Sunday, 28 August 2022

महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में गायत्री भवन में मन की बात का कार्यक्रम सम्पन्न

 


समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। विश्व के लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम  महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में गायत्री भवन में रखा गया! राज्यसभा सांसद श्री अनिल अग्रवाल जी की मुख्य उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ ! 



कार्यक्रम में शालीमार गार्डन के सारे आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शत्रुघन लाल जी डीएम कॉल जी डीएन कॉल जी भूषण जी प्रेम त्यागी जी अरविंद राणा जी राकेश तोमर जी भूपेंद्र गोस्वामी जी सोनू जी राहुल शर्मा जी केशव सक्सेना जी सिमल शर्मा जी भारतीय जनता पार्टी के  पदाधिकारी युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस बढ़ाना जी अपने पूरे टीम के साथ, ओबीसी मोर्चा ,महिला मोर्चा महानगर मंत्री सुमन सती जी शालीमार महिला मोर्चा की अनीता राणा जी प्रियंका सोलंकी जी सीमा सिंह जी मुनेश कसाना जी ममता झा जी अलका नेगी जी सुनीता जी अंजू घनशाला जी पुष्पा बिंजोला जी एवं वहां के निवासी और सारे पदाधिकारियों सभी की उपस्थिति रही !यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा , सभी ने साथ में मिलकर प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनी!



Friday, 26 August 2022

कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी में शहीद शिवराम हरी राजगुरु जी की जयंती परकवि गोष्ठी का आयोजन

समीक्षा न्यूज संवाददाता

शालीमार गार्डन ।  महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में समाधान शक्ति संस्था द्वारा कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी में शहीद शिरोमणि महान क्रांतिकारी शिवराम हरी राजगुरु जी की जयंती के अवसर पर वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी पार्षद ओमवती देवी जी की उपस्थिति रही । कवि गोष्ठी का आयोजन महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी और अध्यक्ष कृष्णा वेल्फेयर सोसाइटी जितेंद्र कुमार और शहीद स्थल समिति की देखरेख में किया गया । कवि विनय विनम्र जी ने कार्यक्रम का संचालन किया गया । 

इस गोष्ठी में हिन्दी के लगभग 4 कवियों ने भाग लिया । देशभक्ति वीरों के जीवन की विभिन्न रंगों को चित्रित करती कविताएं पसंद की गई । जिन कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ी उनमें राष्ट्रिय कवी श्री अजय अंजाम कवी सचिन शर्मा कवियत्री श्रीमती नंदनी श्रीवास्तव कवी विनय विनम्र जी शामिल रहे । चारो कवियों नें बहुत ही सुन्दर पाठ किया जहाँ पर कवियत्री नंदनी श्रीवास्तव जी ने शृंगार रस की कवितायेँ सुना कर सबका मन मोह लिया वहीँ पर कवी सचिन शर्मा ने अपनी 12 साल पहले की कविता का पाठ किया । कवी विनय विनम्र जी द्वारा देशभक्ति और स्वंत्रता सेनानियों पर की गयी कविता ने लोगों के ह्रदय में आग लगा दी । कवी अजय अंजाम द्वारा महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक पर बनायीं गयी कविता पर श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा जगा दिया और उन्हें खूब दाद मिली । बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स के सब इंस्पेक्टर सुनील जी ने सैनिको के ऊपर बहुत ही सुन्दर कविता का पाठ किया । 

इस अवसर पर शहीद स्थल समिति के सभी सदस्य सोसायटी अध्यक्ष डी एन कॉल भूषण लाल जितेंद्र कुमार प्रतीक माथुर मनोज राघव सिंमल शर्मा उदयवीर चौधरी सोनू शर्मा केशव सक्सेना मुकेश जोहरी बृजेश श्रीवास्तव गोपाल दीक्षित गोपाल मित्तल विनोद माथुर रमेश बहल आरपी सिंह  श्याम शर्मा राहुल शर्मा गोपाल मित्तल नीरज गुप्ता राकेश तोमर बच्चन सिंह अरविन्द राणा प्रिंस भड़ाना अकील भैया मनोज मिश्रा सुशील भसीन देशराज भैया सुबोध भड़ाना शत्रुघ्न लाल सुबोध जी राजेश सिंह हरमीत बक्शी मदन राय पिंटू तोमर  भूपेंद्र गोस्वामी अमित बघेल अनिल शर्मा ममता झा योगराज शर्मा प्रेम त्यागी सुमन सती अनिता राना मुनेश कसाना राकेश तोमर निशा चौहान रूपा मुखर्जी मंजू सिंह सीमा सिंह आशा पवार मीना कौशिक अमन कौर आदि सम्मिलित रहे ।

