Posts

Showing posts from September, 2019

इंटरलॉकिंग टाईल्स का निर्माण कार्य तत्काल रूप से शुरू

Image
वार्ड64 गरिमा गार्डन की मास्टर कॉलोनी में नवरात्रों में प्रतिवर्ष रखे जाने वाली माता रानी की चौकी के स्थान पर जलभराव की समस्या को देखते हुए कराया !शाम तक निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा ! इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता मीना चौहान जी सुरेन्द्र राजपूत जी पी डी शर्मा जी, रणजीत ठाकुर जी, सौरव त्यागी, सागर, हर्ष पुंडीर आदि उपस्थित रहे! "जय माता दी" तेजपाल सिंह राणा          निगम पार्षद वार्ड64 गरिमा गार्डन नगर निगम ग़ाज़ियाबाद

तेजपाल राणा के वार्ड में रोड़ बनकर तैयार

Image
साहिबाबाद। वार्ड 64 गरिमा गार्डन के अंतर्गत सिंकन्दरपुर गाँव में कल्लू डागर के फार्म हाऊस के सामने वाला महेन्द्र शर्मा के मकान से बब्लू दूबे के मकान तक 15:38 लाख की लागत से 200 मीटर रोड बनकर तैयार  तेजपाल सिंह राणा निगम पार्षद वार्ड64गरिमा गार्डन

महिला एसएचओ को एसएसपी ने किया लाईन सस्पेंड

Image
शौकिन सिद्दकी गाजियाबाद। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसएसपी सुधीर सिंह का बड़ा एक्शन लेते हुए थाना लिंक रोड़ की महिला एसएचओ लक्ष्मी सिंह को सस्पेंड किया। बताया जा रहा है कि एटीएम चोरों के पास से बरामद रकम में से बहुत मोटी रकम गायब करने का आरोप लक्ष्मी सिंह के ऊपर लगा है। जिस जगह से रुपए बरामद किए गए वहां पर एक सीसीटीवी फुटेज से इस घटना का खुलासा हुआ। आरोप है कि सरकारी गाड़ी में से लक्ष्मी सिंह ने रुपयों का बैग निकाल कर एक प्राइवेट गाड़ी के अंदर रख दिया। चोरों से पुलिस ने करीब साठ लाख रुपए बरामद किए थे। बाकी रकम जब नहीं मिली तब एसएसपी सुधीर सिंह को महिला एसएचओ लक्ष्मी सिंह पर शक हुआ। जांच के दौरान आरोप सही निकलने पर महिला एसएचओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए यह कदम उठाया गया।

विजयनगर पुलिस ने दो नशे कारोबारी किए गिरफ्तार

Image
शौकिन सिद्दकी गाज़ियाबाद। पुलिस ने मुखबिर की सूचना दो नशे के बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,, अभियुक्तो के कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पाउडर करीब 1,300 ग्राम हेरोइन व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद,,अंतर्राष्टीय मार्किट में जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ के आसपास है।

स्ट्रीट लाइट पोल आने से क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल: तेजपाल सिंह राणा

Image
  वार्ड 64 गरिमा गार्डन के अंतर्गत अति पिछड़े क्षेत्र लक्ष्मण गार्डन में जहाँ बिजली का एक भी पोल नहीं है ! पूरा क्षेत्र शाम होते ही अँधेरे में डूब जाता है! बिजली के तारों को बांस बल्लियों के सहारे घरों तक लाया गया है! शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद भी विद्युत विभाग की उदासीनता चरम पर है! इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट पोल पास कराये गए हैं ! जिनको लगाने का कार्य आज से आरम्भ किया गया है!स्ट्रीट लाइट पोल आने से क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है!पहली बार इस क्षेत्र में विकास कार्य की शुरुआत हुई है! तेजपाल सिंह राणा          निगम पार्षद वार्ड64गरिमा गार्डन नगर निगम ग़ाज़ियाबाद

यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना ने कोठारी इंटरनेशनल स्कूल को नौ विकेट से हराया

Image
तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान आरबीएस यादव फाउंडेशन की यूनिट श्रीराम क्रिकेट एकेडमी रजि. की तरफ से आयोजित इन्दर कप क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 12 का लीग मैच कोठारी इंटरनेशनल स्कूल तथा यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना के बीच खेला गया जिसमे कोठरी इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमे पूरी टीम 21 ओवर मे 110 रनो पर ऑल आउट हो गयी जिसमे राघव वैष्णव 23 धैर्य जैन 23 मोहक ने 21 रनो का योगदान दिया विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे राहुल ने 4 तथा साहिल सिंह ने 3 विकेट लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना की  टीम एक विकेट के नुकसान पर 9  ओवर मे लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमे सार्थक राय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 84 रन मात्र 37 गेंदो मे धुआं धार पारी खेली सार्थक झा 13 रन पर नाबाद रहे विरोधी टीम की तरफ से गुनीत भाटिया ने एक विकेट प्राप्त किया, यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना ने 9 विकेट से मैच जीत लिया, मैन ऑफ़ दी मैच के पुरुस्कार से सार्थक राय फेयर प्ले अवार्ड धैर्य जैन बेस्ट बॉलर राहुल को मुख्य अथिति एडवोकेट मुसिर खान के द्वारा पुरुस्कार दिया गया इ

