आपसी समन्वय बनाकर योजना से पात्रों को लाभान्वित करें सम्बंधित विभाग: मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक गाजियाबाद। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशानुरूप पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत सभी हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को विश्वकर्मा के रूप में सफलता पूर्वक चिन्हित कर एक अलग पहचान दिलाना हेतु दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। विश्वकर्माओं को उनके परंपरागत कार्य के अनुसार उनके कौशल को उन्नत करने हेतू प्रशिक्षित करना है। सभी विश्वकर्माओं को गारण्टी फ्री/कोलैट्रल लोन कि सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के अन्तर्गत कारपेन्टर, बोट मेकर, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, टूलकीट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया चटाई झाडू बनाने वाले, गुडिया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले 18 श्रेणीयों के लोगों को इस योजना के लिए चुना गया है। योजना की पात्रता के लिए सभी हस्तशिल्पी / कारीगर जो अधिसूचित