Posts

Showing posts from May, 2023

अंत्योदय के मूलमंत्र के साथ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा पहुंची जन—जन तक: विधायक सुनील शर्मा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने विधायक सुनील शर्मा ने गिनाएं मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्य गाजियाबाद। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के नाते महाजनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड 5 गगन विहार में जनसंपर्क किया। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि मोदी जी सरकार को 9 वर्ष पूर्ण हो चुके है। अंत्योदय के मूलमंत्र के साथ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा कि सरकार कार्य कर रही है इसके तहत - प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 80 करोड़ लोगो को मुफ़्त राशन का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ ग़रीब परिवारों को मिला पक्का घर,11.8 करोड़ घरों में पहुँचा नल से जल और 100% घरों में पहुँची बिजली,390 नए विश्वविद्यालय, 7 आईआईटी और 7 नये आईआईएम की स्थापना की गई, 15 एम्स और 225 मेडिकल कॉलेज की स्थापना। मुझे आपकी सेवा करते हुए 11 वर्ष पूर्ण चुके है तथा प्रदेश में योगी जी की सरकार को 6 वर्ष पूर्ण हो चुके है। आपको बता दु ये वो ही ग़ाज़ियाबाद है जो कभी क्राइम कैपिटल के नाम से जाना जाता था और आज विकास कैपिटल के ना

सीएम ने 60.90 की लागत से बनने वाले विश्रामगृह का किया शिलान्यास, कई सड़कों का होगा डामरीकरण

Image
वाचस्पति रयाल समीक्षा न्यूज  11वाँ श्री घंटाकर्ण धाम में आयोजित दिव्य/ महायज्ञ अनुष्ठान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नरेद्रनगर। समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर पट्टी क्वीली के घंडियाल पर्वत शिखर पर विराजमान घंटाकरण धाम में 11 वाँ दिव्य महायज्ञ/अनुष्ठान के समापन पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व विधायक विजयपाल सजवान भी भगवान घंटाकर्ण धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान घंटाकर्ण मंदिर में माथा टेका और मन्नतें मांगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर द्वारा मंदिर धाम से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर बने हेलीपैड पर उतरे, इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश की वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री धामी का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपार भीड़ व जन समर्थन को देखते हुए गदगद नजर आए। अपने संबोधन में धामी ने जनता द्वारा दिए जा रहे अपार जनसमर्थन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वा

जी-20 डेलीगेट्स ने किया ओणी गांव का भ्रमण

Image
पौराणिक संस्कृति, सभ्यता व गांव का विकास देख हुए अभिभूत  वाचस्पति रयाल समीक्षा न्यूज नरेंद्रनगर। जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत नरेंद्रनगर ब्लॉक के ओणी गांव पहुंचे डेलीगेट्स का पारंपरिक तरीके से अभूतपूर्व स्वागत किया गया। अपना भूतपूर्व स्वागत देख विदेशी मेहमान गदगद नजर आए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें अक्षत, टीका लगाकर और तुलसी की माला भेंट कर अभिनंदन किया। वहीं कलाकारों ने ढोल, दमाऊ, मशकबीन और रणसिंघा की प्रस्तुति से उन्हें स्वागत गेट पर ही झूमने को मजबूर कर दिया। रविवार को जी-20 के डेलीगेट्स ओणी गांव पहुंचे। जी-20 के बहाने ओणी गांव में बहती विकास की गंगा देख डेलीगेट्स बेहद प्रभावित हुए।ओणी गांव में उन्होंने सजते-संवरते 21वीं सदी के भारत के दीदार किए। सदस्यों ने म्यूजियम, पंचायत भवन, बर्तन बैंक, ग्रामीण बचत बैंक, राजकीय प्राथमिक स्कूल, दुग्ध उत्पादन केंद्र, पॉलीहाउस और मिल्क कलेक्शन सेंटर का भ्रमण कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का अवलोकन किया। गांव का रहन-सहन और विकास देखकर डेलीगेट्स खुश नजर आए। उन्होंने ग्रामीण जीवन शैली, पारंपरिक लोक कला, जैविक खेती को भी करीब से देखा।  वन

