो आज भी हर जगह यदा-कदा दृष्टीगोचर हो जाती है।   मगर नौकरशाह की संवैधानिक डोर  की ढाँचे के हिस्से में बंधे ऐसे नौकरशाह भी हैं जो अपने काम के प्रति दायित्व भरी निष्ठा,लगन, संघर्षशीलता,साहस,व आम जन के साथ सहजता,सरलता जैसे मृदु व्यवहार से लवरेज किसी भी पद पर कार्यरत रहते हुए जनता के बीच खासी लोकप्रियता हासिल कर लेते हैं।  ऐसी ही एक शख्सियत हैं,नरेन्द्रनगर में 24 जून 2022 को तहसीलदार के पद पर कार्यभार ग्रहण करने वाले अयोध्या प्रसाद उनियाल।    अयोध्या प्रसाद उनियाल द्वारा यहाँ  तहसीलदार के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की सूचना मात्र से ही उनसे मिलने वालों का पहले ही दिन से यहाँ ताँता लगा हुआ है।    जनता और एक छोटे प्रशासनिक अधिकारी के बीच संवाद का यह पुल  ऐसे ही परिलक्षित नहीं हुआ।इसके पीछे लेख

नरेन्द्रनगर पालिका,न०पंचायत गजा,म०वि०पोखरी,खाडी व नरेन्द्रनगर के योग शिविरों में उमड़ी भीड़

Image
वाचस्पति रयाल — समीक्षा न्यूज  दैनिक दिनचर्या में लोग,शामिल करें योग-पंवार स्वास्थ्य के लिए संजीवनी है योग-राम भरोशे नरेन्द्रनगर।ग्रामीण क्षेत्रों के सुदूर इलाकों में भी 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाये जाने की खबरें सामने आ रही हैं।   विकासखंड नरेंद्रनगर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पट्टी क्वीली के पोखरी स्थित शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय में भव्य योग शिविर के आयोजन को धरातल पर उतारकर साकार करने वाले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विज्ञान विभाग के शोधार्थी योगाचार्य अंकित भट्ट इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।   महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशिबाला वर्मा के दिशा निर्देशन तथा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम भरोसे के सफल संचालन में चले योग शिविर में कॉलेज के छात्र- छात्राओं सहित क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।   योगाचार्य अंकित भट्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।जबकि नरेंद्रनगर मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।  योगाचार्य अंकित भट्ठ ने वर्तमान खानपान से बिगड़ रहे स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त रखने को दैनिक जी

पूर्व सांसद केदार नंदन चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष प्रधान का

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे प्रवासी एकता स्वाभिमान विचार मंच खोड़ा ने किया पूर्व सांसद केदार नंदन चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष प्रधान का स्वागत गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे प्रवासी एकता स्वाभिमान विचार मंच खोड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खोड़ा निवासी नेपाल के पूर्व सांसद केदार नंदन चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष प्रधान का स्वागत किया गया। इस उपलक्ष में नेपाल के पूर्व सांसद  केदार नंदन चौधरी ने कहा कि भारत और नेपाल का आपस में रोटी और बेटी का संबंध है। मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत के संबंध समस्त पड़ोसी देशों से मधुर हुए हैं नेपाल भी उनमें से एक है। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के कुछ अनसुलझे मुद्दों को लेकर अतिशीघ्र एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जिसमें दोनों देशों के नीतिकारों को आमंत्रित किया जाएगा। भारत के प्रयास से योग दिवस को मनाने के लिए आज पूरा विश्व एक मंच पर दिखाई देता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री सच्च

महाविद्यालय पोखरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Image
वाचस्पति रयाल -समीक्षा न्यूज़ नरेन्द्रनगर। विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय पोखरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।   इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा के निर्देशन व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम भरोसे के संचालन में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण,साफ-सफाई तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।   कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा लक्ष्य गीत गायन के साथ हुआ।   कॉलेज की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाये जाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि घटते वनों की वजह से जल स्रोत पतले पड़ गए हैं, जंगल आग के हवाले होते जा रहे हैं, जिससे जंगल में रहने वाले लाखों वन्य प्राणी आग के हवाले होते जा रहे हैं।   कहा कि बिना पेड़ पौधों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। लिहाजा वनों को बचाने का अभिनव प्रयास युद्ध स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है।   एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डा० राम भरोसे ने विश्व पर्यावरण के प्रमुख कारकों में जल,जंगल व जमीन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सविस्तार समझाया।   इस मौके पर कालेज परिसर में वृक्षारो

ग्रा०पं०मिंडाथ के वासियों ने वनों को बचाने, नशे को छोड़ने व क्षेत्र को नेटवर्क से जोड़ने को कसी कमर

