Posts

Showing posts from January, 2021

सराहनीय व निस्वार्थ समाजसेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से अलंकृत होने पर समाजसेवी वी.के. अग्रवाल का भव्य अभिनन्दन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। नागरिक सुरक्षा संगठन के पूर्व स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन, परमार्थ समिति के चेयरमैन एवं महाराजा अग्रसेन रसोई के मुख्य संरक्षक, वैश्य परिचय सम्मेलनों के जनक वी.के. अग्रवाल को उनकी अनवरत व सराहनीय सेवा के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा प्रदत्त गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक से शनिवार को अलंकृत किया गया।  वी.के. अग्रवाल को राष्ट्रपति पदक से अलंकृत करने पर महाराजा अग्रसेन वाटिका में रविवार को एक भव्य अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस अभिनन्दन समारोह में मंच पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अतुल गर्ग, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल, पूर्व सांसद डॉ. रमेश चन्द्र तोमर, पूर्व विधायक सुरेश चन्द बंसल, जीडीए बोर्ड सदस्य व पूर्व पार्षद पवन गोयल, पूर्व पार्षद व पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय मोहन, एल्ट सेन्टर के पूर्व महाप्रबंधक एम.के. सेठ, विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. बी.के. शर्मा हनुमान, महानगर कोषाध्यक्ष एवं समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता आसीन थे।  मंच पर आसीन अतिथियों ने महा

अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष योगेश त्यागी का जन्मदिवस मनाया

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष एवं भारत विकास परिषद योगज्ञ के संरक्षक योगेश त्यागी का जन्मदिवस सभी शुभचिंतकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे शोहेब सलमानी व अश्विनी कुमार टीटू हामिद चौधरी विनोद कुमार मनीष कुमार राम सिंह नेताजी श्रीभगवान शर्मा भाजपा नेता देशराज देसी विश्वनाथ यादव चौधरी चंद्रपाल सिंह अमोल खत्री आदि लोगों ने योगेश त्यागी को उनके प्रतिष्ठान पर पहुंच कर जन्म दिवस की  शुभकामनाओं से सम्पन्न कर शुभत्व की कामना करी। योगेश त्यागी ने सभी का आभार व अभिनन्दन करते हुए कहा कि आपकी सहृदयता व मेरे प्रति आपके अपन्नत्व आदर व स्नेह का प्रमाण है, मैं स्वयं को उपकृत महसूस कर रहा हूँ।  आपके इस प्रेम स्नेह  का कोई प्रतिकार हो ही नहीं सकता, आपकी शुभकामनाओं के कारण ही  इस आशा के साथ की मेरे प्रयास आपको को आनंद दे।

सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एनटीपीसी दादरी विद्युत स्टेशन की सराहना

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज दादरी। ‘‘एनटीपीसी दादरी में विद्युत उत्पादन में उत्कृष्टता के साथ पर्यावरण संरक्षण इनिशियंटिव्स और न्यू इनिशियेटिव्स जैसे प्रयास सराहनीय हैं’’ यह विचार श्री संजीव नंदन सहाय, आईएएस, सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 31 जनवरी, 2021 को एनटीपीसी दादरी विद्युत स्टेशन का दौरा करते समय व्यक्त किये। श्री सहाय ने विद्युत स्टेशन द्वारा पर्यावरण और न्यू इनिशियोटिव्स और विद्युत क्षेत्र में दिये गये योगदान की सराहना की।  इस अवसर पर विद्युत मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी श्री विवेक कुमार देवांगन, एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह सहित, निदेशक (मानव संसाधन) श्री डी के पटेल, निदेशक (प्रचालन) श्री रमेश बाबू वी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डीबीएफ) श्री के के सिंह, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) श्री ए के झा, कार्यकारी निदेशक (रिन्यूेवल एनर्जी) श्री मोहित भार्गव, समूह महाप्रबंधक (दादरी) श्री सी शिवकुमार भी उपस्थित थे। सचिव (विद्युत मंत्रालय) द्वारा कोल स्टेशन स्टेज 2 कन्ट्रोल रुम एवं मॉडल रुम, गैस प्लांट, सोलर प्लांट, एश माउंड और पक्षी विहार, वेस्ट-

भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभायात्रा का पार्षद सरदार सिंह भाटी और गुरु महाराज श्रील ने किया शुभारम्भ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। साहिबाबाद गाजियाबाद मे भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभायात्रा का शुभारम्भ पार्षद सरदार सिंह भाटी और गुरु महाराज श्रील भक्तिवेदान श्रीधर महाराज जी ने नारियल फोड़कर किया भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभायात्रा भक्तजनो ने बड़ी धूमधाम से निकाली पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया आज भगवान श्री जगन्नाथ जी शोभायात्रा श्री राम मंदिर शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाजियाबाद से प्रारम्भ होकर, भारत माता चौक होकर त्रिवेदी धाम शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 पर समापन हुआ l शोभायात्रा प्राचीन श्री राम मंदिर शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाजियाबाद से सुबह 11 बजे आरती,56 भोग, मार्ग, मर्जन तत्पशात यात्रा आरम्भ हुई यात्रा का समापन त्रिवेदी धाम शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 मे भण्डारे प्रसाद वितरण करके समापन हुआ और हम सभी का सौभाग्य है की हम सभी भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा मे शामिल होने का अवसर मिला l रवि भाटी टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी सदस्य भारत सरकार ने बताया भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई हजारो भक्तजनो ने हरे कृष्णा, हरे राधे के भजन गाने हुए नाचते हुए यात्रा का आं

अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा इकाई दिल्ली प्रदेश महिलाओं ने जरूरतमंदो को किया कंबल वितरण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज      दिल्ली। अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा इकाई दिल्ली प्रदेश महिलाओं द्वारा जरूरतमंदो को कंबल वितरण कार्यक्रम यमुना बाजार,हनुमान मन्दिर दिल्ली में किया गया। महिला प्रदेश अध्यक्ष नीरू मोंगिया,पूनम कपूर, नीरा धीर, मीनाक्षी खन्ना, पारस कपूर, मौजूद रहें।आज के मुख्य अतिथि  दिल्ली के प्रभारी एवं राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राकेश अरोड़ा का मार्ग दर्शन रहा।अरोड़ा जी ने कहा कि अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा भिन्न भिन्न कार्यक्रम करती रहती है। ऐसे ही कार्यक्रम हम सर्वसमाज के लिए आगे भी करते रहेगें। राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द अरोड़ा जी के आवाहन पर दिल्ली को मजबूती प्रदान करने के लिए हमारी सभी मातृशक्ति एकजुट समाज को एकता का संदेश देने के लिए एवं कर्मठता से कार्य कर रही है। महिलाओं की शक्ति हम सभी को हौसला देती है ।और इन दिव्य शक्तियों के माध्यम से ही संगठन मजबूत बन रहा है। नीरू मोंगिया जी ने कहा कि हम जल्द से जल्द दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में महिलाओं की कमेटी को गठित करेगें। ओर सशक्तिकरण पर कार्य करेंगे जिससे हमारे समाज की सभी महिलाएं संगठित हो सके।

राधा कृष्णा पार्क में निवासियों के लिए ओपन जिम का करवाया निर्माण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। विधानसभा से भाजपा के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान की अध्यक्षता मे राधा कृष्णा पार्क में निवासियों के लिए ओपन जिम का निर्माण करवाया गया है जिसका उद्घाटन भाजपा की आदरणीय मेयर आशा शर्मा जी महानगर अध्यक्ष आदरणीय श्री संजीव शर्मा जी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया। मंच से र्हरचरन गुप्ता जी , सोशल  वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष डी न कॉल जी , प्रतीक माथुर जी ,  राधा कृष्णा पार्क अध्यक्ष मेहकार कसाना जी , सचिव देवेंद्र चौहान जी , आरके गुप्ता जी , राकेश तोमर जी , प्रशान्त जी , शिव शर्मा जी, सुरेश कसाना जी ,एपी पाण्डेय जी ,अतुल रावत जी ,अरविन्द राणा जी , हरस्वरूप जी, के स वर्मा जी ,जे पी शर्मा जी , गोपाल जी ,प्रदीप जी ,प्रेम त्यागी जी ,राजेंद्र जी ,केशव सक्सेना जी , राम निवास बंसल , जीतेन्द्र जी ,गोस्वामी जी , शत्रुघन लाल जी , दिनेश माथुर  जी ,गुप्ता जी ,दीपक पराशर जी ,सिमल शर्मा जी, हरीश गॉड जी ,राहुल शर्मा जी ,श्याम शर्मा जी, राम जी ,दीपक राघव जी ,आनंद कालरा जी, मनोज मिश्रा जी, मनोज शर्मा जी , मनोज जी , सुशील जी आरएसएस , प्रशांत जी, गिरीश शर्मा जी ,  पवन सक्सेना

“स्वयं सिद्ध ईश्वर को हम अपने ज्ञान के नेत्रों से देख सकते हैं”

Image
मनुष्य इस संसार में भौतिक स्थूल पदार्थों, जो आकार वाले हैं, उन्हें ही अपनी आंखों से देख पाता है। सूक्ष्म भौतिक पदार्थ वायु, अग्नि, आकाश व गैस अवस्था में जल को भी हम इनके होते हुए भी नहीं देख पाते। अग्नि सभी पदार्थों में निहित व छिपी रहती है। बादलों में भी अग्नि होती है परन्तु जब वह टकराते हैं तब बिजली चमकती है और हम उसे प्रकाश के रूप में देख पाते हैं अन्यथा नहीं देख पाते। मनुष्यों व पशुओं के शरीरों को हम अवश्य देखते हैं परन्तु उनके भीतर जो मूल तत्व जीवात्मा होती है वह हमें व किसी भी मनुष्य व विद्वान को आंखों से दिखाई नहीं देती परन्तु सभी विवेकशील मनुष्य अपने शरीर सहित सभी प्राणियों के शरीर में आत्मा का होना स्वीकार करते हैं। शरीर में घटने वाली भिन्न भिन्न क्रियायें जिसमें आंखों का खोलना व बन्द करना, श्वास लेना व छोड़ना, अति शीत व उष्णता से व्याकुल होना आदि का अनुभव करने वाली सत्ता को हम आत्मा के रूप में स्वीकार करते हैं। यह एक प्रकार से आत्मा का देखा जाना ही होता है। आत्मा स्थूल पदार्थ नहीं है अतः कोई भी व्यक्ति उसे अपनी आंखों से कदापि नहीं देख सकता। उसके गुणों व क्रियााओं से ही उसके हो