ऋषभ राणा बने उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन का जोनल कॉर्डिनेटर-कम्युनिकेशन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ऋषभ राणा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन का जोनल कॉर्डिनेटर-कम्युनिकेशन बनाया गया है। मालूम हो कि श्री राणा कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठो में विभिन्न पदों को सुशोभित कर चुके हैं। कांग्रेसी नेता ऋषभ राणा पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व समर्पण के चलते पार्टी में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राणा को यह जिम्मेदारी देने से क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार प्रसार बढेगा। जोनल कोर्डिनेटर बनने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उनका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वाहन किया है और इस नई जिम्मेदारी को भी वह एक चुनौती की तरह स्वीकार करते हुए अपना शत-प्रतिशत सहयोग देते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर ऋषभ राणा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी द्वारा उन पर जताये गये विश्वास पर शतप्रतिशत खरे उतरेंगे। उनके मनोनयन से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। क

खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब: मनोज धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  लोनी। जावली स्थित सम्राट मिहिर भोज एकेडमी मे प्रथम विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे। कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा का फूल- माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। फाईनल मैच जावली ए व जावली सी के बीच हुआ जिसमे पहले बैटिंग करते हुए जावली ए की टीम ने 250 रन बनाए जवाब में जावली सी टीम ने 230 रन बनाए दोनों टीमों  का कड़ा मुक़ाबला हुआ। मैन ऑफ द मैच कृष्ण रहे पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर व  मैन ऑफ द सीरीज मोनू कसाना रहे। इस अवसर पर मनोज धामा ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है हर खेल में एक से बढ़कर एक युवा प्रतिभा निकल कर सामने आ रही हैं वह दिन दूर नहीं जब हमारी लोनी से निकलकर कोई ना कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूर खेलेगा तथा अपने क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करेगा इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि मैदानी खेल युवा पीढ़ी को जरूर खेलने चाहिए जिससे कि युवा पीढ़ी के बीच मे टीम वर्क वाले खेल ख

वार्ड 78 में हुआ कार्यकर्ताओं का सम्मान: पप्पु पहलवान

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 में गायत्री भवन में हुआ कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप जी द्वारा पटका पहनाकर देवतुल्य गणमान्य  कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया जिसमे निस्वार्थ भाव से पार्षद ओमवती देवी जी को चुनाव जीताने के लिए जमीनी व मेहनती कार्य करने वाले पुरुष महिलाएं वरीष्ठ नागरिक उपस्थित रहे ।  भाजपा  महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम में  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुआ कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की पहचान सशक्त राष्ट्र के रूप में बन रही है  भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ता मेहनत के बल पर आगे बढ़ता है। भाजपा ने सदैव अपने कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिया है, जिसके चलते भाजपा आज विश्व की नंबर वन पार्टी है। भाजपा राष्ट्रवाद को समर्पित पार्टी है, जिसमें साधारण कार्यकर्ता को भी पूरा मान-सम्मान दिया जाता है और वह कार्यकर्ता मुख्यमंत्री या प्

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह से की शिष्टाचार भेंट

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद । महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के साथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह का लखनऊ जाते समय गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शिष्टाचार भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतीक माथुर संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता के बाद सेवानिवृत्त संगठन का आंदोलन स्थगित

Image
प्र०अध्यक्ष कृषाली के नेतृत्व में स्वा०मंत्री धन सिंह से हुई संगठन की वार्ता वाचस्पति रयाल— समीक्षा न्यूज  नरेद्रनगर। लंबे समय से लंबित प्रकरणों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मई ममाह के तीसरे हफ्ते से आंदोलन पर उतरने वाले सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद फिलहाल आंदोलन पर जाने का निर्णय टाल दिया है। बताते चलें कि गत मंगलवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में देहरादून स्थित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात करने के साथ ही मंत्री को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा व लम्बित प्रकरणों पर वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली व प्रांतीय प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने मंत्री को सौंपे 13 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता करते हुए कहा कि पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य लाभ योजना

