Posts

Showing posts from December, 2021

सीईओ सेमवाल की शानदार विदाई बनी यादगार

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज    नरेन्द्रनगर। टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल का स्थानांतरण हरिद्वार होने पर यहां स्थित शहीद भगत सिंह नेगी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षा विभाग के अनेकों संगठनों ने उनके सम्मान में एक शानदार विदाई समारोह आयोजित कर यादगार बना दिया।    शिक्षा के हर क्षेत्र में अपनी विद्वत्ता के लिए पहचाने जाने वाले श्री सेमवाल के सम्मान में यह विदाई समारोह राजकीय शिक्षक संघ,माध्यमिक शिक्षक संघ,मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित किया गया था।   समारोह में श्री सेमवाल का फूल-मालाओं से स्वागत करने के साथ ही, विदाई/अभिनंदन पत्र भेंट कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक एक चिरस्मरणीय विदाई देकर यादगार बनकर रह गयी।   इस विदाई समारोह की खास बात यह रही कि शिक्षा से जुड़े जनपद के सभी संगठनों द्वारा अपनी भव्य विदाई समारोह में बोलते हुए जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल का यह संबोधित एक बार फिर से सभी के लिए मार्मिक व ज्ञान वर्धक साबित हुआ।    अपनी विदाई समारोह में श्री सेमवाल ने कहा कि एक दूसरे से सीखने-सिखाने,समझने-समझाने के

पंजाबी सभा ग़ाज़ियाबाद द्वारा शहीदी दिवस का हुआ आयोजन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। पंजाबी सभा ग़ाज़ियाबाद ने इंदिरापुरम में गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चार साहिबज़ादों की याद में शहीदी दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष हरमीत बक्शी, महामंत्री मनबिर भाटिया, कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा, सचिव नरेश अरोरा, सतीश अरोरा, विनोद भल्ला, तेजिंदर सिंह, परेमपाल सिंह, गीतिका नारंग तरवीन, कोमल आदि मौजूद रहे।

वीरेन्द्र यादव ने पण्डित महामना मदन मोहन मालवीय नि:शुल्क पुस्तकालय में की पुस्तकें भेंट

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। जिला महासचिव एडवोकेट वीरेन्द्र यादव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद ने पण्डित महामना मदन मोहन मालवीय नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय में एनसीआरटी क्लास 6 से 12 तक की, प्रतियोगी छात्रों के लिए उच्च सरकारी सेवाओं की, उच्च शिक्षा, कानून और न्यायाधीश की तैयारी, क्यूश्चन बैंक की 6, तथा तीन दर्जन से अधिक पुस्तकें 5/65 वैशाली, साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में भेंट की। और कहा कि “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय और प्रेरणादायक काम कर रहा है, इस संस्था द्वारा 6 नि:शुल्क पुस्तकालय और वाचनालय संचालित हो रहे हैं। हमारी संस्था का उद्देश्य हर वर्ग में ज्ञान की गंगा का प्रवाह करना है, संस्था चाहे कितनी ही मूल्य की पुस्तक की मांग छात्रों द्वारा की जाती है, समय से अविलम्ब उपलब्ध कराती है, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट शिक्षा के माध्यम से सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहा है। तथा आर्थिक रूप से संवृद्धि प्राप्त लोगों को सन्देश दे रहा कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अपना अमूल्य योगदान दें। समाज के जिन वर्गों में शिक्षा का प्रसार

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने विशाल जन-सभा को किया सम्बोधित

