Sunday, 31 October 2021

महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में गाजियाबाद से चली प्रसपा की परिवर्तन यात्रा



दीपेन्द्र सिंह— उप सम्पादक   समीक्षा न्यूज   

राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव थपथपा गए जयप्रकाश अग्रवाल की पीठ

31 अक्टूबर प्रसपा  (लोहिया) की सामाजिक परिर्वतन यात्रा तीसरे चरण में गाजियाबाद में समाप्त हुई थी और अब यहां से नोएडा, बुलन्दशहर, अलीगढ़ के लिए प्रस्थान कर रही है भारत सरकार के तेल, रेल, गैस, (देश) बेचने के विरुद्ध, मंहगाई विरुद्ध, कानूनी व्यवसारत के विरुद्ध के किसानों पर जबरदस्ती योघे गये कानूनों के विरुद्ध पीलीभीत में किसानों की दिल्या के विरुद्ध तथा गृह राज्य मंत्री भारत सरकार को गिरफ्तार ना करने के विरुद्ध तथा प्रदेश में बिगडी कानूनी व्यवस्था के विरुद्ध प्रसपा की लडाई जारी है उसी क्रम में प्रेस कॉन्फ्रेन्स में महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि देश में जब भी चुनाव होता है मोदी अमित शाह देश को विश्व गुरु बनाने की बात करते हैं क्या विश्व गुरू भ्रष्टाचार में बनाना चाहते हैं, क्या विश्व गुरू भुखमरी मे बनाना चाहते है, क्या विश्व गुरु महगाई मे बनाना चाहते है, क्या विश्व गुरू देश मे सम्प्रदायिकता फैला कर बनाना चाहते हैं, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान, हिन्दुस्तान व पाकिस्तान को सबक सिखाने के बयान देने के अलावा कुछ कहने के लिए नहीं हैं और आंतकवादी तालीबानो को मान्यता देते हैं पिछले दो वर्षों से चीन द्वारा लगातार भारत पर हमला किया जा रहा है, सैकेडो किलोमीटर जमीन उसने कब्जा कर लिया है पिछले वर्ष करीब 30-40 सैनिकों की हत्या कर दी है, जून 21 में लददाख में भारतीय सीमा में चीन की फौज घुसकर पुल तोड़कर चली गयी है क्या भारत का प्रधान मंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री चीन के नाम से डरते है और यदि उनमे हिम्मत है, बहादुरी है तो चीन पर ऐयर स्टराईक करके दिखाये भारत की समस्त जनता व समस्त "राजनैतिक दल कन्धे से कन्धे मिलाकर खड़े होने को तैयार है वरना हिन्दु मुस्लिम का राग अलापना उनके साथ छोडे, प्रदेश सचिव सेवाराम कसाना ने कहा कि महाराजा मीहिर भोज के नाम पर योगी महाराज प्रदेश में जातिय वमन्स फैलाना चाहते है क्योकि प्रदेश में अब हिन्दू मुस्लिम चलने वाला नहीं है। बढ़ायी जा रही है जिससे जनता तंग व परेशान हो चुकी है। राष्ट्रीय महासचिव श्री चक्रपानी ने कहा कि प्रदेश में बिना शिवपाल जी के नेतृत्व के किसी भी दल की सरकार बनना सम्भव नहीं है प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव मे तन, मन धन से प्रदेश में सत्ता की भागीदारी के लिए काम करेगा। प्रेस कोन्फेफेन्स में प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर लाल लोधी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव वीरपाल यादव, पूर्व एम०पी० अभिषेक सिंह आशू प्रदेश प्रमुख महा सचिव, ठा० रणवीर सिंह मण्डल प्रभारी, जे०पी० अग्रवाल महानगर अध्यक्ष शमशाद अली, करतार सिंह, नौशाद सैफी जिला सचिव योगेन्द्र यादव युवजन सभा महानगर अध्यक्ष, दीपक त्यागी जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, बुद्ध प्रकाश त्यागी जिला महासचिव, नीलम श्रीवास्तव एडवोकेट पूर्व सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, दिग्विजय कश्यप, हबीब खा छात्र सभा अध्यक्ष आदि सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे सभी ने राष्ट्रीय नेताओं व प्रदेशीय नेताओं का प्रवर्तन रैली में गाजियाबाद पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।





डॉ अतुल कुमार जैन ने दी डॉ अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद को जन्मदिन की बधाई



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

डॉ अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल और महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन उत्तर प्रदेश में डॉ अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद को जन्मदिन के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की

सपा नोएडा महानगर ने बड़े धूमधाम से मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

सेक्टर नौ स्थित समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष दीपक जी के नेतृत्व में सपा नोएडा महानगर ने बड़े धूमधाम से लौह पुरुष और देश के प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई

महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ संकल्प वाले कुशल व सशक्त प्रशासक थे उनके प्रयासों और निर्णय के कारण देश की स्वतंत्रता के पश्चात 565 रियासतों को भारत में सम्मिलित किया गया,उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूर दृष्टि का ही परिणाम है कि आज भारत अखंड है उन्होंने भारत की एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव के लिए आर.एस.एस पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया था, वह महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने मासिक बैठक पर अपने विचार रखते हुए कहा सभी कार्यकर्ताओं हुआ नेताओं को 1 से 30 नवंबर के बीच अपने-अपने मतदाता केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा मत बनवाने का निर्देश दिया

आज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वह पूर्व प्रत्याशी श्री सुनील चौधरी ने कहा कि श्री सरदार वल्लभभाई पटेल कांग्रेस से अलग होकर सोशलिस्ट कांग्रेस की स्थापना की थी,राम मनोहर लोहिया उन्हें अपना गुरु मानते थे, महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को मरणोपरांत साल 1991 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया, आज के कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में दीपक विग सुनील चौधरी शंभू प्रसाद पोखरियाल, शकील सैफी ,गौरव चाचरा, रेसपाल अवाना, राहुल अवाना, गौरव कुमार यादव, कुलदीप शर्मा, अतुल यादव ,अजीम अली जैदी, हिमांशु अवाना,मुन्ना आलम, राजीव श्रीवास्तव, वीर बहादुर ,योगेश भाटी ,जयदीप कौशिक, सूरज आर्य ,मुफ्ती मुबारक बबली शर्मा , उर्मिला चौधरी,अनीता गुप्ता, नरेश शर्मा, कुंवर बिलाल बरनी, नकुल चौहान, आदेश भाटी, बिल्लू गुर्जर, भरत अवाना ,जीशान खान , कवित गुर्जर , नदीम सैफी, साहिल चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर वेद नागर ने किया भंडारे का आयोजन



समीक्षा न्यूज 

गा​जियाबाद। भाजपा नेता गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व में धपरोला हनुमान मन्दिर पर भंडारे आ आयोजन किया है वेद नागर ने एक हज़ार लोगों को प्रसाद वितरण किया वेद नागर ने बताया हमें गर्व है पटेल जी पर जिन्होंने इस देश को लुटेरों से बचाया ओर हमेशा देश के लिये अपने किसी भी सम्मान व पद का लालच नहीं किया हमें गर्व है हम पटेल साहब जेसी कोम से पैदा है। पटेल साहब को हमेशा याद किया जाना चाहिये कुछ लोग पटेल साहब को मोहरा बनाकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं वो लोग कामयाब नहीं होंगे *

*पटेल साहब की विचार धारा भाजपा की विचार धारा है इस लिये पटेल साहब को मानने वाले लोग भाजपा के साथ ही रहेंगे। साथ में योगी पंडित भूरा त्यागी विरेनदर एडवोकेट मोनू गूर्जर शिष्य राधे श्याम पुरी जी महाराज आदि मौजूद रहे। 

हिन्दू जागरण मंच की जिला कार्यकारणी विस्तार पर की चर्चा



समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद- राम पैलेश न्यू आर्य नगर मेरठ रोड स्थित रेंज स्पेश रियल स्टेट के कार्यालय पर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्य्क्ष पवन चौधरी  के नेतृत्व में  रविवार को  जिला कार्य कारिणी की बैठक की गई।  बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान, व अन्य मुद्दों पर विचार किया गया। हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह धाकड़ ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच आगामी दो महीनों के अंदर ब्लाक स्तर व नगर स्तर पर सभी आयामो की घोषणा कर दी जाएगी व सदयस्ता अभियान भी चलाया जाएगा। मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री नितिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख नीरज गोस्वामी, जिला अध्य्क्ष युवा वाहिनी रोहित चौधरी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुभाष पार्टी ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया।

 सरदार पटेल जी के जन्म दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए उनके  चित्र पर माल्यार्पण कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा पटेल जी ने संपूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण का कार्य आरम्भ किया, उन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए गांधीजी के साथ मिलकर कार्य किया और अंत तक भारत माता की सेवा करते रहे। जन्म दिवस समारोह संबोधित करते हुए पार्टी संयोजक एवं संस्थापक सत्येंद्र यादव ने पटेल जी के बारे मैं बताया कि किस प्रकार महान आत्मा महान कार्य करती हैं कर्तव्य परायणता पटेल जी में कूट-कूट कर भरी थी जिस किसी भी कार्य को हाथ में लेते थे जब तक उसे पूरा नहीं कर लेते थे तब तक वह किसी भी प्रकार से रुकते नहीं थे चाहे उनका वकालत का पेशा हो भारत की आजादी की लड़ाई हो या साडे पांच सौ  से अधिक रियासतों को एक करने का लक्ष्य हो।आज भी उनकी कमी हमें महसूस होती है,।