Wednesday, 24 August 2022

क्रांतिकारी राजगुरु की जयंती मनाई




समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में वार्ड 78  शालीमार गार्डन शहीद स्थल पर मुख्य अतिथि महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल के साथ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख शहीद शिरोमणि प्रमुख क्रांतिकारी राजगुरु की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर श्रदांजलि दी गयी ।
महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने बताया की शहीद भगत सिंह के साथ फांसी की बराबर सजा पाने वाले शिवराम राजगुरू की आज जयंती है । इन्होने भगत सिंह, सुखदेव सहित अन्य क्रांतिकारियों के साथ देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । महज 22 साल की उम्र में भगत सिंह और सुखदेव के साथ इन्हें 23 मार्च 1931 को फाँसी पर लटका दिया गया था । हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन में चंद्रशेखर आजाद के अलावा अगर कोई शानदार शूटर था तो वो शहीद शिवराम राजगुरु थे ।
इस अवसर पर शहीद स्थल समिति के सभी सदस्य सोसायटी अध्यक्ष डी एन कॉल संजय रावत भूषण लाल जितेंद्र कुमार प्रतीक माथुर मनोज राघव सिंमल शर्मा उदयवीर चौधरी सोनू शर्मा केशव सक्सेना गोपाल मित्तल विनोद माथुर रमेश बहल आरपी सिंह देवेंद्र चौधरी श्याम शर्मा सुबोध भड़ाना शत्रुघ्न लाल सुबोध जी राजेश सिंह हरमीत बक्शी आशीष बंसल मदन राय निर्मल शर्मा राजकुमार चंदेला मनोज कसाना दिनेश कसाना निखिल प्रजापति भूपेंद्र गोस्वामी अमित बघेल ममता झा योगराज शर्मा प्रेम त्यागी सुमन सती अनिता राना मुनेश कसाना राकेश तोमर निशा चौहान रूपा मुखर्जी मंजू सिंह सीमा सिंह आशा पवार मीना कौशिक अमन कौर आदि सम्मिलित रहे ।

पार्षद मनोज गोयल द्वारा पार्क में घास लगाने का कार्य का शुभारंभ



समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी अंतरिक्ष ग्रीन टावर के सामने पार्क मैं घास लगवाने के कार्य का शुभारंभ किया गया यह पार्क  काफी समय से बदहाल स्थिति में था पार्षद द्वारा पार्क  की  चारदीवारी रेलिंग चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया गया रंगाई पुताई कराई गई आज पार्क में घास लगाने का कार्य का शुभारंभ समाजसेवी देवेंद्र महाजन जी के द्वारा नारियल फोड़कर कराया गया इस अवसर पर पर्यावरणविद पवन सैनी वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार नवीन उप्पल अनुज अग्रवाल डॉ गौरव बंसल पवन कुमार वाय  के जैन आहूजा जसविंदर कौर रीना गुप्ता गीता सैनी मधु शर्मा शशि शर्मा कविता मिश्रा आशा रानी सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे ।

सुनील कुमार शर्मा विधायक कार्यालय पर अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए




समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के जनसंपर्क कार्यालय राजेंद्र नगर पर भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री आदरणीय श्री अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने अरुण जेटली जी को याद करते हुए कहा की अरुण जी एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता और एक महान इंसान थे। वह बहुआयामी थे। जो हमेशा अपनी विशाल विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और देशभक्ति के लिए याद किए जाएंगे मेरे व्यक्तिगत राजनीतिक जीवन में हमेशा आदरणीय अरुण जेटली जी का मार्गदर्शन मिलता रहा। कुशल प्रशासक, प्रभावी संगठनकर्ता, जिन्होंने देश के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ऐसे स्वर्गीय आदरणीय अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। 

इस मौके पर कुलदीप कसाना मंडल अध्यक्ष मदन राय मंडल अध्यक्ष पवन रेडी राजवीर गॉड सतीश लो विजेंद्र भड़ाना राजकुमार चंदेला विपिन डागर सोमदत्त त्यागी योगेश चौधरी पंचम चौधरी इंद्रजीत पाल कौशल गोस्वामी, प्रवीण कुमार अनुज पंडित पंकज शर्मा कुलदीप गोस्वामी हरीश चंद्र शर्मा कार्यालय प्रभारी, एसपी सिंह, घनश्याम तिवारी, कपिल मावी, नीरज रावल, रामजी झा, अमित चौहान, अनुपमा रघुवंशी, डी एन सिंह आदि पार्टी पदाधिकारियों, पार्षदों, मंडल अध्यक्षों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: विधायक नंदकिशोर गुर्जर

 JNU कुलपति की बढ़ सकती है मुश्किलें, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भगवान शिव व अन्य देवी देवताओं पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर लोनी कोतवाली में रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए दी तहरीर, कहा करोड़ों शिवभक्तों की आस्था को पहुंचा है आघात, कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेकर हिंदूओं की एकता को खंडित करने का किया जा रहा प्रयास, हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। जेएनयू वीसी द्वारा सोमवार को भगवान शिव व अन्य देवी देवताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुशिकलें कम होती नजर नहीं आ रही है। बुधवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जेएनयू वीसी के खिलाफ भगवान शिव और अन्य देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की।



जाति, ऊंच-नीच, गरीब-अमीर के बंधनों से अलग सर्वव्यापी है और सबके है भगवान-नंदकिशोर गुर्जर