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने जवाहर पार्क शहीद नगर में एक विशाल जन-सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के शासन में ठगा महसूस कर रही है, सामन्तवादी ताकतें गरीब जनता पर हर तरह का जुल्म कर रही है, माफिया और असामाजिक तत्व खुले घूम रहे है, जनता के साथ अन्याय, अत्याचार कर सद्भाव, भाईचारे को तार-तार कर रहे है, बहन, बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है, उत्तर प्रदेश शासन, प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है, जिन पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा है वह सरकार के सुरक्षा कवच बने हुए है, चाहे हाथरस की घटना हो या किसानों पर जीप चढ़ा हत्या करने का मामला बचाव में शक्ति लगा रहे है, पाखण्डी, अन्धविश्वासी और झूठ फ़ैलाने वाली ताकतों पर सरकार का नियंत्रण नहीं रहा, संविधान और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा, उत्तर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण छात्र, युवा, व्यापारी, मजदूर, किसान, रेहड़ी-पटरी, खोमचे वाले, छोटे दुकानदार संकट का सामना कर रहे है, हद तो तब होती है, जब शांतिपूर्ण प्रदर्शन और धरना देने वाले लोगों पर अब अपनी जा

फौजी अफसर के आदेश पर नरेंद्रनगर-डौर मोटर मार्ग बंद

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज    नरेन्द्रनगर। नगर के बखरियाणा स्थत आर्मी बटालियन के अधिकारी द्वारा नरेंद्रनगर -डौंर मोटर मार्ग को क्षेत्र के ग्रामीणों की आवा-जाही के लिए बंद किये जाने से गुस्साये ग्रामीणों ने आगामी 30 दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी दी है।  पीढ़ी दर पीढ़ी रोड का उपयोग कर रहे ग्रामीणों का रास्ता आर्मी द्वारा बंद किये जाने से ग्रामीणों की दिक्कतें बेहद बढ़ चुकी हैं। आर्मी के इस रवैये के खिलाफ चार दिन पहले क्षेत्र के 6 गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर उक्त रोड खुलवाने की मांग की थी,मगर इसका हल अभी तक नहीं निकल पाया। बेनतीजा रहे मसले को हल करने के मकसद से अब गुस्साए ग्रामीणों ने आदोलन का रुख अख्तियार करने का मन बना लिया है।  आगामी 30 दिसंबर को ग्रामीणों ने यहां अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने की चेतावनी दे डाली है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा है।  बता दें कि विगत कई वर्षों से नरेंद्रनगर के समीपवर्ती आधा दर्जन गांव के ग्रामीण नरेंद्रनगर -डौर मोटर मार्ग से अपने गांवों को जाते हैं। जिसमें से 2 दर्

वीरेन्द्र यादव के समर्थन में विशाल जन-सभा का आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट भावी प्रत्याशी साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र के समर्थन में विशाल जन-सभा का आयोजन किया, सभा की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के उ0प्र0 सचिव बाबू सिंह आर्य ने की, आयोजन राजेश यादव तथा गणमान्य निवासियों, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संचालन साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष अवतार सिंह काले ने किया। सभा को अंशु ठाकुर महानगर छात्र सभा, महिला सभा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेवी चौधरी, राजेश यादव, अरविंद यादव, ने भी सम्बोधित किया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव भी सभा में शामिल रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री जी की जन-विश्वास यात्रा कल गाजियाबाद में थी, मै यह पूछना चाहता हूँ कि आपने उत्तर प्रदेश में ऐसा कौन सा अनुकरणीय कार्य कर दिया कि जनता आप पर विश्वास करे, भारतीय जनता पार्टी ने जनता का पूरी तरह विश्वास खो दिया, कोरोना काल में न जनता को बेड मिला, न आ