अंतरराष्ट्रीय आर्य महावेबिनार में हुआ चिंतन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   आर्य समाज को विश्व पटल पर कार्य योजना देनी होगी-डॉ अशोक कु चौहान(संस्थापक अध्यक्ष,एमिटी विश्वविद्यालय) यज्ञ,योग,ध्यान से विश्व बंधुत्वता मजबूत होगी- विश्रुत आर्य (महामंत्री,आर्य समाज,अमेरिका) नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का अभियान चलाएगें-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाज़ियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के 43 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में "त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य महावेबिनार" का आयोजन ज़ूम पर ऑनलाइन किया गया।यह परिषद का कोरोना काल में 167 वां वेबिनार था। वैदिक विद्वान आचार्य अखिलेश्वर जी (हरिद्वार) ने यज्ञ से शुभारंभ किया,उनके साथ 101 परिवारों ने अपने अपने घर पर एक साथ यज्ञ किया। अध्यक्षता करते हुए एमिटी शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अशोक कु चौहान ने कहा कि हमारे पास उच्च मूल्य, ज्ञान का भंडार है लेकिन हमें प्रस्तुत करना नहीं आया हमें विश्व पटल पर अपनी कार्य योजना देनी होगी भारतीय संस्कृति के गुण लाभ समझाने होंगे तभी विश्व का आर्य करण करने में सक्षम हो सकेंगे। आर्ष गुरुकुल नोएडा के प्राचार्य डॉ जयेन्द्र आचार्य ने कहा कि आज आर्य समाज को विश्

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का गांव मे पंचायत ने किया बहिष्कार

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    लोनी। नगरपालिका क्षेत्र के गांव बहेटा हाजीपुर के सम्मानित लोगों व गांव के मुखियाओं ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का गांव मे पंचायत कर बहिष्कार किया । इस अवसर पर गांव के प्रमुख व बुजुर्ग  हरबीर खलीफा ने सभी के बीच अपनी बात रखते हुये कहा कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजीपुर बार्डर पर चल रहे शांतिपूर्ण किसान आंदोलन मे अपने हथियारबंद लोगों को ले जाकर जो किसानों की आवाज को दबाने का काम किया है तथा वंहा पर लोगों को आतंकित करके अराजकता का जो माहौल उत्पन्न किया है हम गांववासी एक सुर मे इसका विरोध करते हैं एवं लोनी विधायक की निन्दा करते हैं जो किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना समाप्त करने वाले थे उसको इन्होंने हथियारबंद लोगों के दम पर डराने व धमकाने का जो कायरतापूर्ण काम किया है सर्वसमाज मे बहुत गलत संदेश गया है ।  किसान कोई एक जाति नही होती समाज की 36 बिरादरी का ताना-बाना होता है किसान इस व्यक्ति ने सामाजिक ताने-बाने को बिगाडने का काम किया है ।  हम सभी गांववासी आज इस पंचायत मे ये निर्णय लेते हैं कि लोनी विधायक का बहेटा हाजीपुर गांव पूर्ण रूप से बहिष्कार कर रहा है तथा ग

समन्वय व सहयोग गोष्ठी में वी.के. अग्रवाल सहित दो विभूतियों को किया राष्टपति पद से अलंकृत

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। नागरिक सुरक्षा संगठन में सेवा कार्य करने का गौरव फल शनिवार को मोहननगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के आडियोटोरियम में उस समय तीन वॉर्डनों को मिला जब महामहिम राष्टपति महोदय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त ‘गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक’ से इन्हें अलंकृत किया गया। स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन (पूर्व) वीके अग्रवाल को नागरिक सुरक्षा संगठन में उनकी सराहनीय सेवा को दृष्टिगत रखते हुए आईसीओ केपी को 15 अगस्त 2014 को राष्टपति पदक दिया था। तीनों समाज सेवियों को स्क्वाड्रन लीडर अनुज चोपड़ा, सीओ (यातायात) महावीर सिंह, जोनल अधिकारी नगर निगम शिवकुमार गौतम द्वारा बुके, शाल व पुष्पहार प्रदान किया गया तथा राष्टÑपति पदक को सीने पर सजाये गये। मंच का कुशल संचालन डिप्टी चीफ वॉर्डन अनिल अग्रवाल ने किया। एडीसी दिनेश कुमार, डिवीजनल वॉर्डन एनके ठाकुर, डिवीजनल वॉर्डन एके जैन, स्टाफ आफिसर टू चीफ वॉर्डन गोपाल बंसल व समाजसेवी उमेश गर्ग इस समारोह में शामिल हुए।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर “शहीद दिवस” का आयोजन

