Posts

Showing posts from August, 2019

सत्य के साथ: शामली पुलिस के सपोर्ट में उतरे हज़ारों लोग

Image
राजेश भास्कर— शा​मली। स्थानी लोगो का कहना है कि पत्रकारों की माँग नाजायज़ है। एसपी अजय कुमार के सपोर्ट में सड़कों पर उतरी हज़ारों की संख्या में पब्लिक एसपी का कार्यकाल व कार्यप्रणाली उत्कृष्ट है। आम जनता को बहुत राहत है, पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। एसपी शामली समझाने में जुटे कि क़ानून हाथ में लेने की ज़रूरत नहीं। बस सच्चाई का साथ देते रहिए।

गलत खबरों पर ध्यान न दें: पुलिस

Image
शामली पुलिस की जनता से अपील राजेश भास्कर— शामली। 'पुलिस के ख़िलाफ़ धरने पर पत्रकार' शीर्षक वाली इस ख़बर के दूसरे पैराग्राफ़ का आख़िरी वाक्य है ”काँधला में भी पत्रकार अख़्तर क़ुरैशी को फ़र्ज़ी मुकद्में में जेल भेजा गया।” आपको अवगत कराना है कि किसी पत्रिका के वरिष्ठ सम्वाददाता द्वारा लिखा गया यह तथ्य पूरी तरह से ग़लत है। यह न केवल 100 % ग़लत है, बल्कि सही तथ्यों से कोसों दूर भी है। जाँच और विवेचना के आधार पर जो सही बात निकली है, वह यह है कि... 1. इस मामले में अख़्तर क़ुरैशी के ख़िलाफ़ कोई एफआईआर क़ायम ही नहीं हुई है। 2. अख़्तर क़ुरैशी को जेल भेजा ही नहीं गया है। 3. सही तो यह है कि पुलिस ने अख़्तर क़ुरैशी की मदद करते हुए उनकी तरफ़ से उनके विपक्षी के ख़िलाफ़ ही एफआईआर दर्ज की है। उपरोक्त बातों पर ग़ौर फ़रमाएँ तो यह साफ़ हो जाता है कि किस तरह पत्रकारिता के नाम पर कुछ लोगों के द्वारा आम जनता को गुमराह किया जा रहा है। शामली में कुछ पत्रकार धरने पर बैठें हैं, वे बाइज़्ज़त बैठें। यह अपने देश में सबका लोकतांत्रिक हक़ है। परन्तु अपुष्ट, भ्रामक और पूरी तरह से मनगढ़ंत ख़बरों का सहारा लेकर आ

राजा वर्मा को दी जन्मदिन की बधाई

Image
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राजा वर्मा को उनके निवास ग़ाज़ियाबाद पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुष्प भेट कर जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, सोमनाथ चौहान,कुशाल चौधरी,आशा सिंह,प्रियंका पाण्डेय,एन के सक्सेना, धान सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ताओ ने मिलकर जन्मदिन की बधाई एवम शुभकामनायें दी।

दुख:द खबर: कवि चेतन आनंद की माता जी का निधन

Image
कवि चेतन आनंद की माता जी का निधन हो गया है।  भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

श्रीकृष्ण जी की छठी के मौके पर भण्डारा आयोजित

Image
गाजियाबाद। विजय विहार कालोनी मे भगवान श्रीकृष्ण जी की छठी मनाई गई जिसमे समस्त क्षेत्र मे खुशी और हर्षोल्लास का महौल रहा जिसमे परंपरागत तरीके से प्रसाद बनाकर वितरित किया गया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से सुरेन्द्र उपाध्याय, राहुल तोमर, नितिन नीरज,धर्मपाल भदौरिया, सुमित, सूरज, शिव चाचा ,ब्रहम सिंह ,सुरेन्द्र ,अरुण ,किशन, अंकित ,पंडित जी,आकाश, कप्तान, सागर, प्रवीन, विरेन्द्र ,राजेश, बृजमोहन, चच्चू, राजेश ,गोविन्द ,अनंतराम ,छोटी ,रिंकू ,कामता,प्रसाद, टीटू,लक्ष्मण ,दीपक नागर,डा० गौतम विस्वास,सीताराम, प्रमोद ,गुप्ता, सतीश, राज नारायण तिवारी, रहमान ,विद्याराम, नेत्रपाल, देवेन्द्र पंडित, दरोगाजी, नीरज, मोहम्मद, सगीर, प्रभु, बब्बू शिवमंगल, सुखबीर चौधरी, चंद्र प्रकाश पांडे, जोगिंदर ठेकेदार ,सुरेश ठाकुर ,विद्याराम, विद्यालय स्टाफ, असलम ,भरत, लाल, प्रदीप चौधरी, आशु तिवारी ,भोला, पप्पू ,उमेश, उर्फ बाबू ,अजय, लाला, विनय ,प्रमोद ,सुमित, दौलत, मनोज, बालकृष्ण ,करण, नितिन, सुजल ,सौरभ ,सुभाष कसाना, इन्द्र डेढा, दर्शन चौधरी,अकबर भाई , सुनील पाण्डे, इन्द्रमणि पाण्डे, राजेश तिवारी, बबली भाई, धर्मेंद्र भाई

शिक्षित होकर भी अज्ञानी है वर्तमान के लोग! जानिये कैसे

Image
-मनमोहन कुमार आर्य- “आधुनिक संसार शिक्षित होकर भी कर्म-फल विधान से अपरिचित है” वर्तमान युग में ज्ञान व विज्ञान विकास एवं उन्नति के शिखर पर कहे जाते हैं। यह बात भौतिक विद्याओं पर ही लागू कही जा सकती है। विज्ञान की इस उन्नति में मनुष्य को आध्यात्मिक ज्ञान से विमुख व दूर किया है। मनुष्य संसार में उत्पन्न होते हैं व अपनी अपनी बड़ी व छोटी आयु का भोग करने के बाद काल कवलित हो जाते हैं परन्तु अधिकांश मनुष्यों को कभी अपने अस्तित्व व आत्मा सहित इस संसार के उत्पत्तिकर्ता परमात्मा के विषय में विचार करने व इनके सत्यस्वरूप को जानने का अवसर ही नहीं मिलता। यदि कभी किसी के मन-मस्तिष्क में कोई शंका वा जिज्ञासा होती भी है तो अनुकूल वातावरण न होने अर्थात् शंकाओं का उत्तर न मिलने पर, इन विषयों का निभ्र्रान्त साहित्य उपलब्ध न होने और समाज में आध्यात्मिक ज्ञान की प्रतिष्ठा न होने के कारण वह विचार व शंकायें कुछ ही क्षणों में दब जाते हैं और मनुष्य पुनः भौतिक व कृत्रिम जीवन में ही लौट जाता व व्यस्त हो जाता है। हमारे देश में बड़ी संख्या में तथाकथित साधू, महात्मा व विद्वान हैं। बहुत से विद्वान अनेक टीवी चैनलों पर र

