Posts

Showing posts from May, 2021

बादलपुर मे कोरोना की कीट के साथ-साथ थर्मोमीटर, ऑक्सीमीटर ,मास्क, सैनिटाइजर का किया वितरण

Image
                                          मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज  गौतम बुद्ध नगर। भाजपा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम में ऐतिहासिक गांव बादलपुर मे पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व आईएएस व विधान परिषद सदस्य ए के शर्मा ने कोरोना की किट वितरित की ।कीट के साथ-साथ थर्मोमीटर, ऑक्सीमीटर ,मास्क, सैनिटाइजर वहां के क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर ,शिक्षक एमएलसी श्री चंद शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय भाटी के साथ वितरित किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर ब्रहम सिंह नागर तथा संचालन सह संयोजक महेंद्र सिंह नागर ने किया कार्यक्रम के संयोजक डॉ अशोक नागर ने बड़ी शालीनता के साथ अपनी बातें रखी। इस मौके पर नवनियुक्त एमएलसी एके शर्मा ने बादलपुर स्थित अस्पताल पहुंचकर वरिष्ठ फार्मेसिस्ट दीपक शर्मा के नेतृत्व में कोरोना की किट वितरित की। मुख्य अतिथि का स्वागत बादलपुर मंडल के भाजपा के महामंत्री प्रवीण नागर , बूथ अध्यक्ष आनंद भगत , अजब सिंह नागर, सुमित कसाना, महावीर नागर ,राज नागर ,शिव चंदेला फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने कहां मोदी सरकार में 7 सालों के अंतर्गत जो कार्य हुए हैं उनका कोई मु

कोरोना से बचाव हेतु घर पर मास्क बनाकर किया जा रहा है मास्क ‌वितरण ‌‌

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूूज लोनी। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोनी ब्लॉक के आत्मविश्वास महिला मंडल, राम विहार द्वारा जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए राम विहार मे ही स्वयं अपने हाथों से मास्क तैयार कर, उनका वितरण किया गया। आत्मविश्वास महिला मंडल की अध्यक्ष मानसी ने कहा कि हमारे द्वारा जो मास्क तैयार किये गए है उन्हें अच्छे से धोकर ही बांटा जा रहा है और हर व्यक्ति से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वो मास्क को धोकर ही पहने और दिन में कम से कम एक बार जरूर धोये जिससे मास्क में उपस्थित वायरस नष्ट होते रहे। लोनी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तालिब द्वारा जो ऐसी परिस्थिति में भी मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनसे मास्क लगाने, सभी से बिना काम बाहर न जाने और सोशल डिस्टेंस अपनाने के साथ साथ कोरोना प्रोटोकोल अपनाने का भी अनुरोध किया। इस दौरान प्रमोशन भी उपस्थित रही।

रामकिशन शर्मा की मदद के लिए सभी लोग आगे आएं: मनुपाल बंसल

Image
विवेक जैन—समीक्षा न्यूज बागपत। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने टूकाली-फुलेरा निवासी रामकिशन शर्मा की मदद के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया है। मनुपाल बंसल ने बताया की फुलेरा-टूकाली गांव में रामकिशन शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह दोनों पैरों से अपाहिज हैं और वॉकर लेकर चलते हैं। बताया कि अभी तीन दिन पूर्व उनके इकलौते पुत्र सत्यवीर को बिजली का करंट लग गया था, उसके बाद उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बताया कि सत्यवीर की एक बेटी है और उसके पिता दोनों पैरों से अपाहिज हैं। सत्यवीर ईट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था और उसकी मृत्यु के बाद अब परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा है।  ऐसे में अब परिवार का पालन- पोषण कौन करेगा, यह एक बहुत सोचनीय व दुख का विषय है। ऐसे में समाज के सभी लोगों को मिलकर आगे आना चाहिए और अपाहिज रामकिशन शर्मा के परिवार की मदद करनी चाहिए। मनुपाल बंसल सोमवार को उनके आवास पर पहुंचे और उनके दुख- दर्द को साझा किया। साथ ही उन्हें अपनी तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  बागपत। कोरोना महामारी में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन जहाँ एक और जरूरतमंद लोगों व बेजुबान पशुओं की सहायता कर रही है, वहीं दूसरी और कोरोना महामारी के विरूद्ध जंग लड़ रहे फ्रंट लाईन वर्करों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी कर रही है। आज सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने बागपत नगर में उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सम्मानित किया। इस अवसर पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक व अध्यक्षा वंदना गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में विपुल जैन द्वारा प्रिंट मीड़िया, सोशल मीड़िया जैसे अनेकों मीड़िया प्लेटफार्मो के द्वारा जिस प्रकार कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव राहुल मित्तल ने कहा कि पत्रकार, चिकित्सक, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी जैसे कोरोना योद्धाओं की वजह से ही हमारा देश सुरक्षित है। ये कोरोना-योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर जिस प्रकार समाज की सेवा कर रहे है, वह काबिले तारीफ है। कहा कि उनकी संस्था कोरोना-योद्धाओ, जरूरतमंदों और बेजुबान पशुओं की सहायता के लिये हर समय तैयार है और