Image
धन सिंह—समीक्षा न्यूज     साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के “शहीद दिवस” का आयोजन किया गया, अध्यक्षता सी0 पी0 सिंह ने, मुख्य वक्ता समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव रहे| संचालन शिक्षाविद राम प्यारे यादव ने, आयोजन हाजी मोहम्मद सलाम ने किया| सैकड़ों साथियों ने महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और उनके विचार को स्वयं आत्मसात करते हुए जन-जन में पहुँचाने का संकल्प लिया| तथा सांप्रदायिक शक्तियों के समूलनाश के साथ धर्मनिरपेक्ष ताकतों को शक्ति प्रदान करने तथा सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग देश, समाज में बढे, महात्मा गाँधी के जीवन से प्रेरणा लेने का प्रण लिया| कार्यक्रम में महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने महात्मा गाँधी का पसंदीदा भजन गाया|     कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने कहा कि “राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी” सत्य, अहिंसा, त्याग की प्रतिमूर्ति थे जिन्होंने सत्याग्रह द्वा

“हमें जीवात्मा के आवागमन तथा इसकी दुःखों से मुक्ति का ज्ञान होना चाहिये”

Image
मनुष्य का आत्मा अभौतिक पदार्थ है। आत्मा से इतर मनुष्य का शरीर भौतिक पदार्थों से बना होता है। मनुष्य शरीर को पांच भौतिक पदार्थों पृथिवी, अग्नि, वायु, जल एवं आकाश से बना होने के कारण पंचभौतिक शरीर कहते हैं। आत्मा पांच भूतों व पदार्थों से पृथक अनादि, नित्य तथा चेतन पदार्थ है। यह एकदेशी व ससीम होता है। यह आत्मा जन्म व मरणधर्मा होता है। जन्म का कारण पूर्वजन्मों के कर्म आदि के बन्धन होते हैं जिनका मनुष्य को सुख व दुःख के रूप में भोग करना होता है। परमात्मा की यह व्यवस्था है कि कि जीवात्मा मनुष्य योनि में जो भी कर्म करते हैं उनका फल भोगने के लिये उन्हें जन्म मिला करता है। यह जन्म परमात्मा द्वारा दिया जाता है। मनुष्य का कोई भी कर्म बिना उसका फल भोगे समाप्त नहीं होता है। इस सिद्धान्त का दर्शन वा साक्षात हमारे ऋषि व मुनियों ने अपनी समाधि अवस्था सहित वेदाध्ययन के आधार पर किया था। सिद्धान्त है कि जीवात्मा को मनुष्य योनि में किये अपने समस्त शुभ व अशुभ कर्मों का फल अवश्य ही भोगना पड़ता है। जन्म व मरण तथा मनुष्य जीवन में सुख व दुःख को देखकर इस सिद्धान्त की पुष्टि होती है। परमात्मा न्यायकारी, सर्वज्ञ व

अंतरराष्ट्रीय आर्य युवा सम्मेलन संम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   युवाओं को जोड़ने के लिए वैदिक साहित्य को सरल बनाना आवश्यक-भुवनेश खोसला(प्रधान,आर्य समाज अमेरिका) युवाओं में संस्कृति के प्रति लगाव लायेगे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाज़ियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के 43 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में "अंतरराष्ट्रीय आर्य युवा सम्मेलन" का ऑनलाइन जूम पर आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश आर्य (प्रभारी,पतंजली योग समिति हरियाणा) ने की व संचालन आचार्य गवेन्द्र शास्त्री ने किया। मुख्य अतिथि अमेरिका आर्य समाज के प्रधान भुवनेश खोसला ने कहा कि नयी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए यह आवश्यक हो गया है कि हम वैदिक साहित्य,वेद मंत्रों व सत्यार्थ प्रकाश आदि ग्रन्थो को सरल भाषा में अनुवाद करवायें जिससे नयी पीढ़ी उसे पढ़ व समझ सके।कुछ ऐसे पाठय क्रम, पत्राचार कोर्स बनाने होंगे जिससे कम समय मे युवा अपनी संस्कृति से परिचित हो सके हमारे पास सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है पर ठीक से प्रस्तुत नहीं कर पाते इसमें सुधार की आवश्यकता है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि संस्कृति हमारे प्राण हैं लेकिन युवा

मुख्य विकास अधिकारी एंव अन्य अधिकारियों ने किया नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद व्दारा कैच दा रेन कार्यक्रम के संदर्भ साहित्य का विमोचन

Image
स्नोवर खान—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। नेहरू केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में शुरू हो रहे कैच दा रेन कार्यक्रम के लिए तैयार किये गए संदर्भ साहित्य- फोल्डर, पोस्टरों का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अस्मिता लाल (आईएएस) के व्दारा विकास भवन कार्यालय में किया गया. इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कार्यक्रम का उद्देश्य एवं रूप रेखा की जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के जल को संग्रह कर उसे उपयोग करने के विषय में जनपद में जागरूकता कार्यक्रम युवा एवं महिला मण्डलों के माध्यम से चलाया जायेगा. मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अस्मिता लाल ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए शुभकामनाएँ दीं. संदर्भ साहित्य को लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता श्री असलम एवं सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग श्री मनोज कुमार जयसवाल के व्दारा भी सराहा गया.