फ्यूचर्स ऑफ़ इंडिया द्वारा शार्प शूटर मिलन चौधरी सम्मानित

Image
ललित चौधरी— गाजियाबाद। फ्यूचर्स ऑफ़ इंडिया छात्र संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिद्धार्थ एवं संगठन के महासचिव नवीन प्रेम द्वारा शूटर मिलन चौधरी को सम्मानित किया गया। गौरतलब हो की हालही में सर्बिया देश में आयोजित शूंटिग प्रतियोगिता में सेंटर फायर पिस्टल में ( .32 ) में कांस्य पदक जीता और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश का नाम रोशन किया हैं। सचिन सिद्धार्थ ने उनके आवास पहुंच कर मिलन चौधरी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

आशीर्वाद समाज कल्याण समिति द्वारा किया गया आटा वितरित

Image
गाजियाबाद। आशीर्वाद समाज कल्याण समिति (पंजी.) ने आज बागपत जिले के मीतली  गांव में जिला अध्यक्ष सोनिया व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश  शशि धामा, सचिव प्रमोद ए आर निमेश एडवोकेट, प्रदेश मंत्री जसवीर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवेश कुशवाह, शशि कश्यप, भूरा चौधरी आदि के नेतृत्व में 200 गरीब परिवारों को आटे के कट्टे वितरित किए गए। आज दिनांक 30 अगस्त 2019 को आशीर्वाद समाज कल्याण समिति रजिस्टर्ड गाजियाबाद के द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयास और गरीब जनता और समाज कल्याण के कार्यों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिता प्रजापति के सौजन्य से यह प्रोग्राम बागपत जिले के मीतली गांव में किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिता प्रजापति का कहना है की हम इसी तरह समाज कल्याण हेतु निरंतर प्रयास करते रहेंगे। समिति के सचिव प्रमोद ए आर निमेश (एडवोकेट) ने गांव के लोगों को हमेशा  कानूनी संबंधी कार्यो में सहायता करने का ऐलान किया।

सी.सी.रोड और नालों का होगा निर्माण: तेजपाल राणा

Image
गाजियाबाद। वार्ड 64 गरिमा गार्डन की सीमा पर एक 900 मीटर का कच्चा रास्ता (दगड़ा) जो पसोंडा और सिंकन्दरपुर गाँव को आपस मे जोड़ता है। उस पर हमेशा अति जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है। उसकी पैमाइश कराकर सी.सी.रोड ओर सी सी नालों का एस्टिमेट बजट लगभग 1.5 करोड़ की लागत का प्रस्ताव तैयार कराकर मा. मुख्यमंत्री जी के कोटे से कराया जाएगा! तेजपाल सिंह राणा, निगम पार्षद, वार्ड64 गरिमा गार्डन, नगर निगम ग़ाज़ियाबाद

एमआरओ और लीजिंग केन्द्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैः हरदीप एस. पुरी

  नई दिल्ली। नागर विमानन क्षेत्र कवर करने वाले संवाददाताओं के लिए आयोजित कार्यशाला के समापन पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नागर विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप एस. पुरी ने कहा कि सरकार भारत को एक रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) तथा लीजिंग केन्द्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने इस अवसर पर एयर इंडिया की पुस्तक 'एयर इंडिया- सेलिब्रेटिंग इंडिया थ्रू इमेजिज' का विमोचन और विशिष्ट वेब आधारित पोर्टल 'एविएशन जॉब्स पोर्टल' का शुभारंभ किया। इस पोर्टल पर http://aviationjobs.co.in/ लिंक से पहुंचा जा सकता है। कार्यशाला की शुरूआत नागर विमानन मंत्रालय के सचिव श्री पी.एस. खरोला ने की। कार्यशाला में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनुज अग्रवाल, नागर विमानन के महानिदेशक श्री अरुण कुमार, एयर इंडिया के सीएमडी श्री अश्विनी लोहानी, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के संयुक्त महानिदेशक श्री ज्योति नारायण, एईआरए के अध्यक्ष बी.एस. भुल्लर, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और 100 से अधिक मीडियाकर्मियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। श्री खरोला ने कहा कि भा

डेटा पर सावधानीपूर्वक निगरानी रखने की जरूरत है:  डॉ. राजीव कुमार

नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि ई-कॉमर्स में लोगों द्वारा डेटा के उपयोग के लिए एक सावधानीपूर्ण निरीक्षण की जरूरत है। इसे जब आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ा जाता है तो यह विभिन्न मंचों को अप्रत्याशित बाजार शक्ति देता है। इसे उपभोक्ताओं के लाभ के लिए उपयोग किया जा सकता है, लेकिन इसका उपभोक्ताओं को हानि पहुंचाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने यह बात भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा 'ई-कॉमर्सः भारत में बदलता प्रतिस्पर्धा परिदृश्य' विषय पर आयोजित कार्यशाला के अवसर पर कही। इस परिदृश्य में सीसीआई और अन्य नियामकों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे इस चुनौती का सामना करने के लिए उद्योग के साथ मिलकर काम करें। डॉ. राजीव कुमार ने साक्ष्य आधारित विनियमन को सक्षम बनाने के लिए अनुसंधान आधारित नीति निर्माण के लिए ई-मार्केट अध्ययन की जरूरत पर जोर देने के लिए सीसीआई को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत 9वीं सबसे बड़ी ई-कॉमर्स अर्थव्यवस्था है। ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट की पहुंच से इसके दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना है। उन्होंने ई-कॉमर्स

प्रधानमंत्री ने मलयाला मनोरमा कॉनक्‍लेव 2019 को किया सम्‍बोधित

  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों को और अधिक जागरूक बनाने और भारत के स्‍वतंत्रता आंदोलन में समर्थनकारी भूमिका के लिए मलयाला मनोरमा के योगदान की प्रशंसा की। सम्‍मेलन का विषय 'नया भारत' के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत के मूल में व्‍यक्तिगत आंकाक्षाएं, सामूहिक प्रयास और राष्‍ट्रीय प्रगति के लिए स्‍वामित्‍व की भावना है। उन्‍होंने बल  देते हुए कहा कि नया भारत भागीदारी मूलक लोकतंत्र, नागरिक केन्द्रित सरकार और नागरिकों की सक्रियता के बारे में है। उन्‍होंने कहा कि नया भारत उत्‍तरदायी जनता और उत्‍तरदायी सरकार का युग है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत की भावना नए क्षेत्रों में दिखाई दे रही है, चाहे खेल हो या स्‍टार्टअप। उन्‍होंने कहा कि छोटे शहरों और गांवों के साहसी युवा अपनी आकांक्षाओं को उत्‍कृष्‍टता में बदल रहे हैं और भारत को गौरव प्रदान कर रहे हैं। यह वैसा भारत है जहां किसी भी व्‍यक्ति के लिए भ्रष्‍टाचार विकल्‍प नहीं है। केवल सक्षमता ही तौर-तरीका है। उन्‍होंने बल देते हुए कहा कि नया भारत प्रत्‍येक 130 करोड़ भारतीयों की आवाज है। उन्‍होंने कहा कि मीडिया मंचों के लिए