जनहित में खुलवाये जाये बागपत के बाजार : देवेंद्र

Image
  विवेक जैन—समीक्षा न्यूज  बागपत। प्रमुख समाज सेवी देवेंद्र भगत जी ने शासन-प्रशासन से जनहित में बागपत के बाजार खुलवाने की मांग की है।  देवेंद्र भगत जी ने कहा कि बागपत में लॉकडॉउन लगे हुए काफी समय हो गया है। सभी बाजार पूर्णतया बंद है। इससे न केवल आमजन बल्कि दुकानदारों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। खासकर छोटा तबका लॉकडाउन से काफी प्रभावित हो रहा हैं। क्योंकि अधिकांश संख्या में रेहड़ी, पटरी व ठेली वाले सामान बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इसके अलावा छोटे व्यापारियो के सामने भी कई आर्थिक समस्याएं खड़ी हो गई है। व्यापारियों को बिजली का बिल, बैंक की किस्तों का भुगतान, नगर पालिका का टैक्स आदि समेत कई प्रकार के टैक्स अदा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जब गरीब, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार व आमजन के पेट में कुछ जाएगा ही नहीं तो वह स्वयं ही मर जाएंगे। उन्होंने शासन-प्रशासन से व्यापारियों की  इन सब समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बागपत जनपद के लिए ऐसा रोस्टर तैयार करने की मांग की, जिससे प्रत्येक प्रकार के छोटे-बड़े व्यापारी अपना व्यापार प्रारम्भ कर सक

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को बांटे फल

Image
विवेक जैन—समीक्षा न्यूज  बागपत। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा सेवा संगठन के बड़ागांव सेक्टर प्रभारी मनुपाल बंसल ने बड़ा गांव में लोगों को फल व फ्रूटी का वितरण किया।  इस मौके पर मनुपाल बंसल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने सात साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर सेवा ही संगठन के सिद्धांत पर चलकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है। इसके तहत उन्होंने बड़ा गांव में जाकर लोगों को फल व फ्रूटी का वितरण किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया। कहा कि जब भी उनकी बारी आये तब वह कोरोना से बचने के लिए कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। साथ ही घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं व अपने हाथों को सेनेटाइजर से धोते रहें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का विशेष रुप से ध्यान रखे। इस मौके पर ब्रजभान पहलवान, ऋषिपाल तंवर, रिंकू शर्मा, मोनू त्यागी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

छात्रों की वैक्सीनेशन को लेकर किया प्रदर्शन

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी सेवादल यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा मंत्री की गलत नीतियों एवं कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन किया। तथा उन्हें बर्खास्त करने की मांग की । सेवादल यूथ ब्रिगेड कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिषभ राना ने कहा कि शिक्षा मंत्री भ्रष्ट तरीके से कार्यप्रणाली को अंजाम दे रहे हैं जो कि गलत है इससे बच्चों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे  कांग्रेसियों ने मांग करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा से पहले प्रत्येक छात्र  को वैक्सीन लगाई जाए ताकि कोविड-19 से उनकी सुरक्षा हो सके अगर बिना वैक्सीनेशन के छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया तो कांग्रेस सेवा दल युवा व कांग्रेस के अन्य प्रकोष्ठ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से राहुल बंसल, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, चंदन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे

उत्तर प्रदेश: 20 जिलों को छोड़ बाकि जिलों में सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें अन्य जगह, जारी रहेगा वीकेंड लॉ

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  लखनऊ/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ गया। योगी सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह सात से शाम सात  बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 600 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी। जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे। निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे।  सरकार की गाइडलाइन में है कि रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी। सेंट जॉन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श

मोदी सरकार का बंगाल में एक्शन शुरू: हिमांशु लव

Image
 धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। हिमांशु लव ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा संविधान के अन्तर्गत अनुच्छेद 256 और 257 लगा दिया गया है। इस हाल में बंगाल सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी को केन्द्र सरकार अपने दिशा निर्देश राज्य सरकार को बाई पास करके सीधा दे सकती है और चीफ सेक्रेटरी तथा डीजीपी उन्हें मानने को बाध्य हैं चाहे राज्य सरकार को वह दिशा निर्देश पसन्द हो या ना। यदि 2, 3 बार दिशा निर्देश मिलने के बाद भी राज्य केन्द्र के दिशा निदोर्षों की अवहेलना करे तो फिर राज्यपाल की सिफारिश पर महामहिम राष्ट्रपति अनुच्छेद 356 लागू करके राज्य सरकार को बर्खास्त कर सकते हैं फिर कोई कोर्ट दखल अंदाजी नहीं करेगा। अब या तो हिंसा बन्द होगी वरना ममता महीने डेढ महीने की मेहमान होगी।

हाउस टैक्स में बढोत्तरी की तो होगा आंदोलन: संदीप बंसल

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हाउस टैक्स में 15 प्रतिशत की बढोत्तरी की निंदा की है। साथ ही बढोत्तरी वापस ना लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। संस्था के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने महापौर आशा शर्मा को दिए ज्ञापन में कहा कि पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी के कारण व्यापार नहीं चल रहे थे। जो बचा था, वह अब कोरोना की दूसरी लहर ने चैपट कर दिया। कोरोना से लोगों की मौत हो रही है। अस्पतालों में बेड, दवाईयां आदि नहीं हैं और उनकी कालाबाजारी हो रही है। घर-घर बेरोजगारी हो रही है। लोगों के काम-धंघे ठप हो गए हैं, वे कर्ज में डूब गए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में हाउस टैक्स में 15 प्रतिशत की बढोत्तरी करना शर्मनाक है। ऐसी स्थिति में तो कर माफ करना चाहिए ना कि माफ करना चाहिए। लोग भुखमरी की कगार पर हैं और ऐसे में नगर निगम का हाउस टैक्स में बढोत्तरी का फरमान काला पानी जैसी सजा देने के समान है। संदीप बंसल ने ज्ञापन में कहा कि अगर नगर निगम ने हाउस टैक्स में बढोत्तरी वापस नहीं लिया तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इसके विरोध में आंदोलन क

लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी टटीरी ने किया पत्रकारों का सम्मान

Image
विवेक जैन—समीक्षा न्यूज बागपत। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बागपत के अग्रवाल मंड़ी टटीरी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद बागपत के पत्रकारों को लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। लायंस नेत्र चिकित्सा केन्द्र अग्रवाल मंड़ी टटीरी में आयोजित सम्मान समारोह में आये पत्रकारों को पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रमुख समाजसेवी एवं मंड़लीय चैयरमेन विजन लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पत्रकार एक सच्चा समाजसेवी होता है। पत्रकार राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है, इसी वजह से इसको राष्ट्र निर्माण का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। कोरोना महामारी में पत्रकार बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। वह अपनी जान जोखिम में डालकर शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहे है। सरकार द्वारा की जा रही सहायताओं और योजनाओं को आम जनता तक पहुॅंचाने और आम जनता की परेशानियों को शासन-प्रशासन तक पहुॅचाने में बहुत अहम भूमिका अदा कर रहे है। उन्होने उन सभी पत्रकारों के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त कि जो कोरोना महामारी की वजह से इस संसार को असमय छोड़कर चले गये।