गणेश जी की विजय विसर्जन यात्रा निकाली

Image
गाजियाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल के जिला महामंत्री राजेश वर्मा के निवास स्थान से गणेश जी की विजय विसर्जन यात्रा का शुभारंभ व रमते राम रोड पुरानी डाकखाने वाली गली की गणेश विसर्जन यात्रा का शुभारंभ किया संयुक्त व्यापार मंडल के  चेयरमैन पूर्व   लोकसभा प्रत्याशी पंडित अशोक भारतीय  द्वारा किया गया किया।  इस अवसर पर प्रवीण बत्रा पंडित अशोक भारतीय राजेश वर्मा अमित वर्मा प्रमोद गुप्ता आनंद वर्मा नरेश वर्मा वागीश शर्मा कपिल वर्मा तरुण वर्मा रूबी वर्मा मीनाक्षी वर्मा किरण वर्मा रश्मि वर्मा लक्ष्मी वर्मा आदि उपस्थित थे। 

धूमधाम से निकाली गणेश विसर्जन यात्रा

Image
 लोनी विधानसभा क्षेत्र के पाभी  निशांत कालोनी में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान क्षेत्रवासी युवाओ  के साथ  भाजपा नेता और सहयोग संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र  त्यागी भाजपा जिला उपाध्यक्ष चोधरी चयनपाल सिंह पूर्व सभासद अमरेश चोधरी मंटू ठाकुर ,गौरव कुमार ,गोलू आदि  उपस्थित रहे

नाली निर्माण और भराव का कार्य आरंभ: तेजपाल सिंह राणा

Image
वार्ड 64 गरिमा गार्डन की भल्ला कॉलोनी में बिजेंदर यादव,कल्लू राठौर, शानू आदि की चारों गलियों का उद्घाटन किया गया! जिसमें आज से ही नाली निर्माण और भराव का कार्य आरंभ करा दिया गया है तेजपाल सिंह राणा          निगम पार्षद वार्ड64गरिमा गार्डन नगर निगम ग़ाज़ियाबाद

पुलियाओं का निर्माण शुरू: तेजपाल सिंह राणा

Image
वार्ड 64 गरिमा गार्डन की उन क्षतिग्रस्त पुलियाओं की पैमाइश करायी जिनकी वजह से आमजन को आने जाने में व सड़क पर जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है! जल्द ही नई पुलियाओं का निर्माण शुरू हो जाएगा!  तेजपाल सिंह राणा          निगम गार्डन वार्ड64 गरिमा गार्डन नगर निगम ग़ाज़ियाबाद

श्रीमती रंजीता धामा जी ने किया लाखों रूपये की लागत से कराये विकास कार्यों का किया उद्घाटन 

Image
लोनी भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी ने लोनी क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों मे विकास कार्यों का नारियल फोडकर उद्घाटन किया । 1:-वार्ड नं 30 की वर्धमानपुरम कालोनी मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने 24 लाख रूपये की लागत से कराये जा रहे विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया । 2:-वार्ड नं 18 इन्द्रापुरी कालोनी मे 12लाख रूपये की लागत से कराये जा रहे विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। कालोनीवासियों ने माला पहनाकर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का स्वागत किया । इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी ने सभी कालोनीवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि हम लोग लोनी नगरपालिका क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद प्रतिबद्ध है । आप लोगों को बताते हुये मुझे बेहद हर्ष हो रहा है कि हम लोगों के दुारा लोनी के विकास के लिये प्रदेश सरकार से विशेष पैकेज की मांग की गयी है एवं हमारी मांग पर प्रदेश सरकार के मंत्रीगणों के दुारा विचार किया जा रहा है तथा इसके हम लोगों को सकारात्मक संकेत मिले है जल्द ही लोनी की कायाकल्प होने जा रही है लोनी नगरपालिका क्षेत्र क

"रंजीता धामा ने लिया गणपति बप्पा का  आशीर्वाद "

Image
लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी युवा संगठन इन्द्रापुरी के सहयोग से निकाली जा रही गणपति विसर्जन शोभायात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुची । इस अवसर पर युवा संगठन के पदाधिकारीयों के दुारा रंजीता धामा जी का माला पहनाकर व टीका लगाकर स्वागत किया । इस शोभायात्रा से पूर्व हवन -पूजन किया गया तत्पश्चात शोभायात्रा शुरू की गयी । रंजीता धामा जी ने गणपति बप्पा के दरबार मे शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे   नगरपालिका क्षेत्र मे गणपति बप्पा जी की दिन-प्रतिदिन अनेकों जगह पर मूर्ति स्थापित की जा रही है तथा सभी अपनी श्रद्धानुसार गणपति पूजन कर रहे है तथा फिर उनको विसर्जित कर रहे हैं ।  लोनी नगरपालिका भी भक्तों के विसर्जन के लिये सुविधाएं कर रही है अस्थायी घाटों का निर्माण कराया जा रहा है जँहा पर लोग विसर्जन कर सके ताकि नदियों मे प्रदुषण ना हो । रंजीता धामा जी ने सभी से अपील करते हुये कहा कि आप सभी शांति पूर्वक त्यौहार मनाये तथा नगरपालिका के दुारा बनाये गये अस्थायी घाटों पर ही विसर्जन करे । रंजी