रोशन रतूड़ी ने कृषि मंत्री का जताया आभार

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज    नरेन्द्रनगर। भारतीय राजनीति के गौरव व भारत को विश्व पटल पर नई पहिचान दिलाने वाले यस्विशी प्रधान मंत्री अटल जी की जयंती के  अवसर पर ढालवाला मुनिकीरेती में आयोजित कार्यकर्म में बतौर मुख्य अतिथि पधारे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस ऐतिहासिक दिन पर ढालवाला मुनी की रेती के लिये विकास की अनेकों सौगात दी हैं।  उक्त आशय की जानकारी देते हुए ढालवाला मुनिकीरेती पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कई सौगातें दी हैं।  रतूड़ी ने पालिका क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से कृषि मंत्री का आभार जताया है।    पालिका अध्यक्ष ने बताया कि  कृषि मंत्री ने 1.4 84 करोड़ की धनराशि,ऊपर वाला ढालवाला में बंध के निर्माण का शिलान्यास कर स्वीकृती प्रदान की है,ताकि 14 बीघा कुसुम भारती स्कूल से राजीवग्राम होते हुए ऊपर ढालवाला से एसबीआई बैंक ढालवाला तक एक रिंग रोड का निर्माण किया जा सके।  पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा इससे हमारे इस क्षेत्र का विकास होने के साथ-साथ खास व नया आकर्षक लुक दिख

देश भक्ति, समाज सेवा तथा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास मालवीय जी का मूलमंत्र था: रामदुलार यादव/ वीरेन्द्र यादव

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता   साहिबाबाद। करुणा, दया, सद्भावना की प्रतिमूर्ति, महान मनीषी, उच्चकोटि के वक्ता, प्रखर अधिवक्ता, मूर्धन्य साहित्यकार, बेजोड़ पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न महामना  पण्डित मदन मोहन मालवीय बहुमुखी प्रतिभा के धनी का जन्म-दिवस समारोह समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह काले ने किया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने, संचालन छात्र सभा के महानगराध्यक्ष अंशु ठाकुर ने किया। कार्यक्रम “सद्भाव भाईचारा दिवस” के रूप में मनाया गया, मुख्य वक्ता समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव भी समारोह में शामिल रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि देश भक्ति, समाज सेवा तथा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास मालवीय जी का मूलमंत्र था, गाँधी जी के बाद ऐसा दूसरा व्यक्ति मालवीय जी जैसे मिलना दुर्लभ है, जिसने पूरा जीवन त्याग और बलिदान, दूसरों की भलाई के लिए

देश में व्याप्त विषमता को मिटाने के लिए हमें शिक्षित, स्वस्थ और आर्थिक रूप से सबल बनना होगा: एच0के0 चेट्टी/राम दुलार यादव

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। आशादीप फाउन्डेशन डी-81 शहीद नगर के निदेशक एच0के0 चेट्टी, मुख्य कार्याधिकारी ज्योति चेट्टी जी के दूरदर्शिता पूर्ण विचार ने भोपुरा कुटी क्षेत्र जनपद गाजियाबाद में बेसहारा, जरूरतमंद, कमजोर वर्गों में शिक्षा के प्रसार के लिए, छोटे बच्चों के लिए स्कूल निर्मित किया, जिसमे 2.5 साल से लेकर 5 साल के बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था है, विद्यालय का उद्घाटन लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष, शिक्षाविद राम दुलार यादव ने किया, शिक्षा के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, कढाई तथा महिलाओं के प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय, मैडम ज्योति चेट्टी जी ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों और प्रशिक्षण के लिए महिलाऐं भी उपस्थित रहीं। आशादीप फाउन्डेशन के निदेशक एच0के0 चेट्टी ने कहा कि संस्था लगातार तीन दशक से शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, कटिंग, कढाई का प्रशिक्षण नि:शुल्क समाज के कमजोर वर्गों में करती है, हमारा उद्देश्य है कि हम देश में व्याप्त विषमता को तभी मिटा सक

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास उत्तर प्रदेश में लड़ेगी अकेले चुनाव: जिला अध्यक्ष संजीव कुमार