वेद नागर ने मेवात महापचायत में रखी हिन्दुओं की बात

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  नोएडा।  गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने मैवात सोना हरियाणा में बदमाश आसिफ़ की हत्या में निर्दोष लोगों को तत्काल प्रभाव से छोड़ने की बात रखी वेद नागर सैकड़ों लोगों के साथ नोएडा से मैवात पहुँचे वेद नागर ने तत्काल निर्दोष लोगों की रिहाई ओर बहन बेटियों के साथ बदतमीज़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी वेद नागर ने महापचायत में ही मेवात में हूये मामले में शंकराचार्य व महामण्डलेश्वर समेत समस्त संत समाज को दख़लंदाज़ी करने का निवेदन किया वेद नागर के साथ दीपक नागर मोनू गूर्जर योगी पंडित भूरा त्यागी रोहित विशु गूर्जर विक्की समेत लोग साथ रहे।

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  ग़ाज़ियाबाद। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर समस्त इलेक्ट्रॉनिक वह प्रिंट मीडिया के फर्श से अर्श तथा अर्श से फर्श पर पहुचाने वाले पत्रकार बंधुओ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ग़ाज़ियाबाद ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा दिनांक 30 मई 2021 दिन रविवार को सायं 4:00 से 5:00 तक जूम मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में वक्ताओं ने व्यापारियों की आर्थिक दयनीय स्थिति पर गंभीर चिंतन किया तथा सरकार से व्यापारियों की पिछले लगभग डेढ़ साल से कोरोना संकट के कारण उत्पन्न हुई दयनीय स्थिति से व्यापारियों को बाहर निकालने के लिए तथा व्यापारियों को आर्थिक राहत औऱ पैकेज  तत्काल देने की मांग की गई। चूंकि यही व्यापारी सम्पूर्ण भारतवर्ष में सबसे ज्यादा रोजगार  देता है और आवश्यकता पड़ने  पर सबसे ज्यादा मानवीय सहायता का फर्ज निभाता है चाहे वह रामलीला का आयोजन हो या फिर पवित्र राममंदिर का निर्माण हो, या फिर गली मोहल्लों का जागरण हो या गरीब की सेवा का कार्य हो इस व्यापारीवर्ग ने कभी भी अपनी सेवा और कर्तव्यों से मुंह नही मोड़ा। फिर आ

वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कराया राशन उपलब्ध

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा आज कुछ ऐसे परिवारों को जिनके माली हालत लॉकडाउन में खराब हो गई है जो रोज कमाते थे और रोज खाते थे मगर काम ना होने की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी ऐसे लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार विमला भट्ट पवित्रा दुष्यंत गौतम आनंद प्रकाश त्रिपाठी जगदीश आदि उपस्थित रहे।

महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में यशश्वी ने मास्क एवम सैनिटाइजर का किया वितरण

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  लोनी। शहीद प्यारे लाल कॉलोनी लोनी रोड लाजपत नगर महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में  यशश्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमे मास्क एवम सैनिटाइजर का वितरण किया गया। लाजपत नगर मंडल के सभी पदाधिकारी गण सभी पार्षद गण सभी महानगर पदाधिकारी सभी पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा सभी बूथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, एवम सभी देव तुल्य कार्यकर्ता बंधुओं। समय पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया नोट: सभी से निवेदन है कि कृपया मास्क लगाकर आएं और सैनिटाइजर भी साथ रखे एवम दो गज की दूरी का पालन करें। मुख्य अतिथि: आदरणीय पप्पू पहलवान (महामंत्री गाजियाबाद महानगर भाजपा) समय: सुबह 10.30 बजे  पहुंचे वह दवाइयां सैनिटाइजर मार्क्स आटा राशन आदि वितरण किया इस मौके पर मौजूद रहे मदन राय मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल कार्यक्रम संयोजक वह मंडल मंत्री दिलीप शर्मा बलराम भाई अतुल शर्मा सोनू डागर माधव महामंत्री सुखपाल बाल्मीकि सुशील चंदेल मनोज चिंटू संजय राजू भाई लक्ष्मी पिंकी राहुल चंदेल आदि कार्यकर्ता मौजूद

