Monday, 27 November 2023

श्री ऋषभ राणा 14—27 नवम्बर तक चल रहे ट्रेड फेयर में पहुंचे परिवार सहित

समीक्षा न्यूज नेटवर्क

दिल्ली/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री ऋषभ राणा दिल्ली प्रगति मैदान में 14—27 नवम्बर तक चल रहे ट्रेड फेयर में अपने परविार सहित गये।








Monday, 6 November 2023

जनसुनवाई के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर लगी लम्बी कतार, जिलाधिकारी ने सुनी सभी की समस्यायें




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद स्थित अपने कार्यालय पर जन समस्यायें सुनी। जनसमस्याओं को लेकर दर्जनों की संख्या में आये लोगों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्यायें लिखित रूप में दी। जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार सभी की समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं के निराकरण कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दूरभाष से सम्पर्क कर निर्देशित किया कि उक्त समस्याओं का त्वरित कार्यवाही करते हुए समाधान किया जाये। आये हुए प्रार्थियों ने जिलाधिकारी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

समाजसेवी इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने अपने जन्म-दिन पर बांटी स्टेशनरी







समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। समाजसेवी इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने अपना जन्म-दिन “शिक्षा से शिखर तक” संस्था वसुंधरा गाजियाबाद में बच्चों में खाद्य सामाग्री, पेंसिल, कटर, कॉपी, रबर वितरित कर मनाया, संस्था की अध्यक्षा रागिनी जोशी ने इंजी0 धीरेन्द्र यादव को जन्म दिन की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया कि आप हर वर्ष बच्चों की शिक्षा सुचारु रूप से चले पाठ्य सामाग्री वितरित करते है, इस अवसर पर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गयी, कई जगहों पर जन्म दिन समारोह का आयोजन किया गया, विधा जिम के साथियों ने केक काटकर जन्म दिन मनाया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समाजवादी पार्टी महानगर शिविर कार्यालय पर जन्म दिन का आयोजन महानगराध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट समर्थकों ने किया, केक काट मिष्ठान वितरित किया गया, सैकड़ों समाजवादी साथियों ने जन्म दिन की बधाई इंजी0 धीरेन्द्र यादव को देते हुए कहा कि हम आशा करते है कि सामाजिक कार्य के साथ आप समाजवादी पार्टी को भी मजबूत करने का भी कार्य करेंगे, लोगों ने आशीर्वाद दिया तथा कहा कि इसी तरह समाज के कमजोर वर्गों की सेवा आप करते रहें।

ज्ञानपीठ केन्द्र के सदस्य गणों ने भी लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव के साथ केक काट मिष्ठान वितरित कर जन्म दिन की बधाई के साथ कहा कि समाज सेवा के साथ–साथ जरूरतमन्द की मदद करना और शिक्षा के क्षेत्र में भी लोगों की मदद करना यही आपके जन्म दिन की बधाई है, प्रेम, सद्भाव, भाईचारा और सहयोग की भावना समाज, देश में पैदा करना नैतिक कर्तव्य है, इसे आप करते रहना।

बधाई देने वाले प्रमुख रहे, फूलमती यादव, ड़ा0 देवकर्ण चौहान, एस0एन0 जायसवाल, पंकज राय, सौरभ यादव, सरिता यादव, अंजू यादव, अनामिका यादव, शिशिर यादव, निशांत यादव, अयांश यादव, अर्जुन यादव, अबीर यादव, राम प्यारे यादव, सम्राट सिंह यादव, देवमन यादव, धर्मेन्द्र यादव, के0 के0 सिंह, राम जन्म यादव, विजय भाटी, पं0 विनोद त्रिपाठी, लोरेंश ज्वाय, शम्मी, शांतनु, सुधान्सु, अक्षय, राहिल, गौतम सिंह, मनीष कसाना, रियासत, डी0 के0, अमित, जतिन, अजय, सुनील चौहान, अवधेश यादव, गुड्डू यादव, उपेन्द्र गुप्ता, उपेन्द्र यादव, लोकेश यादव, मुनीव यादव, शिवानंद चौबे, सुरेन्द्र यादव, जग्गू, अंशु ठाकुर, मोहम्मद सलाम, हरिशंकर यादव, प्रेम चंद पटेल, सुरेश कुमार भारद्वाज,  राजीव गर्ग, दिलीप कुमार यादव, शीतल यादव, हरिकृष्ण यादव, विकास, खुमान, अमर बहादुर, सुभाष यादव, भक्ति यादव, आदर्श मिश्र, अखिलेश कुमार शुक्ल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद और बधाई दी।




Saturday, 4 November 2023

2 माताओं की गोद सुनी, जिम्मेदार कौन!



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। पिछले दिनों आॅटो सवार युवती से फोन ​छीनने के चक्कर में बाईक सवार बेरोजगार युवा ने युवती का हाथ खींचकर सड़क पर गिरा दिया। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित अन्य को पुलिस अधिकारियों को ​निलंबित किया और मुख्य आरोपी का एन्काउंटर कर दिया। इन सभी प्रकरण में नुकसान किसका हुआ 2 मां की गोद सुनी हो गयी, 1 वंश चलाने वाला और  01 वंश चलवाने वाली की मृत्यु हो गयी, एक अपराधी कम हुआ तो आने वाले समय में शायद एक रतन बनने वाली कम हो गयी। 2 परिवारों के सदस्य कम हो गये। पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के निलंबन से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जायेगी।

इसमें गलत कौन!