Image
वाचस्पति रयाल -समीक्षा न्यूज़ पाँच समितियों का गठन कर सौंपी गई अलग-अलग जिम्मेदारी सत्ये सिंह, कमला देवी, भगवान  सिंह, नीलम देवी व विशाल सिंह बने समितियों के अध्यक्ष नरेन्द्रनगर।वनों को संरक्षित/ संम्बर्धित करने,नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने तथा क्षेत्र में नेटवर्किंग जैसी अनेकों समस्याओं को लेकर विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी दोगी के गांव मिंडाथ के सामुदायिक मिलन केन्द्र में  ग्रामीणों ने आम सभा का आयोजन कर विस्तृत चर्चा उपरांत ठोस प्रस्ताव पारित कर उन्हें क्रियान्वयन में लाने का संकल्प लिया।   ग्राम पंचायत के प्रधान गोविंद सिंह दंवाण की अध्यक्षता,कार्यक्रम के व्यवस्थापक सत्ये सिंह दंवाण व संयोजक अर्जुनसिंह दंवाण के नेतृत्व में चली ग्राम पंचायत की आम बैठक में वक्ताओं ने घटते वन,बिगड़ते पर्यावरण से उत्पन्न समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि यदि वक्त रहते, इन समस्याओं के समाधान के संयुक्त प्रयास नहीं किए गए तो निकट भविष्य में मानव जीवन का अस्तित्व बहुत बड़े खतरे में पड़ जाएगा।    सत्ये सिंह दंवाण,अर्जुन सिंह दंवाण,गोविंद सिंह,कमला देवी व ध्रुव सिंह आदि वक्ताओं का कहना था कि हर मामले में सरकार के

उद्योग व्यापार मंडल साहिबाबाद ने किया सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा का अभिनंदन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। उद्योग व्यापार मंडल साहिबाबाद विधानसभा के व्यापारियों पदाधिकारियों द्वारा आज पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ इंदिरापुरम श्री अभय कुमार मिश्रा जी का अभिनंदन किया गया । कुछ दिन पूर्व पुलिस टीम द्वारा दुर्दांत अपराधियों को पकड़ा गया एवं उनका एनकाउंटर किया गया था। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष विकास अग्रवाल, संरक्षक एवं पार्षद मनोज गोयल, महासचिव प्रशांत गुप्ता, उपाध्यक्ष ईतेश पोसवाल, अध्यक्ष इंदिरापुरम संजीव गर्ग , अध्यक्ष वसुंधरा राजकुमार राणा, अनुज शर्मा उपाध्यक्ष, अजीत राजवंशी उपाध्यक्ष, अनिल चौहान सचिव ,विमला चौहान सचिव, अवधेश कटियार समाजसेवी गौरव अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे

पंजाबी सभा गाजियाबाद ने गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर लगाई छबील

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। सिक्ख धर्म के पांचवे गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर पंजाबी सभा गाजियाबाद द्वारा इंदिरापुरम कार्यालय पर छबील की सेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरमीत बक्शी अध्यक्ष, मनबिर सिंह भाटिया महासचिव, रिषभ राणा कोषाध्यक्ष, नरेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, मनोहर लाल दुग्गल उपाध्यक्ष, हरीश मनचंदा सचिव, तेजेंद्र सिंह, परमपाल सिंह, अनुपम बक्शी, गितिका नारंग, एचके भाटिया, विजय गुलाटी एवं आरआर खन्ना संरक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस पर छबील लगा मीठे पानी का किया वितरण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    साहिबाबाद। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” द्वारा सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस आयोजित किया गया, जनता में छबील लगा मीठे पानी का वितरण किया गया, डा0 विशल लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य और वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, आयोजन  इंजी0 धीरेन्द्र यादव, संचालन छात्र नेता अंशु ठाकुर ने किया, सैकड़ों लोगों ने मीठा जल ग्रहण किया।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि गुरु अर्जुन देव जी महराज शांत, धीर, वीर, गम्भीर स्वभाव के थे, उन्होंने त्याग, तपस्या से सिख धर्म को घर-घर  पहुँचाने का कार्य किया, पाखण्ड का समूल नाश करने के लिए लोगों को तैयार किया, वह ब्रह्मज्ञानी तो थे ही बेजोड़, उद्भट विद्वान भी थे। वह लोक में सर्वमान्य गुरु थे, तथा रात-दिन संगत-सेवा में लगे रहते थे, सभी धर्मों और मानवता के कल्याण का भाव उनके मन में था, वह सभी धर्मों के प्रति अपार स्नेह, सम्मान रखते थे, उनका जीवन मानव कल्याण

समाजवादी चिन्तक, शिक्षाविद, समाजसेवी राम दुलार यादव का 70 वाँ धूम-धाम के साथ मनाया