पिलखुआ पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। गोष्ठी में पत्रकारों का सम्मान करते हुए और पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजेंद्र सिंह राठी ने कहा कि पत्रकारों के शब्दों को कोई भी स्पर्श नहीं कर सकता पर उनके शब्द सभी को स्पर्श कर जाते हैं शब्दों का चयन और लिखने की कला पत्रकार की पहचान है  हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नवोदय युवा समिति द्वारा ऑनलाइन गोष्ठी  का आयोजन क्या गया कोरोना कॉल में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पर उनका उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया गोष्ठी के आयोजक नवोदय युवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते एक स्थान पर एकत्रित होकर कार्यक्रम नहीं किया जा सकता था इसलिए घर बैठे डिजिटल माध्यम से गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपने विचार साझा किए इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशाल कौशिक ने कहा कि पत्रकार का कार्य  सराहनीय होता है अपने जोखिम भरे

चौधरी चरण सिंह का जीवन, त्याग, तपस्या, ईमानदारी, सादगी, नैतिक, गुणों से ओत प्रोत रहा है:राम दुलार यादव

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। सार्वजानिक जीवन में सादगी ईमानदारी नैतिकता की मिसाल, स्वतन्त्रता सेनानी, किसान, मजदूरों, पिछडो, दलितों शोषितो के मसीहा, भारत के पूर्ब प्रधान मंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि " किसान, सम्मान दिवस के रूप में आयोजित की गयी, ज्ञान पीठ केंद्र। स्वरुप पार्क जी0 टी० साहिबाबाद के प्रांगढ़ में चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण करते हुए, उनके ब्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। आयोजन इंजीनियर धीरेन्द्र यादव ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव ने किया। संचालन सुरेश भारद्वाज ने किया। वैश्विक महामारी करोना का ध्यान करते हुए सामाजिक दूरी, का पालन किया गया। मुख्य वक्ता वीरेंद्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव गाज़ियाबाद समाजवादी पार्टी रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव गाज़ियाबाद वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने कहा कि " चौधरी चरण सिंह का जीवन, त्याग, तपस्या, ईमानदारी, सादगी, नैतिक, गुणों से ओत प्रोत रहा है, वह प्रेरणा पुरुष है स्वतंत्रता आंदोलन में जेल में आपार यातना

बीके शर्मा हनुमान ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम  1857 शहीद स्मारक समिति द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर के तत्वाधान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई 30 मई वर्ष 1857 में हिंडन के तट पर अंग्रेज और भारतीय सेना के बीच युद्ध हुआ था जिसमें अनेक भारतीय सैनिक शहीद हुए थे शहीद स्मारक समिति द्वारा हर वर्ष 30 मई को यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार वैश्विक महामारी को रोना के कारण हुए लोक डाउन को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समिति के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी समिति के अध्यक्ष पंडित रामआसरे शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 20 वर्षों से लगातार किया जाता रहा है समिति जीडीए से लगातार मांग करती आई है कि हिंडन नदी के किनारे ऐतिहासिक शहीद स्थल बनाया जाए लेकिन प्रशासन इस पर सुनवाई नहीं कर रहा है इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर बीके शर्मा हनुमान ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशा

कश्यप समाज द्वारा मानव हित में एक और सराहनीय कार्य

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  लोनी। सामाजिक संगठन कश्यप एकता क्रांति मिशन के तत्वाधान में शनिवार को जितेंद्र कश्यप जिला अध्यक्ष की अगुवाई में स्वर्गीय प्रेमपाल कश्यप की बेटी संगीता की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उनके निवास स्थान पर बहुत ही धूमधाम के साथ की गई। बेटी संगीता का परिवार लोनी विधानसभा के वार्ड नंबर 10 राजीव गार्डन कॉलोनी में किराए के मकान में निवास करता हैं। बेटी संगीता के पिताजी का स्वर्गवास लगभग 2 साल पहले हो गया था तभी से यह परिवार बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रहा था। जिला गाजियाबाद कश्यप समाज के अध्यक्ष व जिला महामंत्री भाजपा जितेंद्र कश्यप को शादी की जानकारी मिलते ही अपनी सहयोगी टीम से बात कर शादी की सारी रूपरेखा तैयार करके सारी व्यवस्था पूरी की। नर सेवा नारायण सेवा के अनुरूप कार्य करते हुए जितेंद्र कश्यप व उनके सहयोगी टीम मानव हित में ऐसे अनेकों कार्य करते रहते हैं। जिससे आपसी भाईचारा व प्यार दुनिया में बना रहे। ऐसे कार्यों से लोगों को सीख भी लेनी चाहिए और एक दूसरे की बढ़-चढ़कर मदद करनी चाहिए। जितेंद्र कश्यप पिछले 6 साल से समाज सेवा में लगे हुए हैं और जरूरतमंद लोगों क