1. फोन को लापरवाही से पकड़ने वाली युवती!

2. बाईक सवार को अनदेखा करने वाली आॅटो चालक!

3. युवा द्वारा फोन खींचने पर युवती को आॅटों से खींचने के दौरान अन्य सवारियों का युवती को ना पकड़ना या बचाव ना करना!

4. युवाओं का बेरोजगार होना!

5. युवाओं के माता—पिता का संस्कार ना देना, गलत रास्ते पर जाने से ना रोकना!

6. पुलिस प्रशासन की लापरवाही!

7. अपराध करने वालों में सजा का डर ना होना!

8. सभी में लचीलापन होना?

इनके साथ ही अनेक बिन्दु ऐसे हैं जिन पर विचार करने की महत्ता आवश्यकता हैं, यदि इन पर विचार नहीं किया गया तो ऐसे प्रकरण बारम्बार सामने आते रहेंगें। वो तो दुर्भाग्यवंश उस लड़की की मृत्यु हो गयी, तब यह मामला प्रकाश में आया है। नहीं तो आए दिन ना जाने कितनी ऐसी घटनाऐं होती रहती हैं जिनकी कोई जानकारी ही नहीं होती। पीड़ित सिर्फ रो पाता हैं या सर पकड़कर बैठ जाता हैं। क्योंकि कहें तो किससे! क्योंकि कहने के लिए फारमल्टी इतनी होती हैं कि कुछ कह नहीं पाता, और जब पता हैं कि होना कुछ नहीं हैं तो कह कर फायदा क्या! 

अपराध का सम्बंध सिर्फ पुलिस से या सरकार से नहीं होता अपितु हम सभी से हैं। क्योंकि जब अपराधी भी इंसान हैं, पुलिस भी इंसान है और सरकार भी इंसान हैं तो गलत कौन है? गलती पालन कर्ता, शिक्षित कर्ता और उन्हें गलत करते देखने के उन्हें ना समय से ना रोकने वालों की हैं। यह सब जानते हैं कि जीव का स्वभाव सही की तरफ से ज्यादा गलत की तरफ आकर्षित होता हैं और जब इसका बच्चों को ज्ञान नहीं होता हैं वे गलत की तरफ चलते—चलते अपराधी बन जाते हैं। उन बच्चों को गलत की तरफ जाने से रोकने की हमारी ही जिम्मेदारी हैं। 

अपराध प्रकरण पर जितना लिखा जाये उतना कम हैं और ज्यादा लिखकर की कोई फायदा होना नहीं हैं, क्योंकि होना.............!

Thursday, 2 November 2023

गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी में शादी अनुदान हेतु करें आवेदन: पीयूष चन्द्र राय