 समारोह को सम्बोधित करते हुए रामोतार यादव ने कहा कि जिस प्रकार आज भारत के चारों तरफ अनेक दुश्मन हैं ऐसी स्थिति में हमें सरदार पटेल जी से प्रेरणा लेकर कार्य करना होगा तथा भारत के अंदर भी पटेल जी की तरह दृढ़ता पूर्वक निर्णय लेकर अलगाववादी ताकतों को नष्ट करना होगा लेकिन यह कार्य हम तभी कर पाएंगे जब हमने देश के प्रति सरदार पटेल जैसी निष्ठा होगी 

इस अवसर पर  सुनील दत्त, दीपक वर्मा, गोपाल सिंह, उदयवीर यादव, योगेंद्र हितैषी, संजय शर्मा, रिंकू दीक्षित, अनिल सिन्हा, उमेश  धनंजय कुमार सिंह, विवेक राणा, विकास, राम गोपाल, नसरूद्दीन मलिक, जगदीश गोयल, राजेश यादव, ,वी पी सिंह, बीरपाल यादव, एस एस मरनाल,राजपाल शर्मा,देवेन्द्र शर्मा, पवन कुमार, दीपक कुमार, रिंकू, अक्षय, रोहित आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

सरदार पटेल मन, बचन, कर्म से सच्चे देश भक्त थे: राम दुलार यादव







धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद ज्ञानपीठ केन्द्र के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव के नेतृत्व में भारत के प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरुष, अखंड भारत के निर्माता. प्रेरणा पुरुष, किसान मसीहा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता “सरदार पटेल सेवा संस्थान” के अध्यक्ष इंजीनियर हरभान सिंह पटेल ने किया। आयोजन इंजीनियर धीरेन्द्र यादव ने, संचालन महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय ने किया। कार्यक्रम में शामिल सभी भाई-बहनों ने महान नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, स्मरण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अन्त में फल वितरित किया गया।

    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राम दुलार यादव ने कहा कि सरदार पटेल मन, बचन, कर्म से सच्चे देश भक्त थे। वे जाति, धर्म के कट्टर विरोधी, आधुनिक भारत के सच्चे शिल्पकार, वे उच्चकोटि के संगठन कर्ता, एकता, अखंडता तथा एक सूत्रीय भारत के निर्माता, दृढ संकल्पवान रहे, उनमे पश्चात विचारक विस्मार्क, अब्राहमलिंकन तथा भारतीय अर्थशास्त्र के ज्ञाता आचार्य चाणक्य के गुण एक साथ विद्यमान थे, वे बोलते कम, काम अधिक करने में विश्वास रखते थे। वे महात्मा गाँधी के सच्चे सहयोगियों में एक थे, उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में अदम्य साहस का परिचय दिया, मानवीय समस्यायों के प्रति उनका दृष्टिकोण हमेशा व्यवहारिक रहा, वे किसानों और मजदूरों की समस्याओं पर हमेशा चिंतन, मनन करते थे, तथा कहा करते थे राज्य का अदना से अदना कर्मचारी किसानों और मजदूरों के सम्मान पर चोटकर अपशब्द कह जाता है, जबकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार ही किसान और मजदूर है, हमें इस व्यवस्था को बदलना होगा। वे बेजुबान किसानों और मजदूरों के दुःख पर इतने दुखी थे कि कहा करते थे मुझे शर्म आती है जब एक चपरासी उन्हें प्रताड़ित करता है और वे उस दुःख को चुपचाप सहन करते है।  सरदार पटेल जी ने कहा कि मै किसानों के स्वाभिमान, सम्मान के लिए काम करूँगा जिससे वे सिर ऊँचा करके चल सकें। तभी मेरा जीवन सफल होगा। यदि मै ऐसा करूँगा तो जब मेरा देहावसान होगा तब मै अपने जीवन की सार्थकता को समझूंगा। 

   श्री यादव ने कहा कि सरदार पटेल जी ने 1918 खेडा में किसान आन्दोलन का नेतृत्व कर लगान माफ़ करवाया। किसान आन्दोलन बारदौली 1928 में सरदार बल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में हुआ, ब्रिटिश सरकार ने किसानों की लगान 30% बढा दी थी, ब्रिटिश सरकार ने आन्दोलन को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी, अंतत: उसको झुकना पड़ा तथा बढ़ी लगान वापस करनी पड़ी, लेकिन आज किसानों के साथ कितना अन्याय हो रहा, उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जबकि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए केन्द्र सरकार से कानून बनाने का आग्रह कर रहा है, लेकिन केन्द्र सरकार ब्रिटिश हुकूमत से भी ज्यादा कठोर हो किसानों और मजदूरों के हित के विरोध में कानून बना दिया है, वह काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहा है, लेकिन आजाद भारत की सरकार सरदार बल्लभ भाई पटेल के खेडा और बारदौली के आन्दोलन से भी सबक नहीं सीखना चाहती नहीं तो जैसे अंग्रेजों की सरकार ने लगान माफ़ किया तथा बढ़ी लगान वापस ली, वैसे इन्हें किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य भुगतान करने के लिए कानून पास करना चाहिए, जिससे किसानों की फसल की लूट न हो। वह सम्मान जनक जीवन जी सके यही सरदार पटेल का सपना था। वर्तमान सरकार पटेल के नाम पर मूर्ति तो बना दी, लेकिन उनके बताये रास्ते पर एक कदम चलना नहीं चाहती, मूर्ति भी बनाइये, उनके द्वारा देश, समाज हित में किये गये कार्यो को भी प्रचारित कीजिए लेकिन उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रभावित हो समाज हित में कुछ करिये, इतिहास बड़ा क्रूर होता है वह किसी को माफ़ नहीं करता। 11 महीने से किसान सडकों पर है, एक हजार से अधिक किसान शहीद हो गया, लेकिन केन्द्र सरकार ने किसानों के सम्मान में एक शब्द नहीं बोल संवेदन शून्य बनी हुई है, पूरा देश बेतहासा मंहगाई की मार झेल रहा है, खाद्यान्न, रसोईं गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे तथा रोज बढ़ रहे है। आज सरदार बल्लभ भाई पटेल के दृढ विचार की देश को आवश्यकता है।   

    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे हरभान सिंह पटेल, ब्रह्म प्रकाश, मुनीव राम यादव, फूलचंद वर्मा, गुरु प्रसाद, शंभू नाथ जायसवाल, अमृतलाल चौरसिया, सलमान, शशि भूषण यादव, बिंदु राय, शबाना, इशरत, शन्नो, मनोज, बशीर, रामकिशोर, डा0 देवकर्ण चौहान, सम्राट सिंह, धर्मवती, मीना, मिथलेश, रेहाना सिद्दीकी, नाजरा, दिलशाद, असगर खान, प्रेम नारायण यादव, कुंवर पाल सिंह, लक्ष्मी यादव, रेशमा, प्रेम चन्द पटेल, अरुण कुमार पटेल, अजयवीर, पप्पू सिंह, हरिकृष्ण, राकेश गिरी, अमर बहादुर, सुभाष यादव, अखिलेश कुमार शुक्ला आदि।

महिला उन्नति संस्था द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इकोटेक तीन स्थित आई टी आई परिसर में महिला उन्नति संस्था द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था सदस्यो द्वारा 1001 मिट्टी के दीये जलाकर लोगों को यह दीवाली-दीपों वाली का संदेश देकर दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाने की अपील की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इकोटेक तीन थाना प्रभारी भुवनेश ठाकुर ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है लोग एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हुए शांतिपूर्वक प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के मुख्य संरक्षक जितेंद्र बच्चन ने कहा कि दीपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है मान्यताओं के अनुसार रावण रूपी अधर्म और बुराई पर विजय प्राप्त कर अयोध्या आगमन पर अयोध्यावासियों द्वारा रामराज स्थापित होने की खुशी में घी के दीये जलाए गए थे । उनके आदर्शो पर चलते हुए हमें भी समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूरकर एक सभ्य सुशिक्षित समाज की व्यवस्था करने के लिए प्रयास करने चाहिए। वहीं संस्था की संरक्षक और आई टी आई संचालिका इंदु गोयल ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली पर दीपों का त्यौहार है जो अंधेरे को दूर कर प्रकाश भरने करने का संदेश देता है दीपावली पर मां लक्ष्मी के पूजन का विधान है हमें भी अपने घर की गृहलक्ष्मियों का सम्मान करना चाहिए। दीपोत्सव कार्यक्रम में संस्थापक डा राहुल वर्मा, मनोज झा, अनिल भाटी, गीता भाटी, रेनू त्यागी रेणुबाला शर्मा, श्वेता त्यागी, रणवीर चंदीला, विजय तंवर, देवेंद्र चंदीला, डा ओमवीर बघेल, वंदना झा, शर्मिष्ठा शाह, अनिता शर्मा, सुषमा झा, अंजू ओझा, मंजू मेहता, हरेंद्र आनन्द, सुनील रावल, रवि कुमार, जहीर सैफी, डा सागर, देव त्यागी, नरेश कुमार और मोहनलाल आदि लोगों ने दीये जलाये।

गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय ई-काता प्रतियोगिता में जीते 7 पदक



धन​सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। 25 से 28 सितम्बर तक आयोजित वर्ल्ड वाइड ई-काता कराटे चैंपियनशिप में गाजियाबाद के 6 खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 स्वर्ण,1 रजत व 4 कांस्य पदक के साथ कुल 7 पदक जीतकर जनपद, राज्य व देश का नाम रोशन किया। 

देश का गौरव बढ़ाने पर आज माननीय श्री विजय प्रकाश मिश्र जी ,तहसीलदार,गाजियाबाद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन तहसील सदर,गांधी नगर में किया और खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर मेडल,सर्टिफिकेट देकर भव्य सम्मानित किया व खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों पर गर्व है और हम आगे भी ऐसे ही आशा करते हैं कि खिलाड़ी देश के लिए खेलते हुए पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाते रहेंगे।

उत्तर प्रदेश आशिहारा कराटे सी- फोर्स के अध्यक्ष व तकनीकी निदेशक तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस 4 दिवसीय अंतराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 27 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।भारत देश के साथ नेपाल,ईरान,उज़्बेकिस्तान,रूस,बांग्लादेश,इराक, आदि शामिल हैं। जिसमें गाजियाबाद , उत्तर प्रदेश के मुख्य परशिक्षक तरुण शर्मा ने खुद इस प्रतियोगिता में भाग लिया और मास्टर काता व वेपन्स काता में 2 स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही उनके शिष्यों ने भी गौरव बिष्ट ने रजत पदक और शगुन नागर, अरविंद कुमार, नैतिक प्रधान,शुभ नागर ने भी अपने अपने कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। सभी खिलाड़ियों का मेडल व सर्टिफिकेट आयोजक द्वारा कोरियर से उनके आवास स्थान पर भेजा गया ,जिसके बाद आज सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के साथ सम्मानित किया गया।

इस शुभ अवसर पर इंटरनेशनल मेडलिस्ट केशव शर्मा, संतोष कुमार मिश्रा, तहसील से जितेंद्र सिंह, छाया शर्मा, सुशील शर्मा, पंकज सक्सेना आदि मौजूद रहे।

भाजपा सरकार में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं :--सुचित्रा कक्कड़ पाठक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद।  भारतीय जनता पार्टी के अभियान द्वारा चलाए जा रहे कमल शक्ति संवाद गाजियाबाद जिला के मोदीनगर देहात में सैकड़ों की संख्या में तादाद महिलाओं  के बीच भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश  मीडिया प्रमुख सुचित्रा कक्कड़ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि आज के समय में अगर महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं तो उसका श्रेय भारतीय जनता पार्टी के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी को जाता है एंटी रोमियो जैसी योजना बनाकर महिलाओं को जो उपहार दिया है वह बहुत ही प्रशंसनीय है इस अवसर पर मोदीनगर विधायक डॉक्टर मंजू शिवाज ने भी अपने कार्यकाल में चल रहे कार्यों का विस्तार से वर्णन किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की इस सदी की राम और लक्ष्मण की जोड़ी योगी और मोदी के रूप में जो जो उत्तर प्रदेश की जनता को मिली है वह युगो युगो तक याद रखी जाएगी इस दौरान ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुचिता सिंह जी भी मंचासीन रही कार्यक्रम की आयोजक मंडल अध्यक्ष निधि चौधरी ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर व पटके पहनाकर स्वागत किया अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

स्वीप रैली के द्वारा दिया मतदाता जागरूकता का संदेश



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। स्वीप योजनांतर्गत एमएमएच कॉलेज गाज़ियाबाद की स्वीप टीम ने आज सुबह मतदाता जागरूकता रैली निकाली। डा. प्रभा रानी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चीफ प्रॉक्टर डा०आर एस यादव, डा०केशव कुमार, डा०अशोक कुमार वर्मा, डा०वाई एस तोमर, डा०नागेंद्र सिंह, डा०सुष्मिता भट्टाचार्य भी माजूद रहे। स्वीप टीम की संयोजिका डा०दीप्ति रानी ने कहा कि युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे न सिर्फ खुद मतदान करें, बल्कि दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। हम सबकी जिम्मेदारी है कोई मतदाता ना छूटे। महाविद्यालय से शुरू होकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (मॉडल टाउन), सदर तहसील, सीडीओ मैडम और एसपी सर के निवास स्थान, गांधीनगर मार्केट, इंग्राहम स्कूल तथा एमएमएच इंटर कॉलेज होते हुए रैली ने आमजन को 1 नवंबर से शुरू हो रहे मतदान केंद्रों पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान के बारे में जागरूक किया। आप 7, 13, 21 और 28 नवंबर 2021 को अपने निकटतम पोलिंग बूथ पर जा कर पंजीकरण करवा सकते हैं। डा०गौतम बैनर्जी ने कहा कि यदि आप 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं तो आप मतदाता सूची में पंजीकरण करवा सकते हैं। रैली के दौरान विद्यार्थीओं ने मतदाता जागरूकता की तख्तियों के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। रैली में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा संजीत प्रताप सिंह, डा अनुपमा गौड़, आरती सिंह और डा पूनम गुप्ता, मूलचंद भी मौजूद रहे।जागरूकता रैली को सफल बनाने में स्वयंसेवक कैफ खान, सुमित, ज्योति यादव, शेखर, प्रियंका, सागर, नावेद, खालिद, करुणा आदि का योगदान रहा।

146 वीं लौहपुरुष सरदार पटेल जयंती सौल्लास सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

अखण्ड भारत के शिल्पीकार थे सरदार पटेल -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

निर्भीकता व निर्णायकता के पर्याय थे सरदार पटेल - डॉ.गजराजसिंह आर्य

गाज़ियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 146 वीं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ऑनलाइन आर्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल का जन्म  गुजरात के नाडियाड में 31 अक्टूबर,1875 को हुआ था। संगठित भारत को बनाने में आपकी विशेष भूमिका मानी जाती है।सरदार पटेल को भारत की 565 रियासतों का विलय करके अखंड भारत के निर्माण के लिए याद किया जाता है। यह कोरोना काल में परिषद का 306 वां वेबिनार था।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि सरदार पटेल स्पष्ट एवं निर्भीक वक्ता थे।स्वतन्त्रता के बाद उन्हें उपप्रधानमन्त्री तथा गृहमन्त्री बनाया गया।गृहमन्त्री होने के कारण रजवाड़ों के भारत में विलय का विषय उनके पास था।सभी रियासतें स्वेच्छा से भारत में विलीन हो गयीं थी,पर जम्मू-कश्मीर,जूनागढ़ तथा हैदराबाद ने टेढ़ा रुख दिखाया। सरदार की प्रेरणा से जूनागढ़ में जन विद्रोह हुआ और वह भारत में मिल गयी।हैदराबाद में आर्य समाज का आंदोलन व फिर पुलिस कार्यवाही कर उसे भारत में मिला लिया गया।यदि सरदार पटेल न होते तो हिंदुस्तान का वर्तमान रूप ऐसा न होता, हिंदुस्तान खण्ड खण्ड में विभाजित होता।रजवाड़ों रियासतों का हिंदुस्तान में विलय करने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है।आज आवश्यकता इस बात की है कि हम आजादी का मतलब समझें और राष्ट्र की एकता अखण्डता की रक्षा का संकल्प लें। देश की वर्तमान विषम परिस्थितियों में सरदार पटेल बहुत याद आते हैं।

मुख्य अतिथि डॉ.गजराज सिंह आर्य ने कहा कि सरदार पटेल गंभीर चिन्तक,बहुआयामी, आदर्शवादी व व्यवहारिक व्यक्तित्व के धनी थे। राष्ट्र के प्रति उनका प्रेम अद्वितीय था।वर्ष 1928 में गुजरात में बारडोली सत्याग्रह हुआ जिसका नेतृत्व वल्लभ भाई पटेल ने किया।उस समय प्रांतीय सरकार किसानों से भारी लगान वसूल रही थी।सरकार ने लगान में 30 फीसदी वृद्धि कर दी थी।जिसके चलते किसान बेहद परेशान थे।वल्लभ भाई पटेल ने सरकार की मनमानी का कड़ा विरोध किया।बारडोली सत्याग्रह की सफलता के बाद वहां की महिलाओं ने वल्लभ भाई पटेल को 'सरदार' की उपाधि दी।अगर आजादी के बाद नेहरू की जगह प्रधानमंत्री सरदार पटेल बनते तो आज कश्मीर व अलगावाद की समस्या नहीं होती।

कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता रने कहा कि सरदार पटेल के विचार से व्यक्ति की अधिक अच्छाई उसके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आंखों को क्रोध से लाल होने दीजिए और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिए।निडर होकर अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने में सर्वदा आगे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने पटेल की जगह नेहरू को प्रधान मंत्री बनवा कर अनर्थ किया।

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि भारत के राजनीतिक एकीकरण में लौहपुरूष,भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