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  मोदीनगर। 29 मई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने गांधी मार्केट स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। चौधरी चरणसिंह स्मारक के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर रालोद के प्रदेश महासचिव रणवीर दहिया ने कहा कि पूर्व प्रधान प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों के कल्याण लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया  ऐसे जन नेता तो आज उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है  हम उनके बताए आदर्शों एवं सिद्धांतों पर चल कर देश को आगे ले जा सकते हैं श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रालोद के प्रदेश महासचिव रणवीर दहिया ललित सैन संदीप जीनवाल सतेंद्र तोमर बिटटू खंजरपुर योगेंदर पतला अशोक फफराना उधमसिंह नेहरा रवि बालमिकी चंदर नरेंद्र रणवीर मलिक रमेश प्रजापति सुरेंदर तेवतिया जाट समाज अध्यक्ष ओमपाल हरपाल बालियान अजीत खंजरपुर इरफ़ान सैदपुर

कोरोना रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगा दूधेश्वर नाथ मन्दिर मे प्रवेश: महन्त नारायण गिरि

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोनो को देखते हुये 8 जून को दूधेश्वर नाथ मन्दिर मे राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुये 8 जून से दूधेश्वर मन्दिर मे दर्शन के लिये प्रवेश से पूर्व कोरोना वैक्सीन (टीका)का प्रमाण प्रत्र या कोरोना की दो दिन के अन्दर की रिपोर्ट होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा ,नही तो भक्त मन्दिर के बाहर से ही मत्था टेक कर जायेंगे, विशेष रूप से 2 गज की दूरी  मास्क है जरूरी, साथ ही मन्दिर मे प्रवेश करने से पूर्व हाथ पैरो को साबुन से साफ करना है, मन्दिर परिसर मे किसी भी सन्त पुजारी के चरण स्पर्श नही करना है, ना ही किसी मूर्ति को स्पर्श करना है ,शिवालय मे 1 बार मे दो व्यक्ति दर्शन करेंगे, मन्दिर खुलने का समय प्रातःकाल 5 बजे से मध्मान्ह 1 बजे.तक, सायंकाल 4:30 बजे से 9 बजे.तक खुलेगा, मन्दिर मे प्रवेश करने से पूर्व मन्दिर के द्वारा पर स्वयंसेवक वैक्सीन का प्रमाण पत्र या कोरोना की रिपोर्ट देखने के बाद ही प्रवेश करेंगे । आज्ञा से:-महन्त नारायण गिरि महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता पंचदशनाम जूना अखाड़ा

पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे "सरस्वती शिशु मंदिर" में रक्त दान शिविर का आयोजन

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हमारे गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे आज गाजियाबाद नेहरू नगर स्थित "सरस्वती शिशु मंदिर" में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे शालीमार मंडल की तरफ से आज मैंने रक्तदान किया। इस अवसर पर नेतागण अध्यक्ष पदाधिकारी महामंत्री मंत्री गोपाल अग्रवाल संजय रावत दिवाकर सिंघल धीरज शर्मा गौरव चोपड़ा श्याम शर्मा सुमन सती प्रतिमा जैसवाल आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। रक्तदान महादान ।                                                     प्रतीक माथुर । मीडिया प्रभारी भाजपा ।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया चिकित्सक नरेंद्र कुमार गुप्ता को पुष्प देकर सम्मानित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  ग़ाज़ियाबाद। डॉ सोनिका शर्मा, जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ)- राष्ट्रीय व्यापार मंडल ग़ाज़ियाबाद के नेतृत्व में दिनांक 28 मई 2021 दिन शुक्रवार को अपराहन गाजियाबाद में करोना संक्रमित होने के बावजूद जनपद ग़ाज़ियाबाद कोरोना संक्रमित की ठीक होने की दर 95% तक लाने तथा कोरोना संकट में दिन रात मेहनत कर के जनपद ग़ाज़ियाबाद के नागरिकों की रक्षा करने वाले मुख्य चिकित्सक अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता को उनके ऑफिस जाकर स्मृति चिन्ह एवं पुष्प देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने जनपद ग़ाज़ियाबाद में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग की एवं फंगस महामारी की दवाई इंजेक्शन भी गाजियाबाद में उपलब्ध कराने की मांग की, इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर सोनीका शर्मा, बाल किशन गुप्ता, संजय गोयल, पंडित अशोक भारती, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पत्रकारों के आत्म मंथन का दिवस है:सुशील शर्मा