आवेदक अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान प्राप्त कर सकता: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शादी अनुदान योजना संचालित है। शादी अनुदान योजनान्तर्गत पात्र आवेदकों को रूपये-20000/- का अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। शादी अनुदान हेतु शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व से तथा 90 दिन बाद तक www.shadianudan.upsdc.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। पीयूष चन्द्र राय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी अनुदान आवेदन हेतु अर्हता निम्न प्रकार है जिसमें आवेदक अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) का होना चाहिए। पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष उससे अधिक होनी अनिवार्य है। आवेदक अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान प्राप्त कर सकता है। अपडेट पोर्टल पर आधार प्रमाणिकरण की नयी व्यवस्था (ई- के०वाई०सी०) की शुरूआत की गयी है, जिसके माध्यम से आवेदक अपना तथा अपनी पुत्री (जिसकी शादी हेतु अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) का आधार पोर्टल पर दर्ज करेगा तथा आधार से लिंक मोबाइल पर प्राप्त ओ०टी०पी० का उपयोग कर ई-के०वाई०सी० की प्रक्रिया पूर्ण करेगा, जिसके माध्यम से यू०आई०डी०ए०आई० (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) से आवेदक तथा उसकी पुत्री के नाम, पिता का नाम, पता, आयु तथा उनकी फोटो आवेदन में स्वतः अंकित हो जायेगी। इसी प्रकार आय और जाति प्रमाण पत्र का कमांक तथा संख्या अंकित करने पर ई-डिस्ट्रिक्ट सर्वर से आय तथा जाति का सत्यापित विवरण आवेदन में अंकित हो जायेगा उपरोक्त प्रक्रिया यह सुनिश्चित करेगी कि पात्र आवेदकों के आवेदन ही अंतिम रूप से सबमिट हो पायेंगे तथा आय, जाति अथवा आयु के आधार पर अपात्र होने पर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण ही नहीं की जा सकेगी। आवेदक द्वारा अंतिम रूप से पोर्टल पर आवेदन सबमिट करने के उपरान्त तहसील तथा विकासखण्ड स्तर पर उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी के लागिन पर आवेदक का पूर्ण विवरण प्रदर्शित हो जायेगा। उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर ई- के०वाई०सी० तथा ई-डिस्ट्रिक्ट सर्वर से प्राप्त तथा आवेदन में अंकित तथ्यों के मिलान के उपरान्त केवल आवेदक सम्बन्धित पते पर निवास करता है अथवा नहीं तथा आवेदन में अंकित शादी की तिथि सत्यापन ही उपजिलाधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा अब कराने की आवश्यकता रहेगी, जिससे आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो सकेगा। ई—के०वाई०सी० तथा ई-डिस्ट्रिक्ट सर्वर से सत्यापित सूचनाएं आवेदन में प्रदर्शित कराये जाने की प्रक्रिया राज्य एन०आई०सी० द्वारा निर्मित पोर्टल में की गयी है। आवेदन से लेकर भुगतान तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया के सम्बन्ध मे प्रत्येक स्तर पर की गयी कार्यवाही की सूचना आवेदक के मोबाइल पर प्रेषित करने की व्यवस्था की गयी है तथा उपजिलाधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी को उनके स्तर पर लम्बित आवेदनों की सूचना उनको सी०यू०जी० मोबाइल नम्बर पर प्रेषित करने की व्यवस्था राज्य एन०आई०सी० द्वारा की गयी है। पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों को उनकी पुत्री की शादी हेतु अनुदान की धनराशि शादी की तिथि के पूर्व ही उनके खातों में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस हेतु आवेदक द्वारा अंकित तथ्यों / सूचनाओं का तकनीकी के उपयोग के माध्यम से आनलाइन सत्यापन किया जायेगा। उपजिलाधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उनके डिजिटल साइन से सत्यापित आवेदनों की सत्यापन आख्या की डिजिटल कॉपी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों के पोर्टल पर सुरक्षित रखने की व्यवस्था करके आफिस को पेपरलेस बनाने की दिशा में कार्य किया जाना है। आवेदक की आय गरीबी की सीमा के अन्तर्गत होनी चाहिए अर्थात शहरी क्षेत्र में रू० 56460/- प्रति वर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू० 46080/- प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन के लाभार्थियों हेतु आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। इन योजनाओं के लाभार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना अनिवार्य है। आवेदक का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना चाहिए। जिला सहकारी बैंक का खाता पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर स्वीकृत नहीं किया जायेगा। पहचान पत्र की छाया प्रति, बैंक पासबुक की छाया प्रति विवाह का प्रमाण पत्र की छाया प्रति, पुत्री की आयु से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा आवेदक के फोटो होने पर शादी अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय नरा न०-109 विकास भवन, राजनगर, गाजियाबाद में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

स्टरलाइट कॉपर को लेकर 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

अजय प्रताप राठी एडवोकेट


सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने से संबंधित वेदांता ग्रुप की याचिका को 29 नवंबर को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है. शीर्ष अदालत की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वेदांता ग्रुप की याचिका पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी

प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने  9 अक्टूबर को कंपनी के अधिवक्ता को आश्वास्त किया कि उसने रजिस्ट्रार को समूह की याचिका पर सुनवाई के लिए दो तारीखें तय करने का निर्देश दिया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा था,मैं स्थिति से अच्छी तरह अवगत हूं. मैंने रजिस्ट्रार को पहले से ही ‘सुनवाई के लिए' दो तारीखें तय करने का निर्देश दे दिया है.

शीर्ष अदालत ने मई में तमिलनाडु सरकार से अपने 10 अप्रैल के निर्देश के अनुसरण में उचित फैसला लेने को कहा था, जिसके तहत उसने वेदांता समूह को स्थानीय स्तर की निगरानी समिति की देखरेख में तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर यूनिट का रखरखाव करने की अनुमति दी थी.

शीर्ष अदालत ने 10 अप्रैल के अपने आदेश में प्लांट में बाकी जिप्सम को निकालने और कंपनी के अनुरोध के अनुसार आवश्यक श्रमबल उपलब्ध कराने की भी अनुमति दी थी.

ऋषभ राणा की धर्मपत्नी श्रीमती कोमल राणा ने नियमों का पालन करते हुए भक्ति भाव मनाया करवाचौथ



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। करवाचौथ के पावन पर्व पर प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिमी जॉन एवं समाजसेवी ऋषभ राणा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कोमल राणा के साथ। श्रीमती कोमल राणा ने श्रद्धा एवं भक्ती भाव से सभी नियमों के साथ करवाचौथ का व्रत किया और शाम के समय अन्य व्रतधारियों के संग कथा सुनी। चन्द्र देव के आने के पश्चात पूजा अर्चना कर अपने पति के हाथों से जल ग्रहण किया।

















न्यूज—18 इंडिया चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ऋषभ राणा ने की शिरक्त



समीक्षा न्यूज संवाददाता

​नई दिल्ली/गाजियाबाद। न्यूज—18 इंडिया चैनल द्वारा होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली में आयोजित अमृत रत्न प्रोग्राम में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा और उनके साथ उनके पिता समाजसेवी सुरेन्द्र राणा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।