Posts

Showing posts from August, 2023

शांति व प्रेम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया: पंचम चौधरी

Image
साहिबाबाद। वार्ड 40 के लोकप्रिय पूर्व पार्षद पंचम चौधरी ने अपने आवास पर रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया और अपनी बहनों से राखी बंधवाई। इस अवसर पर बहन बबिता पंवार, प्रमिला राणा, गीता चौधरी, कुशुम चौधरी, कोशल्या, रेखा, संतोषी आदि बहनों ने पंचम चौधरी को बहुत आशीर्वाद दिया।

योग,यज्ञ एवं रक्षा सूत्र समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

Image
यज्ञोपवीत के त्रिसूत्र ऋषि,देव और पितृ ऋणों के प्रतीक- महेन्द्र भाई संस्कारित युवा ही देश का भाग्य बदलेंगे -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद, पतंजलि योग समिति एवं वेलनेस सेन्टर तथा आर्य समाज गोविंदपुरम के तत्वावधान में महंत स्वामी जीवनऋषि जी महाराज के सानिध्य में प्राचीन सिद्धपीठ श्री बालाजी मनोकामना धाम मन्दिर,मधुबन बापूधाम गाजियाबाद में आचार्य महेन्द्र भाई के ब्रह्मत्व में यज्ञ संपन्न हुआ। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बच्चों को यज्ञोपवीत धारण कराए गए। उन्होंने कहा कि यज्ञोपवीत ज्ञान ग्रहण करने का बाह्य चिह्न है। इसीलिए इस समय जिन लोगों ने यज्ञोपवीत नहीं धारण किया हुआ है, उन्हें नया यज्ञोपवीत धारण करना चाहिए। अर्थात इस बात का संकल्प करना चाहिए कि वे अज्ञान,अंधकार से बाहर निकलेंगे और और ज्ञानवान होकर परिवार, समाज,राष्ट्र को प्रकाशित करेंगे। जिन लोगों ने यज्ञोपवीत धारण किया हुआ है,उन्हें पुराने यज्ञोपवीत को उतारकर नया धारण करना चाहिए। अर्थात् इस बात का संकल्प करना चाहिए कि वह अपने जीवन में स्वाध्याय और यज्ञ को कभी नहीं छोडेंगे। विशेषकर यज्ञोपवीत में तीन धा

केन्द्रीय राज्यमंत्री जरनल वी.के.सिंह की अध्यक्षता में ​दुर्गावती सभागार में देखा गया माननीय मुख्यमंत्री जी का संजीव प्रसारण

Image
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बांटे गये सर्टिफिकेट केन्द्रीय राज्यमंत्री जरनल वी.के.सिंह, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीसीपी निपुण अग्रवाल ने कन्याओं से बंधवाई कलाई पर राखी गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री एवं सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विकास भवन के प्रांगण में माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री एवं सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह के आगमन पर उन्हें गॉड आॅफ आॅनर से सम्मानित करते हुए सलामी दी गयी। सभागार में जिलाधिकार श्री राकेश कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पौधा भेट कर माननीय मंत्री जी को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाइव प्रसारण देखा गया। लाइव प्रसारण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने कन्याओं से अपनी कलाई पर राखियां बंधवाई और कन्याओं को उपहार भेंट किये। मुख्यमंत्री जी के द

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी (डी०सी०डी०सी०) की बैठक सम्पन्न

Image
समिति के लोग आपसी समन्वय बनाकर जल्द पूर्ण करें कार्य: जिलाधिकारी गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी (डी०सी०डी०सी०) की बैठक सम्पन्न हुई। सहकारिता आन्दोलन को जमीन स्तर पर सुदृण करके मजबूत एवं मा० प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि के उद्देश्य को सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं श्री बी०एल०मीणा, प्रमुख सचिव सहकारिता लखनऊ के क्रम में जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक में पिछली बैठक की बिन्दुओं के परिपालन की समीक्षा गयी। राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस को अद्यतन और नियमित किया जाना के बारे में चर्चा हुई। राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस से विश्लेषण के अनुसार बहुउद्देशीय पैक्स / प्राथमिक डेयरी / मत्स्य सहकारी समितियों को बनाने के लिये डाटाबेस से भिन्नता (जीपीए) के आधार पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए सम्बंधित विभाग को आदेशित किया गया। जिले की सभी पंचायते / गांव बहुउद्देशीय पैक्स या प्राथमिक डेयरी / मत्स्य पालन सहकारी समितियाँ जैसा भी मामला हो, द्वारा आच्छादित क