युवा गायिका रेखा गौतम, रेखा वर्मा,विजय खुल्लर, रेणु घई, कमलेश चांदना,वीरेन्द्र आहूजा, जनक अरोड़ा,विमला आहूजा, मधु खेड़ा,आदि ने गीतों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रमुख रूप से संजय सत्यार्थी, प्रेमप्रकाश शर्मा,विनय अग्रवाल, प्रवीना ठक्कर,प्रवीन आर्या, ओमप्रकाश महेन्द्रू,राजेश चुघ, सत्यपाल आर्य,मीना अग्रवाल, आर्यन अग्रवाल,प्रतिभा कटारिया आदि उपस्थित थे ।

तपोवन आश्रम में महर्षि दयानंद बलिदान दिवस सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

समग्र क्रांति के अग्रदूत थे महर्षि दयानंद -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

देहरादून, शनिवार 30 अक्टूबर 2021, वैदिक साधन आश्रम, नालापानी, देहरादून में आर्य समाज के संस्थापक, महान समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी महर्षि दयानंद सरस्वती जी का बलिदान दिवस मनाया गया । उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर 1883 को भिनाय कोठी,अजमेर में उनका बलिदान हुआ था ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद समग्र क्रांति के अग्रदूत थे । उन्होंने वेदों की पुनर्स्थापना की और सामाजिक कुरुतियों के विरुद्ध जनजागरण किया ।  समाज में फैले अंधविश्वास, पाखण्ड व कुरीतियों पर सीधा प्रहार किया । उन्होंने लोगो के सोचने की दिशा ही बदल डाली । 

महर्षि दयानंद नारी जाति की शिक्षा वेदों के पठन पाठन पर जोर दिया । उनका मानना था कि कोई कितना ही करे परंतु स्वदेशी राज्य सर्वोत्तम है ।

वैदिक साधन आश्रम तपोवन के मंत्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि महर्षि दयानंद के ऋण से हम कभी उऋण नहीं हो सकते । उनका देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा, अनेको क्रांतिकारी उनसे प्रेरणा पाकर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े । पुरातन भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित किया । 

आर्य गायिका प्रवीन आर्या के मधुर भजन हुए ।

प्रमुख रूप से चन्दन सिंह,सत्यपाल आर्य,ओमप्रकाश महेन्द्रू, मनीष सहगल आदि उपस्थित थे ।

Saturday, 30 October 2021

आम आदमी पार्टी की फ्री बिजली गारंटी पद यात्रा ग़ाज़ियाबाद में सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

उत्तरप्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भरा कार्यकर्ताओं में उत्साह

उत्तरप्रदेश की जनता देगी आम आदमी पार्टी को व्यापक जनादेश : संजय सिंह

गाज़ियाबाद।  आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। दिल्ली सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को रोल मॉडल की महत्वपूर्ण योजना मुफ्त बिजली को लेकर आज एक पदयात्रा उत्तरप्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में की गयी। उत्तरप्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने गाज़ियाबाद घण्टाघर के पास रामलीला मैदान से पद यात्रा प्रारम्भ करके जनता के बीच सीधा सन्देश दिया है कि आम आदमी पार्टी जनहित के लिए पूरी तरह ईमानदारी के साथ संकल्प बद्ध है।

सांसद संजय सिंह के उस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए जिला ईकाई व पार्टी की प्रकोष्ठ पूरी तन्मयता के साथ पिछले कई दिनों से जुटी थी।

आप के जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि  सांसद श्री संजय सिंह जी की 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी पदयात्रा करने का उद्देश्य गाज़ियाबाद के सदर क्षेत्र जोकि पुराना ग़ाज़ियाबाद के नाम से विख्यात है इसमें सभी वर्गों के लोग व्यापारी,किसान,मेहनतकश रहते है उनसे सीधा संवाद स्थापित करना व पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करके उनको विश्वास दिलाना था। घंटाघर रामलीला मैदान से आरंभ होकर चौधरी मोड़ होते हुये तुराब  नगर,कालकागढी चौक,मालीवाड़ा चौक से पुराने बस अड्डा से मेन रोड होते हुये नवयुग मार्केट अंबेडकर पार्क पर पदयात्रा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।। बाबा साहब की प्रतिमा पर राज्य सभा सांसद संजय सिंह,उत्तरप्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए चुनावी समर की तैयारियों में जुटने  का आह्वाहन किया।

पदयात्रा में सम्मिलित  जिला महासचिव सुजाता शर्मा,कल्पना वर्मा,भावना बिष्ट, जिलामीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ,सुरेन्द्र कुमार विधायक दिल्ली,मोहित अग्रवाल,ओम अग्रवाल, अरूण गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा,एस पी सिसोदिया, अरुण गुप्ता, सम्भावित प्रत्याशियों में साहिबाबाद से छवि यादव,मुरादनगर से महेश त्यागी,लोनी से सचिन शर्मा, प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष यूथ विंग ललित चौधरी, राजकुमार तिवारी,भूपेंद्र जादौन, प्रदेश सचिवअंकुश चौधरी, शैलेश कुमार ,संजय मिश्रा,जतिंन शर्मा,आदि उपस्थित रहे।


जिम—9 द्वारा फर्स्ट फिटनेस फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। लोहिया नगर में सी—10 में जिम 9 द्वारा एक फर्स्ट फिटनेस फेस्टिवल नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल व अतिथियों में सज्जन गोयल, मनीष गोयल एडवोकेट, व राजेंद्र त्यागी पार्षद आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि निपुण अग्रवाल एसपी सिटी गाजियाबाद व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। तदोपरांत गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान के बाद में कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिम 9 की नेहरू नगर, पटेल नगर, लोहिया नगर सहित विभिन्न शाखाओं के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जो कि दो कटैगिरी ल​ड़कियो और लडके में किया गया। जिसमें गर्ल्स कैटेगरी में तारिका रस्तौगी अपर 60 ने 100 केजी वेट उठाकर प्रथम आई।

कार्यक्रम का संचालन आरूषी ने बहुत ही सुन्दर तरीके से किया जो कि सराहना के काबिल है व अध्यक्षता अध्यक्षता पवन त्यागी द्वारा की गई।









9 मेडिकल कॉलेज उ प की भूमि पर देकर योगी जी ने दिया दीपावली का उपहार:- सिद्धि प्रधान अग्रवाल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की कमल शक्ति संवाद अभियान के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता महिला पदाधिकारी मंडलों में जाकर लोगों से संपर्क कर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार के द्वारा चलने वाली योजनाओं को लोगों के साथ साझा कर रही हैं इसी दौरान जिला गाजियाबाद की प्रवासी और उत्तर प्रदेश पश्चिम क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने जिला गाजियाबाद के परशुराम मंडल व संगमविहार मंडल में जाकर  लाभार्थी महिलाओं   के बीच योगी जी के द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और आने वाली 2022  विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से योगी जी को पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए आग्रह किया मुख्य रूप से सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने परशुराम मंडल में सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं से लाभ लेने वाली महिलाओं से चर्चा की और सभी को आश्वासन दिया योगी जी की सरकार में और भी जो योजनाएं आने वाली हैं आप सभी बहनों तक भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता बहने घर-घर जाकर  उन योजनाओं को आप तक पहुंचायेगी जिजसे आप समय पर उन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके इस दौरान परशुराम मण्डल में लोनी चेयरमैन रंजीता धामा जी विशेष रूप से उपस्थित रही, ओर संगमविहार मंडल में लोनी विधायक प्रतिनिधि भाई ललित जी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती मिश्रा जी और मंडल अध्यक्ष श्रीमती रंजना शर्मा जी,ओर संगमविहार मंडल अध्यक्ष श्रीमती रखी जी अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रही  अंत में कार्यक्रम का आभार जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती मिश्रा जी के द्वारा किया गया ।।



 

क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने जोंकाणी में लगाया जाम



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  

3 घंटे बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने खोला जाम

नरेंद्र नगर। प्रताप नगर क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने लंबगांव-डोबरा मोटर मार्ग पर ग्राम जोंकाणी के पास सड़क पर जाम लगा दिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खड़वाल के नेतृत्व में क्षेत्र के दूरदराज ग्रामीण इलाकों से भारी तादाद में ग्रामीण धरना/प्रदर्शन स्थल जोंकाणी पहुंचे। और सड़क पर ही धरना/प्रदर्शन शुरू कर जाम लगा दिया। धरना-प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की खस्ताहाल मोटर मार्गो के लिए पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया।  इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुरारी लाल खड़वाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार, पीएमजीएसवाई तथा लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।  लगभग 3 घंटे तक चले इस जाम में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  धरना स्थल पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य और आंदोलन के संयोजक मुरारी लाल खड़वाल ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रताप नगर  विधानसभा की समस्त लिंक रोड्स खस्ताहाल हैं,बार-बार लिखा पढी़ के बाउजूद क्षेत्रवासियों की समस्याओं को हल करने की बात तो रही दूर,विभागीय अधिकारी बात सुनने की जहमत तक नहीं उठाते। कहा कि ऐसीे विकट परिस्थितियों में आज क्षेत्र की जनता को मजबूरन सड़क पर उतरने को बाध्य होना पड़ा है।  उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 98 ग्राम पंचायतों तथा 40 क्षेत्र पंचायत वाले क्षेत्र प्रताप नगर की दुर्दशायुक्त खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने की तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।  उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि भैंगा-हलेथ मोटर मार्ग पर डेंटिंग पेंटिंग  बहुत ही घटिया किस्म की  की गई है,गैरी-कोर्दी मोटर मार्ग बेहद खस्ताहाल है जगह-जगह सड़क पर गड्ढे पड़े हैं, खाल-हलेथ व नर्सिंगधार-गैरी तथा गैरी-गोदड़ी लिंक रोड़ों की हालात बेहद नाजुक है। जिनको तत्काल दुरुस्त किया जाना जरूरी है।   लगभग 3 घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन व जाम के बाद उप जिला अधिकारी प्रेमलाल मौके पर पहुंचे।  उप जिला अधिकारी ने पीएमजीएसवाई तथा लोनिवि के सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए कि क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाए।