चाल सुधारो वरना चाल सुधार देगा चालान

चाल सुधारो वरना चाल सुधार देगा चालान नए ट्रेफ़िक नियम संशोधन ऐसे ही है श्रीमान सौ रूपये वाला साधारण अब साधारण नहीं बिना हेल्मेट के हज़ार लेगी कानून की दुकान सोच समझकर अधीकृत को दो गाड़ी चलाने वरना नाबालिग पे जुर्माने में जेल का प्रावधान ये यूरोप की सड़कें नहीं यह माना हमने दोस्तों भारत में रोड बनाने वाले सौ में अस्सी बेईमान इमरजेंसी क्या होती तुम सब समझ लोगे साथी जब एक लाख जुर्माना लेंगे कोतवाली के दीवान गर नहीं देना जुर्माना पाँच हज़ार या पांच सौ रुपये कोशिश करके काग़ज़ पूरे कर घर से चलना श्रीमान सुना होगा भय बिन प्रीत नहीं होती तुम सब लोगे ने कानून कड़े होंगे तो देश प्रेम भी जागेगा करोगे गुमान मत डरो यूँ ट्रेफ़िक के नए नियमों से बस सुधर जाओ  शराब पीकर गाड़ी चलाओगे तो ख़तरे में रहेगी जान मत करो ओवरलोड़ गाड़ियों को तुम क्या रखा इसमें नेक सलाह मानो कहें भारत के पुलिस वाले ये जवान सरकारों का क्या वो तो आती जाती रहेंगी यह माना क़ानून का पालन कर चलाओ नया भारत अभियान चाल सुधार लो तुम यारो वरना सुधार देगा ये चलान हम सुधरेंगे तो देश सुधरेगा चलाओ जरा ये अभियान

धर्मोन्नति विषय पर एक उपदेश का सार

Image
“ऋषि दयानन्द का आर्यसमाज काकड़वाड़ी-मुम्बई में सन् 1882 में धर्मोन्नति विषय पर एक उपदेश का सार” ऋषि दयानन्द ने 10 अप्रैल, सन् 1875 को मुम्बई के काकड़वाड़ी मुहल्ले वा स्थान पर प्रथम आर्यसमाज की स्थापना की थी। जनवरी 1882 से जून 1882 के मध्य ऋषि दयानन्द के आर्यसमाज के साप्ताहिक अधिवेशनों में उपदेश हुए थे जिनका सारांश एक कार्यवाही रजिस्टर में लिखा गया था। पं0 युधिष्ठिर मीमांसक जी ने इस रजिस्टर को प्राप्त कर इस रजिस्टर में लिखे हुए ऋषि दयानन्द के उपदेशों को अपने सम्पादकीय सहित वेदवाणी मासिक पत्रिका सहित पृथक से भी प्रकाशित किया था। इसके साथ ऋषि जीवन विषयक कुछ अन्य महत्वपूर्ण सामग्री को भी पुस्तक में प्रकाशित किया था। इसी कार्यवाही रजिस्टर से ही हम आज ऋषि दयानन्द के एक उपदेश की जानकारी को रजिस्टर के अनुसार दे रहे हैं। यह उपदेश आर्यसमाज में 6 जनवरी 1882 ई0 को हुआ था। इस उपदेश को प्रस्तुत करने से पूर्व हम इस सामग्री विषयक पं. युधिष्ठिर मीमांसक जी कुछ पंक्तियां भी प्रस्तुत कर रहे हैं। पं0 मीमांसक जी लिखते हैं कि आज से लगभग 16-17 वर्ष पूर्व आर्यसमाज काकड़वाड़ी, बम्बई के पुरोहित एवं आचार्य स्व0 श्री पं

प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेते हुये अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

Image
गौतमबुद्धनगर जनपद गौतमबुद्धनगर के इण्डिया एक्सपो मार्ट में आगामी 9 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी तथा डी0जी0पी0 ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं रूट के सम्बन्ध तैयारियों का जायजा लेते हुये कहा कि यह अन्तराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जो कि उत्तर प्रदेश व जनपद गौतमबुद्धनगर के लिए गौरव की बात है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बैठक मंे प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यक्रम को लेकर जिस मार्ग से माननीय प्रधानमंत्री जी का आगमन होगा, उस पर पर्याप्त मात्रा में रिर्हसल आदि की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये, और ऐसे सुदृढ़ प्रयास किये जाये की माननीय वीआईपी के आने पर आम नागरिक को किसी भी प्रकार की कठिनाईयांे का सामना न करना पडे़। समस्त सम्बन्धित विभागों के द्वारा समय रहते अपनी सभी तैयारी पूर्ण कर ली जायें, ताकि माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया जा सकें।    डी0जी0पी0 ओमप्रकाश सिंह

पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित 02 इनामी/वाछिंत (घायल) बदमाश गिरफ्तार 

Image
पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित 02 इनामी/वाछिंत (घायल) बदमाश गिरफ्तार  कब्जे से थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से लूट हुई अपाचे मोटरसाईकिल, नकदी व अवैध असलहा बरामद राजेश भास्कर—  थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा दिनाँक 07-09-19 को दौराने चैकिंग शक्ति खंड-4 से वसुन्धरा नहर पटरी पर समय करीब 17:50 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश  1. मुनीश उर्फ मुनेश पुत्र हब्बू निवासी ग्राम कोठा थाना उगेठी जनवद बदायूं 2. जितेंद्र पुत्र बदन सिंह निवासी उपरोक्त  गोली लगने से घायल हो गए तथा 01 उपनिरीक्षक RP सिंह भी घायल हो गए, घायल बदमाशों व पुलिसकर्मी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों का एक अन्य साथी फरार हो गया,जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार बदमाश  थाना इंदिरापुरम के मु0अ0सं0- 1964/19 धारा 394 भादवि में वांछित एवं 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी है।  गिरफ्तार अभिय