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर को 12 जनपद पर उत्तर प्रदेश की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभी जिला अध्यक्षों एवं पार्टी प्रभारियों से आगामी चुनाव को लेकर सलाह मशवरा किया तथा सर्वसम्मति से फैसला लिया कि 2022 का चुनाव उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर ही लड़ा जाएगा तथा किसी भी पार्टी से हम गठबंधन नहीं करेंगे उन्होंने सभी प्रदेश के पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष को निर्देशित किया मेहनत और लग्न से पार्टी फैसला करके चुनाव लड़ेगी  और सभी एकमत होकर जी जान से चुनाव लड़ेंगे और हम अपने विधायक बनवा कर विधानसभा तक पहुंचाएंगे जिला अध्यक्ष ने बताया कि गाजियाबाद में भी मीटिंग करके सभी से सलाह मशवरा कर कर चुनाव लड़ने का निर्णय करेंगे और जो भी निर्णय होगा उसको हाईकमान तक पहुंचा कर उनके निर्देश का पालन करेंगे

हिमांशु चौधरी ने चौधरी साहब का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   साहिबाबाद। भारत के पांचवें प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर किसान घाट दिल्ली पर पुष्प अर्पित कर चौधरी साहब का जन्म दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्ड 40 से कई लोगों ने इसमें भाग लिया। हिमांशु चौधरी ने बताया चौधरी चरण सिंह जी देश के सबसे ईमानदार नेता के रूप में अपनी पहचान कायम की चौधरी चरण सिंह जी के द्वारा किए गए कार्य वास्तव में किसान हित के कार्य साबित हुए उनके द्वारा आज तक लिखी किताबें पढ़कर नवयुवक अपना मार्ग प्रदर्शित करते हैं उनके बारे में जितना बताया जाए कम है उनका नारा देश की उन्नति के खेत खलियान से होकर गुजरती है। इस मौके परमुख्य रुप से बबिन चौधरी, अतुल सिंह बिष्ट भाग लिया।

हमारा है हिन्दुस्तान

Image
हिंदी है हम वतन है हिंदी है अपनी शान हिंदी से ही सम्भव यारों होना समुत्थान कमर कस लो कुछ इसमे कर दिखाएंगे सारे जहाँ से अच्छा हमारा है हिन्दुस्तान सन्तरी बन मुज्तरीब इसकी झंकार से हम बुलबुले इसके यह हमारा गुलिस्तान चलती गन मशीनों के आगे सीना अड़ाना खून बहा दुश्मनों का कर देंगे यह ऐलान देश प्रेम से उन्मत होकर गाए वन्देमातरम मुल्क के वास्ते हथेली पे रखे अपनी जान हम उपासक ठहरे भारत माँ के सुन लेना इतिहास गवाह की उसके बेटे होते कुर्बान गोली पर गोलियां खाकर भी जी उठते है भारत का बच्चा बच्चा हिन्दू औ मुसलमान हिंदुस्तानी होकर हिंदुस्तान को मान देते है सर्वस्व निछावर कर लब पर होती मुस्कान अरविंद शर्मा Bsf dy com

ब्रह्माकुमारिज जोशीमठ द्वारा विभिन्न विद्यालयों में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम

Image
नितिश डबराल, समीक्षा न्यूज नेटवर्क जोशीमठ। नशा मुक्त उत्तराखंड करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज ईश्वरीय विश्व विद्यालय, जोशीमठ गढ़वाल ने  "मेरा उत्तराखंड, व्यसन मुक्त उत्तराखंड" अभियान के द्वारा समस्त गढ़वाल के जोशीमठ क्षेत्र को जागरूक करने हेतु सरकार द्वारा जनहित में पारित Covid-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए प्रोजेक्टर शो से आज हुई सेवााओं का पूरा व्योरा इस प्रकार से है।   जोशीमठ में 20/12/2021 को नशा मुक्ति जागरूकता की एक रिपोर्ट। 1. सरस्वती विद्या मंदिर, जोशीमठ में करीब 300 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए।                               2. स्वामी परवानंद विद्या मंदिर, जोशीमठ के 100 छात्रों और शिक्षकों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया।                                   3. सिंध्धार मोहल्ला में 40 लोगों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम।  विशेषज्ञ - बी. के. राजीव ने बताया कि राजयोग व्यक्ति के मन को सकारात्मक दिशा में ले जाने वाली एक विधि है। राजयोग तत्व दर्शन का सार यही है कि आप अपने मन बुद्धि एवं संस्कारों के स्वयं नियंता है राजयोग का केवल कुछ ही महीनों का अभ्यास व्य