  उप जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद ही आंदोलनकारियों ने धरना समाप्त किया।  मगर चेतावनी दी कि यदि क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने की तत्काल कार्रवाई अमल में न लाई गई तो क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

फिल्म निर्देशक सुरेंद्र हीरवाल की टीम द्वारा सेवा सदन के प्रांगण में महामंत्री चौधरी मंगल सिंह का किया सम्मान

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

उत्तर प्रदेश की होनहार प्रतिभाओं को फिल्म में काम करने का सुनहरा मौका दिया जाएगा-- देसी वुड फिल्म निर्देशक सुरेन्द्र हीरवाल

गाजियाबाद। सेवा सदन के प्रांगण में महामंत्री चौधरी मंगल सिंह जी की उपस्थिति में फिल्म निर्देशक सुरेंद्र हीरवाल ने अपनी आने वाली फिल्म डेंजर ब्याज खोर की रूपरेखा प्रस्तुत की,और घोषणा की कि देसी वुड के बैनर के अंदर बनने वाली यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसमें डेंजर ब्याज खोर की भूमिका वह स्वयं निभाएंगे और यह एक ऐसी चैलेंजिंग भूमिका है जिसमें एक ऐसे ब्याज खोर हैं जो कि ब्याज लेते हैं और किसी भी हद तक जा अपनी ब्याज लेने की आदत को पूरा करते हैं और किस-किस तरह से अपने खतरनाक मंसूबों को पूरा करते हैं और फिल्म की हीरोइन है तबिशा,जो कि अपनी भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित थी उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में एक पतिव्रता नारी की भूमिका में दिखाई देंगी जो कि अंत तक अपने पति के हर गलत और सही निर्णय का समर्थन करती है और उनके विपरीत फिल्म में उनके पति की भूमिका में एस कुमार दिखाई देंगे जो कि अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए समय-समय पर ब्याज पर पैसा लेते रहते हैं जिससे कि उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और वह किस तरह से डेंजर ब्याज खोर से ऋण लेते हैं और मुश्किलों के भंवर में फंसते चले जाते हैं फिल्म की कहानी काफी रोचक और एंटरटेनिंग है

 जो कि काफी धमाल मचाएगी। फिल्म के निर्देशक व लेखक सुरेंद्र हीरवाल ने घोषणा की कि इस फिल्म की शूटिंग आने वाली 29 अक्टूबर से सेवा सदन के सहयोग से एनएच 24 महरौली गांव से आरंभ होगी। जिसमें उत्तर प्रदेश की होनहार प्रतिभाओं को सुनहरा मौका दिया जाएगा और उत्तर प्रदेश के 25 शहरों से प्रतियोगियों को बुलवाया जाएगा और चुनी हुई प्रतिभाओं को फिल्म में काम करने का सुनहरा मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सारी प्रक्रिया ख्याति प्राप्त संस्था सेवा सदन से आरंभ होकर सेवा सदन पर ही समाप्त होगी।

 श्री सुरेंद्र हीरवाल जी का यह कदम काफी सराहनीय है क्योंकि उनके अनुसार गाजियाबाद पुराने समय से क्राइम लूट मारी,चोरी, धोखेबाजी के लिए प्रसिद्ध रहा है। परंतु वे इस छवि को बदलकर गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश के एक प्रतिष्ठित क्षेत्र का दर्जा दिलवाना चाहते हैं कि यह वह क्षेत्र है जहां न केवल आईएएस, आईपीएस, या नेता चुने जाते हैं बल्कि यहां पर होनहार प्रतिभाओं की भी भरमार है।

 जोकि देसी वुड के अंतर्गत सिद्ध कर दिखाना चाहते हैं कि यह किसी भी मायने में बॉलीवुड या हॉलीवुड से कम नहीं है

 इस अवसर पर सेवा सदन में फिल्म निदेशक सुरेंद्र हीरवाल  फिल्म की नायिका तबिशा और फिल्म के नायक एस कुमार मौजूद थे,उन्होंने चौधरी मंगल सिंह का स्वागत किया,पश्चात सेवा सदन के सभी सदस्यों के द्वारा पुष्पों के गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से गीता चौधरी,प्रिया रानी सरवन कुमार,नज़मा,अनमोल शिन्दे, वासु शर्मा,रीतू अग्रवाल,रेणु तौमर एवं कविता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कलाकारों को सम्मान देने का कार्य करती है संस्कार भारती: वागीश दिनकर




राजेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

हापुड़। संस्कार भारती द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुखर्जी पुस्तकालय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक एक माटी का दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया इस अवसर पर नवनियुक्त  प्रांतीय अध्यक्ष बागीश दिनकर का  सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया 

इस मौके पर  डॉक्टर वागीश दिनकर ने कहा कि संस्कार भारती कलाकारों को सम्मान देने का कार्य करती है और अनेक अवसरों पर कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित  करती है संस्कार भारती का सदस्य होना ही अपने आप को गर्व महसूस कराता है  सम्मान समारोह तथा दीपोत्सव कार्यक्रम में सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया इस अवसर पर संस्कार भारती के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पिलखुआ निवासी को पहली बार प्रांतीय अध्यक्ष पद मिलने पर सभी सदस्य उत्साहित हैं उन्होंने कहा कि लगभग 32 वर्ष बाद पिलखुआ निवासी को प्रांतीय अध्यक्ष का दायित्व मिला है इस मौके पर संस्कार भारती इकाई की ओर से सतीश वर्धन ,राजेंद्र राठी विशाल कौशिक, सौरव बंसल, मुकेश शर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर प्रांतीय अध्यक्ष को सम्मानित किया गया इस अवसर  पर  आनंद अग्रवाल  ,सुशील अग्रवाल  ,सुधीर गोयल  ,रामवीर आकाश ,वीरसेन बंसल , सतीश वर्धन  ,प्रदीप सिंगल ,अमित मित्तल ,नीरज मित्तल ,सुधा गुप्ता , अंजलि सिंगल , संगीता बंसल ,प्रदीप गोयल  ,सौरव बंसल  ,विशाल कौशिक , राजेंद्र राठी ,कमल कंसल  ,आशुतोष , डॉ मुकेश शर्मा आदि ने उपस्थित माल्यार्पण कर प्रांतीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया और शुभकामनाएं प्रेषित की

संसदीय कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना ने पार्षद मनोज गोयल ने की भेंट



दीपेन्द्र​ सिंह—उप सम्पादक

गाजियाबाद। साहिबाबाद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा के वसुंधरा आवास पर संसदीय कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना पधारे विधायक जी के पुत्र कार्तिकेय को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर महापौर आशा शर्मा जी पार्षद मनोज गोयल नरेश भाटी राजकुमार भाटी विनीत  त्यागी श्री भगवान अग्रवाल मंजुला गुप्ता अजय त्यागी बिजेंदर चौहान वीरेंद्र त्यागी आशुतोष शर्मा पवन रेडी अनिल राणा अभिनव जैन सहित क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे

महिला सशक्तिकरण और सम्मान के लिए योगी सरकार ने उठाए ऐतिहासिक कदम: पं ललित शर्मा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। लोनी में शुक्रवार को संगम विहार भाजपा महिला मण्डल की बैठक को किसान मोर्चा उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा ने संबोधित किया। इस दौरान गाजियबाद भाजपा महिला मोर्चा के कार्यप्रणाली की पं ललित शर्मा ने प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्मठ जुझारू आरती मिश्रा के नेतृत्व में संगम विहार मण्डल भाजपा महिला मोर्चा अच्छा कार्य कर रही है। आगामी 2022 चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमें माताओं और बहनों तक मिशन शक्ति समेत लघु उद्योग आदि में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को दिए गए  सरकारी संबल की चर्चा करनी है और बताना है कि आज माननीय योगी आदित्यनाथ जी के राज में लोनी तक में माताओं और बहनों योय तरफ कोई मनचला आंख उठाकर नहीं देख सकता। महिलाओं की दृष्टि से आज प्रदेश में रामराज्य की स्थापना हुई है। सभी योजनाओं में महिला सशक्तिकरण को ध्यान दिया जा रहा है।

Friday, 29 October 2021

नए स्वरूप में विद्यमान भव्य घंटाकर्ण मंदिर का सीएम धामी 12 को करेंगे लोकार्पण






वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  

नरेन्द्रनगर। समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई वाले क्वीली पट्टी के उच्च शिखर घंडियाल डांडा में नवनिर्मित भगवान घंटाकरण के भव्य मंदिर का लोकार्पण आगामी 12 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