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी/वाछिंत बदमाश (घायल)  गिरफ्तार

Image
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी/वाछिंत बदमाश (घायल)  गिरफ्तार, कब्जे एक मोटरसाईकिल व अवैध असलहा बरामदः- राजेश भास्कर— थाना मसूरी पुलिस व अल्फा टीम द्वारा दिनाँक 07-09-19 को दौराने चैकिंग भूड़गड़ी बम्बा के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार 01 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुका तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश राशिद पुत्र सद्दीक निवासी जेहरा थानां कोतवाली देहात बुलन्दशहर  गोली लगने से घायल हुआ है जिसको गिरफ्तार कर  उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल बदमाश राशिद  थाना मसूरी से सरिया लूट में वांछित चल रहा था जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। इसके अलावा घायल बदमाश शातिर लुटेरा है जिस पर दिल्ली और एनसीआर में करीब दर्जन भर से ज्यादा लूट डकैती के मुकदमें है गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे  से 01 तमंचा 315 बोर मय  01 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस व थाना विजयनगर से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।  गिरफ्तार अभियुक्त का आपरधिक इतिहास  1-513/18 धारा 392/411 थानां कोतवाली गाजियाबाद 2-269/18 धारा39

मनचलों के खिलाफ चलाया एंटी रोमियो अभियान

हापुड़ महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने मनचलों के खिलाफ चलाया एंटी रोमियो अभियान हापुड़ पुलिस ने नगर के विभिन्न इलाकों में एंटी रोमियो अभियान चलाया नगर सहित आसपास के विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं व महिलाओं के इस अभियान के सकारात्मक चर्चा हो रही है पुलिस की टीम ने विद्यालय के अवकाश के समय एंटी रोमियो अभियान चलाया इसके अलावा बस स्टैंड ,कोचिंग सेन्टरों, आदि पर इससे मनचलो मैं भय का माहौल है टीपी नगर चौकी प्रभारी ऐसा ही प्रतिमा त्यागी ने बताया कि क्षेत्र में मनचलों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा एंटीना अभियान की प्रभारी एसआई त्यागी ने के नेतृत्व में एक टीम को लगाया है टीम में एसआई मलिक महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह हेड कांस्टेबल सुनीता सिंह कांस्टेबल भावना आदि  अतुल त्यागी

घर बैठे कर सकते हैं अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक

हापुड़ घर बैठे कर सकते हैं अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक परिवहन विभाग ने ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया को लेकर लोगों को किया जागरूक अब घर बैठे कर सकते हैं अपने ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक करने और नई योजनाओं के बारे में परिवहन विभाग के वरिष्ठ एआरटीओ प्रशासन राजेश श्रीवास्तव ने ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में न्यूज़ चैनल समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और उन्हें बताया कि घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किस तरह से किया जाता है परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.com पर जाकर आवेदक करें परिवहन विभाग एवं वरिष्ठ एआरटीओ श्रीवास्तव ने बताया कि इस वेबसाइट पर जाकर घर पर अपने डेबिट कार्ड से या अपने मोबाइल से आवेदक कर सकते हैं या जन सुविधा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदक भी कर सकते हैं जिससे लोगों को बार-बार परिवहन विभाग के चक्कर ना  लगाने पड़े और लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े परिवहन विभाग में ड्राइवर से किसी भी जानकारी के लिए विभाग हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया 1800-1800-152 संपर्क करें बाईट-वरिष्ठ arto राजेश श्रीवास्तव अतुल त्यागी

"बन्थला गांव मे मनोज धामा जी ने कराये गणपति बप्पा विराजमान"

Image
आज दिनांक 07/09/2019 को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमान मनोज धामा जी ने बन्थला गांव मे ग्रामवासियों के दुारा गणपति महाराज की मूर्ति की स्थापना के कार्यक्रम मे भाग लिया । इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक संजीव जंगाला व ग्रामीणों द्वारा मनोज धामा जी का माला पहनाकर स्वागत किया । मनोज धामा जी ने विधिवत रूप से पूजा पाठ व आरती की तथा सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि गणपति महाराज जी की मूर्ति लोनी क्षेत्र मे जगह -जगह पर स्थापित की जा रही है तथा आने वाली 12 तारीख को धूमधाम से गणपति महाराज का विसर्जन किया जायेगा । गणपति विसर्जन का त्यौहार सभी जगह पर बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है । सभी भक्त अपनी अपनी श्रद्धानुसार गणपति बप्पा जी को अपने घर व मन्दिरों मे विराजित करते हैं तथा विसर्जन के दिन नाचते गाते हुये भक्त उनको विसर्जित करते हैं तथा अगले बरस उनसे जल्दी आने की प्रार्थना करते हैं । इस अवसर पर हिन्दु रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी, सभासद श्रवण चंदेल, रोहित भारदुाज, संजीव जंगाला, सं