आम आदमी पार्टी के लोनी विधायक प्रत्याशी डॉ.सचिन शर्मा का धूमधाम से मनाया जन्मदिन

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क लोनी। आम आदमी पार्टी लोनी विधानसभा 53 के प्रत्याशी डॉ सचिन शर्मा का बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जन्मदिन!  माननीय राज्यसभा सांसद संजय सिंह व दिलीप पाण्डेय विनय दर्जनों दिल्ली के मंत्री गण व विधायकों ने फोन करके व ट्वीट करके दी जन्मदिन की बधाई!  सुबह से ही लगातार आप के पदाधिकारीओ व कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग समय पर आकर अनेकों केक काटकर मनाया जन्मदिन सारा दिन गोपाल हॉस्पिटल पर कार्यकर्ताओं का जनसमूह देखने को मिला। वहीं पर रात्रि को नि:स्वार्थ समाज सेवक आरपी पाण्डेय समाज सेवकों के साथ पहुंचे गोपाल हॉस्पिटल  केक काटकर मनाया डॉ सचिन शर्मा का बड़े ही धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया। सचिन शर्मा ने सभी का किया धन्यवाद और कहा कि आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा विधायक बनने से पहले ही डॉ सचिन शर्मा ने शुरू किया शिक्षा पर कुछ कार्य लोनी के सरकारी स्कूलों में किताब कॉपी बच्चों को देने के लिए करेंगे तूफानी दौरा देखेंगे सरकारी स्कूलों का हाल उस पर करेंगे सुधार।

लोनी में अमन, शांति और आपसी भाईचारे का रहेगा माहौल : मदन भैया पूर्व विधायक

Image
अली खान नहटौरी समीक्षा न्यूज नेटवर्क लोनी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है। ऐसे में चुनावी माहौल में जहर घोलने वाले कुछ असामाजिक तत्वों का सक्रिय होना स्वाभाविक है। लोनी विधानसभा क्षेत्र में भी कुछ असामाजिक तत्वों ने  विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख भ्रमित करने वाली झूठी और बनावटी खबरों को सोशल मीडिया पर फैलाना शुरु कर दिया है। हालांकि इस तरह की अफवाहों को रोकने का काम तो पुलिस प्रशासन का है लेकिन हम लोनी क्षेत्र वासियों को भी चुनावी लाभ की बदनीयत से फैलाई जाने वाली किसी भी तरह की झूठी अफवाहों और भ्रामक खबरों से सावधान रहना होगा।     हमें लोनी के उस इतिहास को दोहराना होगा जब भले ही देश और प्रदेश के किसी भी कोने में किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक दंगे हुए हों लेकिन लोनी का इतिहास सदैव से अमन शांति और आपसी भाईचारे का रहा है। किसी भी देश, प्रदेश और शहर में विकास से भी ज्यादा महत्व वहां के आपसी सौहार्द और भाईचारे का रहता है जिसमें सब लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। हम सब को मिलकर लोनी क्षेत्र के अमन, शांति और भाईचारे को खत्म करने वाले असामाजिक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।