 इसी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों भगवान घंटाकरण के अनन्य भक्त भगत सिंह सजवाण की मूर्ति स्थापना हेतु मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर भूमि पूजन का कार्य भी संपन्न होगा।

  मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को तय करने वाले क्षेत्रीय  विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मुख्यमंत्री के साथ होंगे।

  उक्त आशय की जानकारी देते हुए घंटाकर्ण मंदिर धाम ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण तथा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बिजल्वाण ने बताया कि विगत कई वर्षों से निर्माणाधीन भगवान घंटाकर्ण के परम भक्तों के सहयोग से भव्य रूप में तैयार हो चुका है।

बताया कि भव्य मंदिर के लोकार्पण हेतु घंटाकरण धाम ट्रस्ट समिति के संरक्षक व प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में घंटाकर्ण मंदिर धाम ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण,उपाध्यक्ष (कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष) वीर सिंह रावत व सदस्य विनोद बिजल्वाण ने देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें घंडियाल डांडा मंदिर धाम आने का न्योता दिया। जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी।

  आगामी 12 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंदिर लोकार्पण हेतु घंडियाल डांडा पहुंचने की खबर से क्षेत्रवासियों में खुशी और उत्साह की लहर है।

  मुख्यमंत्री के आगमन के लिए न्योता देने को गये क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की ऊंची राजनीतिक पहुंच,सूझ-बूझ व विकास कार्यों को करवाने की क्षमता की क्षेत्रवासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके साथ मुख्यमंत्री से मिलने गए मंदिर धाम ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण,उपाध्यक्ष- वीर सिंह रावत व सदस्य विनोद बिजल्वाण का भी आभार प्रकट किया है।

  क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि घंटाकरण धाम मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश के युवा,काम के प्रति लगन व निष्ठा तथा धार्मिक परंपराओं के प्रति आस्थावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निश्चित ही कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की विकास परक सोच के अनुरूप क्षेत्र को विकास योजनाओं की नयी सौगातें देकर क्षेत्रवासियों का दिल जीतने का काम करेंगे।

 भव्य मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में आने की मुख्यमंत्री की  स्वीकृति मिलने पर नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती, भाजपा जिला प्रवक्ता गजेंद्र सिंह खाती,राजेंद्र सिंह खाती, मान सिंह चौहान,अरविंद उनियाल,प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल,कुंवर सिंह रावत, शिवप्रसाद बिजल्वाण, कुलबीर सिंह सजवाण, ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण,सुभाष सजवाण आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री जहां घंटाकरण धाम मंदिर पहुंचकर भगवान घंटाकरण जहाँ मन्नतें पूर्ण करेंगे,वहीं क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री कई सौगातें देकर अवश्य ही क्षेत्र की जनता का दिल जीत कर उनमें उत्साह का नया संचार करेंगे।

  मंदिर धाम ट्रस्ट समिति के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बिजल्वाण ने बताया कि भव्य मंदिर लोकार्पण से पूर्व बहुत जल्द मंदिर समिति की एक आवश्यक बैठक होने जा रही है। जिसमें लोकार्पण कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।

चौधरी बाबर ज़ंग राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष नियुक्त



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने अपने जिला इकाई का विस्तार करते हुए प्रांत अध्यक्ष के निर्देश अनुसार संगठन के हितों के लिए चौधरी बाबर जंग को जनपद शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया।

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी श्रीकांत द्विवेदी अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश जॉन ने बताया उन्होंने गाजियाबाद के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए चौधरी बाबर जंग को जनपद  गाजियाबाद शाखा का विस्तार करते हुए अध्यक्ष मनोनीत किया है उन्होंने आशा की है वह संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे वही नवनियुक्त चौधरी बाबर जंग ने हमारे संवाददाता को बताया कि  कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जोन अध्यक्ष शिव कांत द्विवेदी ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए तन मन धन प्रयास करूंगा और संगठन के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए रात दिन काम करूंगा इस अवसर पर उनके सहयोगी भी मौजूद रहे

"हिंदू समाज कैसे संगठित हो" गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

समान विचार,समान सोच व एक वाणी से ही हिन्दू संगठन सम्भव -अतुल सहगल

ओ३म्,यज्ञ व योग हिन्दू समाज को सर्वमान्य है -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में " हिन्दू समाज कैसे संगठित हो?" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया.यह कोरोना काल मे 304 वां वेबिनार था ।

वैदिक विद्वान अतुल सहगल ने कहा कि समान सोच,समान विचार व एक वाणी से ही हिंदू समाज संगठित हो सकता है ।

 हिंदू धर्म योद्धा वीर बंदा बैरागी की स्मृति को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि वैदिक विचारधारा के मुख्य सूत्रों को जन जन में लेकर जाने की आवश्यकता पर बल दिया।भारतीय समाज के अन्य पंथाविलंबियों के साथ चर्चा और वार्ता करने पर ज़ोर दिया।हिंदू संगठन के आधार होंगे -समान सोच, समान विचारधारा, एक वाणी में बोलते हुए व एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए लोग।वैदिक विचारधारा सब पंथ के लोगों को एक सूत्र में बाँधने का सामर्थ्य रखती हैं।इसी विचारधारा को पुनः स्थापित करना है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि ओ३म्,यज्ञ व योग के प्रति सभी की आस्था है,इन तीन बिंदुओं पर सभी हिन्दू अपनी अपनी उपासना पद्धति अपनाते हुए भी संगठित हो सकते हैं।

मुख्य अतिथि डा.(कर्नल) विपिन खेड़ा नें समाज सेवा के कार्यों पर व साधारण लोगों की दैनिक समस्याओं के निराकरण पर बल दिया।आर्य नेत्री विद्योत्तमा झा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाल व युवा वर्ग के संस्कारीकरण का महत्व समझाया।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दू संगठन राष्ट्र हित में आवश्यक है।

गायिका प्रवीना ठक्कर,दीप्ति सपरा,कुसुम भंडारी,प्रवीन आर्या, बिंदु मदान, ईश्वर देवी,रेखा वर्मा, विजय लक्ष्मी आर्या,मधु खेड़ा, रजनी गर्ग,रजनी चुघ,सुखवर्षा सरदाना के मधुर भजन हुए ।

पार्षद मनोज गोयल द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग का शुभारंभ



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी में वाटर हार्वेस्टिंग  का शुभारंभ किया गया थोड़ी सी बरसात होने पर भी  जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी में सड़कों पर पानी भर जाता है जलभराव के कारण लोगों का परेशानी उठानी पड़ती थी इसको देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल के प्रयासों द्वारा  नगर निगम  ने जयपुरिया मैं वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य चालू कराया शहरी क्षेत्रों में वाटर लेवल भी काफी नीचे चला गया  है वाटर का संरक्षण हो इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग बहुत अनिवार्य है इस अवसर पर जयपुरिया सोसाइटी की महामंत्री शोभा रानी बरनवाल द्वारा नारियल फोड़कर तथा मिठाई बांटकर इस कार्य का शुभारंभ किया क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति जयपुरिया एनक्लेव के अध्यक्ष अध्यक्ष एस पी सिंह समाजसेवी एसआर सिंह भाजपा नेता अवधेश कटिहार मंडल मंत्री शुभम सिंह रेनू मल्होत्रा नीतू जैन मंजू बेलोनिया रश्मि मेहता निशी जैन मीना गुप्ता इस अवसर पर उपस्थित है

वार्ड- 76 में इन्टरलॉकिंग और टाइल्स निर्माण का किया शुभारम्भ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड- 76, वैशाली की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी के कोटे से सेक्टर 2ई के श्रीजगन्नाथ मंदिर से सेक्टर 2डी के श्रीदुर्गा मंदिर तक की श्रतिग्रशत सड़क के इंटर्लाकिंग टाइल्स  द्वारा निर्माण के कार्य का शुभारम्भ 73 वर्षीय देवकी गोसाई जी ने नारियल तोड़कर किया। इस शुभारंभ के वक्त प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सोलंकी जी के साथ युवा मोर्चा मंडल मंत्री राकेश पांडेय, आर॰डबल्यू॰ए॰ अधक्ष बृजपाल रावत जी,पुष्पा बिष्ट जी, पुष्पा सिंह जी, गंगा जोशी जी, सीमा नेगी जी, नीलम रावत जी, कमला नेगी जी, शोभा गोसाईं जी, ,गुड्डी रावत जी, भुवनेश्वरी  रावत जी, अनीता बिष्ट जी, कांति रावत जी, सुषमा पाण्डेय जी, शोभा पाण्डेय जी, पूजा जोशी जी, सुशीला बिष्ट जी, कमला पटवाल जी, दिव्या पटवाल जी, सावित्री रावत जी, गोदांवरी जी, विद्या देवी जी, नीतू डिमरी जी, आरती डंगवाल जी, नंदी देवी जी, वसंती देवी जी, गुड्डी रावत जी, गुड्डी नेगी जी, मिन्नी गोस्वामी जी, तेजपाल सिंह जी, पंडित बृजवासी जी, प० गुणानंद खनसीलि जी, जयप्रकाश मलासी जी, तेजपाल नयाल जी, त्रिलोक सिंह गुसाईं जी, जे  पी  कोटनाला जी, विनोद बडोला जी, कुलदीप नेगी जी, जयंत डंडरियाल जी, गंगा सिंह रावत जी, नारायण हरि पौरवाल जी, वी के सिन्हा जी, आशीष पाण्डेय, ललित कौशिक आदि निवासीगण उपस्थित रहे।