स्मृति में डाक टिकट जारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में योग के संवर्धन और विकास के लिए शानदार योगदान करने वालों को योग पुरस्कार प्रदान किए। इन पुरस्कारों की घोषणा रांची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की गई थी। इसके साथ आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पिछले वर्ष के दो विजेता भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने आयुष प्रणाली के महान और दिग्गज चिकित्सकों की उपलब्धियों और उनके योगदान के मद्देनजर उनकी स्मृति में 12 डाक टिकटों का एक सेट भी जारी किया। प्रधानमंत्री ने हरियाणा में स्थित 10 आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्रों की भी शुरूआत की। उल्लेखनीय है कि आयुष मंत्रालय ने अगले तीन वर्षों में 12,500 आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्ष 2019 योग पुरस्कार विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं- व्यक्तिगत-राष्ट्रीय वर्ग में गुजरात के लाइफ मिशन के स्वामी राजर्षि मुनि, व्यक्तिगत-अंतर्राष्ट्रीय वर्ग में इटली की सुश्री एंतोनिता रोज़ी, संगठन-राष्ट्रीय वर्ग में मुंगेर, बिहार का योग विद्यालय, संगठन-अंतर्राष्ट्रीय वर्ग में जापान का योग निकेतन। 2018 योग पुरस्कार

श्री राजीव गाबा ने नए कैबिनेट सचि‍व का पदभार संभाला  

नई दिल्ली। सेवानिवृत्‍त होने के बाद संभाला। वह झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और केन्‍द्रीय गृह सचि‍व, शहरी विकास मंत्रालय के सचि‍व और झारखंड के मुख्‍य सचि‍व जैसे महत्‍वपूर्ण पदों पर रहे हैं। उन्‍होंने अंतर्राष्‍ट्रीय मु्द्रा कोष में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया है। श्री गाबा को केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों में सुरक्षा, शासन और वित्‍तीय कार्य करने का भी व्‍यापक अनुभव है।  वह अंतराष्‍ट्रीय संगठनों में भी कार्य कर चुके हैं। श्री गाबा अनुच्‍छेद 370 को समाप्‍त करने और जम्‍मू कश्‍मीर के पुनर्गठन के केन्‍द्र के निर्णय को लागू करने वाले प्रमुख अधिकारियों में एक थे। उन्‍हें निर्णयों को दोषपूर्ण और सहज तरीके से लागू करने के लिए जाना जाता है। निर्णय को लागू करने में महत्‍वपूर्ण अधिकरियों में से एक रहे और निर्णय लागू करने में सक्षम माना जाता है। उन्‍होंने बारीकियों के साथ गृह मंत्रालय के इन पहलों को लागू किया। एक छोटी टीम के साथ उन्‍होंने संवैधानिक और कानूनी पहलुओं को अंतिम रूप दिया और प्रशासनिक और सुरक्षा प्रबन्‍धों का कार्य किया। गृह मंत्रालय में अपर के सचि‍व रूप में उन्‍होंने 2015 मे

टीबी से लड़ाई के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित समाधान खोजने के हस्ताक्षर

नई दिल्ली।  तपेदिक (टीबी) के खिलाफ लड़ाई में आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी के प्रयोग के तरीके खोजने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय टीबी विभाग ने वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू पर संयुक्त सचिव एचएफडब्ल्यू श्री विकास शील और वाधवानी एआई के सीईओ डा. पी आनंदन ने हस्ताक्षर किए। इस सहभागिता में वाधवानी एआई राष्ट्रीय टीबी कार्यक्रम को ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तैयार करेगा, जिसमें इसे विकसित करना, मार्गदर्शन करना और एआई आधारित समाधान को विस्तार देना शामिल है। यह इस कार्यक्रम को अतिसंवेदनशीलता और हॉट-स्पॉट मैपिंग में मदद देगा। स्क्रीनिंग एवं डायग्नोस्टिक्स के नए तरीकों के प्रतिरूपण और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अन्य प्रौद्योगिकियों को अपनाने में आरएनटीसीपी का साथ देने के अलावा देखभाल करने वालों को फैसला लेने में सहायता उपलब्ध कराएगा।  स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई तकनीक को अपनाने में संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम आगे आया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हेल्थकेयर क्षेत्र को एक अलग अ

एमएसएमई, स्टार्ट-अप और महिला उद्यमियों की उन्नति के लिए जीईएम तथा सिडबी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों, महिला स्व-सहायता समूहों, 'मुद्रा' के तहत विभिन्न ऋण लाभार्थियों तथा 'स्टैंड-अप इंडिया' योजना के लाभ के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता-ज्ञापन पर कल नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से सिडबी हितधारकों के साथ मिलकर 'वुमनिया' और स्टार्ट-अप रनवे जैसे जीईएम की विशेष पहलों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर जीईएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तल्लीन कुमार ने कहा कि सिडबी जैसे वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे एमएसएमई, सूक्ष्म उद्यमों, स्टार्ट-अप, शिल्पकारों को फायदा पहुंचेगा। शिल्पकार अब मुक्त, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी आधारित मंचों से बिक्री कर सकेंगे। जीईएम का उद्देश्य है कि इन विक्रेताओं को ई-भुगतान की सुविधा मिले। इस सुविधा के जरिए कार्यशील पूंजी भी उपलब्ध होगी। शुरूआत में यह सुविधा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से प्राप्त होगी। इ

