Posts

Showing posts from May, 2022

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एम एम एच महाविद्यालय में रैली(द्वितीय चरण) का आयोजन

Image
समीक्षा न्यूज़ संवादाता  गाजियाबाद सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत  एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद के एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा रैली का संयोजन किया गया। वाणिज्य विभाग के प्रभारी डा भीष्म कपूर ने रैली का उदघाटन किया ओर कहा कि यदि आप स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तभी आप औरों को नियमों के प्रति बाध्य कर सकते हैं।रैली  मॉडल टाउन, कोटगांव, राकेश मार्ग, जी टी रोड होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली में स्वयंसेवकों द्वारा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग न करना, वाहन की गति सीमित रखना, लाल बत्ती पर रुकना, गलत दिशा में वाहन न चलाना, आपातकालीन वाहनों को रास्ता देना एवम अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन करने संबंधी नारे लगाए और नागरिकों को नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी  डा अनुपमा गौड़, डा रीमा उपाध्याय और डा इनाम ने रैली में साथ रहकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

शहीदों की याद में हिंडन तट पर बने शहीद स्तंभ: बीके शर्मा

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। 30 मई सन 1857 को हिंडन नदी के तट पर अंग्रेजी सैनिको से लड़ने वाले अमर शहीदों की याद में हिंडन तट पर बने शहीद स्तंभ व हिंडन नदी के तट को ऐतिहासिक स्थल घोषित करने हेतु पुनः निर्माणकराने के संबंध में गाजियाबाद प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 शहीद स्मारक समिति गाजियाबाद के तत्वाधान में श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी महाराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला अधिकारी गाजियाबाद को ज्ञापन दिया गया संस्था के अध्यक्ष पंडित राम आसरेशर्मा ने कहा कि भारत माता की गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए सर्वप्रथम आजादी के विगुल की शुरुआत बैरकपुर छावनी से आजादी के दीवाने मंगल पांडे ने फौज में बगावत करके और अपनी शहादत से शुरू की जिस की चिंगारी मेरठ एवं संपूर्ण भारत में फैली उसी के परिणाम स्वरूप आजादी की पहली जंग अंग्रेजों से सीधे लड़ने का असर 30 व 31 मई1857 को हिंडन नदी तट गाजियाबाद पर उस समय गाजियाबाद जनपद के लोगों को मिला था गाजियाबाद जनपद की ग्रामीण जनता ने 30 व 31 मई को अपने प्राणों को देश के लिए निछावर करते हुए अंग्रेजी फौज को हिंडन नदी को पार नहीं करने दिया था आखिर

सोसायटी में अवैध अतिक्रमण की मुख्यमंत्री से की शिकायत

Image
संवाददाता—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव में अवैध अतिक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम शिकायतों के बावजूद भी अतिक्रमणकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और ना ही अतिक्रमण को हटा रहे हैं। ऐसे ही एक अतिक्रमणकारी दुकानदार की शिकायत गुलमोहर एन्क्लेव एसपी-2/201निवासी गौरव बंसल ने सोसायटी में दुकान करने वाले एक दुकानदार की शिकायत, जिलाधिकारी, जीडीए व मुख्यमंत्री से की है। मंगलवार को गौरव ने स्वयं जाकर एक शिकायती पत्र अतिक्रमण करने वाले दुकानदार के खिलाफ जीडीए कार्यालय तथा जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। इसके साथ ही शिकायती पत्र की एक प्रति उन्होंने स्पीड पोस्ट से मुख्यमंत्री को भी भेजी है। गौरव ने शिकायती पत्र में दुकानदार द्वारा दुकान के आगे अवैध रूप से सामान फैलाने तथा अवैध रूप से दुकान में एक खिड़की खोलने की शिकायत की है।

लोनी नगर पालिका के स्वर्णिम विकास के लिए पंडित ललित शर्मा ने उप मुख्यमंत्री से मांगा विकास का एक बड़ा पैकेज