बच्चों की दीर्घायु का व्रत पर्व अहोई अष्टमी योग साधिकाओं ने आॅनलाइन मनाया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद: योग गुरु अर्चना शर्मा द्वारा नित्य गूगल मीट पर संचालित निशुल्क आनलाइन योग कक्षा में अहोई अष्टमी व्रत पर्व   दिनांक 28 अक्टूबर अपराह्न तीन बजे से साढ़े चार बजे तक लगभग डेढ़ घंटे चले आॅनलाइन  के कार्यक्रम में  योग साधिकाओं ने बडे उत्साह के साथ भाग लिया। जिसमें अहोई अष्टमी के विषय में चर्चा की गई।  संचालन अर्चना शर्मा ने किया। कार्यक्रम में लगभग सोलह महिलाओं ने बडे उत्साह के साथ भाग लिया ।उपस्थित महिलाओं ने  भजन, कविता, चुटकुले एवं गीत सुनाये। 

नीलम अग्रवाल ने भजन-"तोहरे हवाले किया मैंने गोरी मां तू रखना इनका ख्याल" ,नर्वदा गर्ग-"जिस दिन भी बजरंग बाला अपना घर बनाऊंगीं ईंट-ईंट पर तेरा नाम लिखवाऊंगीं।" सुमन गर्ग-"एक बार माँ आ जाओ फिर आके चली चली जाना, यशोदा अग्रवाल-"तू कितनी अच्छी है कितनी प्यारी है हे माँ।" मधु त्यागी-"बचपन में अम्मा की गोदी का एक सहारा था।" मंजू गोयल- " बच्चे का जन्म मां के गर्भ और पिता की आत्मा से होता है, इसलिए  बेटा आत्मज कहलाता है।" मंजू गुप्ता-"आओ बसायें मन मन्दिर में झांकी सीताराम की" विनय गर्ग-" - राष्ट्र हित का गला घोटकर छेद ना करना थाली में मिट्टी वाले दिये जलाना अबकी बार दिवाली में।" सरिता वर्मा-"तुझे सूरज कहूं या चंदा तुझे दीप कहूं या तारा।" पूनम गर्ग -    " देवों के सरताज गजानन आ जाना।"सरोज कुमारी-" सास के लिए कविता-वो भी तो एक मां है सौंप देती है सब अपना",

" प्रभा अग्रवाल ने चुटकुला। कंचन शर्मा ने कविता "ममतामयी मां के आंचल में हर बच्चा"और अर्चना शर्मा ने गाना "बच्चे मन के सच्चे" सुनाया। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में सुनीला मल्होत्रा और रीता वर्मा ने भी भाग लिया। 

कार्यक्रम के समापन से पूर्व अहोई अष्टमी और प्रथम पूज्य गणपति की कहानी सुनायी गयी।

Thursday, 28 October 2021

"भारत स्काउट गाइड, उत्तर प्रदेश" जिला संस्था की शम्भु दयाल इंटर कॉलेज में बैठक आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। "भारत स्काउट गाइड, उत्तर प्रदेश " की जिला संस्था, गाजियाबाद की जिला परिषद की बैठक का आयोजन शम्भु दयाल इंटर कॉलेज गाजियाबाद में किया गया । जिसमे परिषद के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद प्रदीप द्विवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिसमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद ब्रज भूषण चौधरी, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा, जिला मुख्यायुक्त देवेन्द्र कुमार, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती हेमलता राजपूत, कोषाध्यक्ष आमिर अल्वी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्याम सिंह, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती रिंकू तोमर, जिला आईटी कोडिनेटर प्रदीप शर्मा एवम संस्था के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। संस्था की परिषद की बैठक एजेंडा बिंदु के अनुसार विधिवत सम्पन्न हुई जिसमे गत कार्यवाही की पुष्टि, आय-व्यय ब्यौरा, आडिट रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए संस्था की गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया गया साथ ही प्रादेशिक आजीवन सदस्य बढ़ाने पर विचार व ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आदि पर विचार किया गया।जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ बेसिक, सीबीएसई, आईसीएसई, वित्तपोषित, वित्त विहीन विद्यालयों को भी स्काउट एण्ड गाइड से जोड़ने पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव श्री सतीश चन्द्र अग्रवाल जी ने किया व जिला मुख्यायुक्त व प्रधानाचार्य, शम्भू दयाल इंटर कॉलेज गाजियाबाद श्री देवेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया।

"डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी एवं समाधान" पर गोष्ठी सम्पन्न




धन​सिंह—समीक्षा न्यूज  

डिजिटल बैंकिंग में धोखाधड़ी से बचाव करें -अनिता रेलन

वीर बंदा वैरागी के बलिदान से युवा प्रेरणा लें -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी व बचाव" व "वीर बंदा वैरागी जयंती" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।

केनरा बैंक की प्रबंधक अनिता रेलन ने कहा कि छोटी छोटी सावधानियां बरतने से हम धोखाधड़ी से बच सकते हैं। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी चाहते है कि डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा दिया जाये,लेकिन कुछ सावधानियां भी रखनी आवश्यक है।अपने पासवर्ड व ओटीपी को किसी से शेयर न करें।उन्होंने कहा की विमुद्रीकरण के बाद पूरा देश डिजिटलीकरण में ट्रांसफार्म हो गया है डिजिटल होना क्या होता  है,उसके बारे में उन्होंने विशेष जानकारी दी डिजिटल एक प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक्स की एक शाखा है जो सिर्फ 2 डिजिट जीरो और 1 पर काम करती है और उन्होंने बताया संचार माध्यमों व सूचना प्रौद्योगिकी में हुए तकनीकी विकास के चलते हमारी संपूर्ण बैंक की व्यवस्था मोबाइल के छोटे से ऐप में सिमट कर रह गई है,आज इन ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति बैंक में खाता खुलवाने से लेकर बिलों का भुगतान लोन का आवेदन बैंकिंग संबंधित सभी कार्य यूं ही  चुटकियों में पूरा कर सकता है और यही सब व्यवहार अब डिजिटल बैंकिंग  बन गया है।

परिवर्तन प्रकृति का नियम है अतः हमें भी परिवर्तन की आंधी के साथ बहना है पर उन झंझावातों से  बचते हुए अपने आप को बचाते हुए जो अंदर तक आमूलचूल झकझोर देता है हालांकि डिजिटल बैंकिंग के द्वारा आम आदमी की जिंदगी बहुत ज्यादा आसान हो गई है,पर हमें अपनी सेवाएं देते हुए अत्यधिक सतर्कता व सुरक्षा के साथ जिम्मेदारी निभानी होगी हालांकि डिजिटल करण का प्रयोग बहुत पहले से चलता आ रहा है एटीएम डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खरीदारी नेट बैंकिंग जिसने कोविड-19 की प्राकृतिक आपदा में अहम भूमिका निभाई, शिक्षा प्रणाली हो या योग कक्षाएं हो प्रार्थनाएं हो डॉक्टर की अपॉइंटमेंट उनकी देखरेख में सब कुछ  होता चला गया।पैसे ट्रांसफर करने हो किसी भी व्यक्ति से मिलने के लिए नहीं जा पाने पर फोन से वार्तालाप हो सब सहज होता गया डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाला वह कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य है सशक्त समाज और अर्थव्यवस्था को एक डिजिटल रूप देना।उसका उद्देश्य कृषि व्यापार मंडी भाव सरकारी योजनाओं की जानकारी हम इंटरनेट के जरिए हर जगह देश और गांव में पहुंचा पाए।उसका उद्देश्य था हर नागरिक के पास स्मार्टफोन होना।डिजिटल बैंकिंग में मोबाइल आपका वैलेट है इसके अलावा पीओएस मशीन आरटीजीएस एनईएफटी एंपावर उसी श्रृंखला की अगली कड़ी में आता है जो इसकी विशेषताएं अपने में समेटे हुए हैं।विज्ञान के इस अद्भुत चमत्कार ने घर-घर में पैंठ जमा ली है और हम  अपने आप को उस मायावी तारों के जाल में फंसा हुआ महसूस करते हैं जिससे निकलना असंभव सा है डिजिटल बैंकिंग करते वक्त हमें कुछ सावधानियां बरतनी होगी 

अपनी और ग्राहकों की लापरवाही के कारण ग्राहकों की गोपनीय सूचनाओं के चोरी होने वह उसे गलत व्यक्तियों के हाथ में पड़ने का डर बना रहता है वित्तीय सूचनाओं का चोरी होना,कार्ड का क्लोन तैयार करना,चेक चोरी होना,नकली चेक बनाना, पिन का गलत इस्तेमाल,आए दिन समाचार पत्रों में इस तरीके के मामले आते ही रहते हैं और वह हमें इन मामलों के द्वारा आगाह करते रहते हैं कि हम ऐसी गलती ना करें समय समय पर जागरूकता अभियान हमारे बैंकों के द्वारा,सरकारी संस्थाओं के द्वारा समय-समय पर चलाये जाते है और मीडिया के द्वारा भी हर बार यह कहा जाता है कि अपना सीवीवी नंबर अपना पासवर्ड किसी से साझा ना करें 