सरकार मीडिया की आजादी के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैः श्री प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कामकाज, सुधार और परिवर्तन वे तीन स्तम्भ हैं, जिन पर नये भारत का दृष्टिकोण आधारित है। वह केरल के कोच्चि में मलयालय मनोरमा कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित 'न्यू इंडियाः गवर्नमेंट एंड मीडिया' नामक न्यूज कॉन्क्लेव में मुख्य वक्तव्य दे रहे थे। श्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त, आतंक मुक्त, जातिवाद मुक्त, साम्प्रदायिकता मुक्त और निर्धनता मुक्त नये भारत का सपना संजोया है। उन्होंने कहा, 'हमारा देश विविधता वाला देश है। विविधता भारत की आत्मा है। जियो और जीने दो, भारतीय दर्शन का आधार है।' श्री जावड़ेकर ने मीडिया की स्वतंत्रता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, 'मीडिया की आजादी लोकतंत्र की बुनियाद है। लेकिन यह भी समझना चाहिए कि एक लोकतांत्रिक समाज में आजादी को उत्तरदायित्व के साथ जुड़ा होना चाहिए। उत्तरदायित्व के साथ जुड़ी आजादी नियम से बंधी आजादी नहीं होती। वह अपने तरीके से खुद को नियमों में ढालती है।' सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि भीड़ हिंसा की

भारत सरकार के लेखा की मासिक समीक्षा

नई दिल्ली।  भारत सरकार के जुलाई, 2019 तक मासिक लेखा को समेकित करके रिपोर्ट प्रकाशित की गई। रिपोर्ट की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं- भारत सरकार को जुलाई, 2019 तक 3,99,673 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। (कुल प्राप्तियों के 2019-20 समतुल्य बजट अनुमान का 19.19 प्रतिशत) इसमें 3,38,705 करोड़ रुपये कर राजस्व (केन्द्र को निवल), 43,905 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 17,063 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियों में ऋणों की वसूली (4,705 करोड़ रुपये) और विनिवेश प्राप्तियां (12,358 करोड़ रुपये) शामिल हैं। भारत सरकार ने इस अवधि तक 1,99,912 करोड़ रुपये कर में हिस्से के रूप में राज्य सरकारों को हस्तांतरित किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12,502 करोड़ रुपये कम हैं। भारत सरकार ने कुल 9,47,278 करोड़ रुपये व्यय किए है। (समतुल्य बजट अनुमान 2019-20 का 34 प्रतिशत) इसमें 8,39,673 करोड़ रुपये राजस्व लेखा में और 1,07,605 करोड़ रुपये पूंजी लेखा में खर्च किए गए हैं। कुल राजस्व व्यय में 1,83,524 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान में और 1,69,660 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडियों के लेखा में खर्च

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 02 से 06 सितंबर, 2019 तक यात्रा पर

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जापान (02 से 03 सितंबर, 2019) और दक्षिण कोरिया (05 से 06 सितंबर, 2019) का दौरा करेंगे। जापान यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री जापान के रक्षा मंत्री श्री ताकेशी इवाया के साथ वार्षिक रक्षा मंत्रिस्तरीय संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे। मंत्रिस्तरीय संवाद का उद्देश्य भारत-जापान विशेष सामरिक एवं वैश्विक साझेदारी को मजबूत बनाना है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच पारस्परिक रक्षा और सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान श्री राजनाथ सिंह जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे से मुलाकात भी करेंगे। दक्षिण कोरिया में श्री राजनाथ सिंह वहां के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री श्री जियोंग केइयोंग-डू के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वे दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री श्री ली नाक-योन से भेंट करेंगे। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में उद्योग से सरकार (बी2जी) बैठक में दोनों देशों के रक्षा उद्योग के सदस्य शामिल होंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योग सहयोग पर वार्ता होगी।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्रालयके वरिष्ठ अधिकारियों ने की 15वें वित्त आयोग के साथ बैठक

नई दिल्ली। श्री एन.के. सिंह की अध्यक्षता में पन्द्रहवें वित्त आयोग नेआज रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की। बैठक के दौरान रक्षा मंत्रालयने 2020-2025 की अवधि के लिए अपने फंड का अनुमान दिया, जो कि 15वें वित्त आयोग के फैसले की अवधि भी है। मंत्रालय ने अनुमानों की तुलना में रक्षा मंत्रालय के लिए आवंटित बजट के बारे में आयोग को सूचित किया। रक्षा मंत्रालय केअधिकारियों ने आयोग को बताया कि वह धन के अनेक वैकल्पिक स्रोतों का पता लगा रहा है। वित्त आयोग ने रक्षा मंत्रालय को आश्वासन दिया कि वह मंत्रालय की समग्र पूंजी को बढ़ाने, पूर्वानुमान लगाने में मदद और अपनी रक्षा तैयारियों में मदद करने संबंधी सुझावों को ध्यान में रखेगा। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय द्वारा 29 जुलाई, 2019 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए एक आदेश के बाद एक अधिसूचना लाई गई थी। इस आदेश द्वारा, 15वें वित्त आयोग के कार्यक्षेत्र और उसके दायरे (टीओआर) में संशोधन किया गया था और अनुच्छेद 9एको टीओआर के दायरे में शामिल किया गया था। “आयोग यह भी जाँच करेगा कि क्या रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के वित्तपोषण के लिए एक अलग तंत्र स्थापित क

भारतीय सेना का माउंट कुन (7077 मीटर) अभियान

Image
नई दिल्ली। माउंट कुन (7077 मीटर) के भारतीय सेना पर्वतारोही अभियान लद्दाख के जन्सकर रेंज में 30 जुलाई से 29 अगस्त, 2019 तक चला। 22 सदस्यीय दल में 10 महिला अधिकारी शामिल थीं। दल को लेह से 30 जुलाई, 2019 को रवाना किया गया था और अपना अभियान समय पर पूरा करके दल सुरक्षित वापस आ गया। अभियान दल का स्वागत सैन्य प्रशिक्षण के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल कुलप्रीत सिंह ने किया। अत्यंत अनुभवी और संतुलित दल को अभियान के लिए चुना गया और प्रशिक्षित किया गया। अपने अभियान के दौरान दल को रास्ते में कई कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उसने गहरी खाईयों, बर्फीले तूफानों और सीधी चढ़ाई वाली बर्फीली चट्टानों का सामना करते हुए माउंट कुन पर विजय प्राप्त की।

नृपेंद्र मिश्र छोड़ेंगे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव का पद 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव श्री नृपेंद्र मिश्र ने अपने पद से हटने की इच्छा व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने उनसे दो सप्ताह और इस पद पर बने रहने के लिए कहा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष ड्यूटी पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री पी.के.सिन्हा की नियुक्ति की है। एक बयान में श्री नृपेंद्र मिश्र ने कहा : “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सेवा करने का मुझे सौभाग्य मिला। मैं तहे दिल से उनका आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया और मुझमें विश्वास व्यक्त किया। मैंने पांच वर्ष से अधिक समय हर घंटे संतोषजनक तरीके से कार्य करने का आनंद उठाया। अब समय आ गया है जब मैं आगे कूच करें, हालांकि मैं जनता के हितों और राष्ट्रीय हितों के प्रति समर्पित हूं। मैं सरकार के भीतर और बाहर सभी सहयोगियों, मित्रों और मेरे परिवार को सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूँ। मैं हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सफलता की कामना करता हूं जो हमारे देश को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब कुल 88 लाख से अधिक मकानों की मंजूरी