बाबा भीमराव अंबेडकर जी की निसानी बचाने लंदन पहुंचे हाजी शकील सैफी

Image
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी ने लंदन पहुंचकर सरकार के अफसरों और अम्बेसडरो मीटिंग की और उन्हें अवगत कराया जो म्यूजियम हटाने की बात चल रही है उससे पूरे भारतवर्ष में रोष है इसीलिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास अठावले जी निर्देशानुसार मैं यहां आया हूं यह बाबा साहब के निशानी है इससे छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भी बहुत तथ्य बताएं लंदन सरकार अफसरों से लंबी मीटिंग चलने के बाद आखिरकार लंदन सरकार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी जी की बात से पूरी तरह संतुष्ट होना पड़ा और उन्होंने म्यूजियम को वहीं पर ही स्थापित रखने की बात पर मोहर लगा दी लंदन सरकार व नरेंद्र मोदी सरकार एवं केंद्रीय मंत्री रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामदास अठावले जी को शकील सैफी ने धन्यवाद दीया  इस दौरान बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा फूल माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

सहयोग द हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

Image
मेरे खून का एक एक कतरा  देश के काम आए भारतीय सेना की तरफ से सहयोग द हेल्पिंग हैंड संस्था  ओर उनकी टीम को मिला विशेष सम्मान पत्र।         विजेन्द्र त्यागी       सहयोग द हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा पिछले गत कई वर्षों से गाज़ियाबाद के साथ साथ देश के अलग अलग प्रान्त ओर अन्य जिलों में भारतीय सैनिकों और उनके परिवारों के लिए भारतीय सेना द्वारा रक्तदान शिविर ओर उनका उत्साहवर्धन बढ़ाने हेतु अलग अलग बॉर्डर पर राष्ट्रीय सवाभिमान रक्षाबंधन तिरँगा  यात्रा लेकर जाती ह ओर उनकी दीर्घायु की कामना करते ह संस्था से जुड़े परोक्ष ओर अपरोक्ष रूप से जुड़े सभी स्वयंसेवको  द्वारा भारतीय सेना के समर्पण को देखते हुए भारतीय सेना द्वारा एक सम्मान पत्र संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ओर पूरी टीम ओर रक्तदान कर्ताओ को दिया गया जिसके कारण संस्था से जुड़ा प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर रहा ह संस्था के संस्थापक  अध्य्क्ष विजेन्द्र त्यागी ने गत वर्षो की तरह सर्वप्रथम  76 युवाओ समेत  भारतीय सैनिकों हेतु रक्तदान किया जल्दी ही लोनी गाज़ियाबाद दिल्ली समेत अन्य जगहों पर भी ओर रक्तदान कैम्प आयोजित कि

सेवा सद्कर्म होने से कर्तव्य है

Image
“निर्धन, निर्बल और रोगी मनुष्यों की सेवा सद्कर्म होने से कर्तव्य है” ========= प्राचीन काल में ही हमारे देश के मनीषियों ने जन्म व कर्म विषय का विषद विवेचन किया था और इसके लिए ईश्वरीय ज्ञान चार वेदों ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद एवं अथर्ववेद से मार्गदर्शन व सहायता ली थी। विवेचन व विश्लेषण करने पर यह निष्कर्ष सामने आया था कि हमारे जन्म का कारण हमारे पूर्वजन्म के कर्म हुआ करते हैं। संसार में मनुष्य एवं पशु-पक्षी आदि अनेक योनियां हैं। सभी योनियों में सभी प्राणियों के गुण, कर्म एवं स्वभाव सहित उनके विचारों, व्यवहारों एवं परिवेश में भी अन्तर होता है। इसका समाधान पूर्वजन्म के कर्मों व संस्कारों से स्पष्ट होता है। पूर्वजन्म में जिन मनुष्यों ने अधिक शुभ कर्म किये होते हैं उन्हें मनुष्य जन्म मिलता है। शुभ व पुण्य कर्म जितनी अधिक मात्रा में किसी मनुष्य ने किये होते हैं उसे परजन्म में उतनी ही अधिक सुखद स्थिति प्राप्त होती है। इसके अनुसार उसे धार्मिक व शिक्षित माता-पिता व परिवार मिलता है जहां किसी प्रकार का अभाव व दुःख नहीं होता। कर्म जितने अधिक अच्छे होंगे उतना अधिक जीवन सुखद होता है और जितने कम अच्छे

आचार्य रामदेव जी के जीवन के कुछ प्रमुख गुण

Image
“गुरुकुल कांगड़ी में स्वामी श्रद्धानन्द जी के सहयोगी आचार्य रामदेव जी के जीवन के कुछ प्रमुख गुण” =========== आचार्य रामदेव जी गुरुकुल कागड़ी के संचालन में स्वामी श्रद्धानन्द जी के प्रमुख सहयोगी थे। आपने स्वामी श्रद्धानन्द जी के साथ मिलकर व उनके गुरुकुल से पृथक हो जाने पर भी गुरुकुल की महत्ता को बनाये रखा था और उसका सफलतापूर्वक संचालन किया था। श्री गंगाप्रसाद चीफ-जज ने उन पर एक प्रभावशाली लेख लिखा था। इसी लेख से हम उनके जीवन व व्यक्तित्व के कुछ पहलुओं को यहां प्रस्तुत कर रहे हैं।  श्री आचार्य रामदेव जी आर्यसमाज के एक उज्जवल रत्न थे। पं0 गंगा प्रसाद, रिटायर्ड चीफ जज का परिचय उनके साथ कांगड़ी गुरुकुल की स्थापना से पहले से, अर्थात् लगभग 50 वर्ष से था, जब कि वे जालन्धर में किसी स्कूल के मुख्य अध्यापक थे। पं0 गंगाप्रसाद जी ने यह लेख आचार्य जी मृत्यु के कुछ समय बाद लिखा था। कांगड़ी गुरुकुल की स्थापना के बाद दोनों महापुरुषों में परस्पर परिचय बढ़ता ही गया, क्योंकि उस समय सन् 1902 से 1905 तक पं0 गंगाप्रसाद जी जिला गढ़वाल के लैंसडौन इलाके के डिवीजन अफसर थे, जिसकी सीमा कांगड़ी से मिली हुई है। इसलिए गुरुक