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  लोनी। लखनऊ में बजट सत्र के दौरान कार्यकर्ताओं के आदर्श मा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पंडित ललित शर्मा ने मुलाकात की इस दौरान शर्मा ने उप मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि दिल्ली से नजदीक होने के बावजूद लोनी नगरपालिका को पूर्व की सरकारों द्वारा उपेक्षित रखे जाने एवं वर्तमान में लोनी नगरपालिका के सर्वांगीण विकास के आवश्यक विकास कार्यों के लिए एक बड़े पैकेज की जरूरत है ताकि लोनी का स्वर्णिम विकास हो सके भाजपा के कार्यकाल में एवं माननीय विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर जी के अथक प्रयासों से नगर पालिका में बहुत काम हुआ है पर अभी भी नगरपालिका को बहुत विकास की आवश्यकता है जिसके लिए नगरपालिका को एक विशेष बड़े धन के पैकेज की जरूरत है।  माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने विकास कार्यों में लोनी को प्राथमिकता देने के लिए आश्वस्त किया। 

पार्षद मनोज गोयल ने लगवाई दीन दयाल उपाध्याय पार्क में हाई मास्क लाइट

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा  निगम निधि से सेक्टर 1 वैशाली दीन दयाल उपाध्याय पार्क में हाई मास्क लाइट लगवाई गई जिसका शुभारंभ समाजसेवी मंजू गौतम द्वारा नारियल फोड़कर किया गया कुछ समय पहले यह पार्क खड्डे वाले पार्क के नाम से मशहूर था क्योंकि यहां बहुत बड़ा खड्डा था पार्षद मनोज गोयल और गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा जी के प्रयासों द्वारा इस पार्क में मिट्टी भराई चलने के लिए फुटपाथ घास और पौधे तथा बच्चों को खेलने के लिए झूले लगाए गए पार्क में हाई मास्क लगाने की वजह से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है अब रात में भी पार्क में लोग घूमने लगे हैं इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटियार अशोक वर्मा सुनील सराफ शिव शंकर उपाध्याय एस एल  मिश्रा युवा नेता जस घनश्याम गुप्ता भूपेंदर किशन  गोपाल नामदेव आर एस चौहान विभा सिंह सुषमा चौधरी रीना गुप्ता गुंजन माथुर नेहा रस्तोगी सपरा लाखन सिंह दीपक गोस्वामी अंजना शर्मा कैलाश गोयल नीरज सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

विधायक सुनील शर्मा ने सौंपे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिक्षा व जल सम्बंधित ज्ञापन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  नगर पालिका परिषद् खोडा मकनपुर जनपद-गाजियाबाद में पेयजल समस्या के सम्बन्ध में। आदर्श कम्पोजित विद्यालय एवं अभ्युदय कम्पोजित विद्यालय योजना शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में भी लागू हो गाजियाबाद/लखनऊ। विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्रत्येक जनपद में पूर्व में संचालित कम्पोजिट विद्यालयों में आदर्श कम्पोजित विद्यालय एवं अभ्युदय कम्पोजित विद्यालय योजना लायी गयी है जिसमें प्रत्येक जनपद में एक आदर्श कम्पोजित विद्यालय व ब्लॉक स्तर पर अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय को कक्षा 12 तक उच्चीकृत करने की योजना है। मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि यह योजना नगरीय क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों के लिए नहीं है केवल ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के लिए बनायी गयी है जबकि नगरीय क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए यह योजना शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में भी लागू होनी चाहिए। आपसे विनम्र प्रार्थना है कि उपरोक्त दोनों योजनाओं के अन्तर्गत प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में कम से कम विधान सभा स्तर पर एक-एक विद्यालय को उच्चीकृत कि