नई दिल्ली।  आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गाशंकर मिश्र  की अध्यक्षता में 46वें सीएसएमसी ने 10 राज्यों से 865 प्रस्तावों को मंजूरी दी। ये प्रस्ताव 2.99 लाख मकान बनाने के संबंध में हैं, जिनमें कुल 15,109 करोड़ रुपये का निवेश होना है। सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार केन्द्रीय सहायता के रूप में 4,482 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसका विवरण इस प्रकार है- उत्तर प्रदेश में 45,770 मकान के निर्माण के लिए 149 प्रस्ताव पेश किए हैं। इस तरह यह संख्या 13.96 लाख मकानों की हो गई है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत सभी राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक है। आंध्र प्रदेश में सीएसएमसी में हिस्सा नहीं लिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राज्य के लिए 12.48 लाख मकान मंजूर किये गए हैं। महाराष्ट्र ने 1.23 लाख मकानों के निर्माण के लिए 62 प्रस्तावों में हिस्सा लिया, जो सीएसएमसी बैठक में हिस्सा लेने वाले 10 राज्यों में सबसे अधिक है। इन ताजा प्रस्तावों के अलावा राज्य के पास अब कुल 11.20 लाख मकानों की मंजूरी है, जो सभी राज्यों / केन्द्रशासित प्रदेशों में तीसरी सबसे बड़ी संख्या

नशे को कहे ना— स्वाथ्य को कहे हाँ: एसपी देहात

Image
मोदीनगर। एसपी देहात महोदय द्वारा एसआरएम कॉलेज, मोदीनगर के छात्रों को "Operation Narcos" के तहत  नशीले/मादक प्रदार्थो के सेवन से दूर रहने एवं मादक प्रदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह/व्यक्तियों के झांसे में आकर देश एवं स्वयं की हानि न करें, इस विषय मे कॉलेज के युवाओं को जागरूक किया गया। ड्रग के सेवन से समाज/देश तथा परिवार व स्वाथ्य को हानि होती है। "नशे को कहे ना स्वाथ्य को कहे हाँ" का नारा दिया।

4 सितंबर को विकास कार्यों के संबंध में बैठक करेंगे अजय शंकर पांडेय

 गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक दिनांक 4-9-2019 को  अपराहन 12-00 बजे से  कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई है। यह जानकारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने समस्त विकास से जुड़े हुए अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम 71 बिंदु , 18 बिंदु , मा० मुख्यमंत्री जी की घोषणा, जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन की माह अगस्त 2019 की प्रगति रिपोर्ट दिनांक 31- 8- 2019 की अपराह्न 4-00 बजे तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय गाजियाबाद में उपलब्ध कराने की  कारवाही सुनिश्चित करें ताकि समीक्षा बैठक के संबंध में बुकलेट तैयार की जा सके।  राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय सख्त

Image
गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन विभागीय अधिकारियों की कमी के कारण दुर्घटनाएं घटित होंगी उनके विरुद्ध जिला प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई करेगा और इसमें प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। श्री पांडेय कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभाग की कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि पूरे जनपद में सड़क के गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कहीं पर जनहानि होगी ऐसे प्रकरणों में सड़क के निर्माण एजेंसी के विरूद्ध प्राथमिक

हिंडन के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करायें: जिलाधिकारी

Image
गाजियाबाद।  जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जनपद गाजियाबाद की जनता की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के संबंध में निरंतर रूप से बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए हिंडन नदी के आसपास के क्षेत्र वासियों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि हिंडन क्षेत्र में जिन स्थानों पर स्वच्छ पेयजल की समस्या है, उनके निराकरण के लिए जल निगम, जलकल विभाग, जीडीए तथा सिंचाई विभाग द्वारा अल्प एवं दीर्घकालिक प्लान तैयार किया जाए, जिसमें क्वालिटी एवं क्वांटिटी का भी विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि जहां-जहां ग्राउंड वाटर की क्वालिटी ठीक नहीं है, उन स्थानों पर नवीन तकनीक से जल शोधित करने की जानकारी प्राप्त की जाए ताकि हिंडन क्षेत्र के सभी नागरिकों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने जल निगम, जलकल विभाग, ज

दिनेश सिंघल जी से सक्रिय सदस्यता की रसीद प्राप्त करते हुए

Image
मोदीनगर में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बसन्त त्यागी ओर जिला महामंत्री ओर सदस्यता प्रमुख दिनेश सिंघल जी से सक्रिय सदस्यता की रसीद प्राप्त करते हुए विजेन्द्र त्यागी भाजपा शीर्ष नेतृत्त्व को हार्दिक धन्यवाद दिया।

अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त

12 लोगो पर लगाया गया गैंगस्टर गौतमबुद्धनगर। जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 12 लोगो पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित के द्वारा आर्थिक एवं भौतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कृषि योग्य भूमि को बिना नक्शे के स्वीकृत करायें बहुमंजिला भवनों/फ्लैटो का निर्माण बिना प्राधिकरण की अनुमति के करके भोली भाली जनता को विक्रय कर दिये गये। जिसमें कभी भी दुर्घटना हो सकती है और जान माल की भारी क्षति होने की सम्भावना है, जिस कारण जनता में भय व आक्रोश व्याप्त है तथा लोक व्यवस्था भंग हो रही है, इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।     जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार रोहित कुमार पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम सदरपुर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद, रोहित पुत्र सतवीर निवासी ग्राम खुरशैदपुर थाना जारचा जनपद गौतमुद्धनगर, अनीस खान पुत्र मौहम्मद मुन्ना, अबरार खान निवासी ग्राम शाहबेरी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता एस 4 द्वितीय तल शा

माटी कला को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार गंभीर: धर्मवीर प्रजापति