सुश्री मीनू त्रिपाठी कहानी संग्रह "आभार तुम्हारा" को 'नरेश मेहता सर्जना पुरस्कार हेतु चयनित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज लखनऊ। उप्र सरकार के अंतर्गत "उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ" द्वारा वर्ष 2020 के लिए हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में लेखन के लिए उनकी कृतियों के आधार पर सर्जना पुरस्कार श्रृंखला घोषित की गई। उसी क्रम में कहानी विधा के अंतर्गत सुश्री मीनू त्रिपाठी को "प्रभात प्रकाशन" से प्रकाशित उनके कहानी संग्रह "आभार तुम्हारा" को 'नरेश मेहता सर्जना पुरस्कार हेतु चुना गया।  पुरस्कार वितरण समारोह "उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ" में 09 दिसंबर 2021 को आयोजित होना था। किंतु सीडीएस बिपिन रावत के वायु दुर्घटना में निधन होने के कारण ऐन वक्त पर कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा।  अस्तु संस्थान की ओर से सुश्री मीनू त्रिपाठी, गौतमबुद्ध नगर(नोएडा) समेत अन्य  विधाओं के चयनित साहित्यकारों को डाक द्वारा सम्मानपत्र पुरस्कार राशि तथा अंगवस्त्र भेज कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। हम उनके साहित्य के क्षेत्र में योगदान का सम्मान करते हुए भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।

कौशांबी में पांच गाड़ियां घर घर से कूड़ा उठाने के लिए दी, क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने कहा— धन्यवाद

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद ने नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशीन द्वारा कौशांबी में पांच गाड़ियां घर घर से कूड़ा उठाने के लिए दी गई है क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा इन गाड़ियों को समाजसेवी एसआर सिंह द्वारा नारियल फोड़कर रवाना किया गाड़ियों के ड्राइवर को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनसे कहा कि कोई भी घर हर रोज बिना कूड़ा उठाए रह ना जाए मैं इसके लिए महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र तवर का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे क्षेत्र से इस कार्य की शुरुआत की इस अवसर पर कंपनी के मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव जयपुरिया के अध्यक्ष एसपी सिंह महासचिव शोभा रानी बरनवाल उदयगिरी से समाजसेवी रोहित सरीन कमल ओबरॉय भाजपा नेत्री पूजा मेहरा राजेंद्र गोयल रवि सहित क्षेत्र अन्य निवासी उपस्थित रहे।

शिक्षा से ही समाज में व्याप्त नफ़रत समाप्त होगी: वीरेन्द्र यादव/राम दुलार यादव

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जनपद गाजियाबाद द्वारा “भगवान बुद्ध नि:शुल्क पुस्तकालय और वाचनालय आश्रम रोड मेन मार्किट नंदग्राम गाजियाबाद के लिए उच्च शिक्षा तथा उच्च सेवा की तैयारी के लिए प्रतियोगी छात्रों के लिए कई दर्जन पुस्तकें भेंट की, उन्होंने कहा कि हम, आप, सभी छात्र, छात्रों तथा प्रतियोगी छात्रों के उज्जवल भविष्य की आशा व्यक्त किया है कि जब आप सरकारी सेवा में लगे तो इसी तरह जरुरतमंद की सेवा करेंगें। पुस्तक वितरण समारोह में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि संस्था के दो दशक से अधिक समय से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत अब तक 6 पुस्तकालय नि:शुल्क, वाचनालय के माध्यम से शिक्षा के प्रचार-प्रसार में लगी हुई है, संस्था सन्त कबीर पुस्तकालय, नि:शुल्क वाचनालय सन्त कबीर के नाम पर श्याम पार्क मेन साहिबाबाद में, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पुस्तकालय, नि:शुल्क वाचनालय खोड़ा कालोनी में, पण्डित मदन मोहन मालवीय के नाम पर वैशाली में, डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के नाम से ईदगाह रोड पसोंडा में, भगवान बुद

किसान इंजीनियरिंग वर्क्स के प्रोपराईटर इंजीनियर धीरेन्द्र यादव को अभिनेत्री विपाशा वसु ने किया ग्लोबल फेम अवार्ड 2021 से सम्मानित