अजीत होम एप्लायंसेस और आज का मतदाता के द्वारा परिचर्चा कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  दमदार कहानी और बेहतरीन किरदारों से लबालब है ​घाट फिल्म: गंभीर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद। अजीत होम एप्लायंसेस और आज का मतदाता के द्वारा हिन्दी भवन, गाज़ियाबाद में कोरोना के बाद आई विषम परिस्थितियों के मद्देनजर भारत के राष्ट्रीय उत्थान विषय पर परिचर्चा और इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, समाज कल्याण व साहित्य क्षेत्र मे उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्र निर्माण सम्मान और राष्ट्रीय चेतना सम्मान का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनिल अग्रवाल राज्य सभा सांसद, नरेंद्र कश्यप मंत्री, दिनेश गोयल एमएलसी, श्रीमति आशा शर्मा मेयर, अतुल गर्ग विधायक और नारायण गिरी महाराज  सहित रवीन्द्र गोडबोले, महेंद्र सिंह तंवर नगरआयुक्त, ललित जायसवाल, राकेश पांडे, अरविंद मोहन शर्मा ने अपनी विशेष शुभकामनाऐं दी। गंभीर सिह सिटी मजिस्ट्रेट ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे। जिनका कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं ने तहेदिल से स्वागत करते हुए फूलमाला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप अशोक श्रीवास्तव, सुभाष गर्ग, अनिल अग्रवाल सांवरिया आदि मौजूद

किसी भी पत्रकार के साथ बदशलूकी ना हो- अमित तंवर— सम्पादक—तंवर न्यूज

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। आज समाज में मीडिया की छवि कुछ खास नहीं रह गयी। जो इज्जत कर रहा है वो कर रहा है और नहीं कर रहा वो नहीं कर रहा है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होने के बावजूद भी अपने लिए कुछ खास पहचान नहीं बना पा रहा है। आए दिन मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता, गाली गलौच, मारपीट, धमकी मिलना साथ ही मीडिया क​र्मी का मर्डर होना भी आम सी बात हो गयी है। इसके साथ मीडियां कर्मियों पर झूठे मुकदमें होना, हनी ट्रैपिंग का आरोप लगाना सहित ब्लैक मेलिंग जैसे मामलों में फसाना भी आम बात हो गयी। ऐसे में मीडिया कर्मी करें तो क्या करें? जनता कहती है कि मीडिया कुछ नहीं करती।  सोशल मीडिया पर लोगों मीडिया की धज्जियां उडाते नज़र आ रहे है। यह सब होने के बाद भी लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया शांत है। कुछ भले मानसों की गल​त नीतियों के कारण पहले मीडिया को 3 भागों में बांटा गया जिसमें देखने वाली मीडिया इलैक्ट्रोनिक, सुनने वाली मीडिया रेडिया और पढ़ने वाली मीडिया प्रिंट में। इतने पर भी भले मानसों के मन को शांति नहीं मिली तो ​प्रिंट ​मीडिया को भी तीन भागों में बांट दिया बड़े समाचार पत्र, मध्यम समाचार

विश्व तंबाकू निषेध दिवस(31मई) पर विशेष

Image
समीक्षा न्यूज   डॉ मनोज कुमार तिवारी  तंबाकू मनुष्य ही नहीं पर्यावरण के स्वास्थ्य के लिए भी घातक है डॉ मनोज कुमार तिवारी  वरिष्ठ परामर्शदाता ए आर टी सेंटर, एसएस हॉस्पिटल, आई एम एस, बी एच यू, वाराणसी   तंबाकू के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करने तथा इससे निजात पाने के प्रयासों को वढावा देने के लिए 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस का नारा (थीम) है- पर्यावरण की रक्षा करें तंबाकू मानव के लिए अनेक रोगों का कारण है। तंबाकू से जल, वायु, जंगल व भूमि व्यापक रूप से प्रदूषित होता है। तंबाकू का पर्यावरण पर दुष्प्रभाव:- तंबाकू की फसल के कारण जंगल कट रहें हैं। तंबाकू के सेवन से वातावरण में अनेक हानिकारक पदार्थ पैदा होते हैं। तंबाकू के निर्माण, पैकेजिंग एवं परिवहन से भी पर्यावरण में अनेक प्रकार के प्रदूषण बढ़ते हैं। तंबाकू के कारण हजारों टन जहरीले पदार्थ व ग्रीन हाउस गैसेस पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहीं हैं। तंबाकू की खेती कृषि योग्य भूमि के पोषक तत्वों को हानि पहुंचाती हैं। तंबाकू निर्माण से रासायनिक कचरा पैदा होता है। एक और जहां पर्यावरण मंत्रालय ने त