शहीदी दिवस पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत के सदस्यों ने किया गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज ग्रेटर नोएडा।  शहीदी दिवस पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत के सदस्यों ने जनपद गौतमबुद्धनगर के कस्बा जारचा में एकमात्र स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित की / गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि गांधी जी विश्व के एकमात्र सर्वमान्य नेता है जिनके विचार आज भी प्रासांगिक है उनका सम्पूर्ण जीवन सत्य अहिंसा प्रेम और शान्ति की शिक्षा देता है लेकिन आज ही के दिन खुराफाती तत्वों ने अहिंसा के पुजारी गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी / वहीं संस्था के संरक्षक मास्टर वीरेंद्रपाल राणा ने कहा कि गांधी जी आजादी के आंदोलन के मुख्य नायक रहे जिन्होंने अपने विचारों से आम जनमानस को जागृत किया और ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी मगर दुःख की बात यह रही कि अपने ही लोगों ने अपने ही महात्मा की हत्या कर दी जिनकी याद में आज के दिन को शहीदी दिवस के रूप में मनाते है / इस अवसर पर दिल्ली प्रभारी नरेश वर्मा, विजय तंवर, रवि कुमार, हरेंद्र आनंद, आर के सागर, शहजाद मलिक और अनिल भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे/

एमएमएच कॉलेज में रा.से.यो. के एक दिवसीय शिविर में हुई खो खो प्रतियोगिता

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम.एम.एच. कॉलेज ग़ाज़ियाबाद द्वारा द्वितीय एक दिवसीय कार्य शिविर का आयोजन महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में किया गया। शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के साथ की गयी। स्वयंसेवकों द्वारा प्लाग रन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय से प्लास्टिक एकत्रित कर उसको नष्ट किया और महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं को प्लास्टिक के नुकसान और पर्यावरण पर इसके प्रभाव के बारे में बताया गया। वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्य्ष डॉ स्नेह लता, डॉ अल्पना रानी और जंतु विज्ञान विभाग से डॉ अल्का व्यास विशेष अतिथि के रूप में शिविर में उपस्थित रहीं। डॉ स्नेह लता ने स्वयंसेवकों को श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया और डॉ अल्का व्यास ने स्वयंसेवकों को दीपक के प्रकाश का उदाहरण देते हुए सफलता के सूत्र बताये। डॉ केशव कुमार, डॉ दिनेश यादव और डॉ रीमा उपाध्याय भी शिविर में उपस्थित रहे। इसके बाद खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 9 टीमों ने प्रतिभाग किया। शिवम शर्मा की टीम ने प्रथम और अभिषेक वर्मा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्वयंसेवक अ

विधायक नंदकिशोर गुर्जर को किया जाये पार्टी से निष्कासित: श्रीमती रंजीता धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज लोनी। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया कि आपको सादर अवगत कराना है कि लोनी विधानसभा-53 के विधायक नदकिशोर गुर्जर द्वारा कुछ कथित किसान नेताओ से सांठ गांठ कर यूपी गेट, गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को जानबूझकर बढ़ावा देने का कार्य 28 जनवरी की रात्रि को किया गया, विधायक अपने साथ एक दर्जनभर से अधिक गाडियो में 70 से 80 हथियारबंद व्यक्तियों को लेकर सरकार को बदनाम करने की मंशा से आदोलन स्थल पर पहुंचा है और वहां पर अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने का कार्य किया। साथ ही जो राकेश टिकैत पहले शांतिपूर्ण तरीके से गिरफतारी देने के लिए तैयार था, उसने विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आंदोलन स्थल पर पहुंचने के बाद न तो गिरतारी दी और न ही धरना खत्म होने दिया. साथ ही जो धरना महज 500-700 आदमियो का एक समूह बनकर रह गया था विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जानबूझकर उसे हजारो की भीड़ मे तब्दील करने का कार्य कुछ किसान संगठनो एंव विपक्षी दलो से मिलकर किया और प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर दिया साथ ही धरना स्थल के आस पास के सामान्य

एनटीपीसी दादरी अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरु

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज दादरी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए एनटीपीसी दादरी स्थित अस्पताल में 28 जनवरी 2021 को शुरु हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अस्पताल के डाक्टरों और अन्य हैल्थ वर्कस को वैक्सीन दी गयी। इस अभियान में 90 हैल्थवर्कस को वैक्सीन लगाई गयी। स्बसे पहले एनटीपीसी दादरी अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए जी रिजबुड को वैक्सीन लगाया गया और उसके बाद सभी डाक्टरों और अस्पताल स्टाफ एवं हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी गयी। एनटीपीसी दादरी अस्पताल दादरी ब्लॉक के अंतर्गत वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित अस्पतालों में से एक है। इस अभियान में एनटीपीसी दादरी अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए जी रिजबुड, डा. मनीषा पांडेय, डा. लक्ष्मी गोयल, अस्पताल स्टाफ एवं सीएचसी, दादरी के डा. बालेन्द्र का प्रमुख योगदान रहा।