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी कोतवाली को दी गई तहरीर में लिखा है कि सोमवार को जेएनयू विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान के दौरान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी के द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं को जातियों में बांटने का कुत्सित प्रयास किया गया। कुलपति द्वारा भगवान शिव को शुद्र बताते हुए भगवान जग्गनाथ को आदिवासी और हिन्दू देवियों को भी निम्न जाति से होना बताया है जबकि हिन्दू धर्म एवं शास्त्रों के अनुसार भगवान किसी जाति, ऊंच-नीच, गरीब-अमीर के बंधनों से अलग सर्वव्यापी है और सबके है। भगवान शिव तो आदि-अनादि काल से साकार और निराकार के रूप में है जिनकी सभी सनातनी किसी न किसी रूप में पूजा करते है। यहाँ तक की भगवान शिव तो पशु-पक्षियों के भी भगवान है जिन्हें पशुपतिनाथ भी कहा जाता है।


देश विरोधी ताकतों के इशारे पर हिन्दू एकता को तोड़ने की रची जा रही है साजिश, टिप्पणी से देशभर में है आक्रोश:


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तहरीर में लिखा कि जेएनयू विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा दिया गया यह बयान कोई साधारण बयान नहीं है। बयान के द्वारा जिस प्रकार हिंदू देवी-देवताओं को जाति, वर्ण और भाषा में बांटने का प्रयास किया गया है वो घोर आपत्तिजनक है। यह हिन्दू धर्म की एकता को तोड़ने के लिए कट्टरपंथी मुस्लिम देशों से फंडिंग लेकर दिया गया बयान है। इसकी उच्चस्तरीय जांच अतिआवश्यक है। उक्त बयान से भगवान महादेव के मेरे जैसे करोड़ों भक्तों, साधु-संत समाज को गहरा आघात लगा है और आमजनमानस में इस बयान के बाद भारी आक्रोश है। जेएनयू विश्वविद्यालय में देश-विरोधी ताकतों से फंडिंग लेकर टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं, सनातन संस्कृति और मान्यताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने की एक परिपाटी सी बन गई है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। इसलिए उपरोक्त गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए जेएनयू वीसी के खिलाफ तत्काल रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने का कष्ट जिससे भविष्य में कोई  हिन्दू धर्म की आस्था से खिलवाड़ न कर सकें क्योंकि कट्टरपंथी मुल्कों से पैसा लेकर देश में दंगा कराने के लिए जगह-जगह हिन्दू धर्म के प्रतीकों और मान्यताओं पर देश विरोधी ताकतों के इशारे पर  घोर आपत्तिजनक अनाप-शनाप टिप्पणी एक बड़े षड्यंत के तहत की जा रही है।

गांव बेहटा मे हो रहा आर्य समाज मन्दिर का पुनर्निमाण : मनोज धामा




समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। गांव बेहटा हाजीपुर मे आर्य समाज मन्दिर के पुनर्निमाण के लिये पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने नींव रखी। 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा का ग्राम वासियों ने फूल-माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । 

इस शुभ अवसर पर शिव पूजन आचार्य जी के दूारा बहुत ही सुन्दर मंत्रोच्चार केे साथ हवन-पूजन किया तथा मनोज धामा सहित सभी ग्राम वासियों ने हवन मे सामग्री के साथ आहुति दी । 

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने आर्य समाज मन्दिर के पुनर्निमाण की नींव रखी तथा आचार्ज जी के दूारा विधिवत् रूप से पूजा -पाठ कराया ।

तथा मनोज धामा ने गांव व क्षेत्र की शांति के लिये मनोकामना की ।

इस अवसर पर गांव के बडे -बुजुर्ग राजेन्द्र धामा, हरबीर खलीफा, राजबीर सिंह आर्य,रामकुमार आर्य,सोती धामा,नीरज धामा,रौनक आर्य,कपिल आर्य,महावीर धामा,देवेन्द्र शर्मा ,रामकुमार भारदूाज,योगेन्द्र भारदूाज, डाक्टर ब्रजपाल, सभासद निशांत धामा, सोनू धामा, रामकुमार सहित सैकडों की संख्या मे गांव के नौजवान साथी उपस्थित रहे ।

मणि शंकर पांडे ने निरमेश चौधरी एडवोकेट को किया गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष घोषित



 समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद।

गाजियाबाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष मणि शंकर पांडे ने निरमेश चौधरी एडवोकेट को गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष घोषित किया एक प्रेस वार्ता के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निरमेशचौधरी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे ज्यादा से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के हाथों को मजबूत करेंगे उन्होंने पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को नमन करते हुए कहां की स्वर्गीय पासवान गरीब मजदूर किसान के मसीहा थेउन्होंने जीवन भर दलित पिछड़े और मजलूम लोगों की लड़ाई लड़ी उनके पद चिन्हों पर ही उनके पुत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी लड़ रहे हैं 