दो पाय और चार पाय में भेद

Image
“मनुष्य और पशु में अन्तर” ========== मनुष्य और पशुओं में अनेक समानतायें हैं। मनुष्य भोजन करते हैं और पशु भी घास आदि चारा खाकर अपना पेट भरते हैं। मनुष्य श्रम करने के बाद थक जाते हैं और विश्राम करने सहित निद्रा आने पर सो जाते हैं। इसी प्रकार पशु भी श्रम करते और निद्रा लेते है। मनुष्य गृहस्थी बन कर सन्तानों को जन्म देते हैं और पशु व पक्षी आदि मनुष्येतर योनियों में भी सन्तानोत्पत्ति की प्रक्रिया होती है। इन सब बातों में मनुष्य और पशु लगभग समान हैं। मनुष्य को परमात्मा ने कुछ चीजें पशुओं से अतिरिक्त भी दी हैं। मनुष्य के पास दो हाथ हैं परन्तु पशुओं के पास मनुष्य जैसे दो हाथ नहीं हैं जिससे वह मनुष्य जैसे काम नहीं कर सकते। मनुष्य को परमात्मा ने सत्य व असत्य का विवेचन वा मनन करने के लिए बुद्धि दी है जो पशुओं के पास नहीं है। मनुष्य बोल सकता है। अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले मनुष्यों के पास अपनी-अपनी अनेक भाषायें हैं जिनसे वह अपने मन व हृदय के भावों को अपने परिवारजनों व मित्रों आदि में अभिव्यक्त कर सकता है। पशुओं को परमात्मा ने इस भाषा की सुविधा से वंचित रखा है। हर बात का कोई न कोई कारण होता है। पर

रसम द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर राज पब्लिक स्कूल घूकना में सम्मान समारोह का आयोजन

Image
रसम द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर राज पब्लिक स्कूल घूकना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चर्चा का विषय गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान रहा व गाजियाबाद हो या गाजीपुर स्थानीय जन भावनाओं के अनुरूप नाम बदलकर पूर्वजों को सम्मान दो पर टीचर्स डे के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता आदरणीय श्री अशोक भारतीय चेयरमैन संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद ने अपने संबोधन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला व उपस्थित सभी टीचर का सम्मान करते हुए उनके हाथो देश के नौनिहालो के बेहतर भविष्य के निर्माण की कामना की व गाजियाबाद का नाम बदलने हेतु पहल पर संदीप त्यागी रसम का माला पहनाकर स्वागत किया व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया  घूकना व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने  बोलते हुए कहा कि शिक्षक ही देश का निर्माता है गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान के समर्थन में  हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया व सरकार से मांग की गई कि गाजियाबाद का नाम बदलकर कोई अन्य सर्वमान्य नाम प्रदान करो  सामाजिक कार्यकर्ता  संदीप त्यागी रसम राष्ट्रीय संयोजक रसम ने डा सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन को टीचर्स

बेटी सुरक्षा दल की कोर कमेटी की मीटिंग कृष्णा सागर रेस्टोरेंट में संम्पन

Image
6 सितम्बर बेटी सुरक्षा दल की कोर कमेटी की मीटिंग कृष्णा सागर रेस्टोरेंट में संम्पन हुई । बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय संयोजक डॉ एस के शर्मा जी व बेटी सुरक्षा दल की संरक्षक शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ सुधा सिंह जी के नेतृत्व में सभी कोर कमेटी के सदस्यों ने । सर्वसम्मति से मोदी नगर निवासी मोदी नगर  की पूर्व पार्षद बबिता शर्मा को बनाया बेटी सुरक्षा दल (रजिo) का राष्ट्रीय अध्यक्ष  इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि बबिता शर्मा जी सम्पूर्ण भारत मे बेटियो की सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, गारंटी कानून बनवाने के लिए सम्पूर्ण भारत मे जनजागरण कर देश के हर नागरिक को जागरूक करेगी  इस अवसर पर उपस्थित रहे --    कोर कमेटी सदस्य  डॉ एस के शर्मा  डॉ राजाराम आर्य डॉ जमील खान डॉ जुबेर त्यागी डॉ सुनील वसिष्ठ डॉ आर के शर्मा डॉ सुधा सिंह डॉ संजय सिंह संदीप शर्मा अमित सिंघल प्रमोद जेन नरेश अग्रवाल डॉ अनिल कोरी आदि उपस्थित रहे 