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Image
विभागीय लापरवाही से होने वाले सड़क दुर्घटना का अंजाम भुगतेंगे सम्बंधित अधिकारी: जिलाधिकारी सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जन-जागरूकता अभियान चलायें सभी विभाग: जिलाधिकारी सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढ़ामुक्त बनाये सम्बंधित विभाग: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में एन०एच०ए०आई० की ओर से किसी भी प्रतिनिधि द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने के कारण समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय द्वारा रोष व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये।  सदस्य-सह सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति से सम्बन्धित निगरानी परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, एन०एच०ए०आई०. स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा की जाती है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की नवीन संरचना के अनुसार लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को सदस्य सचिव बनाया गया है और समित

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

Image
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में  जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन गाज़ियाबाद में आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बैठक के प्रारंभ में परवरिश केयर संस्था का प्रस्तुतीकरण कराया। परवरिश केयर संस्था हिंडन विहार प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प में कार्य कर रही है और संस्था शैक्षिक संवर्धन के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण और रोचक विधियों द्वारा शिक्षण को जनपद में संचालित करने के लिए प्रयासरत है। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो की मासिक समीक्षा बैठक के  अंतर्गत महोदय द्वारा अगस्त माह में परियोजना से प्राप्त हुए समस्त पत्रावली और उसके अनुपालन की आख्या चाही गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ पी यादव जी ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओ के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया।   जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चल रहे शैक्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत खान एकेडमी और आईआईटी गांधीनगर द्वारा संचालित ई पाठशाला की साप्ताहिक रिपो

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पी0एम0 विश्वकर्मा योजना की बैठक सम्पन्न

Image
आपसी समन्वय बनाकर योजना से पात्रों को लाभान्वित करें सम्बंधित विभाग: मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक गाजियाबाद। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशानुरूप पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत सभी हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को विश्वकर्मा के रूप में सफलता पूर्वक चिन्हित कर ​एक अलग पहचान दिलाना हेतु दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।  विश्वकर्माओं को उनके परंपरागत कार्य के अनुसार उनके कौशल को उन्नत करने हेतू प्रशिक्षित करना है। सभी विश्वकर्माओं को गारण्टी फ्री/कोलैट्रल लोन कि सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के अन्तर्गत कारपेन्टर, बोट मेकर, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, टूलकीट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया चटाई झाडू बनाने वाले, गुडिया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले 18 श्रेणीयों के लोगों को इस योजना के लिए चुना गया है। योजना की पात्रता के लिए सभी हस्तशिल्पी / कारीगर जो अधिसूचित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धुओं की बैठक सम्पन्न

Image
विद्युत कटौती की समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाये: जिलाधिकारी जिलों की मुख्य सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त बनाया जाये: जिलाधिकारी ईएसआई हॉस्पिटल और डिस्पैंसरियों का निरीक्षण कर ​रिर्पोट भेजी जाये: राकेश कुमार सिंह गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित उद्योग बंधुओं ने बिजली की कटौती, जल निकासी, ई0एस0आई0, गड्ढ़ा युक्त सड़कों सहित अन्य समस्याओं से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा पिछले कुछ महीनों से बिजली की लगातार कटौती हो रही है यदि इसमें ​​विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कोई शरारत है या भ्रष्टाचार पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिन साइडों एवं फिडरों में बिजली की समस्यायें आ रही है उन्हें नोट कर लिया जाये और अगली बैठक होने से पूर्व ही समस्याओं का निदान किया जाये। यदि ऐसा नहीं पाया गया तो अगली बैठक में जोन के एसडीओ और जेई को बैठक में हाजिर जवाबी के ल

डबल इंजन की सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ, आपदा से पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद की जाएगी: मुख्यमंत्री