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई पर विशेष

Image
समीक्षा न्यूज  तम्बाकू का त्याग करना ही होगा...... घर से बाहर निकलते ही अनेक लोग ऐसे मिल जाते हैं  , जो किसी ना किसी  रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं । उनमें कुछ तो तंबाकू प्रयोग की हानियों से अनजान होते हैं  ।  कुछ झूठी शान के लिए तंबाकू का प्रयोग करते हैं ।  कुछ लोग किसी रोग मुक्ति के लिए तंबाकू सेवन की बाध्यता का रोना रोते हैं । और कुछ अपनी विवशता  बता देते हैं । मैं प्रायः कम आय वर्ग के लोगों की बीच तंबाकू सेवन से बचने के लिए अनुरोध करता हूं । मैं  इस वर्ग विशेष का सहारा   इसलिए  लेता हूं कि यह तंबाकू से होने वाली हानिकारक बीमारियों को ठीक करने में अधिक धन खर्च नहीं कर सकते । यह अच्छी बात है कि मेरे अनुरोध पर कुछ लोग मेरी बात मान लेते हैं । इनमें कुछ पूरी तरह छोड़ देते हैं तथा कुछ धीरे-धीरे छोड़ने का प्रयास करते हैं। पिछले दिनों कोरोना  काल  में हमारे एक निकट संबंधी की मृत्यु हुई । वे शरीर से बहुत बलिष्ठ थे बहुत व्यायाम आदि करते थे । परंतु कोरोना काल से पहले ही , उन्हें सांस फूलने की शिकायत हुई।  चिकित्सकों को दिखाया कुछ संबंधित जांचें  कराई ।  वे एक विचित्र रोग से पीड़ित पाए गए ।

पत्रकारिता दिवस पर महिला पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां परिचर्चा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज जिस प्रकार अंधेरे को प्रकाश भर देता है उसी प्रकार हर समस्या का निवारण होता है-- महंत नारायण गिरी गाजियाबा द दूधेश्वर मंदिर में पत्रकारिता  दिवस पर  गाजियाबाद महिला पत्रकारों ने एक परिचर्चा की और पत्रकारिता दिवस मनाया।  पत्रकार अपनी कलम से समाज में घटित हर तरह की घटनाओं को संबंधित लोगों तक पहुंचाने और समाज को नई दिशा देने का कार्य करता है जिसमें अब महिलाएं भी अपना परचम लहरा रही हैं किंतु पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं के लिए बहुत सारी चुनौतियां सर उठा कर खड़ी रहती हैं । पत्रकार मीनाक्षी शर्मा ने बताया  आज गाजियाबाद की कुछ महिलाओं ने दूधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पत्रकारिता में महिलाओं के समक्ष चुनौतियों पर एक परिचर्चा की और उस समस्या से निकलने का निवारण तलाश किया । परिचर्चा में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और यह भी तय किया कि हम इस तरह की परीचर्चा व गोष्ठी आगे भी करते रहेंगे । अन्य महिलाओं को भी अपने साथ लेकर चलेंगे ताकि सभी कंधे से कंधा मिलाकर चल सके और समानता के साथ समाज में अपने कार्य क्षेत्र में मान सम्मान प्राप्त कर सके।  कार्यक्रम की शुरुआत में दूधेश्वर

नरेंद्रनगर स्थित मंडी समिति की विपणन व्यवस्था व ठोस संचालन को लेकर उच्च अधिकारियों की अध्यक्ष के साथ हुई बैठक