जीआरपी पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार

Image
   थाना जीआरपी ग़ाज़ियाबाद द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से 02  शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 08 अदद चोरी के एंड्रॉइड मोबाइल तथा 500 रुपये नकद बरामद हुए है,,अभियुक्तो के नाम मदन पुत्र रवीन्द्रपाल निवासी ग्राम बबूल थाना हाथरस जंक्शन  जिला हाथरस,,सलमान पुत्र नईम निवासी ग्राम हतई थाना धामपुर जिला बिजनोर है,,पुलिस की माने तो उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है।जो लगातार चोरी की घटनाएं कर रहे थे।अभियुक्त मदन आदतन अपराधी है,जो पूर्व में भी थाना जीआरपी मुरादाबाद तथा जीआरपी गाजियाबाद से जेल जा चुका है। ओर जिनपर चोरी के दर्जनों मुकंदमे दर्ज है।।

जनसभा का आयोजन

Image
आरपीआई पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय हाजी शकील सैफी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हाजी शकील सैफी जी के नेतृत्व में हजारों लोगों ने थामा आरपीआई पार्टी का दामन हजारों अल्पसंख्यक अन्य समुदाय के लोगों ने भी आरपीआई पार्टी जॉइन की आरपीआई पार्टी अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी ने कहा अल्पसंख्यक को आरपीआई पार्टी से जोड़ने की मुहिम छेड़ी है पूरे भारत में यह मुहिम चलाई जाएगी इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे सरफराज सैफी नदीम खान फहीम खान सरफराज सैफी नदीम खान फहीम खान सुनीता शर्मा रमेश कुमार अरविंद बजाज फजलु सैफी नरेंद्र सिंह जाहिद अहमद वाहिद खान आमिर खान परवेज सलमानी नाजिम मेवाती इसुब आरिफ सलमानी आदि लोग उपस्थित रहे

ग्रीन शिक्षक दिवस मनाया

Image
मनीष पाण्डेय शिक्षक दिवस के मौके पर आईआईएचएस इन्द्रापुरम मे ग्रीन शिक्षक दिवस मनाया गया, इस मौके पर इन्सिचुट के सभी प्रोफ़ेसर, निदेशक, बच्चे मौजूद थे, उन्होने 50पौधे पिपल, नीम, बेल के लगाये और उन्हें पालने के लिए संकल्प लिया, प्रकृति रुपा भाई ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि ये जो पौधे आज हम लगा रहे हैं, उनके 5 साल तक शिक्षक दिवस के दिन जन्म दिन मनायेन्गे, कारण लगाना काम छोटा है, पालना बडा काम है, और पर्यावरण के रक्षा हेतु हमे पौधे से पेड़ बनाना है, तब जा के हमारा सम्पूर्ण काम पूरा होता है,      सभी उपस्थित लोगो ने इस बात पर अपनी सहमति जताइ कि हम सभी इन पौधों के जन्मदिन मनायेन्गे,

चौधरी अवनीत पवार बने भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

Image
आज दिनांक  6/9/19 को भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने अपने संगठन का विस्तार किया जिसमें किसानों के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री चौधरी ऋषि पाल अंबावत जी के द्वारा  चौधरी अवनीत पवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  नियुक्त किया और युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक नागर जी ने अवनीत पवार जी को शुभकामनाएं दी  और उन्होंने आशा जताई कि चौधरी अवनीत पवार भारतीय किसान यूनियन अंबावता को किसानों के बीच में ले जाने का कार्य करेगे जिसमें चौधरी  अवनीत पवार ने कहा वह सच्ची निष्ठा से किसानों के बीच किसानों की लड़ाई लड़ते रहेंगे और सरकार की गलत नीतियों की आवाज भारतीय किसान यूनियन  के छतरी के नीचे उठाते रहेंगे   इस अवसर पर (प्रदेश अध्यक्ष) सचिन शर्मा  ने कहा बिजली के बढ़े हुए डरो को भारतीय किसान यूनियन  किसी भी तरीके से सहन नहीं करेगी किसान पहले ही त्रस्त है ऊपर से बिजली के दर बढ़ाए जा रहे हैं जिससे किसानों के तो कमर ही टूट जाएगी वहां उपस्थित  राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) ने कहा पहले गन्ने की पेमेंट का इंतजाम सरकार करें सरकारी सरकारी स्कूलों की स्थिति को सुधारें प्रदेश में हो रहे बच्चे चोरों को पकड़ने का काम

दो पाय और चार पाय में भेद

Image
“मनुष्य और पशु में अन्तर” ========== मनुष्य और पशुओं में अनेक समानतायें हैं। मनुष्य भोजन करते हैं और पशु भी घास आदि चारा खाकर अपना पेट भरते हैं। मनुष्य श्रम करने के बाद थक जाते हैं और विश्राम करने सहित निद्रा आने पर सो जाते हैं। इसी प्रकार पशु भी श्रम करते और निद्रा लेते है। मनुष्य गृहस्थी बन कर सन्तानों को जन्म देते हैं और पशु व पक्षी आदि मनुष्येतर योनियों में भी सन्तानोत्पत्ति की प्रक्रिया होती है। इन सब बातों में मनुष्य और पशु लगभग समान हैं। मनुष्य को परमात्मा ने कुछ चीजें पशुओं से अतिरिक्त भी दी हैं। मनुष्य के पास दो हाथ हैं परन्तु पशुओं के पास मनुष्य जैसे दो हाथ नहीं हैं जिससे वह मनुष्य जैसे काम नहीं कर सकते। मनुष्य को परमात्मा ने सत्य व असत्य का विवेचन वा मनन करने के लिए बुद्धि दी है जो पशुओं के पास नहीं है। मनुष्य बोल सकता है। अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले मनुष्यों के पास अपनी-अपनी अनेक भाषायें हैं जिनसे वह अपने मन व हृदय के भावों को अपने परिवारजनों व मित्रों आदि में अभिव्यक्त कर सकता है। पशुओं को परमात्मा ने इस भाषा की सुविधा से वंचित रखा है। हर बात का कोई न कोई कारण होता है। पर