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोण्डा की तहसील कर्नलगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।  मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करते हुये कहा कि डबल इंजन की सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। आपदा के समय में पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद की जाएगी। राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों, राजस्व विभाग की टीम, शैक्षिक संस्थानों और स्वयंसेवी संस्थाओं व संगठनों के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचा रही है।  बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत किट में दैनिक उपयोग की सामग्री को शामिल किया गया है। इसमें 10 किलोग्राम आटा, 10 किलोग्राम चावल, 10 किलोग्राम आलू, 02 किलोग्राम अरहर दाल, 01 किलोग्राम नमक, हल्दी, मिर्च, धनिया व सब्जी मसाले, 01 लीटर रिफाइण्ड तेल, 05 किलोग्राम लाई, 02 किलोग्राम भुना चना, 01 किलोग्राम गुड़, 10 पैकेट बिस्किट, माचिस-मोमबत्तियां, साबुन, तिरपाल आदि शामिल है।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सूखा या अतिवृष्टि

दीन दयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत ई0एस0टी एंड पी0 मे टीवी प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को बैंक से ऋण दिलाने हेतु दी जानकारी

Image
गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय के दिए गए निर्देशों के क्रम में दीन दयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत ईएसटी एंड पी में टीवी प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को फीडबैक हेतु विकास भवन गाजियाबाद में एकत्रित किया गया। जिसमे गाजियाबाद, लोनी, मोदीनगर एवं मुरादनगर मैं फैशन डिजाइनिंग ब्यूटीशियन एवं इंश्योरेंस एजेंट में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थी उपस्थित रहे। लाभार्थियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2020—21 में प्रशिक्षण लिया गया एवं कुछ प्रशिक्षित लाभार्थी द्वारा प्रशिक्षण लेने के उपरांत अपना स्वयं का रोजगार किया जा रहा है तथा कुछ इच्छुक लाभार्थियों को रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत मुद्रा एवं स्वरोजगार कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई तथा अपने व्यवसाय हेतु आवेदन पत्र को डूडा कार्यालय में जमा करने हेतु बोला गया , एलडीएम द्वारा बैंक से चल रही सभी योजना के बारे में लाभार्थियों को अवगत कराया गया और इच्छुक लाभार्थियों को बैंक से ऋण दिलाने हेतु अवगत कराया गया। सभागार में डीडीओ, डीसी स्किल, पीओ डूडा, एलडीएम, संस्था प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित विभाग अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सांसद रोजगार मेला का हुआ सफल आयोजन, माननीय केन्द्रमंत्री श्री पीयूष गोयल और उप​—मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की शिरक्त

Image
प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टी सोच का ही परिणाम है कि जो आज भारत चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है: माननीय केन्द्रमंत्री श्री पीयूष गोयल मोदी जी और योगी जी के कुशल नेतृत्व में देश—प्रदेश लगातार नये—नये आयाम गढ़ रहा है: उप—मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रोजगार मेला में लगभग 5100 अभियार्थियों द्वारा पंजीकरण व लगभग 207 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया: राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल अग्रवाल गाजियाबाद। एच0आर0आई0टी0 कैम्पस, मुरादनगर में राज्यसभा सांसद माननीय डॉ.अनिल अग्रवाल जी द्वारा सांसद रोजगार मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री पीयूष वेदप्रकाश गोयल कैबिनेट मंत्री (कपड़ा मंत्री, वाणिज्य और उद्योग मंत्री और उपभोक्ता मामले, खाद्य, सार्वजनिक वितरण मंत्री) और माननीय उप—मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में माननीय श्री पीयूष वेदप्रकाश गोयल कैबिनेट मंत्री और माननीय उप—मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी को सर्वप्रथम गॉड आॅफ आॅनर देकर सलामी दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं अति​थियों को श्री अंजूल अग्रवाल वॉईस चेयरमैन​ ए

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत खेलो का आयोजन

Image
गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वाधान में आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर ग्राम  ढींडार ब्लॉक  मुरादनगर में  एथलेटिक्स खेलो का आयोजन किया गया ।   इस अवसर पर  नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार  ने बताया  गावों में असीम प्रतिभा है इन्हे केवल मंच की जरूरत है। हमे ध्यानचंद जी के जन्म दिन को  खेलो अपने जीवन  में अपना के आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए । इस अवसर पर सभी लोगों ने जीवन में स्वस्थ रहने के लिए फिट इंडिया  की शपथ भी ली।  श्री जगराज सिंह पूर्व डीएसपी उत्तर प्रदेश पुलिस,  कबड्डी  कोच  तथा  इंटरनेशनल प्लेयर और कोच ने बताया की खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग होना चाहिए । पहले खेलों को सिर्फ मनोरंजन के रूप में लिया जाता था लेकिन आज खेल व्यावसायिक रूप तथा अच्छी खासी सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक बन गए हैं अतः युवाओं को आगे आकर के खेलों में अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए । 2 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान श्री राजा,  द्वितीय स्थान श्री उज्जवल  और तृतीय स्थान रुद्राक्ष शर्मा  ने प्राप्त

