अंत्योदय के मूलमंत्र के साथ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा पहुंची जन—जन तक: विधायक सुनील शर्मा
धनसिंह—समीक्षा न्यूज केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने विधायक सुनील शर्मा ने गिनाएं मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्य गाजियाबाद। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के नाते महाजनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड 5 गगन विहार में जनसंपर्क किया। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि मोदी जी सरकार को 9 वर्ष पूर्ण हो चुके है। अंत्योदय के मूलमंत्र के साथ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा कि सरकार कार्य कर रही है इसके तहत - प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 80 करोड़ लोगो को मुफ़्त राशन का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ ग़रीब परिवारों को मिला पक्का घर,11.8 करोड़ घरों में पहुँचा नल से जल और 100% घरों में पहुँची बिजली,390 नए विश्वविद्यालय, 7 आईआईटी और 7 नये आईआईएम की स्थापना की गई, 15 एम्स और 225 मेडिकल कॉलेज की स्थापना। मुझे आपकी सेवा करते हुए 11 वर्ष पूर्ण चुके है तथा प्रदेश में योगी जी की सरकार को 6 वर्ष पूर्ण हो चुके है। आपको बता दु ये वो ही ग़ाज़ियाबाद है जो कभी क्राइम कैपिटल के नाम से जाना जाता था और आज विकास कैपिटल के ना