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। देश का पहला हिन्दी का अखबार  "उदन्त मार्तण्ड" 195 वर्ष पूर्व गुलामी काल में 30 मई 1826 को कलकत्ता से पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने प्रकाशित किया था। इसकी अवधि साप्ताहिक थी। अखबार के सम्पादक व प्रकाशक वह खुद थे। इसलिए पंडित जुगल किशोर शुक्ल और उनके द्वारा प्रकाशित देश का पहला हिन्दी अखबार "उदन्त मार्तण्ड" देश का इतिहास बना। इस दिन को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में देशभर में मनाया जाता है। हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का नाम हिन्दी पत्रकारिता जगत में हमेशा के लिए  अमर हो गया। इस अखबार के पहले अंक की 500 प्रतियां प्रकाशित हुई। एक गैर हिन्दी भाषी राज्य में हिन्दी का अखबार अपनी जमीन मजबूत नहीं कर पाया। हिंदी भाषी पाठकों की कमी प्रमुख कारण रही। हिंदी भाषी राज्य दूर होने के कारण तब डाक व्यय बहुत खर्चीला पड़ता था। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने अंग्रेज सरकार से अनुरोध भी किया कि उन्हें अखबार डाक से भेजने के लिए रियायत दें लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। सरकारी विभागों ने भी उनके अखबार के प्रति कोई रूचि नहीं दिखाई। इ

मनमोहन झा गामा ने बनाई चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा कि चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि पर साहिबाबाद विधानसभा स्थित किसान चौक पर स्थापित प्रतिमा पर पं मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद के नृतृत्व में पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के उपरांत उनके जीवनी पर विचार रखते हुए कहा कि एक नेता हम सब गरीब मजदूर किसानों के मशीहा चौधरी चरण सिंह जी कहते थे कि जिस दिन अखवार मेरी तारीफ छाप दे तो समझना हम बिक गए, और आज के नेता अपनी तारीफ के चक्कर मे जनता को पीस रही है,चौधरी चरण सिंह सिर्फ इस लिए लोकसभा में बैठ कार्य नही कर पाए कि कोंग्रेस उनसे कहा था मेरे नेताओ से मुकदमा हटा दो, परन्तु जंन नेता इस्तीफा देना पसंद किया, और आज के नेता मुख्यमंत्री बनते मुकदमा हटाते है, आज किसान परेशान पूंजीपति मस्त है जिसे देख पुण्य आत्मा दुखी हो रहे होंगे, श्रध्सुमन अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से जब्बार मलिक,जय प्रकाश यादव ,अजय कुमार, प्रदीप गहलोत, साबिर चौधरी, नसीम अहमद, अमित कुमार, मो रुकेश, शाहरुख सिद्दकी आदि समाजवादी उपस्थित रहे। भवदीय पं मनमोहन झा गामा

जनता अपने घरों पर विरोध स्वरूप लगायेगी काले झंड

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। कांग्रेस पार्षद मनोज चौधरी ने कहा है कि हाउस टैक्स में 15 प्रतिशत बोढतरी के विरोध में एक जून को वार्ड 53 मे नगर निगम के खिलाफ पूरे वार्ड में काले झंडे घरों पर लगाकर विरोध किया जायेगा। जरूरत पडी तो नगर आयुक्त के निवास को घेर कर आदोंलन बडे पैमाने पर शुरू किया जायेगा। कोरोना काल में नगर निगम अपनी मानवता खत्म कर चुका है। टैक्स बढोत्तरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गाजियाबाद सदन की गरिमा ही खतरे पड गयीं। जब से नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर आये हैं। उन्होंने कभी सदन का सम्मान नहीं किया। जिस तरह बिना सदन मे प्रस्ताव लाए मन मर्जी से निणर्य ले रहे हैं। पाषर्दों का सम्मान बचाने के लिए पाषर्द की सदस्यता दाव पर लगानी पड़ी तो मैं उससे भी पीछे नहीं हटूंगा। जनता ने हमें इसलिये ही जीताकर भेजा है सदन मे कि हमें उनके हितों की रक्षा करें। मेरा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर से आज भी निवेदन हैं टैक्स बढे या नही बढे यह सदन तय करें। इसलिए इतने बोर्ड मिटिंग ना हो इस फैसले को रोके।