स्व० मेजर ध्यान चन्द्र के जन्मदिवस पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित, जिला खेल कार्यालय द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कर मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

Image
गाजियाबाद। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के आदेश पर जिला खेल कार्यालय द्वारा महामाया स्पोर्टस स्टेडियम, गाजियाबाद में हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द्र के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 से 29 अगस्त, 2023 तक महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही विभिन्न खेलों की जूनियर बालक/बालिका वर्ग में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द्र के जन्मदिवस दिनांक 29 अगस्त, 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। 14 वर्षीय बालक जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में टीमों ने का प्रतिभोग किया इसके चलते आज प्रतियोगिता का सेमीफाईनल व फाईनल मैच खेले गये। मुख्य अतिथि के रूप में एआरटीओ श्री रावेन्द्र सिंह और जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर उपक्रीडाधिकारी सुश्री पूनम विश्नोई द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर व बैच लगाकर सम्मानित किया गया तथा प्रतियोगिता का संचालन उपक्रीड़ाधिकारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए -हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द्र जी का संक्षिप्

नवनिर्मित कक्षा कक्षों का बीएसए ने किया उद्घाटन, खेल दिवस पर बीएसए ने दिलाई बच्चों को खेल प्रतिज्ञा

Image
गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के रजापुर ब्लॉक के डासना न्याय पंचायत के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर सिकरोड़ा में नवनिर्मित दो नए कक्षा कक्ष बनकर तैयार होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव जी द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन करते हुए खान शिक्षा अधिकारी राजपुर श्री सर्वेश कुमार ग्राम प्रधान श्री मुकम्मल, एस आर जी पूनम शर्मा, प्रधान अध्यापक लुकमान जी भी उपस्थित रहे । उद्घाटन के साथ-साथ आज ही खेल दिवस के उपलक्ष्य में लगभग 650 बच्चों और समस्त उपस्थित जनों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई। शपथ ग्रहण कराने के साथ ही मेजर ध्यानचंद के जीवन के विषय में जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवन से जुड़ी बातें बताकर बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया तथा सभी को नवीन कक्षा कक्षों के लिए बधाई दी । नवनिर्मित कक्षा कक्ष में आयोजित शैक्षिक का दीप प्रज्वलन कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में शुभारंभ किया ।शिक्षिका मयंका और शालिनी में मधुर कंठ से सरस्वती वंदना का गायन किया। शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रिजवान राणा ने मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा संगठन के

रोजगार के नए हब के रूप में स्थापित होगा बुंदेलखंडः सीएम योगी

Image
झांसी/लखनऊ। अब तक भले ही बुंदेलखंड का नौजवान नौकरी के लिए बुंदेलखंड से बाहर का रुख करता रहा होगा, लेकिन डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ जब यहां पर औद्योगिक दृष्टि से विकसित क्षेत्र बनेगा तो दुनिया कार्य करने के लिए झांसी और बुंदेलखंड में आएगी। यह नौकरी और रोजगार के नए हब के रूप में स्थापित होगा। ये जो क्षेत्र विकसित हो रहा है इसमें एक तरफ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे है तो दूसरी तरफ कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग और इसके बीच में बनेगा एक नया एयरपोर्ट जो झांसी के विकास को एक नई ऊंचाई देगा। बुंदेलखंड पहला क्षेत्र होगा जिसके पास दो-दो एयरपोर्ट होंगे। एक एयरपोर्ट झांसी में और एक चित्रकूट में। ललितपुर में भी फार्मा पार्क नई गति पकड़ रहा है। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर झांसी में 2,009 करोड़ रुपए की 100 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास एवं हॉकी ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान एवं हॉकी मैच का शुभारंभ करते हुए  कहीं। इससे पूर्व सीएम योगी ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही हॉकी संग्रहालय का उद्घाटन व अवलोकन भी किया।