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   साहिबाबाद। समाजवादी चिन्तक, शिक्षाविद, समाजसेवी राम दुलार यादव का 70 वाँ  जन्म-दिन समारोह ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में धूम-धाम से उनके शुभ चिंतकों द्वारा आयोजित किया गया, समारोह का संचालन पत्रकार शिक्षाविद मुकेश शर्मा ने किया, डा0 विशन लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया, एस0पी0 छिब्बर, अवधेश कुमार मिश्र एडवोकेट, शिक्षाविद  जे0 एन0 शर्मा ने आशीर्वाद वचन दिया, तथा कहा कि ज्ञानपीठ केन्द्र में हम सभी सामाजिक, राजनैतिक, अध्यात्मिक ज्ञान अर्जित करते है। महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय  अध्यक्षा बिन्दू राय ने गीत और शायरी प्रस्तुत कर उपस्थित सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों को आत्म विभोर कर दिया। डा0 विशन लाल गौड़ जी ने “कोणार्क रथी सुभाष” पुस्तक राम दुलार यादव को भेंट की।  समारोह को सम्बोधित करते हुए डा0 विशन लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य अपने शिष्य राम दुलार यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जैसे चन्द्रमा अकेले अन्धकार को हर लेता है, असंख्य तारे प्रकाश नहीं फैला पाते वैसे राम दुलार मुस्कराता हुआ समाज में शिक्षा का प्रचार-प्

क्रांतिकारी वीरांगना दुर्गा भाभी ने अपना अंतिम समय गाजियाबाद में गुजारा -सुशील शर्मा, पत्रकार

Image
समीक्षा न्यूज़----- जब देश अंग्रजों के कब्जे में था तब स्वतंत्रता आन्दोलन के वरिष्ठ क्रांतिकारी भगवतीचरण वोहरा बम बनाते हुए असमय ही शहीद हो गए थे ,उस समय उनकी पत्नी दुर्गा वती (जो इतिहास में दुर्गा भाभी के नाम से प्रसिद्ध हुई) ने गोद में छोटा बच्चा होते हुए अपने पति को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए  हौसला दिखाया और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की हर मोर्चे पर  मदद करती रही।वह  निडर होकर अंग्रेजी सरकार की आंखों में धूल झोंकने के लिए क्रान्तिकारियों के साथ सफर करती थी तथा उन्हें हथियार पहुंचाने का काम भी वही करती थी। गाजियाबाद निवासियों को गर्व है कि ऐसी विरांगना दुर्गा भाभी 1935 में गाजियाबाद प्रवास के दौरान कन्या वैदिक इंटर कालेज में शिक्षिका भी रहीं। देश आजाद होने के बाद अपने अंतिम समय में 1983 से मृत्युपरंत 1999 तक अपने राजनगर सैक्टर- 2 स्थित आवास में रहीं। दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना उनके प्रति बहुत श्रद्धा रखते थे जब तक वह रहे उनको प्रति वर्ष एक लाख की राशि देने आते थे। गाजियाबाद के पत्रकारों की पुरातन संस्था "गाजियाबाद जर्नलिस्ट्स

स्वतंत्रता सेनानिययों के सिद्धांतों को साथ लेकर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है- डीएम राकेश कुमार सिंह

Image
  धन सिंह समीक्षा न्यूज़ गाजियाबाद दुर्गा भाभी का असली नाम दुर्गावती देवी था। दुर्गा भाभी का जन्म 07 अक्टूबर, 1907 को उत्तर प्रदेश के शहजादपुर गांव में हुआ था। दुर्गावती भारत की आजादी और ब्रिटिश सरकार को देश से बाहर खदेड़ने के लिए सशस्त्र क्रांति में सक्रिय भागीदार थीं। जब वह भगत सिंह और उनके दल में शामिल हुईं तो उन्हें आजादी के लिए लड़ने का मौका भी मिल गया। भारत की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना अंग्रेजो से लड़ने वालों में महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी विशेष महत्व है। देश की आजादी की लड़ाई के लिए महिलाओं ने खुद को बलिदान कर दिया था। झांसी की रानी, अहिल्या बाई और कई दमदार व्यक्तित्व की महिलाओं की जाबांजी का भारतीय इतिहास गवाह है। इन महिलाओं में एक नाम भी शामिल हैं, वह हैं दुर्गावती का।  दुर्गा भाभी भले ही भगत सिंह, सुख देव और राजगुरू की तरह फांसी पर न चढ़ी हों लेकिन कंधें से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई लड़ती रहीं। स्वतंत्रता सेनानियों के हर आक्रमक योजना का हिस्सा बनी। दुर्गा भाभी बम बनाती थीं तो अंग्रेजो से लोहा लेने जा रहे देश के सपूतों को टीका लगाकर विजय पथ पर भी भ