Image
गौतमबुद्धनगर। कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों व माटी कला से जुड़े कामगारों के साथ बैठक करते हुए माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार माटी कला को आगे बढ़ाने को लेकर गंभीर है। इसके लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माटी से बने बर्तनों का प्रयोग करके हम अपने स्वास्थ एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना योगदान दे सकते है इसके लिए हमें अपने माटी कला से जुड़े कामगारों का चिन्हिकरण करते हुए उनके रोजगार को बढ़ाने के लिए प्रयासरत होना होगा। जिसके लिए उनको मिट्टी एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था और उनके मिट्टी के बर्तन प्रदर्शित किए जाने का प्रयास करना होगा। जिससे आमजन को मिट्टी के बर्तनों की उपयोगिता के लाभ की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके और मिट्टी के बने बर्तनों का अधिक से अधिक प्रयोग कराने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करायें ताकि अधिक से अधिक लोग मिट्टी से बने बर्तनों का प्रयोग कर अपने स्वास्थ व वातावरण को स्वस्थ बना सकें। श्री प्रजापति के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से माटी कला के कार्याे की समीक्षा करते ह

श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनायी गयी व विशाल भण्डारे का आयोजन

Image
गाजियाबाद। शुक्रवार को भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा भगवान योगीराज श्रीकृष्ण की छटी धूमधाम से मनायी गयी व इस अवसर पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन भी ब्लाक,शास्त्री नगर, गाजियाबाद में चंद्रा स्टूडियो पर  किया गया। इस अवसर पर भोग प्रसाद के रूप में कढी-पकौड़ी, चावल के साथ-साथ कचौरी व सब्जी का भी वितरण किया गया, लगभग 2000 लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा के सहयोगी चंद्रा स्टूडियो के विनय चंद्रा, दुर्गा ज्वेलर्स के ललित अग्रवाल व विद्या स्टूडेंट सेंटर के मोहित कौशिक की सहभागिता रही व उनका भरपूर सहयोग मिला। सोनू का भी योगदान सराहनीय है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र गुप्ता 'विकास मित्र' द्वारा भगवान योगीराज कृष्ण की महिमा का वर्णन किया गया जिसकी सभी ने सराहना की। शाखा के वरिष्ठ सदस्य प्रभाकर जे पी 'विकास मित्र', श्रीमती अनिता प्रभाकर, श्रीमती मधु मित्तल महिला संयोजिका, जीडी मित्तल व योगेश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थित रही। सभी ने भोजन प्रसाद वितरित कर पुण्य लाभ कमाया।

एसएसपी ने देखा शहर की सड़कों पर अतिक्रमण का हाल

Image
राजेश भास्कर— एसएसपी गा0बाद महोदय द्वारा यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस टीम के साथ राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में जहाँ-तहाँ वाहनों को खड़े कर व वाहनों की सेल परचेस लगाकर सड़कों/मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई एवं इस प्रकार के अतिक्रमण को हटाने व भविष्य में पुनावृत्ति न करने की चेतावनी दी गयी।

नंदकिशोर गुर्जर ने ट्रोनिका सिटी थाने में अधिकारियों के साथ की बैठक

Image
विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा ने एसडीम से की नगरपालिका चैयरमेन की शिकायत साजिद खान— लोनी। शुक्रवार को लोनी विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने नगरपालिका चैयरमेन  रंजीता धामा पर शासनादेश का उल्लंघन करते हुए डेढ़ साल पूर्व उद्घाटित हो चुके विकास कार्यों के शिलान्यास पट्ट का  पुनः उद्घाटन करने की शिकायत लोनी उप जिलाधिकारी को दी। विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने बताया कि जिन शिलान्यास पट्टों का उद्घाटन लोनी नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा द्वारा किया जा रहा है उसका डेढ़ साल पूर्व कारवां बैंकट हॉल में उद्घाटन किया जा चुका है जिस पर शासनादेश के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री माननीय नगर विकास मंत्री, माननीय सांसद जी व माननीय विधायक जी का नाम अंकित किया जाना अनिवार्य है। लेकिन राजनीतिक दुर्भावना से ग्रस्त एवं सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए शासनादेश का उल्लंघन करते हुए लोनी नगर पालिका चेयरमैन ने नया शिलान्यास पट्ट पर अपना और अपने पति का नाम अंकित करवा कर पहले से ही निर्मित व उद्घाटित सड़क का पुनः उद्घाटन किया। इस कार्य  राम पार्क के स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध भी किया गया था। जो धनराशि इ

जब तक आरोपी जेल नही जायेंगे मै संघर्ष करती रहूंगी: श्रीमति रंजीता धामा

Image
साजिद खान लोनी। भारतीय जनता पार्टी की निष्टावान लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी अपने सैंकडों समर्थकों व पार्टी के कार्यकताओं के साथ ट्रोनिका सिटी थाना पँहुची ।  दो दिन पूर्व वार्ड 46 रामपार्क कालोनी मे विकास कार्यों के उद्घाटन के समय नगरपालिका अध्यक्ष के ऊपर हुये पथराव मे कुछ लोगों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर देने के पश्चात भी पुलिस -प्रशासन के दुारा मुकदमा नही लिखा गया था दो दिन के पश्चात भी मुकदमा पंजीकृत नही हुआ तो आज सुबह नगरपालिका अध्यक्ष अपने सैकडों समर्थकों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर ट्रोनिका सिटी थाने पर पँहुची तथा प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष  बात रखी लेकिन जाँच के नाम पर पुलिस केवल इस आपराधिक घटना को दबाने मे लगी रही । तब श्रीमती रंजीता धामा जी पुलिस की ढीली कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोशित हो गयी तथा अपने समर्थकों के साथ थाने मे ही धूप मे धरने पर बैठ गयी । काफी देर तक धूप व गर्मी मे धरने पर बैठने से कमला नामक महिला की तबियत खराब हो गयी तथा उन्हे चक्कर आ गये वो बेहोश हो गयी । ये देखकर पुलिस के हाथ -पाँव फूल गये ।  आक्रोशित समर्थकों के दुारा जमकर नारे

नरेश कुमार सिंह नेतृत्व में पकड़ा गया कार चोर

Image
शौकीन शद्दिकी— गाजियाबाद। थाना मसूरी पुलिस द्वारा चोरी की कार सहित अभियुक्त  एक गिरफ्तार किया गया साथ ही एक अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद नीरज सिंह जादौन तथा क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद प्रभात कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी मसूरी निरीक्षक नरेशकुमार सिंह की टीम को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई। चैकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त को रोकने का इशारा किया और शक होने के कारण अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी की कार बरामद कर की गयी वहीं उसका साथी फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया और फरार की तलाश जारी है।