साइबर कैफे में डिजिटल बैंकिंग ना करें।एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कोई भी ट्रांजेक्शन करने से पहले सुनिश्चित कर लें 

कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मौजूद है या नहीं हैकर्स अधिकतर वायरसों के जरिए आप के खातों को हैक कर लेते हैं खाते की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं।आप कभी भी अपना पासवर्ड किसी से साझा न करें उसे याद रखें या कहीं और लिख कर रखें लेकिन कंप्यूटर या मोबाइल पर इसे सेव ना करें।लॉटरी व पुरस्कारों के झांसे से बचें अति शीघ्रता से पैसे कमाने की लालच से बचें क्योंकि कोई भी कंपनी कोई भी व्यक्ति एस एम एस के द्वारा आप को रातों-रात अमीर नहीं बना सकता इसलिए इस बात को ध्यान रखें । बैंक का अधिकारी बनकर जो ठगने आ जाते हैं तो उनसे भी सावधान रहें इसमें कई तरीके के और भी धोखाधडी होती है 

फिशिंग यह एक प्रचलित धोखाधड़ी में आता है ईमेल के माध्यम से किया जाने वाला ऐसा साइबर क्राइम जिससे अपराधी द्वारा पीड़ित व्यक्ति को फर्जी ईमेल टेलीफोन टेक्स्ट आदि के जरिए संपर्क किया जाता है अटैक कर मालीशियस लिंक या अटैचमेंट डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए इ-मेल का उपयोग करते हैं साइबर क्रिमिनल्स में        फिशिंग अत्यंत लोकप्रिय है क्योंकि कंप्यूटर के डिफेंस को तोड़ने की कोशिश करने के बजाए इस ईमेल पर माल मालीशियस लिंक भेज कर किसी को फसाना आसान सा हो जाता है इसलिए ऐसा करते हैं इसी में सोशल नेटवर्क एस एम एस मैसेजेस आदि शामिल हैं 

इसके अलावा पोंजी स्कीम

 जो एक ऐसा घोटाला है जो असाधारण उच्च रिटर्न का वादा करके निवेशकों को लुभाता है यह एक प्रकार की धोखाधड़ी है जो मौजूदा निवेशकों को इन्वेस्टर से एकत्र किए धन का एक बड़ा हिस्सा भुगतान कराता है और आगे चलकर यह रिटर्न काल्पनिक हो जाती है और पूरी स्कीम इन्वेस्टर्स का पैसा लेकर डूब जाती है अतः ऐसी योजनाओं में इन्वेस्ट करने से पहले जांच लें योजना सेबी के पास रजिस्टर्ड है या नहीं इसमें और भी ध्यान देने योग्य बातें हैं।अपना ओटीपी किसी से साझा ना करें ,अपना कार्ड नंबर  सीवीवी नंबर पिन किसी को ना दे ना ही कभी किसी फोन कॉल एसएमएस कार्ड का विवरण साझा करें यदि आप एक पुराने कार्ड का उपयोग कर रहे हैं तो स्मार्ट चिप पहले कार्ड में अपडेट करें एटीएम का उपयोग करते समय पिन को अंकित करने से पहले कृपया की पैड को अपने हाथ से ढकने का प्रयास करें यह किसी को भी छिपे हुए कैमरे का उपयोग करके इनको रिकॉर्ड करने से रोक देगा बैंक को नए डेबिट या क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए अनुरोध करें यदि आपका कार्ड खो गया है तो तुरंत उसकी सूचना बैंक को दें साथ में एफ आई आर भी रजिस्टर कराएं आइंस्टीन के कथनानुसार 

 हर कठिनाई में अवसर  निहित होता है बस तलाशना मात्र होता है ,हम सब मिलकर उसे  तलाशें और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सतर्क रहें।कहते हैं ना जो चौकन्ना वहीं स्याना चौकन्ना रहते ही अपनी और हम आपकी करोड़ों  लोगों की धन की हानि होने से बचा सकते हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आज वीर बंदा वैरागी के जन्मदिन पर उनके बलिदान को नमन करने की आवश्यकता है । उनका जन्म 27 अक्टूबर 1670 को पुंछ, जम्मू कश्मीर में हुआ था । उन्होंने मुगल सल्तनत को कड़ी टक्कर दी और हिन्दुओ की रक्षा करते बलिदान हो गए उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए दबाव लालच दिए गए अनेक यातनाओं के बावजूद उन्होंने हिन्दू धर्म नहीं छोड़ा।वीर बंदा वैरागी का अप्रितम बलिदान सदियों तक प्रेरणा देता रहेगा ।

मुख्य अतिथि रमा चावला व सी ए प्रवीन रेलन ने भी डिजिटल बैंकिंग पर प्रकाश डाला ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यक्रम अत्यंत लाभकारी रहा।

गायिका प्रवीन आर्या, दीप्ति सपरा, रजनी गर्ग,रजनी चुघ, रविन्द्र गुप्ता,किरण सहगल, प्रवीना ठक्कर,सुखवर्षा सरदाना, जनक अरोड़ा ने मधुर भजन सुनाये ।


दीपावली मेला एवं पीएम स्व निधि महोत्सव रामलीला मैदान कवि नगर में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा दीपावली मेला एवं पीएम स्व निधि महोत्सव रामलीला मैदान कवि नगर में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए आज अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार जी द्वारा पार्षद मनोज गोयल जी  को इस अवसर पर आने के लिए  आमंत्रित किया गया माननीय महापौर आशा शर्मा जी और  नगर आयुक्त महेंद्र तवर जी को धन्यवाद करते हुए पार्षद  मनोज गोयल ने कहा यह निगम की एक अच्छी पहल है दीपावली के अवसर पर ऐसे आयोजन को करने से इन लोगों का सम्मान बढ़ेगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जो पहल पथ विक्रेता की मदद के लिए गई है  उससे उनका भी उत्साह और बढ़ेगा उनके रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी इस अवसर पर जोनल प्रभारी सुनील राय सुधीर शर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे

महामाया स्टेडियम में वीर बंदा सिंह बहादुर जी की जयंती के पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महामाया स्टेडियम में वीर बंदा सिंह बहादुर जी की जयंती के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गाजियाबाद के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें हर श्रेणी में आए प्रथम द्वितीय और तृतीय भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया प्रत्येक वर्ग अंडर 16 एवं अंडर 20 एवं रिले रेस में प्रथम पुरस्कार रू.3100 द्वितीय पुरस्कार रू.21 00 और तृतीय पुरस्कार रुपए 1100 एवं स्मृति चिन्ह मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा माननीय श्री अतुल गर्ग राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर सुखविंदर सोम क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा भारतीय जनता पार्टी सौरभ जायसवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा भाजपा कपिल वशिष्ठ पार्षद रीना भाटी चेयरमैन खोड़ा योगेश भाटी एवं कार्यक्रम संयोजक गौरव चोपड़ा एवं उनकी संयोजन टीम के द्वारा सफल आयोजन किया गया जिसमें राहुल गिरी मोहित जायसवाल आकाश सैनी ऋषभ तिवारी संदीप चौरसिया तेजिंदर सिंह आशीष बंसल नमन तनेजा दीपक कश्यप आदि प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Wednesday, 27 October 2021

ग्राहकों को त्वरित ऋण उपलब्धता हेतु ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजित



देवेन्द्र तौमर— समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति उत्तर प्रदेश के दिशानिर्देशानुसार देश के समस्त जिलों में ग्राहकों को त्वरित ऋण उपलब्धता हेतु ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस बैठक में बैंक ऑफ इंडिया के ग़ाज़ियाबाद के आंचलिक प्रबंधक श्री मनोज कुमार एवम् उप आंचलिक प्रबंधक श्री ओम् प्रकाश लाल के नेतृत्व में ज़िला गौतम बुध नगर की ग्रामीण ऐवम शहरी शाखाओं द्वारा जिला स्तर पर आयोजित ग्राहकों के साथ संवाद (CUSTOMER OUT REACH) में भाग लिया। 

इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में बैंक ऋण के रिटेल और एमएसएमई सेक्टर में नए प्रस्ताव की स्वीकृति के साथ-साथ एनपीए की कमी, कासा जमा में वृद्धि हेतु विशेष अभियान भी चला रहे हैं। बैंक के अधिकारियों ने ग्राहकों को खुदरा ऋण, एमएसएमई ऋण तथा जमा उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। 

ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम ग्राहक संवाद का आयोजन श्री अनिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री बजरंग लाल गुप्ता, चेयरमेन, जीएनआईओटी एवं विशिष्ट अतिथि  के रूप में श्री अभय कुमार, महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय दिल्ली उपस्थित रहें। 

सभी बेंक़ो को 100 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्श बैंकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं 400 से ज्यादा ऋण स्वीकृत किया गया एवं मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों से स्वीकृति प्रमाण पत्र कार्यक्रम में प्रदान किए गए। बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री वेद रत्न भी उपस्थित रहें। 

इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया ने 35 करोड़ का ऋण मंजूर किया जिसमें से कृषि क्षेत्र में 20 करोड़ के ऋण का वित्तपोषण किया ।