सराहनीय व निस्वार्थ समाजसेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से अलंकृत होने पर समाजसेवी वी.के. अग्रवाल का भव्य अभिनन्दन
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। नागरिक सुरक्षा संगठन के पूर्व स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन, परमार्थ समिति के चेयरमैन एवं महाराजा अग्रसेन रसोई के मुख्य संरक्षक, वैश्य परिचय सम्मेलनों के जनक वी.के. अग्रवाल को उनकी अनवरत व सराहनीय सेवा के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा प्रदत्त गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक से शनिवार को अलंकृत किया गया। वी.के. अग्रवाल को राष्ट्रपति पदक से अलंकृत करने पर महाराजा अग्रसेन वाटिका में रविवार को एक भव्य अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस अभिनन्दन समारोह में मंच पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अतुल गर्ग, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल, पूर्व सांसद डॉ. रमेश चन्द्र तोमर, पूर्व विधायक सुरेश चन्द बंसल, जीडीए बोर्ड सदस्य व पूर्व पार्षद पवन गोयल, पूर्व पार्षद व पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय मोहन, एल्ट सेन्टर के पूर्व महाप्रबंधक एम.के. सेठ, विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. बी.के. शर्मा हनुमान, महानगर कोषाध्यक्ष एवं समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता आसीन थे। मंच पर आसीन अतिथियों ने महा