“वेद सच्चिदानन्दस्वरूप, सर्वज्ञ एवं सर्वव्यापक ईश्वर से उत्पन्न हुए हैं”

Image
सूर्य, चन्द्र, पृथिवी तथा नक्षत्रों आदि से युक्त हमारी यह भौतिक सृष्टि मनुष्योत्पत्ति से बहुत पहले बन चुकी थी। अतः इसे मनुष्यों ने नहीं बनाया यह बात तो स्पष्ट है। मनुष्य एक, दो व करोड़ों मिलकर भी इस सृष्टि व इसके एक ग्रह को भी नहीं बना सकते। यदि ऐसा है तो फिर इस सृष्टि को किसने बनाया है? इसका उत्तर है कि इस जगत् में एक सच्चिदानन्दस्वरूप, सर्वज्ञ, निराकार, सर्वशक्तिमान, न्यायकारी, दयालु, अजन्मा, अनन्त, निर्विकार, अनादि, अनुपम, सर्वाधार, सर्वेश्वर, सर्वव्यापक, सर्वान्तर्यामी, अजर, अमर, अभय, नित्य, पवित्र सत्ता है जिसने इस जगत् को बनाया है। इसे ही ईश्वर व परमात्मा भी कहते हैं। चेतन देवों में यही परमात्मा सबसे बड़े देव अर्थात् महादेव हैं। मनुष्यों में भी दिव्य गुण पाये जाते हैं अतः उन दिव्य गुणों के धारण से वह भी देवता कहलाते हैं। माता, पिता व आचार्य प्रमुख चेतन देवों में आते हैं अतः अपनी सन्तानों एवं शिष्यों द्वारा पूजनीय, स्तुति करने योग्य व उपासनीय होते हैं। ईश्वर इन सब देवों से भिन्न हैं। वह महादेव हैं जिसके सभी मनुष्य व प्राणियों पर अनन्त उपकार हैं। परमात्मा ने न केवल सृष्टि बनाई है अपि

त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य महावेबिनार का शुभारंभ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   संस्कृत और संस्कृति भारतीयता की आत्मा है -प्रेमा हंस(ऑस्ट्रेलिया) महर्षि दयानंद ने नारी को समान अधिकार दिलाये -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाज़ियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के 43 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में "त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य महावेबिनार का आयोजन ज़ूम पर ऑनलाइन किया गया।यह परिषद का कोरोना काल में 159 वां वेबिनार था। वैदिक विद्वान आचार्य अखिलेश्वर जी (हरिद्वार) ने यज्ञ के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि महर्षि स्वामी दयानंद से पूर्व भक्ति के नाम पर अनेक आडम्बर हुआ करते थे किंतु स्वामी दयानंद ने भक्ति के सत्य मार्ग को यज्ञ के रूप में संसार के लिए प्रशस्त किया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने नारी को पुरुष के समान अधिकार दिलवाया।स्त्री जाति के लिए उन्होंने शिक्षा के द्वार खोल दिए।आर्य समाज ने बाल विवाह,सती प्रथा जैसी कुरीतियां बंद करवाई।विधवाओं को पुनर्विवाह का अधिकार प्रदान कर आर्य समाज ने नारी सशक्तिकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।  मुख्य वक्

कोरोना महामारी से हुई लाखों लोगों की मौत के लिए शान्ति महायज्ञ का आयोजन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज ग्रेटर नोएडा। कोरोना महामारी से देश में हुई लाखों लोगों की मौत पर उनकी आत्मा की शान्ति और कोरोना से मुक्ति हेतु सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तुस्याना गांव स्थित शिव गौशाला मन्दिर परिसर में शान्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि पिछले साल कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में कोहराम मचाया जो अभी भी जारी है जिसमें अकेले भारत में ही लाखों लोग मौत के शिकार हुए उनकी आत्मा की शान्ति और कोरोना से मुक्ति हेतु संस्था द्वारा शान्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया है। वहीं मन्दिर के पुजारी नागेन्द्रास्त्र्म महाराज ने बताया कि वातावरण की शुद्धि के लिये भी यज्ञ हवन बेहद जरुरी है यज्ञ में डाली गयी आहुतियों से नकारात्मक उर्जा नष्ट होती है और सकारत्मक उर्जा का संचार होता है। समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिये। यज्ञ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संस्था की संरक्षक इन्दु गोयल, रेणू त्यागी, सरिता वर्मा, नरेश वर्मा, विजय तंवर, ओमवीर बघेल, जहीर सैफी, मनोज झा, गीता भाटी, रणवीर चंदीला, ओमदत्त शर्मा, दे

जन मानव उत्थान समिति द्वारा डासना जेल में सैकड़ो महिला कैदियों को वितरण किए सेनेटरी पैड