उन्होंने कहा कि वह प्रमुखता के साथ गाजियाबाद जिले की समस्याओं को उठाएंगे किसी भी गरीब मजलूम व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी उनकी लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी जिलाध्यक्ष निरमेश चौधरी ने कहा कि जिला और महानगर में बहुत सी प्रमुख समस्याएं हैं बरसात के मौसम में जल निकासी और जर्जर सड़कों की हालत सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है वह इन सभी समस्याओं का प्रमुखता के साथ निदान कराने का कार्य करेंगे उन्होंने बताया कि जल्द ही वह अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे जिसमें सभी वर्गों वह जातियों के लोगों का समावेश किया जाएगा और जिला ही नहीं प्रदेश में भी पार्टी के अधिक से अधिक कार्यकर्ता जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से धीरज धामा वारसी शकील उम्मेद जावेद अनीश जहांगीर पिंटू मनोज ललित चौधरी हर्ष चौधरी गीतिश चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया


Tuesday, 23 August 2022

भोपुरा गाँव के क्रीड़ा स्थल खेल का मैदान व तुलसी निकेतन कालोनी के विकास कार्य जल्द शुरू: पार्षद विनोद कसाना



समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। जिलाधिकरी व उपाध्यक्ष जीडीए राकेश कुमार सिंह जी के समक्ष भोपुरा गाँव के क्रीड़ा स्थल खेल का मैदान व तुलसी निकेतन कालोनी के विकास कार्य जल्द शुरू कराने के उनके ग़ाज़ियाबाद कार्यालय पत्र दिया । उन्होंने जल्द कार्य शुरू कराने के लिए आस्वस्थ किया ।  भोपुरा गाँव का क्रीड़ा स्थल का कार्य, तुलसी निकेतन की सीवर लाइन नालियाँ पार्क के टेंडर प्रकिया में जो कार्य वो जल्द शुरू कराए जाए, तुलसी निकेतन के 40एचपी पम्प का जो कार्य अधूरा पड़ा है उसे जल्द पूर्ण कराया जाए, पानी की सप्लाई की जो दो बड़ी मोटरें लगाई गयी है उनका बिजली का कनेक्शन कराकर सुचारू रूप से शुरू किया जाए, तुलसी निकेतन सम्पूर्ण क्षतिग्रस्त सड़कों को नया बनाया जाए

पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य का किया शुभारंभ



समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी डॉक्टर स्वर्गीय अब्दुल कलाम पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर समर्पित कौशांबी शिप्रा कृष्णा  बिल्डिंग के पास पार्क में घास लगाने का कार्य का शुभारंभ किया पार्क  की चारदीवारी फुटपाथ पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य करवाया गया है  पार्क में हरियाली बनी रहे इसी क्रम में पार्क में  घास  लगाई जा रही है समाजसेवी जेके शर्मा जी द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य की शुरुआत की गई इस अवसर पर धीरेंद्र शर्मा राजीव कुमार तरुण जैन अजीत अग्रवाल अमित अग्रवाल अतुल गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश  कटिहार श्याम सुंदर सिंह सहित  निवासियों उपस्थित रहे ।

Monday, 22 August 2022

दुलारी समिति एवं श्रीराम एसोसिएट द्वारा जाहरवीर बाबा जन्मोत्सव पर भंडारा प्रसाद किया वितरित



समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। दुलारी समिति एवं श्री राम एसोसिएट के सौजन्य से गोगा जाहरवीर जन्मोत्सव पर हवन पूजन कर  खीर -पुए  के साथ निम्न वर्ग के लोगों के लिए प्रसाद रूपी भोजन का भंडारा किया।  जिसमें सभी वर्ग के  लोगों को एक साथ बैठा कर भोजन भी करवाया गया।
साहिबाबाद ,राजेंद्र नगर में स्थान श्री राम एसोसिएट  कार्यालय पर दुलारी समिति के साथ मिलकर श्री गोगा जाहरवीर जन्मोत्सव हो बहुत धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम दुलारी समिति के अध्यक्ष राधिका शर्मा ने अपनी  नवजात शिशु 20 दिन की पोती के चरण  पूज कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में जाहरवीर बाबा का गुणगान करते हुए उनकी कथा का वाचन किया गया। उसके बाद  दो विशेष  पुरोहितों द्वारा पूजन-हवन किया गया । जाहरवीर बाबा को अति प्रिय खीर और पूए का भोग लगाया । उसके बाद सभी को बैठा कर भंडारे का प्रसाद रूप भोजन करवाया गया।



 
 भंडारे में सैकड़ों लोगों ने भोजन ग्रहण किया । देर शाम तक चलने वाले भंडारे की शुरुआत दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा की  नवजात शिशु  पौती उमाक्षी के नन्हें नन्हें   हाथों से करवाई गई । और  कहा कि  बच्चों को हम जैसे संस्कार देंगे वह वैसा ही आचरण करेंगे । भंडारे में प्रसाद रूपी भोजन सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया । सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक  प्रसाद रूपी भोजन वितरण कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में विशेष सहयोगी पं राहुल शर्मा, दीपक शर्मा  माधव, प्रीतम,  अर्जुन, पवार, मीनाक्षी तथा श्रीराम एसोसिएट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Saturday, 20 August 2022

विधायक सुनील शर्मा द्वारा बीकानेर चौक पर हुए सौन्दर्यकरण का किया उद्घटान

 



समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन बीकानेर चौक पर मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा जी के द्वारा बीकानेर चौक पर हुए सौन्दर्यकरण का उद्घटान किया गया साथ में वार्ड 78 पार्षद ओमवती देवी पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप ब्लाक प्रमुख राजीव जी पाल बिल्डर संजय अग्रवाल जी रहे जिसमे बूथ अध्यक्षों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया पन्ना प्रमुखों का पटका बनाकर सम्मान किया गया । हमारे आदरणीय लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा जी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी के द्वारा कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए गए । आज माननीय विधायक सुनील शर्मा जी ने बताया की जितना कार्य वार्ड 78 में महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने करवाया है वो अद्भुत है चाहे वज़ीराबाद रोड पर वेलकम टू शालीमार गार्डन से लेकर गेट नो 8 पर फवारे का निर्माण हुआ है ,अवेध अतिक्रमण हटवा कर शहीदों की प्रतिमाएं लगवा कर शहीद स्थल बनाया हो । पप्पू पहलवान जी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार विकास के कार्य करते रहते हैं ।आज इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष डी एन कॉल भूषण लाल प्रतीक माथुर जितेंदर कुमार मदन राय राम निवास बंसल हरीश गौड़ सिंमल शर्मा हरमीत बक्शी मनोज शर्मा सुशील भसीन पवन सक्सेना विनोद माथुर रमेश बहल आरपी सिंह अनिल शर्मा नवनीत सोनी सोनू शर्मा मयंक देव जितेंद्र कुमार मनोज शर्मा  कुलदीप कसाना चिंतन दवे संजय सिंह अकील भैया विनय जी खुराना जी आरके गुप्ता वर्मा जी अरविंद राणा सुनील शर्मा शिव शर्मा  प्रिंस बडाना सुबोध भड़ाना आरपी सिंह देवेंद्र चौधरी श्याम शर्मा सुबोध भड़ाना आशीष बंसल शत्रुघ्न लाल योगराज शर्मा प्रेम त्यागी सुमन सती अनिता राणा मुनेश कसाना निशा चौहान रूपा मुखर्जी मंजू सिंह जितेंदर सैन मनोज कसाना राजकुमार चंदेला दिनेश कसाना डबी पहलवान विकास माथुर सीमा सिंह अंजू घनशाला आशा पवार मीना कौशिक अमन कौर राणा विरदी अमित भगेल कपिल मावी राहुल मावी शिवम चौधरी कश्मीरी समाज आदि के भी लोग सम्मिलित रहे ।

ग्रीन हाईवे अध्यक्ष सुबोध भडाना द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया




समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। ग्रीन हाईवे अध्यक्ष सुबोध भडाना जी द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी का महोत्सव के इश्क कार्यक्रम अवसर पर काफी  की भीड़ उमड़ी सभी निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विजेताओं को महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर में विजेता रही राकेश भड़ाना संगीत में प्रथम उर्वशी जी आर एम ब्लॉक राजेंद्र नगर जिन्होंने श्री कृष्णा के गाने पर सभी को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया उन्हें प्रिंस भड़ाना  मंडल अध्यक्ष शालीमार गार्डन ओबीसी मोर्चा द्वारा प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया   मटकी के कार्यक्रम में प्रिंस भड़ाना और प्रतीक माथुर जी की टीम संयुक्त रूप से से विजेता रही जिन्हें महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी द्वारा संयुक्त ट्रॉफी प्रदान की गई बच्चों के डांस प्रतियोगिता में भगवान श्री कृष्ण के गानों पर ऐसा डांस किया की जज को भी बच्चों में फैसला करना कठिन हो गया इसलिए सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम की जज के रूप में मीनू गुप्ता जी रही उन्होंने शुरू से अंत तक बच्चों की बागडोर सही ढंग से संभाले रखी कार्यक्रम में मुख्य रूप आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुबोध भड़ाना जी महासचिव संजीव गुप्ता जी कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता जी संरक्षक सरवन सिंघल जी श्रीमान भानु जी द्वारिका जी ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रिंस भड़ाना जी  प्रतीक माथुर जी राकेश तोमर जी पीयूष गोयल जी राजीव कर्दम जी सुखदेव जी सुभाष तोमर जी राजीव झा जी देवेंद्र शर्मा जी देवांश त्यागी जी वंश गर्ग जी सुशील जैन दीपक नागर जी नीतू भड़ाना जी एवं भारी संख्या में महिलाएं बच्चों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा कार्यक्रम आयोजित




समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी जयपुरिया एनक्लेव मंदिर कौशांबी सेंट्रल पार्क मंदिर  पीएसी हनुमान मंदिर नील पदम कुंज वैशाली मंदिर सेक्टर 1 कामना वैशाली  मंदिर मैं जाकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए और उनसे प्रार्थना की पूरे विश्व में शांति रहे कोरोना या कोई भी महामारी ना आए भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन रहे और क्षेत्र में सभी लोग सुखी रहे इस अवसर पर कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की महासचिव शोभा रानी बरनवाल  बीएल गुप्ता समाजसेवी एसआर सिंह पूजा मेहरा नवीन उप्पल रेनू मल्होत्रा ममता दीपक गुप्ता गुलशन सदाना राम तिवारी दीपक गौड़ अवधेश कटिहार  शिव शंकर उपाध्याय मंगल सिंह  जस मलिक  विमला भट्ट श्याम सुंदर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