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद परिसर में किसान इंजीनियरिंग वर्क्स के प्रोपराईटर इंजीनियर धीरेन्द्र यादव को ग्लोबल फेम अवार्ड 2021 होलीडेइन कोलकत्ता में प्रसिद्ध अभिनेत्री विपाशा वसु द्वारा सटरिंग मैटेरियल मैन्युफैक्चरिंग व हायरिंग की सप्लाई, उच्च गुणवत्ता की स्केफोल्डिंग निर्मित करने तथा किराये के सबसे अच्छे सटरिंग मैटेरियल सेन्ट्रल विस्टा पार्लियामेंट प्रोजेक्ट में सप्लाई और अच्छा कार्य करने के लिए दिया गया, इसका आयोजन वोकोनेक्ट स्टार इवेन्ट एंड इंटरटेनमेंट ने किया था। ज्ञानपीठ केंद्र के प्रांगण में वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में मित्रों और शुभ चिंतकों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया, सम्मान स्वरुप उन्हें शाल भेंटकर तथा फूलों की माला से लाद दिया, कार्यक्रम के अन्त में मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान इंजीनिरिंग वर्क्स के प्रोपराईटर इंजीनियर धीरेन्द्र यादव ने कहा कि हमें अपने परिवार की प्रेरणा और मार्गदर्शन में नैतिकता, ईमानदारी, निष्ठा और वचनवद्धता पूर्वक कार्य करने की लगन ने यह अवार्ड दिलाया

पार्षद आनन्द गुप्ता ने किया द न्यू शाप का शुभारम्भ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। पार्षद आनंद गुप्ता जी ने अपने वार्ड 86 स्थित बीकानेर के बराबर में द न्यू शाप एनीथिंग.एनीटायम.एनीवेयर का मुख्य अथिति के रूप में फ़ीता काटकर शुभारम्भ किया.  जिसकी सेवा ग्राहक के लिए 24 घंटे सातों दिन रहेगी. पूरे मोहन नगर ज़ोन में यह पहली ऐसी शाप है जो दिन रात खुलेगी व खाने का सभी सामान इत्यादि मिलेगा जिससे वार्ड वासियो में ख़ुशी की लहर है।

हिमांशु चौधरी पार्षद के सहयोग से इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज द्वारा नि:शुल्क कैंप का आयोजन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। वार्ड नंबर 40 के साहिबाबाद गांव हिमांशु चौधरी पार्षद के सहयोग से इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज के द्वारा दांतों को स्वस्थ रखने के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने आकर इस कैम्प का लाभ उठाया। मुख्य तौर से बुजुर्ग व छोटे बच्चे शामिल हुए इसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर कुनाल सिंह तथा सहयोगी डॉक्टर सीवी एवं डॉ शिल्पा के द्वारा मरीजों का इलाज किया गया। ग्रामीण लोग निशुल्क इलाज पाकर काफी प्रसन्न दिखाई दिए और उन्हें अपने दांतो के बारे मे  सही जानकारी प्राप्त हुई। इस कैम्प मे निशुल्क दांतों की सफाई, दांतो का निकालना, दांतो में मसाले अथवा  चांदी का भरना, दांतो की साफ सफाई  इत्यादि सुविधाएं निशुल्क रही। पार्षद हिमांशु चौधरी ने बताया की  लगातार लोगों को इलाज मिलता रहे इसके लिए साहिबाबाद गांव मे स्थित उनके कार्यालय पर इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज के द्वारा सेटेलाइट क्लिनिक की भी सुविधा शुरू की गई है । इसमें प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से लेकर  शाम 8:00 बजे तक फ्री इलाज मिलेगा। जिसमें उनकी दांतो की सफाई, दांतों का निकालना, दांतों में मसाला भर

ब्रह्माकुमारिज द्वारा एनटीपीसी और सीआईएसएफ कर्मचारियों के लिए व्यसन मुक्ति कार्यक्रम