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज     गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति द्वारा संस्था के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत डासना जेल गाजियाबाद स्थित सैकड़ो महिला  कैदियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया संस्था की  राष्ट्रीय अध्यक्ष  हिमांशी शर्मा ने महिला कैदियों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए उन्हें बताया गया कि किस तरह से उन दिनों में स्वच्छ रह सकती हैं और स्वस्थ रह सकती हैं इस दौरान महिला कैदियों को उन दिनों में सेनेटरी पैड का किस तरह से प्रयोग करना चाहिए कितनी देर तक रखना चाहिए एवं प्रयोग किए गए सेनेटरी पैड को किस तरह से समाप्त किया जा सकता है. इसके बारे में संस्था की  राष्ट्रीय अध्यक्ष  हिमांशी  शर्मा ने महिला कैदियों को विस्तार से समझाया जन मानव उत्थान समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए जेलर श्री आनंद कुमार शुक्ल एवं जेल के अधीक्षक श्री  विपिन मिश्रा जी ने संस्था की सराहना करते हुए संस्था की  राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के साथ साथ संस्था के इस योजना में लगे पदाधिकारियों का  धन्यवाद दिया इस मौके पर जन मानव उत्थान समिति की  राष्ट्रीय अध्यक्ष  हिमांशी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले कई

पुष्प मास्क हेलमेट देकर वाहन चालकों को किया जागरूक: धर्मेंद्र त्यागी

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  लोनी। मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा महा के अंतर्गत किया लोगों को जागरूक उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मृतकों की बढ़ती संख्या चिंता व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा महा अभियान चलाया मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था के सभी पदाधिकारियों ने 2 नंबर बस स्टैंड बलराम नगर लोनी तिराहे अन्य अनेकों स्थानों पर वाहन चालकों को सीट बेल्ट हेलमेट ट्रैफिक नियमों को पालन करने की अपील करते हुए हेलमेट पुष्प मास्क देकर  कहा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें और अपनी जान और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें हमारी ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही परिवार समाज प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटना   इसलिए हम आम जनमानस से अनुरोध के साथ अपील करते हैं ट्रैफिक नियमों का पालन करें घर से चलते वक्त नशा कर गाड़ी ना चलाएं सीट बेल्ट हेलमेट और मास्क लगाकर ही सफर करें इन नियमों को पालन करने से सड़क दुर्घटना पर प्रतिबंध लगेगा इस मौके पर मुख्य रूप से मुनेश त्यागी सुनील त्यागी र

“कर्तव्य पालन व परोपकार सहित कामनाओं की पूर्ति यज्ञ से होती है”

Image
मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जिसके द्वारा हर क्षण वायु को प्रदूषित किया जाता है। वायु ही नहीं अपितु मनुष्य जिस स्थान पर रहता वहां भी अस्वच्छता व अपवित्रता उत्पन्न होती रहती है जिसे अनेक प्रकार से स्वच्छ व पवित्र किया जाता है। वायु मुख्यतः मनुष्य के श्वास लेने से अपवित्र होती है। मनुष्य जो भोजन करता है उसके लिये अग्नि का प्रयोग करना पड़ता है। भोजन पकाने में भी वायु में विद्यमान आक्सीजन प्रयोग में आती है और इससे कार्बन डाई आक्साइड गैस बन जाती है जिससे वायुमण्डल में आक्सीजन में कमी तथा कार्बन डाईआक्साइड में वृद्धि होती है। मनुष्य जिस घर में रहता है वह घर धुएं से गन्दा होता है। धूल के कण भी घर को गन्दा करते हैं। वह अपने वस्त्रों को पहनता है जो स्वतः ही गन्दे हो जाते हैं। इन्हें भी स्वच्छ करने के लिये इन्हें धोना पड़ता है जिससे जल प्रदुषित होता है। मनुष्य रहने के लिये निवास बनाता है जिससे भूमि के पदार्थों का उपयोग करने के लिए खनन किया जाता है। जहां मनुष्य घर बनाता है वहां का स्थान कृषि करने के योग्य नहीं रहता। इसी प्रकार मनुष्य के उपयोग के लिये सड़के व उद्योग आदि बनते हैं जिनका पर्यावरण पर प्रतिकूल

156 वें जन्मदिन पर लाला लाजपतराय को कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   लाला लाजपत राय के बलिदान ने स्वतंत्रता संग्राम में नयी ऊर्जा दी -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाज़ियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "156 वें लाला लाजपतराय जन्मोत्सव पर जूम पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया।कोरोना काल में परिषद का 158 वां वेबिनार था। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय के बलिदान से स्वतंत्रता आंदोलन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ और पंजाब के हजारों युवक आंदोलन में कूद पड़े।लाला जी का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के फिरोजपुर जिले के धूदिकी गांव में हुआ था।वे युवा अवस्था में आर्य समाज के आंदोलन से जुड़ गए।लाला लाजपत राय आजादी के मतवाले ही नहीं,बल्कि एक महान समाज सुधारक और महान समाजसेवी भी थे।यही कारण था कि उनके लिए जितना सम्मान गांधीवादियों के दिल में था,उतना ही सम्मान उनके लिए भगतसिंह और चन्द्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों के दिल में भी था। स्वामी दयानन्द सरस्वती के अनुगामी लाला लाजपत राय ने आर्य समाज को पंजाब में लोकप्रिय बनाया।आर्य समाज आंदोलन की पंजाब में उस समय लहर थी।स्वामी