योग महोत्सव आयोजित

Image
ललित चौधरी— गाजियाबाद मे गाजियाबाद प्रथम योग महोत्सव श्री एम.के.सेठ जी,  संचार रत्न, मुख्य महाप्रबंधक, ALTTC सेन्टर के सानिध्य मे, अखिल भारतीय योग संस्थान और राष्ट्रीय स्तर की संस्थाए जैसे क्रीड़ा भारती ,दिव्य योग संस्थान के सहयोग से मनाया गया । इस महोत्सव मे  8 वर्ष के बच्चो से लेकर 65 वर्ष के साधकों ने 6 केटेगरी के साधकों ने प्रतिभाग किया । इसमे under-11, under-14, under-19 under-25, under-50, under-65 उम्र तक के साधकों ने भाग लिया ।  लगभग 50 स्कूलो के बच्चो ने और पी.एस.यू. के 500-600 बच्चो और साफ्ह्कौ .ने प्रतिभाग किया । इसमे केटेगरी वाईज प्रथम, द्वितिय और तृतीय आने वाले बच्चो और साधकों को मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट बांटे गये और योग के क्षेत्र मे सराहनीय काम करने वाले साधकों और पदाधिकारियों को "गाजियाबाद योग रत्न सम्मान और गेस्ट ऑफ होनर से नवाजे गये ।  जिनके प्रमुख नामो मे श्री एम.के.सेठ, संचार रत्न, ए.एल.टी.टी.सी. सेन्टर, श्री ललित भूषन, श्री हृदयेश कुमार, श्री डी.के.गौतम, अखिल भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष श्री के .के अरोड़ा, श्री राजेन्द्र मदान, मुख्य संयोजक, गाजियाबाद प्रथम य

रसम द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर राज पब्लिक स्कूल घूकना में सम्मान समारोह का आयोजन

Image
ललित चौधरी— रसम द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर राज पब्लिक स्कूल घूकना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चर्चा का विषय गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान रहा व गाजियाबाद हो या गाजीपुर स्थानीय जन भावनाओं के अनुरूप नाम बदलकर पूर्वजों को सम्मान दो पर टीचर्स डे के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता आदरणीय श्री अशोक भारतीय चेयरमैन संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद ने अपने संबोधन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला व उपस्थित सभी टीचर का सम्मान करते हुए उनके हाथो देश के नौनिहालो के बेहतर भविष्य के निर्माण की कामना की व गाजियाबाद का नाम बदलने हेतु पहल पर संदीप त्यागी रसम का माला पहनाकर स्वागत किया व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया  घूकना व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने  बोलते हुए कहा कि शिक्षक ही देश का निर्माता है गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान के समर्थन में  हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया व सरकार से मांग की गई कि गाजियाबाद का नाम बदलकर कोई अन्य सर्वमान्य नाम प्रदान करो  सामाजिक कार्यकर्ता  संदीप त्यागी रसम राष्ट्रीय संयोजक रसम ने डा सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदि

 रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने जीते 6 मेडल

Image
ललित चौधरी—  प्रतापविहार के एस एस के पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय आयोजित अंतर जनपदीय स्कूल कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 3 रजत व 3 कांस्य पदक हासिल कर के अपने अपने स्कूल का नाम रोशन किया।।                       रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक व अध्यक्ष रेन्शी तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में काफी स्कूलों के तकरीबन 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था । जिसमे अपने 6 खिलाड़ी कुमिते/फाईट इवेंट में शिवानी, ज्योति व अनंत मावी ने रजत पदक और छवी शर्मा, सूर्या त्यागी व अमित शिकारवार ने कांस्य पदक अपने अपने भारवर्ग में हासिल किया।               सभी खिलाड़ियों को पदक  हासिल कर लौटने पर लाल कुआं स्थित रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स अकैडमी में रेन्शी तरुण शर्मा व असिस्टेंट प्रशिक्षक केशव शर्मा द्वारा  भव्य स्वागत किया गया।।।             दिनाँक: 06/09/2019             भवदीय। तरूण शर्मा (संस्थापक व अध्यक्ष  : रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया) मो. 7292000543, 8800475422    ईमेल: rmmasdaindia2019@gmail.com

दरों में रिकॉर्ड तोड़ वृध्दि किए जाने का विरोध, लालटेन प्रदर्शन

Image
ललित चौधरी— शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी  ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा   बिजली, पेट्रोल ,डीजल ,की दरों में रिकॉर्ड तोड़ वृध्दि किए जाने के विरोध में आज खोडा कालोनी में लालटेन प्रदर्शन किया और खोडा के नवनीत बिहार, आदर्श नगर में जुलूस निकाला और उत्तर प्रदेश की तानाशाह सरकार का विरोध किया