Image
वाचस्पति रयाल, समीक्षा न्यूज  नरेन्द्रनगर। कृषि के क्षेत्र में काश्तकारों को आत्मनिर्भर बनाने व नरेंद्रनगर के बगरधार स्थित कृषि मंडी को सुव्यवस्थित तौर-तरीकों से संचालित करने के मकसद से मंडी कार्यालय में मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत की अध्यक्षता मेंं एक आवश्यक बैठक आहूत कु गयी।        इस बैठक में उत्तराखंड कृषि मंडी समिति के उपनिदेशक  विजय थपलियाल,सचिव अजय डबराल तथा मंडी समिति के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राना मौजूद थे।    बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने इस बात पर खास जोर दिया कि कृषि क्षेत्र में हो रही भारी प्रतिस्पर्धा के बीच काश्तकार अच्छी उपज पैदा करने के साथ अपने उत्पादन का उचित व लाभकारी मूल्य प्राप्त कर सकें।इस बिन्दु पर खास चर्चा उपरांत ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है।    उपनिदेशक कृषि मंडी समिति उत्तराखंड विजय थपलियाल मंडी समिति के भौतिक निरीक्षण के बाद मंडी की उपयोगिता को भाँपते व समझते हुए कहा कि मंडी को फंक्शन में लाने के लिए क्षेत्र के व्यापारियों को लाइसेंस देने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, नवीन मंडी स्थल में निर्मित दुकानों में से 10

बैठक में ग्राम प्रहरियों को एसएचओ व एसआई ने दिए आवश्यक निर्देश

Image
वाचस्पति रयाल, समीक्षा न्यूज  किन्नरों द्वारा गांव क्षेत्र में होने वाले शुभ कार्यों पर धनराशि ऐंठने का आरोप नरेन्द्रनगर। यहां स्थित थाना परिसर में एसएचओ प्रदीप पंत तथा एसआई शांति प्रसाद डिमरी ने ग्राम प्रहरियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   बैठक में उस वक्त खामोशी छा गयी,जब ग्राम डौंर व सोनी के ग्राम प्रहरियों ने गांव क्षेत्र में होने वाले शादी,ब्याह,चूड़ा कर्म आदि उत्सवों पर किन्नरों के द्वारा गांव में जाकर सम्बंधित परिवार जनों से हजारों रुपये की माँग करने व किन्नरों के मनमाफिक धनराशि न दिए जाने पर उनके द्वारा अभद्रता करने का मामला उठाया।   एसएचओ प्रदीप पंत तथा एसआई शांति प्रसाद डिमरी ने ग्राम प्रहरियों को निर्देश दिए कि गांव क्षेत्र में बगैर सत्यापन के किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाए, ग्राम प्रहरियों से कहा गया कि गांव क्षेत्र में फेरी वाले तरह-तरह का सामान बेचते हैं,उनसे क्षेत्र से संबंधित थाने का अनुमति पत्र मांगा जाए, बगैर अनुमति पत्र के वे गांवों में प्रवेश न करें। गांव में किसी भी तरह का विवाद का अंदेशा होने पर थाने को सूचित किया जाए।    गांव क

वरिष्ठ समाज सेवी रामदुलार यादव ने मनाई चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता  साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में गाँव, गरीब, किसान मसीहा, भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री श्रद्धेय चोधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि का आयोजन लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने किया, कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण कर, उनके राजनैतिक, सामाजिक, अध्यात्मिक जीवन पर चर्चा करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया, इस अवसर पर कमजोर वर्गों में फल वितरित किया गया|       कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह छोटे से गाँव से निकल कर अपनी ईमानदारी, नैतिकता, लगन और निष्ठा से देश के सर्वोच्च प्रधानमन्त्री पद को सुशोभित किया, गाँव, गरीब, किसान, शोषित तथा हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए काम करते रहे| महात्मा गाँधी के सच्चे अनुयायी चौधरी चरण सिंह भारत को आजाद कराने में कई बार जेल गये और यातनाएं झेली, वे अभाव में भी कभी झुके नहीं, उन्होंने राजनीति में ईमानदारी नैतिकता से काम करने के लिए लोगों को तैयार किया, डा0 र