आनलाइन नृत्य व गायन प्रतियोगिता के परिणाम व पुरस्कार वसंत पंचमी पर ; निर्णायक देश के सुविख्यात होंगे कलाकार

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज     गाजियाबाद :  "विगत भूल कर चलो चलें हम, खुद को फिर संस्कारित कर लें/नए वर्ष की नई भोर में, नए भाव को आओ गढ़ लें।।" सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. रमा सिंह  की ये पंक्तियां हमें याद दिलाती हैं, उस प्राचीनतम संस्कृति की,जो हमारे देश की अमूल्य धरोहर है। आज के इस व्यस्ततम जीवन में चाहे विवशता कहें या कहना चाहिए कि यह हमारा दुर्भाग्य है ,जो हम इन संस्कारों को भूलते जा रहे हैं जो कि हमारी मूल पहचान थीं।  सरकार द्वारा अपने अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण  और लोक कला को और उन्नत बनाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में "The Saaz Musical Hub" नामक संस्था ने एक अभियान जारी किया है- "Save Culture,Save Environment" । इस संस्था के फेस बुक पेज पर अगस्त 2020 से कलाश्रृंखला नामक कार्यक्रम में हर शनिवार को किसी नवयुवक कलाकार की कला का प्रदर्शन किया जाता है। अब तक लगभग 20  नवयुवक कलाकार अपनी कला का मंचन इस पेज पर कर चुके हैं। संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय है, जिससे अनेक नए कलाकारों को मंच प्राप्त हो रहा है। निश्चय ही

परमार्थ समिति के संयोजक वीके अग्रवाल के नेतृत्व में अंजुल अग्रवाल एवं सौरभ जायसवाल का हुआ स्वागत

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं परमार्थ समिति द्वारा राष्ट्रीय स्नातक महासंघ के नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष अंजुल अग्रवाल एवं क्षेत्रीय महामंत्री सौरभ जायसवाल का स्वागत परमार्थ समिति के संयोजक वीके अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया इस मौके पर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा माला बुके शाल आदि भेंट करके स्वागत किया गया और आशा व्यक्त की की मिली हुई नवनियुक्त जिम्मेदारी को दोनों पदाधिकारी बखूबी से निभाएंगे इस अवसर पर देवेंद्र हितकारी सांसद प्रतिनिधि संदीप सिंघल श्याम सुंदर गुप्ता हरीश मोहन गर्ग राजीव गुप्ता राजेश गुप्ता बीके शर्मा हनुमान डीके मित्तल आदि प्रमुख पदाधिकारी गण स्वागत में उपस्थित रहे

वीरेन्द्र यादव ने किया “किसान भाइयों” के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज साहिबाबाद। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद में “किसान भाइयों” के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के नेतृत्व में किया गया, 100 किलो गुलाब के फूल के साथ किसान एकता जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद, जय जवान, जय किसान, जय संविधान के नारे से आकाश में गूंज उठा, किसान भाइयों के वाहनों ट्रेक्टर में बैठे लोगों पर पुष्प वर्षा की गयी| 5000 पानी की बोतल, 3000 कोल्ड्रिंक फ्रूटी, मिष्ठान, समोसे का वितरण किया गया| इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने जोरदार व्यवस्था की, स्वागत करने वालों की अपार भीड़ जी0 टी0 रोड पर उमड़ पड़ी|   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि हम आज किसान भाइयों का स्वागत करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे है कि हमें अन्नदाता की सेवा का अवसर मिला, श्री यादव ने कहा कि दो महीने से किसान घोर अव्यवस्था झेलता हुआ कडकती ठंढ में सडकों पर है, लेकिन अध्यादेश द्वारा लाये गये कृषि कानूनों को सरकार की संवेदन हीनता के कारण अब तक कोई समाधान तन्त्र नहीं निकाल पाया, आज लाखों की

इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया “गणतन्त्र दिवस समारोह” का आयोजन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज साहिबाबाद। “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क के प्रांगण में “गणतन्त्र दिवस समारोह” का आयोजन संस्था के कोषाध्यक्ष इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र यादव एडवोकेट  जिला महासचिव समाजवादी पार्टी रहे, अध्यक्षता ए0 के0 अग्रवाल समाजसेवी ने की, संचालन अनिल मिश्र ने किया| डा0 सरोज यादव, रिषिका प्रकाश, संजय चौरसिया ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट और उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने राष्ट्रीय झन्डा, फहराया, राष्ट्रगीत बच्चों ने प्रस्तुत किया| मुख्य वक्ता लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में शामिल रहे| फूलमती यादव ने समारोह में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया| बिन्दू राय ने गीत प्रस्तुत किया|      कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हो गया| हम पूर्ण स्वतंत्र हो संविधान के अनुसार देश की प्रगति के लिए कार्य करने लगे, आजादी के 71 वर्ष हो गये देश ने प्रग