बेरनी स्थित माँ भुवनेश्वरी मंदिर में पंचायती हरियाली का शुभारंभ

Image
वाचस्पति रयाल— समीक्षा न्यूज  नरेंद्रनगर। पट्टी कुँजणी के भगद्वार क्षेत्र के केंद्रीय स्थल बेरनी  ग्राम पंचायत में 20 मई से मां भुवनेश्वरी मंदिर में पंचायती हरियाली डाली गई है। हरियाली डालने का खास मकसद क्षेत्र की रक्षपाल माने जाने वाली मां भुवनेश्वरी का स्मरण करने के साथ क्षेत्र में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने, सुख, शांति व खुशहाली के लिए 20 से 27 मई तक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पुरोहित आचार्य बुद्धि राम बिजल्वाण द्वारा अखंड दीप प्रज्वलित कर विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर गर्भ गृह में हरियाली हेतु जौ की बुआई की गयी। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तजन विजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, मनोज नेगी व राम सिंह नेगी ने बताया कि सामूहिक हरियाली के लिए इच्छुक ग्राम वासियों ने 19 मई अमावस्या को, प्रत्येक घर से एकत्रित हुए जौ को एक बड़े बर्तन में भिगो दिया गया। तथा 20 मई प्रतिपदा प्रथमा को पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ जौ की बुवाई करने के साथ उन्हें कुरंजा वनस्पति घास से ढक दिया गया। मां भगवती की सभी जगह ऐसी कृपा होती है कि पूजा पाठ के दौरान हरियाली के ल

पंडित अमरपाल शर्मा को पंचम चौधरी ने बधाई दी

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद।  जाट विकास समिति खोड़ा द्वारा नवनिर्वाचित खोड़ा चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री पंडित अमरपाल शर्मा जी का फूल माला एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष चौ.गुरेन्दर सिंह पूर्व पार्षद पंचम चौधरी,टीकम सिंह चौधरी,कर्मवीर सिंह चौधरी,चौ.हुकम सिंह,कुलदीप चौधरी,उपेंद्र चौधरी,प्रवीण कौशिक,अमित चौहान, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे पंडित अमरपाल शर्मा ने सभी का हाथ जोड़कर दिल से धन्यवाद किया

ऋषभ राणा ने परिवार सहित किया मतदान

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। कांग्रेस के विरष्ठ नेता और उत्तरप्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव ​ऋषभ राणा ने अपने परिवार सहित शिप्रा सनसिटी ​इंदिरापुरम गाजियाबाद में मतदान किया। श्री राणा ने कहा कि सभी को अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए ताकि उन्हें एक अच्छा नेता मिल सके। श्री राणा ने नगर निगम वार्ड 100 के निवासी है। 

जुआ खेलने को प्रेरित करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए : श्री राजेश खुराना

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क आगरा। सिर्फ़ चंद पैसे के लिए फ़िल्म अभिनेता और युवाओं के रॉल मॉडल क्रिकेटर्स जनता से ज़हरीला ग़ुटखा खाने को और जुआ खेलने क़ो विज्ञापनों के माध्यम से प्रेरित कर रहें हैं। क्या ऐसा करना देशहित में सही हैं ? वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेश खुराना ने अपनी राय रखते हुए पत्रकार वार्ता में बताया कि यक़ीन नहीं होता कि सिर्फ़ चंद पैसे के लिए फ़िल्म अभिनेता और युवाओं के रॉल मॉडल क्रिकेटर्स जनता से ज़हरीला ग़ुटखा खाने को और जुआ खेलने क़ो विज्ञापनों के माध्यम से प्रेरित कर रहें हैं। क्या ऐसा करना देशहित में सही हैं ? लेकिन एक बात आप ध्यान से समझ लीजिए कि इन्होने तो मोटा पैसा कमा लिया हैं। अगर आप को इन सब जीवन बर्बाद करने वाली चीजों की लत गयी ना, तो आप ना घर के रहेंगे ना घाट के, अगर इनके विज्ञापनों के बहकाबे में आप आगये ना तो इस देश में आज के बाद कोई भी बड़ा किर्केटर नहीं बन पायेगा। श्री खुराना ने कहा कि आज हम एक ऐसे समय से गुजर रहे हैं। जहां युवाओं के रोल मॉडल या तो उन्हें गुटखा खाने को इंस्पायर कर रहे हैं या जुआ खेलने को, खुद तो दूध में चीनी तक डालके पीते, भले ही चंद पैसे के लिए देश का युवा