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क जोशीमठ। नशा मुक्त उत्तराखंड करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज ईश्वरीय विश्व विद्यालय, जोशीमठ गढ़वाल ने  "मेरा उत्तराखंड, व्यसन मुक्त उत्तराखंड" अभियान के द्वारा समस्त गढ़वाल के जोशीमठ क्षेत्र को जागरूक करने हेतु सरकार द्वारा जनहित में पारित Covid-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए प्रोजेक्टर शो से आज हुई सेवााओं का पूरा व्योरा इस प्रकार से है।   1. शंकरा आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल, जोशीमठ में 250 छात्रों एवं शिक्षकों के लिए।           2. NTPC और CISF के करीब 40 कर्मचारियों को रविग्राम, जोशीमठ में नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया।  विशेषज्ञ - बी. के. राजीव ने बताया कि राजयोग व्यक्ति के मन को सकारात्मक दिशा में ले जाने वाली एक विधि है। राजयोग तत्व दर्शन का सार यही है कि आप अपने मन बुद्धि एवं संस्कारों के स्वयं नियंता है राजयोग का केवल कुछ ही महीनों का अभ्यास व्यक्ति के मन को काफी अधिक नियंत्रित कर सकता है ऐसा व्यक्ति कभी भी बुरी आदतों का दास नहीं बन सकता, जिसको ब्रह्माकुमारीज द्वारा निशुल्क सिखलाया जाता है। प्रिंसिपल महोदया श्रीमती प्रियंका देवशाली न

दिव्यांगों की हर मुश्किल को हल करने का प्रयास करेंगे: क्षेत्रीय संयोजक धर्मपाल सिंह

Image
राजेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज हापुड़। दिव्यांग प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ का जिला सम्मेलन  पिलखुवा स्थित केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया  दिव्यांग  सम्मेलन के मुख्य अतिथि  क्षेत्रीय संयोजक   धर्म सिंह जाटव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिव्यांगों की आवाज को सुनने के लिए और उनके समस्याओं को हल करने के लिए दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन किया है हम सब मिलकर दिव्यांगों की हर समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए के लिए प्रत्येक जिले स्तर पर जिला संयोजक नियुक्त किए जा रहे हैं पिलखुवा  निवासी राजेंद्र सिंह को हापुड़ जनपद का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है  भारतीय भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ जनपद हापुड़ द्वारा आयोजित दिव्यांग कार्यकर्ता सम्मेलन और  सम्मान समारोह में दिव्यांगों की समस्याओं को सुना और उनके हौसले को बढ़ाने के लिए  उनको  सम्मान पत्र देकर के सम्मानित किया गया है धर्म सिंह ने कहा कि  दिव्यांग को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाने का  कार्य  अति उत्तम है  जनपद हापुड़ के जिला संयोजक द्वारा विकलांगों को सम्मा

पार्षद विनोद कसाना ने किया विकास कार्य का शुभारम्भ

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वार्ड 20 भोपुरा के प्राथमिक विद्यालय के सोन्द्रयकरण कार्य का क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत की । पार्षद ने बताया मैं बड़ा सोभाग्यशाली हूँ कि जिस स्कूल से मैंने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी उसी स्कूल में विकास कार्य करने का सोभाग्य मिला ।विद्यालय की बिल्डिंग की हालत बहुत ख़राब थी छत से बरसात के दिन में पानी बहता था फ़र्श टूट गया था ऐसी गम्भीर परिस्थिति को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम के द्वारा ये कार्य किया जा रहा है जिसकी लागत सत्ताईस लाख रूपैया से स्कूल को सुंदर बनाया जाएगा जिसमें छतों की मरम्मत फ़्लोर टाइल्स  वाल टाइल्स इंटरकालिग टाइल्स पेंटिंग का कार्य किया जाएगा ।550 बच्चे इस स्कूल में पढ़ते है पहली बार बच्चों को बेंच पर बैठने का सोभाग्य हमारी योगी सरकार में मिला है । डॉक्टर कमल ,जय कसाना ,नरेश चंदेला ,नीरज अधाना ,ईश्वर कसाना हरिप्रसाद जाटव ,राजकुमार ,विरेंदर अंजु ,हसीन ,डॉक्टर आकांक्षा आदि उपस्तिथि रही ।