अपराधी की मर्जी अपराध छोड़े या क्षेत्र छोड़े: विवेक शर्मा

Image
अजय सोलंकी जहांगीराबाद । नगर कोतवाली का चार्ज लेते ही विवेक शर्मा ने कोतवाली का भौगोलिक स्थिति व आपराधिक रजिस्टर का जायजा किया। उन्होेने कहा कि अब खैर नहीं नगर व क्षेत्र में गड़बड़ फैलने वाले क़ी। उन्होने जनता से अपील करते हुये क़हा क़ी बच्चा चोरी क़ी अफवाहों से बचे और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को तत्काल सूचना दें। साथ गड़बड़ी फैलाने वाले आपराधिक किस्म के लोगो सख़्त हिदायत दी क़ी अपराधी अपराध छोड़े या फिर क्षेत्र ही छोड़ दें।

उपनिदेशक नवलकान्त तिवारी हुए सेवानिवृत्त

Image
लखनऊ। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में से सेवा निवृत्त हुए उप निदेशक सूचना नवलकान्त तिवारी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किये गये। इस अवसर पर मौजूद अशोक कौशिक, मुकेश गुप्ता व अन्य।

नोएडा अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरी रेहड़ी पटरी वालों ने किया चक्का जाम

Image
गौतमबुध नगर। नोएडा अथॉरिटी की कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों की संख्या में रेहड़ी पटरी वालो ने अथॉरिटी पर हल्ला बोला है. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. नोएडा में सेक्टर 6 अथॉरिटी के कार्यालय में शहर के रेहड़ी-पटरीवालो ने चक्का जाम कर दिया. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदर्शनकारियों ने न्याय की गुहार लगाई है. रेहड़ी पटरी वालो का अथॉरिटी पर हल्ला बोलनोएडा अथॉरिटी की कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों की संख्या में रेहड़ी पटरी वालो ने अथॉरिटी पर हल्ला बोला है.प्रदर्शनकारियों की मांग प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी रेहड़ी पटरी वालो को लगातार उजाड़ रही है. उनके रोजगार पर हमला बोला जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अथॉरिटी जब तक वेंडिंग जोन की व्यवस्था न कर ले तब तक रेहड़ी पटरी वालो को उजाड़ने का काम बंद किया जाए.कांग्रेस का मिला साथ रेहड़ी पटरी एसोसिएशन को कई निजी संगठन और कांग्रेस पार्टी का साथ मिला है. शहर की कांग्रेस इकाई की तरफ से कांग्रेस नेता शाहबुद्दीन ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी के तानाशाही रवैये के खिलाफ कांग्रेस रेहड़ी पटरी वालो के स

100 नम्बर पर दी गलत सूचना, गिरफ्तार

Image
नोएडा। नोएडा होशियारपुर गांव से बच्चा चोरी की झूठी सूचना 100 नंबर देना भारी पड़ा। आरोपी युवक ने महिला द्वारा बच्चा चोरी की पुलिस को सूचना की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झूठी सूचना पर युवक को किया गिरफ्तार, थाना 49 क्षेत्र का मामला है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हटवाया अवैध रूप से अतिक्रमण

Image
राजेश भास्कर— गाजियाबाद। एसएसपी सुधीर कुमार आरडीसी के देविका टावर बिल्डिंग की तरफ कार सेल परचेस पेंट करने वालों के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए आज अचानक  पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह  साथ ही साथ  यातायात पुलिस का  दस्ता और कई गाड़ियों का चालान किया गया और कई गाड़ियों को उठाकर पुलिस लाइन में पहुंचाया गया  देविका टावर के ऑफिस दुकानदार इन गाड़ियों के अतिक्रमण होने से काफी परेशान थे लेकिन दुर्गा टावर और देविका टावर के बिल्डिंग के अन्य लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और अपनी समस्या बताएं जिसके चलते गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के आदेश पर  अवैध रूप से आरडीसी में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

पूर्व चेयरमैन के खिलाफ पुलिस में दी तहरीर

Image
साजिद खान— गाजियाबाद। थाना लोनी के ट्रॉनिका सिटी में लोनी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा वह साथियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी की लिखित शिकायत दी गई है, पीड़िता भगवती तौमर निवासी रामपार्क एक्सटेंशन लोनी का आरोप है की देर रात उनके घर पर कुछ लोग पहुंचे और मनोज धामा के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए जिसकी पीड़िता ने थाना ट्रॉनिका सिटी में शिकायत देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।

पुलिस आलाधिकारियों के आश्वासन के बाद चैयरमैन ने किया धरना समाप्त

Image
साजिद खान— लोनी। रामपार्क कॉलोनी वॉर्ड-46 में बुधवार शाम लोनी नगरपालिका अध्यक्ष विकास कार्यों का उद्घाटन करने गईं थीं। आरोप है कि कॉलोनी के कुछ लोगों ने जमकर नारेबाजी करते पत्थरबाजी की थी। इस घटना के बाद चेयरमैन रंजीता धामा ने ट्रॉनिका सिटी थाने में पथराव करने और नारेबाजी करने वालों के खिलाफ तहरीर दी थी। प्रतिनिधिमंडल में सभासद इसरार बेग, बबलू शर्मा, अमित तोमर, कमल शर्मा, बिल्लू अल्वी, निशांत धामा, देवेंद्र पाल, मुकेश पाल, मनीष ठाकुर, प्रेमशंकर दुबे आदि मौजूद रहे। ज्ञापन में मांग की गयी थी कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाहीं की जायें।  उसी के मद्देनजर चैयरमैन पर हुए हमले के खिलाफ लोनी चैयरमैन अपने समर्थकों एवं पार्षदों के साथ धरने पर बैठ गयी हैं। जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। जिसके बाद लोनी चैयरमैन श्रीमति रंजीता धामा ने धरना समाप्त कर दिया। वहीं आज लोनी में ममता के समर्थकों ने ममता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर खबरे आ रही थी। किन्तु ममता के समर्थन में वहां कुछ ही लोग पहुंचे। 

लूटेरे गैंग का सरगना संदीप वर्मा गिरफ्तार

Image
राजेश भास्कर— गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद लूटेरे गैंग का सरगना / गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त संदीप वर्मा गिरफ्तार सामान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वाछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे प्रभारी निरक्षक इंदिरापुरम के  नेतृत्व में थाना इंदिरापरम पुलिस टीम द्वारा का गैंगस्टर एक्ट में फरार चले रहे एक शातिर अभियुक्त को मैट्रो स्टेशन वैशाली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार किये गये गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता में संदीप वर्मा पुत्र राजपाल वर्मा निवासी मकान-न-241 गली न0-1 गाँव जीतपुर रावली रोड थाना मुरादनगर जनपद गाजियावाद। अभियुक्तगण एक शातिर लूटपाट करने वाले गंग का सरगना है जो कि पेशे से मुरादनगर मे सुनार का काम करता है जो प्रायोजित तरीके से लूटपाट / स्नैचिंग करवाता है तथा लुटपाट करने वाले अपराधियों का गैंग बनाकर उनको संसाधन मुहैया कराकर लूटपाट करने के लिए एनसीआर क्षेत्र में भेजता है तथा लूट गये सामान को अपने पास मंगवा लेता है तथा उन लोगों को लूटे