लोनी क्षेत्र मे मची जन्माष्टमी की धूम : मनोज धामा


समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। देर रात तक लोनी नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों कृष्णा विहार मोनू धाम, राजीव गार्डन, संगम विहार,राजनगर, डीएलएफ, बलराम नगर, रामेश्वर पार्क, रामपार्क एक्सटेंशन, 2नं, मंगल बाजार, सोनिया नगर, विकास कुंज, बेहटा हाजीपुर आदि कालोनियों मे चले जन्माष्टमी उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का कालोनीवासियों  ने फूल-माला व पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया 




इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पावन पर्व जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा व्रत रखने वाले सभी व्रतधारियों को उनकी मनोकामना पूर्ण हो ऐसी उनके लिए कामना की तथा सभी लोनी वासियों के हित व मंगल की कामना श्री कृष्ण दरबार में की । 

इस अवसर पर मनोज धामा जी ने श्री कृष्ण भगवान की पालकी मैं बैठे बाल रूप को झूला झुलाया

विभिन्न स्थानों पर पंडालों में बहुत ही सुंदर-सुंदर झांकियां कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई तथा आमजन के बीच उमडे भक्ति भाव पर पूरी लोनी झूमती हुई नजर आई इन कलाकारों ने अपनी शानदार संगीत की भक्ति रचनाओं के द्वारा सुन्दर- सुन्दर भेंट प्रस्तुत की ।कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का तुलसी का पौधा व स्मृति चिन्ह देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया ।

 इस अवसर पर सभी कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में श्री कृष्ण भक्त उपस्थित रहे

शिवान्या राणा और विवान राणा ने निकाली राधा कृष्ण की झांकी

 शिवान्या राणा और विवान राणा ने निकाली राधा कृष्ण की झांकी



रिषभ राणा वरिष्ठ समाजसेवी को एसपी सिटी ने किया Appreciation Certificate से सम्मानित



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद।   एसपी सिटी गाजियाबाद ज्ञानेन्द्र सिंह, सीओ श्री अभय कुमार मिश्र, श्री आनन्द अग्रवाल कोरडिनेटर डीवीएफ ने रिषभ राणा वरिष्ठ समाजसेवी को Appreciation Certificate से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें कांवड यात्रा 2022 के दौरान उनके द्वारा किये गये योगदान एवं सेवा के लिए दिया गया। इस अवसर पर अन्य अनेक लोगों को भी सम्मानित किया गया।



आधार कार्ड के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु कैंप का आयोजन 21 अगस्त को होगा : पार्षद पिंटू सिंह



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद । विजय नगर क्षेत्र के वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर के पार्षद पिंटू सिंह द्वारा विगत कैंप की तरह आगामी 21 अगस्त 2022 को पुणे प्राइमरी पाठशाला मंगल बाजार स्थित वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने हेतु कैंप का आयोजन कराया जा रहा है पार्षद पिंटू सिंह ने हमारे संवाददाता से हुई बातचीत के दौरान बताया कि इस बार आधार कार्ड के माध्यम से ही सभी लोगों के वोटर लिस्ट में नाम अंकित हो जाएंगे जिससे कि वह आगामी नगर निकाय एवं नगर निगम चुनाव में भी अपने मतों का प्रयोग आसानी से कर सकेंगे पिंटू सिंह पार्षद ने बताया कि लिस्ट में नाम चढ़ने के अलावा उन लोगों के एक अलग से कैंप लगाकर वोटर आईडी कार्ड भी निर्धारित रूप से बनाने का काम किया जाएगा आपका जनसेवक पिंटू सिंह पार्षद वार्ड 35। लोकप्रिय पार्षद पिंटू सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपना आधार कार्ड अपने साथ लेकर आएं और वोटर लिस्ट में अपना नाम चढ़ावा कर क्षेत्र के उज्जवल प्रतिनिधि का चुनाव करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Friday, 19 August 2022

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने सभी क्षेत्रवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद।  सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।   सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के वसुंधरा वैशाली राजेंद्र नगर शालीमार गार्डन में आयोजित विभिन्न जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए और भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया एवं कान्हा जी को झूला झुलाया। 

नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयघोष के साथ मंदिर में पूजन हुआ।

श्री कृष्ण भगवान विष्णु का आठवां अवतार है। उनकी लीलाओं की वजह से ही भगवान श्री कृष्ण को कई नामों से जाना जाता है। उन्हें कान्हा, लड्डू गोपाल, बंशीधर, नंदलाला और देवकीनंदन जैसे कई नामों से पुकारा जाता है। 

हमे भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन से सीखना चाहिए कि किसी को दिए हुए वचन का मान रखना चाहिए और जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने द्रौपदी को दिया वचन निभाया, उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन में अपने वचनों का पालन करना चाहिए। 

पुनः सभी क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Thursday, 18 August 2022

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथिपर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी

 



समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में शहीद स्थल शालीमार गार्डन पर  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी गयी ।
महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी ने बताया सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। उनमे देशप्रेम, स्वाभिमान और साहस की भावना बचपन से ही बड़ी प्रबल थी । वे अंग्रेज शासन का विरोध करने के लिए अपने भारतीय सहपाठियों का भी मनोबल बढ़ाते थे। अपनी छोटी आयु में ही सुभाष चंद्र बोस जी ने यह जान लिया था कि जब तक सभी भारतवासी एकजुट होकर अंग्रेजों का विरोध नहीं करेंगे, तब तक हमारे देश को उनकी गुलामी से मुक्ति नहीं मिल सकेगी । द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया 'जय हिन्द ' का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है ।
इस अवसर पर सोशल वेल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष डीएन कॉल भूषण लाल जितेंद्र कुमार प्रतीक माथुर प्रेम त्यागी शिव शर्मा अनिल शर्मा सुनील शर्मा सगीर प्रधान आशीष बंसल संजय रावत रामनिवास बंसल कपिल मावी प्रिंस बडाना राजकुमार चंदेला जितेंदर सैन मनोज कसाना आशीष बंसल विनोद कसाना डब्बी पहलवान अनवर चौधरी  सागर रावत लेखराज मैहर आरपी सिंह देवेंद्र चौधरी सुबोध भड़ाना केशव सक्सेना आरपी सिंह अशोक पाण्डेय हरमीत बक्शी विनोद माथुर रमेश बहल शत्रुघ्न लाल भूपेन्दर गोस्वामी योगराज शर्मा प्रेम त्यागी सुमन सती अनिता राना सुनीता चौहान मुनेश कसाना अंजू घनशाला निशा चौहान रूपा मुखर्जी सीधी प्रधान पूजा शर्मा मंजू सिंह सीमा सिंह आशा पवार मीना कौशिक अमन कौर आदि सम्मिलित रहे ।

सुनील कुमार शर्मा विधायक ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद।   सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के जनसंपर्क कार्यालय राजेंद्र नगर पर स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक, माँ भारती के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा" जैसे नारे देकर देशवासियों में स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक, माँ भारती के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते है। 

भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। 

नेता जी ने 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हाल के सामने 'सुप्रीम कमाण्डर' के रूप में सेना को सम्बोधित करते हुए "दिल्ली चलो!" का नारा दिया और जापानी सेना के साथ मिलकर ब्रिटिश व कामनवेल्थ सेना से बर्मा सहित इम्फाल और कोहिमा में एक साथ जमकर मोर्चा लिया।



21 अक्टूबर 1943 को बोस ने आज़ाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार बनाई जिसे जर्मनी, जापान, फ़िलीपीन्स, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको और आयरलैंड सहित 11 देशो की सरकारों ने मान्यता दी थी। जापान ने अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह इस अस्थायी सरकार को दे दिए। सुभाष उन द्वीपों में गए और उनका नया नामकरण किया।

सुभाष चंद बोस जी के मन में देशप्रेम, स्वाभिमान और साहस की भावना बचपन से ही बड़ी प्रबल थी। वे अंग्रेज शासन का विरोध करने के लिए अपने भारतीय सहपाठियों का भी मनोबल बढ़ाते थे। अपनी छोटी आयु में ही सुभाष ने यह जान लिया था कि जब तक सभी भारतवासी एकजुट होकर अंग्रेजों का विरोध नहीं करेंगे, तब तक हमारे देश को उनकी गुलामी से मुक्ति नहीं मिल सकेगी। जहां सुभाष के मन में अंग्रेजों के प्रति तीव्र घृणा थी, वहीं अपने देशवासियों के प्रति उनके मन में बड़ा प्रेम था।

 'किसी राष्ट्र के लिए स्वाधीनता सर्वोपरि है' इस महान मूलमंत्र को शैशव और नवयुवाओं की नसों में प्रवाहित करने, तरुणों की सोई आत्मा को जगाकर देशव्यापी आंदोलन देने और युवा वर्ग की शौर्य शक्ति उद्भासित कर राष्ट्र के युवकों के लिए आजादी को आत्मप्रतिष्ठा का प्रश्न बना देने वाले नेताजी सुभाष चंद बोस ने स्वाधीनता महासंग्राम के महायज्ञ में प्रमुख पुरोहित की भूमिका निभाई।

इस मौके पर कुलदीप कसाना मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा विनोद शर्मा आनंद गुप्ता पवन रेड्डी पंचम चौधरी योगेश चौधरी पूर्व पार्षद मनोज डागर सुनील चौधरी उदयवीर चौधरी सतीश फ्लोर कौशल गोस्वामी सोनू चौधरी जगदीश ममगई देवेंद्र प्रताप त्यागी मनोज गुप्ता माधव सुध, रामनिवास बंसल अनुज पंडित एडवोकेट चंद्रभूषण पूर्व पार्षद सौरभ सागर दलीप शर्मा भोला सिंह देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र त्यागी पार्षद इंद्रजीत पाल राजकुमार चंदेला आदि पार्टी पदाधिकारियों, पार्षदों, मंडल अध्यक्षों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Wednesday, 17 August 2022