एक जून के बाद लॉकडाउन में ढील व बाजारों को खोलने की मांग

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। साहिबाबाद व्यापार मंडल ने 1 जून के बाद लॉकडाउन में ढील देने व बाजारों को खोलने की मांग की है। संस्था के अध्यक्ष प्रधान प्रवीण भाटी द्वारा इस सम्बंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीटर के माध्यम से पत्र भी भेजा गया है। पत्र में अध्यक्ष प्रवीण भाटी ने कहा कि व्यापारियों को कर्मचारियों का वेतन, बैंक किस्त, बच्चों की स्कूल कॉलेज फीस, मकान दुकान का किराया, और अपने इलाज का खर्चा आदि के साथ साथ अपने परिवार का पालन पोषण भी करना है। और अब जबकि हालात काफी हद तक सरकार और प्रशसन के कंट्रोल में आ गए है और पॉजिटिविटी रेट भी 1% आ गया है, बाजारों को बंद रखना अमानवीय होगा। प्रधान प्रवीण भाटी ने कहा कि व्यापारीवर्ग अपने खर्चे तभी उठा पायेगा जब बाजार खुलेगा और कमाई के स्त्रोत चालू होंगे। अत: सरकार को चाहिए कि 1 जून 2021 से बाजारों को कोरोना गाइडलाइन्स के साथ खोलने की अनुमति दे दी जाए।वैसे भी सरकार ने शराब की दुकानें रजिस्ट्रार दμतर, बैंक ,बस, रेल हवाई यात्रा आदि तो खोल ही रखा है, तो फिर बाजार क्यो बंद रखे जा रहे है। सरकार चलाने के लिए जिस प्रकार टैक्स जरूरी है उसी प्र

15 फीसदी की हाउस टैक्स बढ़ोत्तरी उचित कदम नहीं: हिमांशु लव

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। भाजपा पार्षद हिमांशु लव का कहना है कि गाजियाबाद नगर निगम एक जून से हाउस टैक्स में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रहा है वह सरासर गलत है। नगर निगम हर साल अप्रैल माह में हाउस टैक्स के बिल जारी करता है। इस बार कोरोना के मामले बढ़ने स बिल जारी नहीं किए जा सके। शहर के करीब चार लाख लोगों को अगले माह स हाउस टैक्स के बिल जारी होंगे। बिल में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। यानी की चार लाख करदाताओं पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। इस बीच महापौर आशा शर्मा ने कहा हु कि पूर्व प्रस्ताव और विकास कार्यों के हिसाब से हाउस टैक्स बढ़ाया जाना।

विधायक सुनील शर्मा के सौजन्य से कई वार्डों में किया सैनिटाइजेशन

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूूूज  साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के द्वारा वार्ड 41 झंडापुर, वार्ड 43 कड़कड़ गांव, वार्ड 5 गगन विहार में सैनिटाइजेशन कराया गया। हरीचंद शर्मा कार्यालय प्रभारी विधायक सुनील शर्मा ने कहा हमारा देश का ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराना है समय-समय पर विधायक जी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है करोना टेस्टिंग के कैंप लगाए जा रहे हैं मेरा आप सभी से अपील है 2 गज की दूरी का पालन करें फेस मास्क लगाए क्योंकि यह लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है। इस मौके पर संजय चौहान, पंकज जोशी, प्रीतम चौहान, रितेश, अशोक राणा, नीरज रावल, प्रवीण राघव, राजीव राणा, उदयवीर उर्फ भोला, चतर सिंह पार्षद, राजकुमार, जय वीर आदि उपस्थित रहे।