हिंदी पत्रकारिता दिवस (30 मई) पत्रकारों के आत्म मंथन का दिवस है – सुशील शर्मा, पत्रकार

Image
समीक्षा न्यूज   देश का पहला हिन्दी का अखबार “उदन्त मार्तण्ड”   196 वर्ष पूर्व गुलामी काल में 30 मई 1826 को कलकत्ता से पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने प्रकाशित किया था।इसकी अवधि साप्ताहिक थी। अखबार के सम्पादक व प्रकाशक वह खुद थे । इसलिए पंडित जुगल किशोर शुक्ल और उनके द्वारा प्रकाशित देश का पहला हिन्दी अखबार “उदन्त मार्तण्ड” देश का इतिहास बना। इस दिन को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में देशभर में मनाया जाता है।हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का नाम हिन्दी पत्रकारिता जगत में हमेशा के लिए अमर हो गया। इस अखबार के पहले अंक की 500 प्रतियां प्रकाशित हुई। एक गैर हिन्दी भाषी राज्य में हिन्दी का अखबार अपनी जमीन मजबूत नहीं कर पाया।हिंदी भाषी पाठकों की कमी प्रमुख कारण रही। हिंदी भाषी राज्य दूर होने के कारण तब डाक व्यय बहुत खर्चीला पड़ता था। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने अंग्रेज सरकार से अनुरोध भी किया कि उन्हें अखबार डाक से भेजने के लिए रियायत दें लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। सरकारी विभागों ने भी उनके अखबार के प्रति कोई रूचि नहीं दिखाई ।इसलिए यह अखबार अपने एक वर्ष का भी कार्यकाल

बाल शोषण को रोकना ही मेरी प्राथमिकता: निधि द्विवेदी डीसीपीसीआर सदस्य

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज बच्चों के पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर आशादीप फाउन्डेशन में कार्याशाला आयोजित गाजियाबाद। एनएसीजी ईवीएसी इंडिया, वर्ल्ड विजन इंडिया एंड वर्ल्ड विजन जर्मन के सौजन्य से व आशादीप फाउंडेशन द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ बच्चों पर हो रहे यौन शोषण अत्याचार को रोकने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा इसी कार्यशाला में लगभग 40 मीडिया कर्मियों ने भाग लिया पोक्सो एक्ट के अंतर्गत 5 बिंदुओं बाल यौन शोषण, भ्रूण हत्या, बाल तस्करी, बाल मजदूरी, बाल विवाह पर गंभीर रूप से चर्चा हुई, को कैसे रोके उस पर सभी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए मीडिया कर्मियों ने रिपोर्टिंग करते समय आने वाली चुनौतियों को साझा किया। इस कार्यशाला में मीडिया कर्मियों ने बाल यौन शोषण, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी आदि विषय पर आशादीप फाउंडेशन के निर्देशक एचके चेट्टी ने अपने विचार रखें वही कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपीसीआर की सदस्य निधि द्विवेदी ने इस विषय पर खुलकर पास्को एक्ट पर विचार रखें और मीडिया कर्मियों से इस कानून के जरिए बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य करें उन्होंने उनसे अपी

गाँव, गरीब, किसान मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्र नायक, आदरणीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि 29 मई 2022 पर विशेष

Image
स्वामी दयानंद, महात्मा गांधी के दर्शन व विचार से प्रभावित आर्थिक, राजनीतिक चिंतक, किसानों, पिछड़ों, निर्धन व दलितों के मसीहा, देश की जनता के उत्थान के लिए संघर्षरत अद्भुत व्यक्तित्व, विलक्षण प्रतिभा के धनी स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को गाजियाबाद जनपद के नूरपुर गांव के साधारण किसान परिवार में हुआ थाI प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात आप 1925 में आगरा विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर डिग्री, 1926 में वकालत पास की। आप शुरू से ग्रामीण  पृष्ठ  भूमि की समझ रखने वाले निर्भीकता से अपनी बात कहने वाले ईमानदार नेता के रूप में जाने जाते हैंI 1928 में गाजियाबाद में आपने वकालत शुरू की इसी बीच 1930 में गांधी जी के “सविनय अवज्ञा आंदोलन” में भाग ले, नमक कानून तोड़ते हुए गिरफ्तार हुए तथा 6 महीने जेल में रहे, 1942 में गांधीजी के आह्वान पर “अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन” में जेल चले गए तथा “करो या मरो” नारे के साथ लगातार प्रचार करते रहे, डीआईआर में बंद हुए, 1 साल जेल में रहे, 1943 में रिहा हुए, आपने जेल में ही 'शिष्टाचार' नामक पुस्तक लिखी तथा अंग्रेज लेखक स्टार्क के कथन क