इंदिरापुरम थाना: गुमशुदा चार लड़कियो का सकुशल बरामद

Image
राजेश भास्कर— गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद इंदिरापुरम क्षेत्र से अचानक एक साथ गायब हुई 04 लडकियां मात्र 05 दिन में सकुशल बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर च क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में नाबालिक बच्चों के अपहरण की घटनाओं की गम्भीरता तथा दिन दहाड़े हुए नाबालिक बच्चे के अपहरण से समाज में व्याप्त रोष को दृष्टिगत रखते हुए चौकी क्षेत्र प्रहलाद गढी से 23 अगस्त को अचानक सनसनीखेज तरीके से 04 लडकियां गायब हो गयी थी प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना इंदिरापुरम पर अ0स ) - 1856 / 19 धारा 385 भादवि पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम के नेतृत्व में चौकी प्रभारी प्रहलाद गढी व थाना इंदिरापुरम की एसओजी टीम को उक्त घटना का सफल अनावरण हेतु लगाया गया था । उक्त टीम द्वारा तत्परता से कड़ी मेहनत व लगन से कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया ( फेसबुक , ट्वीटर , व्हाट्सएप, सर्विलांस ) व अन्य माध्यमों से आपसपास के जनपदों के भीड भाड वाले इलाके माल एवं औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार कराकर कडी मेहनत के बाद 29 अगस

विधायक नन्द किशोर गुज्जर ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ.आर.के. सक्सेना से की मुलाकात

Image
साजिद खान— लोनी। अखिल भारतीय अमन कमेटी के प्रदेश कार्यालय इन्द्रापुरी पर लोनी के विधायक नन्द किशोर गुज्जर ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर. के. सक्सेना से मुलाकात की जिसमे विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सर्वेश पंडित, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा, और अखिल भारतीय अमन कमेटी के प्रदेश मुख्य महासचिव दीपांशु सक्सेना, प्रदेश महासचिव राजेंद्र सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कन्नोजिया, जिला गाजियाबाद के सहसचिव महिपाल शर्मा, एवं इंद्रापुरी के लोग उपस्थित रहे।

जेवीएस कोचिंग इंस्टिट्यूट के छात्र ने पास की आरआईएमसी परीक्षा 

Image
एसपी चौहान— साहिबाबाद। शालीमार गार्डन कॉलोनी के रहने वाले एक छात्र ने जेवीएस कोचिंग इंस्टिट्यूट पंचशील पार्क साहिबाबाद से कोचिंग लेकर भारत की एकमात्र सेना की कॉलेज आरआईएमसी में प्रवेश के लिए परीक्षा पास करली है। इंस्टीट्यूट के निदेशक सुंदर सिंह तोमर ने बताया कि आरआईएमसी कॉलेज भारतीय सशस्त्र बलों की एकमात्र कॉलेज है जिसमें भारतवर्ष के छात्र प्रवेश परीक्षा देकर कक्षा आठ में प्रवेश पाते हैं और बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर सीधे भारतीय सशस्त्र बलों में ऑफिसर , आईआईटी या मेडिकल कोर में अपना भविष्य चुनते हैं। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून में आठवीं कक्षा में प्रवेश पाने वाले छात्र नील ने बताया कि उसने आरआईएमसी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए जेबीएस कोचिंग इंस्टीट्यूट पंचशील पार्क साहिबाबाद में कोचिंग ली थी और पहले ही प्रयास में वह इस परीक्षा को पास करने में कामयाब रहा। क्योंकि उसका सपना था कि वह भारतीय सेना में अपना भविष्य देखे और इस तरह उसका भविष्य अव भारतीय सेना में  होगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज(आर आईएमसी) देहरादून देश में अकेला ऐसा कॉलेज है जहां छात्र आठवीं कक्षा

संजय गोयल द्वारा श्रीकृष्ण जी की छठी का आयोजन

Image
गाजियाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय गोयल के द्वारा अपने निवास स्थान गुलमोहर एंक्लेव नेहरू नगर में कृष्ण जी की छठी का आयोजन किया गया जिसमें भजन कीर्तन आदि कर कर बाद में प्रसाद का वितरण किया गया इसमें मुख्य रूप से प्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश गोयल जी की उपस्थिति रही साथ ही संयुक्त व्यापार मंडल की समस्त टीम के साथ उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय राकेश शर्मा प्रवीण बत्रा राघव गोयल राजेश वर्मा आशु पंडित वीरेंद्र कंडेरे अमित वर्मा दीपक गोयल मंजूर भाई बाल किशन सिसोदिया अमन शर्मा आदि उपस्थित थे।                               निवेदक पंडित अशोक भारतीय जिला चेयरमैन संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद

1 सितम्बर को होगा कराटे प्रतियोगिता का आयोजन, इच्छुक है तो भाग लें

Image
गाजियाबाद। गाजियाबाद कराटे स्कूल द्वारा आयोजित अन्तर स्कूल ओपन कराटे चैमपयनशिप स्थानीय एस. एस.के. पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार, गाजियाबाद में दिनांक 01.09.2019 को आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग 500 महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों के भाग लेने का अनुमान हैप्रतियोगिता आयोजक शिहान नरेन्द्र सिंह ने प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि सेठ धर्मेन्द्र अग्रवाल जी इस प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे, श्री गुलशन भॉवरी जी अध्यक्षता करेंगे एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिदोषी (हानसी) अनिल कौशिक जी होंगे। मुख्य रेफरी सचिन त्यागी, तुषार सिंह, अंजु सिंह, पुष्पेन्द्र रावत तथा रानी मुंडेलवाल होंगे तथा आफिशियल के रूप में अनिकेत सिंह, निखिल सिंह, रिया सिंह, संजय सिंह, आदेश शर्मा, नीरज भारती होंगे। खिलोड़ियों के भोजन, आवास, मैडल, सर्टिफिकेट आदि की पूर्ण व्यवस्था कर ली गई हैपुरस्कार वितरण श्रीकान्त शर्मा, आर.के.सप्रू, बिटू वर्मा, जेगसन यादव, लक्ष्मीकान्त तिवारी, डा0 फिरोज खान राणा, बोबी चढ्ढा, राहुल सिंह, उदयवीर सिंह, सचिन शर्मा आदि करेंगे