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथिपर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी




समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में शहीद स्थल शालीमार गार्डन पर  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी गयी ।
महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी ने बताया सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। उनमे देशप्रेम, स्वाभिमान और साहस की भावना बचपन से ही बड़ी प्रबल थी । वे अंग्रेज शासन का विरोध करने के लिए अपने भारतीय सहपाठियों का भी मनोबल बढ़ाते थे। अपनी छोटी आयु में ही सुभाष चंद्र बोस जी ने यह जान लिया था कि जब तक सभी भारतवासी एकजुट होकर अंग्रेजों का विरोध नहीं करेंगे, तब तक हमारे देश को उनकी गुलामी से मुक्ति नहीं मिल सकेगी । द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया 'जय हिन्द ' का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है ।
इस अवसर पर सोशल वेल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष डीएन कॉल भूषण लाल जितेंद्र कुमार प्रतीक माथुर प्रेम त्यागी शिव शर्मा अनिल शर्मा सुनील शर्मा सगीर प्रधान आशीष बंसल संजय रावत रामनिवास बंसल कपिल मावी प्रिंस बडाना राजकुमार चंदेला जितेंदर सैन मनोज कसाना आशीष बंसल विनोद कसाना डब्बी पहलवान अनवर चौधरी  सागर रावत लेखराज मैहर आरपी सिंह देवेंद्र चौधरी सुबोध भड़ाना केशव सक्सेना आरपी सिंह अशोक पाण्डेय हरमीत बक्शी विनोद माथुर रमेश बहल शत्रुघ्न लाल भूपेन्दर गोस्वामी योगराज शर्मा प्रेम त्यागी सुमन सती अनिता राना सुनीता चौहान मुनेश कसाना अंजू घनशाला निशा चौहान रूपा मुखर्जी सीधी प्रधान पूजा शर्मा मंजू सिंह सीमा सिंह आशा पवार मीना कौशिक अमन कौर आदि सम्मिलित रहे ।

अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली निकाली



समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली द्वारा अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली निकाली गई इस अवसर पर पार्षद मनोज गोयल पार्षद शिवानी  सोलंकी चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा अवधेश कटिहार सिद्धि प्रदान अग्रवाल पवित्रा विमला भट्ट गौरी रश्मि मोहित सर्वेश यादव प्रेमलता कनक राय सुनील वैद्य श्यामवीर भदोरिया धर्मे ठाकुर धर्मेंद्र भदोरिया राज सिंह सुखबीर सिंह सोलंकी योगेंद्र  शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।

Tuesday, 16 August 2022

वार्ड 20 में क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने कई स्थानो पर ध्वजारोहण कर 76वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया

 



समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। पार्षद विनोद कसाना ने क्षेत्र में कंपोज़िट विद्यालय प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र भोपुरा आनंदधाम सोसाइटी राजीव नगर तुलसी निकेतन गगन विहार ध्वजारोहण किया । ओर कहा कि देश आज आज़ादी का 75वाँ अमृत  महोत्सव पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा मना रहा है माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी आह्वान पर हरेक नागरिक ने ज़िम्मेदारी के साथ तिरंगा अपने घरों पर लगाया है अपने क्षेत्रवासियों को इस आज़ादी के पल की बधाई शुभकामनाएँ देता हूँ ।

आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर भोपुरा गाँव में हुआ विशाल दंगल





समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने बताया की आज़ादी के बाद से ही भोपुरा गाँव में विशाल दंगल कराया जाता है जिसे सभी भोपुरा गाँव के सम्मानित निवासी मिलकर कराते है ये दंगल 75वाँ दंगल है यूपी दिल्ली हरियाणा के पहलवानो ने इस दंगल में हिस्सा लिया । उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंदर कश्यप जी ओर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल जी ओर गाँव के सभी सम्मानित लोगों ने वर्ल्ड गेम के गोल्ड मेडल विजेता पहलवान बबिता नागर यजुवेंद्र बैसला कोमनवेल्थ गेम की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान को सम्मानित किया । फ़ाइनल कुश्ती 21000 की दोनो सुमित पहलवान खरकड़ी यूपी व मोनु दहिया हरियाणा ,शिंटू पहलवान ड़गरपुर काले पहलवान बम्हेटा की कुश्ती बराबर रही ।जयचंद मुखिया नत्थे प्रधान भीमसिंह सूबेदार महावीर सिंह महीपाल सिंह करणसिंह रामकला जगत सिंह कसाना श्रीकेश प्रधान चंदर सिंह पप्पू कसाना रघुवर चंदेला सुरेंद्र पहलवान डब्बी पहलवान संजय पहलवान अशोक कसाना अमित मुखिया विरेंद्र अरुण खारी विक्रम कसाना अनिल दरोग़ा ईश्वर कसाना टीटू विनोद कसाना देविराम अमित कसाना राजकुमार चंदेला  चंद्रप्रकाश चौहान अंकित गिरी नीरज अधाना जय कसाना सुनील प्रवेश जतन रोहित सुनील आदि उपस्तिथि रही