सामाजिक संगठनों ने सुप्रसिद्ध घंटा कर्ण धाम परिसर व रास्ते की सफाई कर चलाया पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता अभियान

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   नरेन्द्रनगर।समुद्र तल से 8 हजार फिट की ऊँचाई वाले क्षेत्र पट्टी क्वीली   के घंडियाल डाँडा के शैल शिखर पर विराजमान भगवान घंटाकर्ण धाम परिसर सहित मंदिर पहुंच को पैदल 4कि०मी० की खड़ी चढा़ई वाले रास्ते   पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने सफाई अभियान चलाया।     बताते चलें कि विधानसभा नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत आधा दर्जन से अधिक पट्टियों के केन्द्र स्थल घंडियाल डाँडा में विराजमान भगवान घंटाकर्ण धाम में मन्नतें माँगने श्रद्धालुओं का तांता साल भर लगा रहता है।       उल्लेखनीय है कि आगामी 31 मई से लेकर 10 जून तक भगवान घंटाकर्ण धाम में दसवें महायज्ञ व धार्मिक संस्कृति मेला के आयोजन की जोरदार तैयारियां अंतिम चरण में हैं।     घंटाकर्ण धाम में आयोजित होने वाले इस महायज्ञ व धार्मिक-सांस्कृतिक मेले में हजारों संख्या में श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है।  मंदिर परिसर के साथ ही,मंदिर पहुंच का 4कि०मी०वाला खड़ी चढ़ाई का पैदल रास्ता साफ और स्वच्छ बना रहे।      इसी को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र के बजरंगी स्वाभिमान सेवा समिति पोखरी व प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने संयुक्त रूप से क्ष

छात्रवृत्ति परीक्षाओं में भिलंगना विकास खंड के बच्चों ने दिखाया हुनर

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   दो प्रतियोगिताओं में जिले के हिस्से आयी 113 संख्या में भिलंगना प्रखंड के 48 बच्चों ने पायी सफलता                                                   भुवनेश्वर प्रसाद जदली,खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्रनगर।नवोदय विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपना परचम लहराने के बाद भिलंगना विकास खंड के छात्र-छात्राओं ने मानव विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षाओं में भी ना सिर्फ़ अपनी शानदार हुनर का प्रदर्शन कर सभी को चौंकाया है,बल्कि शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढा़ने का जिम्मा लिए खास लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचने में बहुत हद तक सफलता पायी है।   बताते चलें कि आर्थिक रूप से कमजोर मध्यम आय वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की आर्थिक सहायता के मकसद से  मानव विकास मंत्रालय द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। ताकि प्रतिभावान छात्र-छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें।    गौरतलब है कि यह छात्रवृत्ति शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ही अनुमन्य है। उल्

खागरिया में कांग्रेस के डीआरओ बने ऋषभ राणा

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ट नेता ऋषभ राणा को कांग्रेस हाईकमान ने बिहार राज्य के खागरिया जिले में डीआरओ की जिम्मेदारी सौंपा है। ड्रिस्टिक्ट रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त होने पर  ऋषभ राणा ने कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया है। ऋषभ राणा ने बताया कि उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूँगा। विदित हो कि ऋषभ राणा  कांग्रेस में कई जिम्मेदारी बखूभी संभाल चुके है। एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, सेवादल और मैन कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने पार्टी के लिए काम किया है।